Instagram Se Paise Kaise Kamaye : इंस्टाग्राम की शुरुआत केवल एक ऐसे ऐप के रूप में हुई थी जिस पर आप तस्वीरें शेयर कर सकते थे।
लेकिन आज के समय में यह 300M Active Users के साथ एक विशाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित हो गया है। जिसके कारण अक्सर लोग Google पर खोजते हैं की वे “Instagram से पैसे कैसे कमाए?”
यदि आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में सर्च करते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहे क्योंकि इस लेख में हम आज इसी बिषय पर बात करने वाले हैं।
भले ही Instagram की शरुआत एक छोटे Social मीडिया ऐप के रूप में हुई थी, लेकिन आज यह काफी बड़ा प्लेटफोर्म बन गया है। आज के समय में Users इसका इस्तेमाल Online पैसे कमाने के रूप में करने लगे हैं।
15-सेकंड के वीडियो शेयरिंग विकल्प के अलावा, हम इस साल के अंत तक इंस्टाग्राम द्वारा जारी किए जाने वाले नए फीचर को लेकर उत्साहित हैं।
Targeted Advertisements जो User’s के फोटो फीड पर दिखाई देंगे। Paid ads, का मतलब है की आने वाले समय में Instagram से कमाई के आप्शन बढ़ रहे हैं।
आपको यह जानकर बड़ी हैरानी होगी की इंस्टाग्राम के यूजर्स करोड़ों में हैं। पर इनमे से 10% से भी कम यूजर्स इससे पैसे कमा पाते हैं।
अगर आप यह जानना चाहते हैं की “Instagram Se Paise Kaise Kamaye” तो इस पोस्ट को अंत का जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Instagram क्या है?
Instagram एक बहुत हो पापुलर सोशल मीडिया App है, लेकिन यह समय के साथ-साथ पैसे कमाने वाला ऐप भी बन गया है। आज इंस्टाग्राम से लोग लाखों करोड़ों रुपये महीने के कमा रहे हैं।
इसका निर्माण साल 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger नामक दो छात्रों ने क्या था। लेकिन साल 2012 में Facebook के मालिक जुकरबर्ग ने इसे एक अरब डॉलर में खरीद लिया था।
जिसके बाद से यह Facebook के अधीन हो गया। आज, इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन से अधिक Unique Monthly Users और 300 मिलियन से अधिक Active Users हर दिन फ़ोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं।
इसके अलावा Top 15 सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइटों की सूची में यह 7वें स्थान पर आता है।
Overview – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Important Points | Description |
App Name | |
App Size | 58MB |
Total Download | 500+ Cr |
Play Store Rating | 4.2 out of 5 |
Total Reviews | 14Cr |
Category | Social Media |
App Download Link | Play Store |
Safe | 100% Safe |
Investment | No |
Earning | 1-2 Lakh/Month |
Instagram पर कितने पैसे मिलते हैं?
अभी के समय में इंस्टाग्राम पर सिर्फ Reels बनाने के ही पैसे मिलते हैं। लेकिन ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनके माध्यम से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपके इंस्टाग्राम पर कम-से-कम 10000 Followers होने चाहिए। इससे होगा यह की आप अन्य माध्यमों से भी थोड़ा-थोड़ा पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
लेकिन जो लोग आपसे कहते हैं की आप इंस्टाग्राम पर सीधे तरीको से पैसे कमा सकते है, तो यह बात वो बिलकुल गलत कह रहे हैं।
मैं आपको आगे उन सारे तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनसे आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज एक पोस्ट के लिए $8400 से लेकर $1.2 मिलियन तक चार्ज करते हैं।
अब आप समझ गये होंगे कि Instagram से कितना पैसा कमाया जा सकते हैं। बस इसके लिए आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी होनी चाहिए।
Instagram से पैसे कैसे कमायें?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको उस पर अपना अकाउंट बनाना होगा और आप इस लेख को पढ़ रहे हैं।
तो इसका मतलब Instagram पर आप अकाउंट पहले से ही बना होगा। बस आपको अपने उस Professional Account बनाना होगा।
Instagram में Professional Account कैसे बनायें?
इंस्टाग्राम पर Professional Account बनाने के लिए आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलों करें।
Step#1 – आप सबसे पहले Instagram App को Open करें।
Step#2 – इसके बाद सबसे नीचे आपको 5 आइकन दिखेंगे। जिसमें आपको अपने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना है।
Step#3 – इतना करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जायेगी। जिसमें सबसे ऊपर दायीं तरफ आपको तीन लाइन पर क्लिक करके Settings and Privacy पर क्लिक करना है।
Step#4 – इसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने के बाद Account Type and Tools पर क्लिक करना है।
Step#5 – अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको Switch to Professional Account पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपसे कुछ निर्देशों को पालन करने के लिए कहा जाता है। जिसके बाद आगे बढ़ें।
Step#6 – इसके बाद आपके सामने निम्नलिखित दो Option आयेंगे।
- Creator Account
- Business Account
यहाँ पर यदि आप एक Creator हैं, तो Creator Account वाले आप्शन को चुने नहीं तो अगर आपका कोई Business है, तो आप Business Account वाले आप्शन को चुने।
इतना करते ही आपका Instagram Account, Professional बन जाएगा। चलिए अब जानते हैं कि Instagram Account को Monetize कैसे करें?
Instagram Account को Monetize कैसे करें?
आप बड़ी आसानी से अपने Professional Instagram अकाउंट को Monetize कर सकते हैं। इसके लिए आप मेरे द्वारा बताई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें।
Step#1 – Instagram Account को Monetize करने के लिए सबसे पहले अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके ऊपर दाई तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें।
Step#2 – इसके बाद Settings and Privacy पर क्लिक करें।
Step#3 – अब अपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको Creator and ad Tools पर क्लिक करना है।
Step#4 – इसके बाद नये पेज में आपको दूसरे Option Branded Content पर क्लिक करना है। इसके बाद आप यहाँ से Brand Promotion के लिए Request डाल सकते हैं।
और जब आपकी Request Approved हो जायेगी। तब आप यहाँ से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
चलिए अब जानते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमायें? के 16 बहुत ही जबरदस्त और आसान तरीकों के बारे में
(16 आसान तरीके) Instagram से पैसे कैसे कमाए?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आपको अपने Instagram Account पर कम से कम से 1000 फॉलोअर्स करने होंगे।
उसके बाद आप मेरे द्वारा इन 16 तरीकों की मदद से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
#1 – Influencer बनकर इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमायें?
अभी के समय में Instagram Influencer महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं और आप अभी Influencer बनकर लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपके Instagram Account पर फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी होनी चाहिए। इसके बाद आप Product को Promote करके अच्छे खासे रुपये कमा सकते हैं।
जिस भी Instagram Influencer के अच्छे खासे फॉलोअर्स होते हैं, तो ब्रांड अपने अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करवाते हैं। ऐसे करने ब्रांड का प्रोडक्ट की जानकरी ज्यादा लोगों के पास पहुंचती है।
यदि आप Instagram Influencer बनकर अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाना होगा।
#2 – Caption Writing के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
Instagram Reels, Posts को वायरल करने तथा Product, सर्विस की मार्केटिंग करने में एक Attractive Caption बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
जिन लोगों की इसकी जानकारी होती है। उनका अकाउंट तथा बिजनेस बहुत तेजी से Grow कर जाता है। ऐसे में नये Instagram Account होल्डर अपने अकाउंट को जल्दी Grow करने के लिए उनसे अपने Instagram Reels तथा Posts का Caption लिखाना चाहते हैं।
जिसके बदले में वे उन्हे पैसे देते हैं। यदि आपके पास ऐसी Skill है, तो आप Caption Writing करके बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं।
#3 – Instagram Consult बनकर पैसे कमायें
यदि आप Instagram में माहिर बन गये हैं और नये-नये अकाउंट को बहुत तेजी से Grow कर लेते हैं, तो आप Instagram Consult बनकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि अभी बहुत से समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हे Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने तथा उससे पैसे कमाने में बहुत संघर्ष करना पढ़ता हैं, लेकिन आप Instagram Consult बनकर उनकी मदद करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
#4 – Digital Artwork के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024
यदि आपके पास कोई Digital Skill जैसे Poster, Photo, Painting, Animation, Video आदि हैं, तो आप Digital Artwork के जरिये Instagram से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि अभी के समय में बहुत से ऐसे ब्रांड, कंपनियां और युजर्स हैं, तो ये सारी चीजें बनी बनाई चाहते हैं और उनकी मदद करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आप अपने Instagram Account पर अपने Digital Artwork की सारी चीजें लगातार शेयर करें और लोगों से कहें यदि आप इन्हे बनबाना चाहते हैं, तो मुझसे संपर्क करें। जिसके बाद आप उनके लिए Digital Artwork बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
#5 – Sponsored Posts करके Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका Brands के साथ Partnership करना है। बड़ी और छोटी दोनों तरह की कंपनियां अपने Products/Services को नए दर्शकों के बीच Promote करने के लिए Content Creators और Influencers के साथ Partnership करती हैं। जिसके लिए कंपनियां उन्हें अच्छा खासा पैसा देती हैं।
उदाहरण के लिए, एक Makeup कंपनी आपको अपने उत्पाद को प्रदर्शित करने वाली इंस्टाग्राम पोस्ट बनाने के लिए पैसे देती है।
उन Brands के साथ Partnership करना सबसे अच्छा है जो आपके Niche में फिट बैठते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप एक लैंडस्केप फोटोग्राफर हैं।
तो सौंदर्य उत्पादों के बजाय कैमरे और फोटोग्राफी उपकरण बेचने वाली कंपनियों के साथ साझेदारी करना अधिक फायदेमंद रहेगा।
आपके Followers तब अधिक Active होंगे जब आपके Sponsored Posts उस Content से संबंधित होंगे जिसके लिए उन्होंने मूल रूप से आपको Follow किया था।
#6 – Affiliate Marketing के द्वारा Instagram से पैसे कमाए
यह इंस्टाग्राम कमाई ट्रिक Sponsored Posts के समान है। Affiliate Marketing के साथ, आप किसी कंपनी के Product या Service को Promote करने के लिए साइन अप कर सकते हैं।
अब आप यहाँ से किसी भी लिंक को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट यह Reels डाल सकते हैं। जिस पर जैसे ही यूजर्स क्लिक करके उस Product या Service खरीदेगा वैसे ही आपका Commission आपको मिल जाएगा।
आप Amazon Associates, ShareASale और CJ Affiliate के साथ Affiliate Marketing का काम कर सकते हैं और Instagram से पैसे कमा सकते हैं।
#7 – Paid Courses के द्वारा इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
यदि आप Instagram Account, YouTube Channel, Blog आदि बहुत तेजी से Grow करने में Expert हैं, तो आप इनके Courses बनाकर Instagram पर बेच सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में Paid Courses से लोग ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं। जिसका मुख्य कारण यह है कि लोग भी अपने Instagram Account, YouTube Channel, Blog आदि को तेजी से Grow करना चाहते हैं। जिसके कारण वे Paid Courses खरीदते हैं।
#8 – Virtual Services
Freelancing सेवाएं प्रदान करना ऑनलाइन पैसा कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है, लेकिन आप फ़ाइवर जैसे प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करने के बजाय इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं।
यह उन लोगों के लिए पैसा कमाने का एक बढ़िया विकल्प है जो स्वयं इंस्टाग्राम Influencer नहीं बनना चाहते हैं। बल्कि आप Influencers या अन्य Businesses को सेवाएँ बेच सकते हैं और पर्दे के पीछे रहकर पैसे कम सकते हैं। अभी के समय में बहुत सारे लोग ऐसा कर रहे हैं।
#9 – खुद के Product बेचकर
यदि आपके पास ऑनलाइन स्टोर है, तो आप इंस्टाग्राम पर अपने Products को Promote करके भी पैसे कमा सकते हैं।
लगभग हर eCommerce Business नए ग्राहकों तक अपने Products को पहुचाने के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करता है। ऐसा इसलिए है।
क्योंकि इंस्टाग्राम के अनुसार, 44% लोग साप्ताहिक खरीदारी के लिए इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं। जिसका फायदा आप अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करके उठा सकते हैं।
#10 – Photos बेचकर
अगर आपको फोटोग्राफी का बहुत शौक है और आप नई-नई जगहों पर घूमते हैं, तो वहां की फोटो आप आपने Instagram Account पर बेच सकते हैं।
बस इसके लिए आपको अपने फोटो को Watermark या Contact Number लिखकर ही अपलोड करना है। इसके जैसे ही कोई उस फोटो को देखेगा।
तो वह समझ जाएगा की आप एक Professional फोटोग्राफर हो। अगर उसे आपके फोटो अच्छी लगेंगी तो वह आप फोटो खरीदेगा।
#11 – Instagram Account Promotion
अगर आपके Instagram Account पर Follower की संख्या अच्छी खासी है, तो आप Instagram Accounts का Promotion करके भी पैसे कमा सकते हैं।
आज के समय जितने भी Popular Creator हैं। वह दूसरों के Account Promotion के लिए मोटी रकम बसूलते हैं, तो आप भी ऐसा करके Instagram से पैसे कमा सकते हैं।
#12 – URL Shortener के द्वारा Instagram से पैसे कैसे कमाए
आप URL Shortener के द्वारा भी Instagram से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको किसी URL Shortener वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
अब आपको किसी भी URL हो यहाँ पर Short करना होगा। फिर उसे कॉपी करके अपनी Instagram Post में लगा सकते हैं।
इसके बाद जैसे ही कोई आपके उस Short Link पर क्लिक करके उस पर आने वाले Ad को देखा। वैसे ही आपको आपका कमीशन मिल जाएगा।
#13 – Instagram Account बेंचकर
अगर आपके Instagram Account पर काफी ज्यादा Followers हैं। इसके अलावा आपके हर एक पोस्ट पर अच्छे Likes और Comments आते है।
जिसमें हर पोस्ट पर अच्छी Engagement होती है। तो ऐसे Account को बेचकर काफी पैसा कमा सकते हैं।
क्योंकि बहुत सी ऐसी बड़ी – बड़ी कम्पनियाँ ही होती है जो अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए ऐसे एकाउंट और इतने महंगे एकाउंट खरीदती है।
#14 – Brand Ambassador बनकर
अगर आपके Instagram Account पर मिलियन में Followers हैं, तो आप किसी specific ब्रांड के Brand Ambassador बन सकते हो।
क्योंकि आज के समय में बहुत से ऐसे Influencer उन ब्रांड के Brand Ambassador बने बैठे हैं. इसके लिए उनको सालों तक अच्छा पैसा मिलता है।
आपको बता दूँ की Sponsored Post की तुलना में Brand Ambassador काफी अलग होता है, क्योंकि Sponsored Post मैं आप किसी भी प्रोडक्ट को एक से दो बार हो प्रमोट करते हैं।
लेकिन Brand Ambassador में ऐसा नहीं होता है। इसमें आपको एक ही Product को बार-बार Promote करना होता है।
अगर आप इस समय किसी दुसरे Brand के Product को Promote करते हैं, तो इसका आपको हर्जाना भी देना पढ़ सकता है।
#15 – Blog या YouTube Channel को Promote करके
यदि आपके पास कोई Blog या YouTube Channel है, तो आप Instagram की मदद से उन पर Traffic Drive करते हैं।
इसके लिए आपको अपने Blog या YouTube Channel के लिंक को Instagram Bio में Add करना है। जिससे आपके Blog या YouTube Channel का Traffic बढ़ेगा और जब ट्रैफिक बढ़ता है, तो कमाई भी बढ़ती है।
#16 – Instagram Reels Play बोनस के द्वारा
Instagram Reels Play बोनस जिसे Instagram ने अभी हाल ही में लांच किया है। जिसमें आपको आपके Reels पर आये Views के हिसाब से पैसे मिलते हैं।
Instagram Reel पोस्ट की अपेक्षा ज्यादा तेजी से वायरल होती हैं। जिसकी मदद से आसानी से अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं।
Reels Play बोनस से पैसे कमाने के लिए आपके Instagram Account पर कम से कम 10 हजार फॉलोअर्स होना बहुत जरूरी है।
इसके बाद ही आप Reels Play बोनस से पैसे कमाने के लिए Eligible होते हैं। इसके बाद लगातार पैसे कमाने के लिए रोजाना High Quality और युनिक कंटेंट तैयार करके डालना होगा।
आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके Instagram से लाखों रुपये कमा सकते हैं।
Instagram से Influencers कितने पैसे कमाते हैं?
Instagram Influencers को दुनियाभर की मार्केटिंग एजेंसियों ने अलग-अलग केटगरी में बांटा है। उसी के आधार पर Instagram Influencers को पैसे मिलते हैं। Instagram से Influencers कितने पैसे कमाते हैं? यह समझने के लिए आप निम्नलिखित सारणी को पढ़ सकते हैं।
Influencers Types | Followers | Income/Post |
Nano | 1000-10000 | 3000-4000 |
Micro | 10000-100000 | 40000-60000 |
Macro | 100000-1M | 1.5-3.5 लाख |
Mage | 1M-Above | 4 लाख या अधिक |
Some Instagram Facts in Hindi
यदि आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण Facts जानना बहुत जरूरी है।
- Instagram पर 2 बिलियन Active Monthly युजर्स हैं।
- Instagram दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाना वाला तीसरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। वहीं लोगों का दूसरा सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
- Instagram दुनिया की चौथी सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट है।
- दुनिया का सबसे पॉपुलर Instagram Account @instagram है। जिसके 648 मिलियन फॉलोअर्स हैं, तो 595 मिलियन फॉलोअर्स के साथ Cristiano Ronaldo दूसरे नंबर पर हैं।
- Instagram पर #Love सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला hashtag है।
- 60% Instagram युजर्स किसी भी प्रोडक्ट को सर्च करने के लिए इस पर आते हैं।
- Instagram पर हर सेकेन्ड लगभग 995 Image Upload की जाती हैं।
FAQ – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
Instagram से संबंधित अक्सर पूंछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
क्या Instagram Reels से पैसे कमाये जाते हैं।
जी हाँ! आप Instagram Reels Play बोनस की मदद से रील्स से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके रील्स पर अच्छे खासे Views आने चाहिए।
Instagram 1000 फॉलोअर्स के कितने पैसे देता है?
Instagram फॉलोअर्स के पैसे नहीं देता है। आप इस किसी भी चीजों को प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं। अब यदि 1000 फॉलोअर्स पर आपसे कोई चीज प्रोमोट करता है, तो आप उससे अपने अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हैं।
Instagram पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं।
Instagram पर लगभग 1000 फॉलोअर्स होने के बाद आपको स्पांसरशिप मिल सकती है। जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
Instagram Monetization Status को कैसे चेक करें?
Instagram Monetization Status को चेक करने के लिए आप Instagram >> Profile Icon >> Right Side Up Three Line >> Settings And Privacy >> Creator and ad Tools >> Monetization Status पर क्लिक करें। इतना करते ही आपका Monetization Status आपके सामने आ जायेगा।
निर्ष्कष – Instagram Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख Instagram Se Paise Kaise Kamaye ? में हमने आपको 16 बहुत ही बेहतरीन और जबरदस्त तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप Instagram से बढ़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।
मुझे आशा है कि आज का लेख Instagram से पैसे कैसे कमायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
यदि आप Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पर बनें क्योंकि हम हर रोज इस ब्लॉग पर Online Earning से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।