Free Blog Kaise Banaye: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका! दोस्तों आज के समय में ज्यादातर लोग Google और YouTube पर Make Money Online के बारे में काफी ज्यादा सर्च करते हैं। क्योकि अब हर कोई Online पैसे कमाना चाहता हैं। Online पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे बेहतरीन और पॉपुलर तरीको में से एक Blogging है।
आज के इस लेख में हम आपको Free Blog Kaise Banaye के बारे में A to Z Step by Step जानकारी देने वाले हैं। जिसे पढ़कर आप अपना खुद का Blog बना सकते हैं लेकिन Blog बनाने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी हैं कि Blog क्या है? ताकि आपके मन में आने वाले सवालों से सभी जवाब आपको Blog बनाने से पहले मिल जाये। तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
Blog क्या होता है और यह कैसे काम करता है?

दोस्तों जब आप Google Search Box में कुछ Search करते हैं, तो आपको बहुत सारे Result मिलते हैं। जो Result आपको मिलता हैं जिसे हम और आप जैसे लोग ही लिखते हैं। उन्हे Blogger कहा जाता है, जो अपना ज्ञान लोगों में शेयर करते हैं और घर बैठे Online पैसे कमाते हैं।
जैसे ही आपने Google में Search किया ”Blog Kaise Banaye” वैसे ही आपको बहुत सारे Result मिल जाते हैं। जिसमें आपको आपका सही जवाब मिल जाता है। जो Blogger जितनी अच्छी तरह से अपनी पोस्ट लिखता है और बेहतर ढ़ंग से On Page SEO और Off Page SEO करता है। Google उतनी ही अच्छी तरह से उसकी पोस्ट को रैंक करता है। तो आईए जानते हैं कि Free Blog कैसे बनायें?
2024 में Free Blog Kaise Banaye (Free Blog कैसे बनायें)
Internet पर कई ऐसे Blogging Platform हैं, जहां से आप Free में अपना Blog बना सकते हैं। लेकिन आज मैं आपको 2 सबसे बेहतरीन और पॉपुलर Free Blogging Platform के बारे में बताऊंगा, जहां आप Free में अपना Blog बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
- Blogger.com
- WordPress.com
Note: प्रिय पाठकों मैं आपको Blog बनाने के लिए अपने खुद के Domain Name और Web Hosting का उपयोग करके WordPress.org पर बनाने की सलाह दूंगा। क्योकि Free के Blog पर काफी कम मात्रा में Themes और Plugins होती हैं। इसकें अलावा Free Blog हमारा पर इतना कंट्रोल नही होता है। जितना की हमारे Paid Blog पर होता है। WordPress.com अथवा WordPress.org में क्या अंतर होता है?
Blogger पर Free Blog कैसे बनायें?
Blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है, जो Free Blog बनाने के लिए काफी फेमस है। भारत ही नही बल्कि दुनिया के बड़े-बडे Blogger ने अपने Blogging Career की शुरुआत इसी Platform से की थी और आप इस Platform से अपने Blogging कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं। Blogger.com और WordPress.com में कौन सा बेस्ट है?
- Step#1 – सबसे पहले आपको www.blogger.com पर जाना होगा।
- Step#2 – इसके बाद आपको अपने Gmail Account से sign up करना होगा।
- Step#3 – Sign Up करने के बाद Confirm Your Profile आयेगा, इसमें आपको Display Name डालकर Continue to Blogger पर क्लिक करना होगा।
- Step#4 – इसके बाद आपको ”New Blog” का option दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- Step#5 – ‘‘New Blog” पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको तीन option दिखाई देंगे।
- Title
- Address
- Theme
#1 – Title – इस Option में आप अपने ब्लॉग का Title (शीर्षक) लिखें, जैसे- A2Z HindiMe। दोस्तों सबसे महत्वपूर्ण बात आप जिस Topic पर Blog बना रहे हैं। उसी के अनुसार Blog का Title होना चाहिए।

#2 – Address : यह एक तरह से आपके Blog का url होता है। जिसे लोग Google पर सर्च करके आपके Blog पर पहुँचते हैं। जैसे www.a2zhindimein.blogspot.com अगर आपके द्वारा दिया गया Address उपलब्ध होगा तो आपको “This Blog address is available” मैसेज दिखाई देगा।

#3 – Theme : यहां पर आप अपने ब्लॉग के लिए कोई भी Theme choose कर सकते है। जिसे आप बाद में कभी भी Change कर सकते हैं।

- Step#6 – इसके बाद आप Create Blog पर क्लिक करें। बधाई हो आपका Blog बनकर तैयार हो गया है।
Blog बनाने के बाद आप इस पर पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते हैं और जब ब्लॉग पर 25 से 30 हाई-क्वालिटी और युनिक हो जायें उसके बाद आप ब्लॉग को Google AdSense से जोड़कर पैसे कामना शरू कर सकते है।
WordPress पर Free Blog कैसे बनायें?
WordPress पर Blog बनाना Blogger जितना ही आसाना है। तो आईए जानते हैं WordPress पर Free Blog कैसे बनायें?
- Step#1 – WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको www.Wordpress.com पर जाना है।
- Step#2 – इसके बाद आपको Start Your Website पर क्लिक करना होगा।

- Step#3 – अब आपको Sign Up करना होगा।

- Step#4 – अब आप अपने Blog के लिए एक बढ़िया से Domain Name डालें और Free Blog Address पर क्लिक करें।

- Step#5 – इसके बाद आपको Free Plan को Select करना है और Start with free पर क्लिक करना है।

- Step#6 – इसके बाद Blog का नाम तथा Tagline लिखकर Continue पर क्लिक करें।
बधाई हो! WordPress पर आपका Blog बनकर तैयार तैयार हो चुका है।
इन 6 स्टेप को फॉलो करके आप WordPress पर आसानी से Free Blog बना सकते हैं। अब बारी आती है अपने Free Blog को Professional Blog कैसे बनाते है।
Free Blog को Professional Blog कैसे बनाये?
Free Blog को प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए नीचे मैने कुछ स्टेप्स बताई हैं। जिन्हे ध्यान से पढ़ें।
- Free Blog बनाने के बाद सबसे पहले अपने Blog के लिए एक अच्छी Theme Download करें।
- अपने Blog का Interface और Navigation को अच्छी तरह से डिजाइन करें ।
- अपने Blog पर सोशल शेयरिंग बटन का इस्तेमाल करें।
- Blog Post categories बनाये।
- Blog पर 4 सबसे महत्वपूर्ण पेज About us, Privacy Policy, Disclaimer और Contact us जरूर बनाये।
- Blog के लिए सोशल मीडिया जैसे- YouTube, Facebok, Twitter आदि पर Account बनाये।
- Blog पर अच्छी Quality की पोस्ट लिखें।
- Blog का Sitemap तथा Robots.txt File बनायें।
- Blog का एक अच्छा सा Favicon बनायें।
- Blog को Google Search Console में Add करें?
- Google AdSense से Approved करे और विज्ञापन लगायें
इन सभी स्टेप को फॉलो करके आप अपने Free Blog को Professional Blog बना सकते हैं। ऐसे बहुत से Blogger हैं जिन्हे Google AdSense से Approval नही मिलता है। इसलिए अगर आप आसानी से Google AdSense से Approval पाना चाहते हैं तो अपने Free blog को Professional बनाये ताकि आपके ब्लॉग पर आने वाले Readers को अच्छा लगे और आप Free Blog बनाकर Online पैसे कमा सकते हैं।
खुद का Blog बनाकर Blogging करने के फायदे
Blog बनाने के बहुत सारे फायदे होते हैं। नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बता रहे हैं।
- मेरी नजर में Blogging करने का सबसे बड़ा फायदा है आप खुद के मालिक होते हैं।
- आप घर में कहीं बैठकर Blogging कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी ऑफिस की जरूर नही पड़ती है।
- Blogging के जरिय आप किसी सामान्य नौकरी कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
- Blogging करने से आपका ज्ञान बहुत बढ़ जाता है और आपको बहुत सारी चीजों की जानकारी हो जाती है।
- Blog बनाकर Blogging करने के लिए आपको ज्यादा पैसा Invest नही करना पड़ता है।
FAQ – Free Blog Kaise Banaye
Free Blog से संबंधित अक्सर पूंछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
Q1 – Free Blog कैसे सीखें?
फ्री ब्लॉगिंग सीखने के लिए आपको गूगल पर बहुत से आर्टिकल मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप फ्री ब्लॉग सीख सकते हैं। इसके अलावा आप मेरे ब्लॉग पर भी ब्लॉगिंग सीख सकते हैं।
Q2 – क्या मैं फ्री ब्लॉग बना सकता हूँ?
जी हाँ! आप Blogger.com अथवा WordPress.com अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।
Q3 – Free Blog से पैसे कैसे कमायें?
फ्री ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको उस पर नियमित रूप से काम करना होगा। उसके बाद आप उससे गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग आदि की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
ये लेख भी पढ़ें:-
- Blogging से पैसे कैसे कमाए?
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blogging कैसे सीखें?
- Google Gemini AI क्या है?
- SSL क्या है?
- Search Intent क्या है?
- Google EAT क्या है?
- Anchor Text क्या है?
- Google AMP क्या है?
- Robots.txt File क्या होती है?
- Page Authority क्या है?
- Domain Authority क्या है?
- Internal Linking क्या है?
- External Link क्या है?
अंतिम शब्द – Free Blog Kaise Banaye
आज के इस लेख Free Blog Kaise Banaye? में हमने आपको ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस पर फ्री ब्लॉग बनाने के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। ताकि आप बड़ी आसानी से अपना ब्लॉग बना सकें। यदि फिर भी आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करक पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।
मुझे आशा है कि आज का लेख Free Blog कैसे बनायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बनें रहें क्योंकि हम हर रोज ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल इस लेख पर पब्लिश करते हैं।