जब भी कोई व्यक्ति, ब्लॉग शुरु करने के बारे में सोचता है, तो उसके मन में एक सवाल आता है। कि “Blogger vs WordPress in Hindi” में से कौन सा Blogging Platform सबसे बेस्ट है।
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे Blogging Platforms हैं, जो ब्लॉग बनाने की Services Provide करती हैं। लेकिन इनमें से वर्डप्रेस और Blogger सबसे बेस्ट और लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं।
हालाँकि, ये दोनों एक दूसरे से काफी अलग तरीके से काम करते हैं, प्रत्येक के Specific फायदे और नुकसान होते हैं।
इस लेख में हम आपको “Blogger vs WordPress in Hindi” की साथ-साथ तुलना करेंगे और आपको फायदे और नुकसान के साथ अंतर दिखाएंगे। हमारा लक्ष्य आपको यह निर्णय लेने में मदद करना है कि आपकी आवश्यकताओं के लिए कौन सा बेहतर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।
तो आईए ज्यादा समय न खराब करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख “Blogger vs WordPress in Hindi” पर…
Table of Contents
Blog Platform पर क्या देखें?

यदि आप एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, तो आपको उन सुविधाओं पर विचार करना होगा। जिनकी आपको अपने Blogging Tool में आवश्यकता होगी।
इससे पहले कि हम अपना “Blogger vs WordPress in Hindi” का लेख शुरू करें, आइए Blog Platform को चुनते समय ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातों पर गौर करें।
- Ease of Use: (उपयोग में आसानी) – आपको अपना ब्लॉग को सेटअप करने, Content लिखने और अपने Audience को बढ़ाने के लिए एक Simple और उपयोग में आसान मंच की आवश्यकता है।
- Flexibility: (लचीलापन) – आपको एक ऐसे प्लेटफ़ॉर्म की आवश्यकता है जो आपके Blog के बढ़ने पर आपको अधिक सुविधाएँ जोड़ने या अधिक संसाधनों का उपयोग करने की सुविधा दे।
- Monetization Options: (मुद्रीकरण विकल्प) – क्या आप अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आपको एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म चुनना होगा जिसमें Monetization के बहुत सारे विकल्प हों।
- Support: (समर्थन) – आपको अपना ब्लॉग बनाते समय, Design करते समय या उसे Manage करते समय Support की आवश्यकता हो सकती है। यदि आप फंस जाते हैं या आपके मन में कोई प्रश्न है, तो आप यथाशीघ्र और आसानी से सहायता प्राप्त करना चाहेंगे।
उपरोक्त के अलावा, आपको प्लेटफ़ॉर्म की कीमत, उपलब्ध डिज़ाइन विकल्प, Traffic के लिए SEO और भी बहुत चीजों पर विचार करना होता है।
तो आइए अब तुलना करते हैं कि वर्डप्रेस और ब्लॉगर इन आवश्यकताओं के मुकाबले में कितना खरे उतरते हैं।
Blogger vs WordPress in Hindi - संक्षिप्त परिचय
जैसा कि हमने ऊपर बताया, WordPress और Blogger दुनिया में दो सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले Blogging Platform हैं।
Built With के अनुसार, यह दुनिया का नंबर 1 ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है। इसका उपयोग लगभग 46% वेबसाइटों और आश्चर्यजनक रूप से 97% Blogs द्वारा किया जाता है।
वहीं Built With के अनुसार, ब्लॉगर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा है। क्योंकि इस पर दुनिया की टॉप 1 मिलियन वेबसाइटों में से लगभग 0.4% साइट्स द्वारा उपयोग किया जाता है।
WordPress क्या है? (What is WordPress in Hindi?)

यह एक मुफ़्त, ओपन-सोर्स ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म और Software है, जो आपको आसानी से एक वेबसाइट, ब्लॉग या ऑनलाइन स्टोर बनाने की सेवा प्रदान करता है। वर्तमान समय में यह एक बहुत ही पॉपुलर CMS है।
2003 में शुरू हुआ, वर्डप्रेस इस समय इंटरनेट पर सभी वेबसाइटों में से 46% से अधिक को अपनी सेवा प्रदान करता है।
आप वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं और जितने चाहें उतने ब्लॉग पर इसका उपयोग कर सकते हैं।
इस पर Blog बनाने के लिए आपको एक होस्टिंग प्लान और एक डोमेन नाम खरीदना होगा ताकि आप इसे इंस्टॉल कर सकें। अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। तो आप मेरे ब्लॉग पर उपलब्ध लेख ब्लॉग कैसे बनायें को पढ़ सकते हैं।
Blogger क्या है? (What is Blogger in Hindi)

ब्लॉगर, Google का एक फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं। जिसे साल 1999 में पायरा लैब्स नामक कंपनी ने बनाया था, लेकिन साल 2003 में गूगल ने इसे खरीद लिया था।
इस पर बिना होस्टिंग Buy किये हुए। आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। बस इसके लिए आपको एक डोमेन नेम की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप निःशुल्क ब्लॉगस्पॉट Subdomain के साथ अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
Blogger vs WordPress in Hindi की तुलना
हम इस लेख में ब्लॉगर और वर्डप्रेस के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बिषयों की तुलना करेंगे। जो ब्लॉगिंग की नजरिये से बहुत ही जरूरी होते हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको आसानी से पता चल जायेगा कि आपको अपना ब्लॉग बनाने के लिए किस प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करना चाहिए।
#1 – Ease of Use: (उपयोग करने में आसानी)
अधिकांश लोग जो ब्लॉग बनाना चाहते हैं वे वेब डेवलपर नहीं होते हैं। वे एक Small Business या नये ब्लॉगर होते हैं, जो अपने विचार और ज्ञान को दुनिया तक पहुंचाकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं।
अपनी बातें दुनिया तक पहुंचाने के लिए, उन्हें उपयोग में आसान Blogging Platform की आवश्यकता होती है।
Blogger.com
ब्लॉगर एक बहुत ही सरल Blogging Tool है। जिस पर कुछ ही मिनटों में एक बेहतरीन Blog बनाया जा सकता है। बस इसके लिए आपको एक Google Account की आवश्यकता होती है।
ब्लॉगर की Setup प्रकिया बहुत ही आसान होती है। लेकिन अगर आप इसकी Theme को Customize करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Coding का ज्ञान होना बहुत जरूरी है बिना उसके आप इसकी थीम को कस्टमाइज नहीं कर पायेंगे।
WordPress
इस पर Blog का Setup करना बहुत ही सरल और त्वरित प्रक्रिया है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोडिंग की आवश्यकता नहीं होगी।
एक बार ब्लॉग को सेटअप करने के बाद आप अपने ब्लॉग के हिसाब से किसी भी Theme को चुन सकते हैं और हाँ आप इस पर में किसी भी Theme को आसानी से Customize कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की Coding की आवश्यकता नही होगी।
Note: अगर आपको कोड़िंग का ज्ञान नहीं है और आप यह भी चाहते हैं कि आपका ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को उपयोग करने में आसानी भी हो तो इसके लिए आप वर्डप्रेस का चयन कर सकते हैं।
#2 – Ownership (ब्लॉग पर नियंत्रण)
किसी ब्लॉग के मालिक के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि उसके ब्लॉग पर सिर्फ और सिर्फ उसका अधिकार होना चाहिए। फिर चाहे वह ब्लॉग को कैसे संभाले, कैसे मोनेटाइज करें या फिर उसे कब चालू और बंद करें। इसकी आजादी उसके पास होनी चाहिए।
Blogger.com
ब्लॉगर पर Lifetime फ्री होस्टिंग मिलने के कारण इस पर ज्यादातर अधिकार गूगल का होता है। अगर आप अपने ब्लॉग में कोई भी ऐसी पोस्ट डाल देते हैं, जो Google की गाइडलाइन को Follow नही करती है, तो Google आपके Blog को बिना Notification के ही ब्लॉक कर सकता है।
WordPress
वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आप अलग से अपनी होटिंग को खरीदते हैं। जिसके कारण इस ब्लॉग पर आपका पूरा अधिकार होता है। आप यह तय करने के लिए स्वतंत्र हैं कि आप अपना ब्लॉग कितने समय तक चलाना चाहते हैं। इसे बिना चेतावनी के बंद नहीं किया जाएगा।
जब आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाते हैं, तो आपके सभी डेटा का अधिकार आपके पास होता है, और आप यह नियंत्रित करते हैं कि आप किसी तीसरे पक्ष के साथ कौन सी जानकारी साझा करना चाहते हैं।
Note: अगर आप अपने ब्लॉग पर अपना नियंत्रण चाहते हैं, तो वर्डप्रेस पर ही अपना ब्लॉग बनायें।
#3 – Flexibility (लचीलापन)
ब्लॉग बनाते समय इस महत्वपूर्ण बात पर भी ध्यान देना होता है कि आपका ब्लॉग कितना Flexibility है। क्या आपका ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म आपके ब्लॉग को पूर्ण रूप से डिजाइन करने की स्वतंत्रता देता है। क्या आपके ब्लॉग में नई-नई सुविधायें जैसे Author Box, Social Share Button जोड़ने में सक्षम है। आइए देखते हैं कि कौन सा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इसमें बेहतर है।
Blogger.com
ब्लॉगर को एक Simple ब्लॉगिंग Tool के रूप में डिज़ाइन किया गया है। इसका मतलब है कि आप अपने ब्लॉगस्पॉट ब्लॉग पर जो चीजें कर सकते हैं वे सीमित हैं।
ब्लॉगर में Gadgets का एक सेट दिया गया है। जिसमें आपको कुछ सुविधायें जैसे Advertising, Subscription Links, Contact Form आदि मिल जाते हैं। लेकिन यह सभी फीचर्स Simple रूप में मौजूद हैं। क्योंकि यह सभी फीचर्स Google के द्वारा Provide किये जाते हैं। जिसके कारण इनका कोई दूसरा विकल्प भी नहीं होता है।
WordPress
इसके विपरीत वर्डप्रेस हैं प्रीमियम Blogging Tool के रूप में डिज़ाइन किया गया है। इसका मतलब यह है कि आपको अपने ब्लॉग को डिजाइन करने के लिए हर चीज उपलब्ध है।
इसके लिए आपको प्लगइन का इस्तेमाल करना होगा। वर्डप्रेस पर आपको हजारों फ्री प्लगइन मिल जाती हैं। जिनकी मदद से आपने ब्लॉग को अच्छी तरह से डिजाइन कर सकते हैं।
Note: अगर आप आपने ब्लॉग में ज्यादा Flexibility चाहते हैं, तो WordPress का चयन करें।
#4 – Security (सुरक्षा)
अपने ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म का चयन करते समय विचार करने के लिए सुरक्षा एक और आवश्यक पहलू है। यदि आपकी साइट Blacklisted में डाल दी गई है या Hacked कर ली गई है, तो आपकी महीनों या वर्षों की मेहनत बर्बाद हो सकती है।
Blogger.com
ब्लॉगर, Google का Product है। जिसके कारण आपको इसमें अधिक Security देखने को मिल जाती है। इसके कारण आपको अपने ब्लॉग की Security और Backup बनाने की चिंता करने की जरूर नही है।
हालांकि, भविष्य में अगर ब्लॉगर बंद हो जाता है, तो ब्लॉगर पर Host की गई सभी साइटों के साथ-साथ आपकी साइट भी बंद हो जायेगी। ब्लॉगर साइट डाउन होने पर आप अपने Blog को Recover करने के लिए कुछ नहीं कर सकते।
WordPress
वर्डप्रेस काफी सुरक्षित है, लेकिन चूंकि यह एक Self-Hosted Solution है, इसलिए इसकी Security और Backup के लिए आप जिम्मेदार हैं। लेकिन वर्डप्रेस के ब्लॉग के लिए अच्छी खबर यह कि, यह सब करने के लिए बहुत सी प्लगइन्स मौजूद हैं। आपके इस काम को आसान कर देती हैं।
Note: Security की दृष्टिकोण से आप किसी भी प्लेटफॉर्म को चुन सकते हैं। इन दोनों में आपको Security एक समान ही दिख सकती है।
#5 – Support (मदद)
अपना ब्लॉग प्लेटफ़ॉर्म चुनते समय उसके Support को चेक करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि आप भविष्य में कभी भी किसी समस्या में होते हैं, तो आपको शीघ्र ही Support मिलेना चाहिए।
Blogger.com
Google, ब्लॉगर की मदद से फ्री में ब्लॉग होस्ट की Services Provide करता है। जिसके कारण इसमें आपको Support सीमित रूप में मिलता है।
WordPress
वर्डप्रेस पर आपको बहुत से Support के ऑप्शन मिल जाते हैं। WordPress.org में आपको अलग-अलग थीम और प्लगइन पर भी Support देखने को मिल जाता है। अगर आपको वर्डप्रेस का प्रीमियम वर्जन यूज करते हैं, तो इसमें आपको वन-वाई-वन Support का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
Note: Support के हिसाब से वर्डप्रेस बहुत अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है।
#6 – Future (भविष्य)
आपके Blogging Platform का भविष्य यह निर्धारित करता है कि आप अपने ब्लॉग के साथ कितनी दूर तक जा सकते हैं। एक वर्ष के समय में, या पाँच वर्ष के समय में आपकी साइट का क्या होने वाला है?
Blogger.com
ब्लॉगर पर बहुत समय से कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है। हमने और आपने देखा कि पिछले कुछ सालों में Google ने Google रीडर, फ़ीड के लिए Google AdSense और फ़ीडबर्नर जैसी लोकप्रिय सेवाओं को हटा दिया है।
Blogger.com का भविष्य गूगल पर निर्भर करता है और उन्हे जब जायें उसे बंद करने का अधिकार है। तो, आपके ब्लॉग का भविष्य Google के निर्णयों पर निर्भर करता है।
WordPress
वर्डप्रेस ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर है, जिसका अर्थ है कि इसका भविष्य किसी एक कंपनी या व्यक्ति पर निर्भर नहीं है। इसे Developers और Users के एक समुदाय द्वारा Manage किया जाता है।
वर्डप्रेस दुनिया की सबसे लोकप्रिय Content Management System (CMS) है। दुनिया भर में हजारों Businesses इस पर निर्भर हैं। वर्डप्रेस का भविष्य उज्ज्वल है।
Note: अगर आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो WordPress का चयन करें, क्योंकि इसका भविष्य बहुत उज्ज्वल है।
#7 – Invest (खर्चा)
आप यह बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि ब्लॉग में आपका बहुत ज्यादा पैसा बर्बाद हो। लेकिन अगर आपके ब्लॉग में पैसे नहीं खर्च होंगे तो उस पर उतने जूनन से काम नहीं करेंगे।
यह सोचना महत्वपूर्ण है कि आपका Blogging Platform आपको पैसे और अवसरों दोनों के मामले में कितना महंगा पड़ने वाला है।
Blogger.com
ब्लॉगर पूर्ण रूप से फ्री ब्लॉगिंग सर्विस प्रोवाइड करता है। इसमें आपको फ्री में होस्टिंग और ब्लॉगस्पॉट Subdomain मिल जाता है। जिसकी मदद से आप फ्री ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
अगर इस पर आप Custom Domain के साथ Blog बनाना चाहते हैं, तो अलग से आपको एक डोमेन नेम खरीदना होगा।
ब्लॉगर प्लेटफ़ॉर्म पूरी तरह से मुफ़्त है, जिसके कारण इसमें बहुत सी सुविधाओं की कमी है। जो आपके ब्लॉग को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं।
WordPress
अगर आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाते हैं, तो इसके लिए आपको एक डोमेन नेम और होस्टिंग को खरीदना होगा। जिसके लिए आपको सालाना 4000 से 5000 रुपये खर्च करने होंगे और ऊपर से अगर आप इसमे किसी ऐसी प्लगइन और थीम का उपयोग करते हैं, जो प्रीमियम है, तो आपको अलग से 8 से 10 हजार रुपये का खर्च आयेगा।
Note: अगर आप अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं और आपके पास बजट नही है, तो आप Blogger.com पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। अगर आप पैसे खर्च करके ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो WordPress का चयन करें।
निष्कर्ष – (Blogger vs WordPress) कौन सा बेहतर है?
वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों बहुत ज्यादा उपयोग किए जाने वाले ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म हैं। लेकिन चूँकि आपको किसी एक को चुनने की आवश्यकता है, यह आपके ब्लॉग के उद्देश्य पर निर्भर करता है।
यदि आपका लक्ष्य एक Personal Blog बनाना और अपनी कहानियाँ साझा करना है, तो आप ब्लॉगर जैसे Simple प्लेटफ़ॉर्म का चयन कर सकते हैं।
लेकिन अगर आपका लक्ष्य एक Professional Blog बनाना है, जो पैसे कमा सके, तो आपको वर्डप्रेस जैसे एक मजबूत और Scalable प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है।
वर्डप्रेस के साथ, आप अपने ब्लॉग में एक Shop Add कर सकते हैं, एक Membership वेबसाइट बना सकते हैं, अपने ब्लॉग में ढेर सारे Marketing Tool जोड़ सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
FAQ – Blogger vs WordPress in Hindi
Q1: पैसा कमाने के लिए वर्डप्रेस या ब्लॉगर में से कौन बेहतर है?
WordPress आपके Blog से पैसे कमाने के लिए बेहतर है। यह आपको किसी भी Ad Platform या Affiliate Network का उपयोग करने की अनुमति देता है। आप इसका उपयोग अपने उत्पादों और सेवाओं को बेचने के लिए भी कर सकते हैं।
ब्लॉगर Monetization करने के मामले में काफी सीमित है। साथ ही, आपको उनके नियमों और शर्तों का भी पालन करना होगा, जो आपके विकल्पों को सीमित करते हैं।
Q2: कौन सा Platform ज्यादा आसान है, ब्लॉगर या वर्डप्रेस?
इन दोनों का उपयोग करना आसान है। हालाँकि, ब्लॉगर एक Hosted Platform है, जहाँ Google इसमें सब कुछ Manage करता है। इससे यह बहुत आसान दिखता है।
दूसरी ओर, WordPress शुरुआत में थोड़ा सीखने की अवस्था के साथ आता है। जिसे अधिकांश Blogger काफी आसानी से पार कर लेते हैं। यही कारण है कि यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय वेबसाइट प्लेटफ़ॉर्म है, जो इंटरनेट पर मौजूद सभी वेबसाइटों में से 46% से अधिक को अपनी सेवा प्रदान करता है।
Q3: SEO के लिए, वर्डप्रेस या ब्लॉगर में से कौन सा बेहतर है?
SEO के मामले में WordPress काफी बेहतर है। आप अपनी वेबसाइट के SEO को और बेहतर बनाने के लिए किसी भी WordPress SEO प्लगइन्स या टूल का उपयोग कर सकते हैं। दूसरी ओर, ब्लॉगर उच्च SEO सुविधाओं के साथ नहीं आता है।
Q4: वर्डप्रेस या ब्लॉगर, किस पर बना ब्लॉग जल्दी रैंक करता है?
वर्डप्रेस पर बने ब्लॉग जल्दी रैंक करते हैं क्योंकि यहाँ पर आपको SEO के लिए कई प्लगइन्स या टूल मिल जाते हैं। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को जल्दी रैंक करवा सकते हैं। लेकिन ब्लॉगर में ऐसा नहीं होता है। यहाँ पर आपको कोई भी SEO प्लगइन्स या टूल नही मिलता है।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blogging कैसे सीखें?
- Google Gemini AI क्या है?
- SSL क्या है?
- Local SEO क्या है?
- Technical SEO क्या है?
- Meta Robots Tag क्या है?
- Domain Authority क्या है?
- Page Authority क्या है?
- Google EAT क्या है?
- Search Intent क्या है?
- Anchor Text क्या है?
- Redirection क्या है?
- SEO में Link Juice क्या है?
अंतिम शब्द – Blogger vs WordPress in Hindi
आज के इस लेख में हमने “Blogger vs WordPress in Hindi” के बारे में पूरी जानकरी हासिल की है। मुझे आशा है कि अगर आपने इस लेख को सही तरीके से पढ़ा होगा, तो आपको इसके बारे में और जानकारी हाँसिल करने के लिए किसी दूसरे ब्लॉग पर नहीं जाना होगा।
इस लेख से अगर आपकी कुछ मदद हुई हो, तो इसे अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। जिससे उनकी और मेरी मदद हो सके है। ब्लॉगिंग से संबंधित ऐसे ही लेख लगातार पढ़ने के लिए मेरे इस ब्लॉग पर आते रहे।