Blog Me Facebook Like Box Kaise Add Kare: नमस्कार दोस्तों अगर आप एक Blogger हैं और अपने Blog में Facebook Like Box Add करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही होने वाले है।
क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बतायें कि Facebook Like Box Kaise Banaye? और इस अपने ब्लॉग में कैसे Add करें। फिर चाहें आपका Blog, Blogger.com या WordPress पर बना होगा।
Facebook Like Box से आप अपने Facebook Page को Blog की मदद से Promote कर सकते हैं। इसका अलावा आप जैसे ही कोई नई पोस्ट पब्लिश करें। उसे अपने Facebook Page पर अवश्य शेयर करें। इससे आपकी अच्छी खासी ऑडियंस बन जायेगी।
तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि Blog Me Facebook Like Box Kaise Add Kare?
Table of Contents
Facebook Like Box कैसे बनायें?

Blog में Facebook Like Box Add करने से पहले आपको इसे बनाना होगा। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है।

- सबसे पहले अपने Facebook Page पर जाकर उसके URL को Copy कर लें।
- इसके बाद आपको Facebook For Developers Page Plugin पर जाना है।
- यहाँ पर आपको Facebook Page URL के स्थान अपने Facebook Page के URL को Paste करना है।
- इसके बाद आप यहाँ पर सेटिंग को अनुसार Set कर सकते हैं।
- अब Get Code पर क्लिक करें।
- Get Code पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दी गई ईमेज आयेगी। जिसमें आपको iFrame पर क्लिक करके Code को Copy कर लेना है।

Blogger Blog में Facebook Like Box कैसे Add करें?
Blogger Blog में Facebook Like Box Add करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

- सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard को Log in कर लेना है।
- इसके बाद उस ब्लॉग को सेलेक्ट कर लें। जिसमें आप Facebook Like Box को Add करना चाहते हैं। यदि आपके पास सिर्फ एक ही ब्लॉग है, तो आप इस Step को Skip कर दें।
- अब आपको बायीं तरफ Menu में layout पर क्लिक करना है।
- इसके बाद जिस भी स्थान पर Facebook Like Box को Add करना चाहते हैं। उस स्थान के Add A Gadget पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Gadget की पूरी लिस्ट आ जायेगी। जिसमें से आपको HTML/JavaScript पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपके सामने एक Popup Window Open होगी। जिसमें आपको Title में Facebook Page और Content में जिस Code को Copy किया था। उसे यहाँ पर Paste करें।
- अंत में Save पर क्लिक करें।
बधाई हो! आपके Blogger Blog में Facebook Like Box Add हो चुका है। चलिए अब जानते हैं कि WordPress Blog में Facebook Like Box कैसे Add करें?
WordPress Blog में Facebook Like Box कैसे Add करें?
WordPress Blog में Facebook Like Box Add करना Blogger जितना ही आसान है। आप बस निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

- सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard को Log in कर लेना है।
- इसके बाद Appearance >> Customize >> Widgets पर क्लिक करना है।
- अब आप जिस भी Place में Facebook Like Box Add करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद नीचे + आइकन पर क्लिक करें और Custom HTML सर्च करें।
- Custom HTML पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर उस Code को Paste करना है। जिसे आपने Facebook Like Box बनाने के बाद Copy किया था।
- अंत में Publish पर क्लिक करें।
बधाई हो! आपके WordPress Blog में Facebook Like Box Add हो चुका है।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blogging कैसे सीखें?
- Google Gemini AI क्या है?
- SSL क्या है?
- Post के बीच में Ads कैसे लगायें?
- सभी पोस्ट में एक साथ Ads कैसे लगायें?
- Blog को Promote कैसे करें?
- Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लायें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
- Blogger को WordPress में Migrate कैसे करें?
- Blogger में Custom Theme कैसे अपलोड करें?
- Blogger में Page कैसे बनायें?
- Blogger में Sitemap कैसे बनायें?
अंतिम शब्द – Blog Me Facebook Like Box Kaise Add Kare
आज के इस लेख में हमने आपको Blog Me Facebook Like Box Kaise Add Kare? के बारे में बहुत ही सरल भाषा में बताया है ताकि आप अपने Blog में बड़ी आसानी से Facebook Like Box को Add कर सकें। अगर फिर भी आपको परेशानी आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको मेरा यह लेख बहुत पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य करें। अगर आप Blogger.com पर Free Blog बनाकर Blogging से Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की Blogger Category को पढ़ सकते हैं।