Online Paise Kaise Kamaye: यहां देखें घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, हर महीने कमाएं 50,000 रुपये!

Online Paise Kaise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye: आज की इस भाग दौड़ भरी Life में हर कोई घर बैठे पैसा कमाना चाहता है। जिसके कारण कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करता है, तो कोई कुछ करता है।

लेकिन जिस भी व्यक्ति को थोड़ा बहुत टेक्नॉलोजी का ज्ञान होता है, तो वह Google पर Online पैसे कैसे कमाए या Internet से पैसे कैसे कमाए? आदि के बारे में सर्च करता रहता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि वह Technology की Power को समझता है और जानता कि वह Online काफी कम समय में बहुत सारा पैसा कमा सकता है। इसलिए वह Offline पैसे कमाने की अपेक्षा Online पैसे कमाने की तरफ ज्यादा ध्यान देता है।

यह तो आप को पता है की लोगों को पैसा की जरुरत क्यों पड़ती है। पैसा लोगों की लगभग सभी जरूरतों को पूरा करता है। इसके अलावा उम्र के साथ-साथ व्यक्ति की जिम्मेदारियां भी बढती रहती हैं।

यदि आप अभी से ही Online पैसे कमाने के बारे में सीख लेते हैं, तो यह आगे चलकर आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा।

आज के समय पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। जैसे Jobs, खुद का बिजनेस Start करना, ऑनलाइन पैसे कमाना। अगर मैं आपसे कहूँ की आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, तो कैसा रहेगा।

जी हाँ यह बिलकुल सही है मैं कोई मजाक नहीं कर रहा हूँ। आप भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको मेरी यह पोस्ट “Online पैसे कैसे कमाए” को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा।

यहाँ मैं एक बात साफ़ कर देता हूँ की खाली पोस्ट पढ़ने से ही आप Online पैसे नहीं कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास इनमे से कुछ Skills होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा मेरे Blog पर दी हुई पोस्ट को पढ़कर अपने अन्दर नई Skills को उभार सकते हो।

महत्वपूर्ण अपडेट:- यदि आप बिना पैसे के पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप एक बार बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? लेख को जरुर पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हमने आपको बिना पैसे के पैसे कमाने के 25 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के बारे में बताया है।

तो चलिए ज्यादा समय ने लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि 2024 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 35 तरीकों से लाखों रुपए कमाए

Table of Contents

Online Paise Kaise Kamaye । ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2024

जब से भारत में 2015 के बाद से Jio आया है, तब से लोगो का Online काम करने का तरीका ही बदल गया है। पिछले 8 सालो में कई ऐसे लोग हैं जो Online पैसे कमाकर करोड़पति बने हैं।

आज की इस पोस्ट “Online Paise Kaise Kamaye” में आपको 35 ऐसे तरीको के बारे में बताने वाला जिनसे आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं और इनमे से कोई भी तरीका झूठ नहीं है क्योंकि इन तरीकों की मदद से आज लोग लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं।

Quick Overview – Internet Se Paise Kaise Kamaye

Online पैसे कमाने के तरीकेपैसे कमाने की संभावित राशि
Blogging₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
YouTube₹5,000 से ₹500,000 प्रतिमाह
Affiliate Marketing₹5,000 से ₹500,000 प्रतिमाह
Freelancing₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Instagram₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Facebook₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
WhatsApp₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Sponsored Social Shares₹1,000 से ₹75,000 प्रतिमाह
Display Ads₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Video Editing₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
App Designing₹5,000 से ₹500,000 प्रतिमाह
Data Entry₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Mobile₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
URL Shortener₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Online Paid Surveys₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Fiverr₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Sell Images to Websites₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Sell Your Knowledge₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Google Task Mate App₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Digital Marketing₹5,000 से ₹500,000 प्रतिमाह
eBook₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Drop Shipping Business₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Podcast₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Quora₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Captcha Solve₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Crypto Currency₹5,000 से ₹500,000 प्रतिमाह
Content writing₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Online Reading₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
WhatsApp Channel₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
App₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह
Pinterest₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
LinkedIn₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Telegram₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
Virtual Assistant Services₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह
AI Tools₹1,000 से ₹1,000,000 प्रतिमाह
Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही आसान होगा है। बस इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजों का होना बहुत जरूरी है। जो कि निम्नलिखित हैं।

  • सबसे पहले आपके पास एक Laptop या Computer होना बहुत जरूरी है।
  • इसके बाद के एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • Internet का ज्यादा नहीं तो थोड़ा बहुत ज्ञान होना भी जरूरी है।
  • आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कम से कम एक Skill होना बहुत जरूरी है।
  • सबसे बड़ी बात मेहनत, लग्न और धर्य ये तीनों चीजें ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं। आपको ऊपर बताई गईं सब कुछ चीजें हों अगर ये तीन चीजें नहीं हैं, तो आप कभी-भी ऑनलाइन पैसा नहीं कमा सकते हैं।

2024 में घर बैठे पैसे कमाने के 35 Best तरीके

आज के समय में Online पैसे कमाना बहुत तेजी Popular हो रहा है और आप भी मेरे द्वारा बताये गये निम्नलिखित 35 तरीकों को फॉलो करके घर बैठे हर महीने लाखो रुपये कमा सकते हैं। बस आप इन तरीकों को समझकर पढ़ें और उन्हे फॉलो करें।

#1 – Blogging करके घर बैठे Online पैसे कमाए

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपने Online पैसे कमाने के बारे में सोच लिया है, तो आप इसकी शुरुआत एक Blog बनाकर कर सकते हैं। आज के समय में ब्लॉगिंग पैसा कमाने का एक शानदार तरीका बन गया है।

यह Internet का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग बन गया है। जिसके कारण इसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है।

Blogging मैं आप अपनी जानकारी और विचार ब्लॉग पोस्ट के जरिये इन्टरनेट की सहायता से लोगों के बीच पहुंचाते हैं। Blogging आज के समय में काफी एडवांस हो गई है। इसके लिए आपको इसका ज्ञान होना बहुत जरुरी है।

जब एक बार आप Blog बनाकर उस पर यूनिक आर्टिकल पब्लिश करते हैं, तो इसके बाद आपके ब्लॉग पर Traffic आना शुरू हो जाता है।

इसके बाद आप Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsored Post, Guest Post आदि की मदद से Blogging से ₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह कमा सकते हैं।

#2 – YouTube के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

Youtube se paise kaise kamaye

YouTube पर हर दिन 122 मिलियन यानि कि 12.2 करोड़ से अधिक Active युजर्स हैं । जो प्रतिदिन 1 बिलियन यानि कि 100 करोड़ घंटों का कंटेंट देखते हैं।

जिसके कारण गूगल के बाद YouTube आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन तथा पहला सबसे बड़ा Online Video प्लेटफॉर्म है। इतनी बड़ी Audience के कारण यह Online पैसे कमाने का बहुत बड़ा सोर्स बन चुका है।

YouTube पर आपको हर प्रकार का Content देखने को मिल जाता है। यहाँ पर आप जिसे उद्देश्य से आते हैं वो पूरा होता है। YouTube से पैसे कमाना थोड़ा कठिन है, लेकिन इसमें जब बार सफलता मिल जाती है, तो मानों पैसों की बरसात होने लगती है।

1000 Subscriber तथा 4000 Watch Hour Complete हो जाने के बाद आपका YouTube चैनल Google AdSense से Monetize हो जायेगा, और आप पैसे कमा पायेंगें। इसके अलावा आप Affiliate Marketing और Sponsored Video बनाकर आप YouTube से ₹5,000 से ₹500,000 प्रतिमाह कमा सकते हैं।

#3 – Affiliate Marketing के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आकर्षक तरीकों में से एक है। क्योंकि इसमें ज्यादा कुछ काम नहीं करना पड़ता है तथा इससे कमाई बहुत अच्छी होती है। इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह लोगों का सबसे पसंदीदा रहता है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी Affiliate Program को Join कर लेना है और उसके प्रोडक्ट के Affiliate Link को अपने ब्लॉग, YouTube Video के डिस्क्रिप्शन, Social Media आदि स्थान पर शेयर करना है।

इसके बाद जब भी कोई युजर उस लिंक पर Click करके उस Product को Buy करता है, तो उस प्रोडक्ट का निश्चित Affiliate कमीशन आपको मिल जाता है। ऐसा करके आप Affiliate Marketing से ₹5,000 से ₹500,000 तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।

#4 – Freelance Writing करके ऑनलाइन पैसे कमाए

यदि आपको लिखने का शौक है, तो आप इसकी मदद से Online पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि अभी के समय में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं।

जो अपने प्रोडक्ट की सारी खूबियां युजर्स को बताने के लिए अपनी वेबसाइट के साथ Blog शुरू करती हैं और ब्लॉग पर आर्टिकल लिखवाने के लिए Freelance Writing करवाती हैं।

ऐसे में आप उनके ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं। इसके लिए आपको Fiverr जैसे वेबसाइट अपनी Freelance Writing की प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद जिसको भी आर्टिकल लिखवाने होंगे वो आपसे संपर्क करेगा।

अगर आप अंग्रेजी में लेख लिखते हैं, तो इंटरनेट पर बहुत ऐसी वेबसाइट हैं। जो आपको एक लेख के लिए $250, $500, और यहां तक ​​​​कि $1,000 तक का भी भुगतान कर सकती हैं। आप Freelance Writing की मदद से ₹1,000 से ₹50,000 तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।

#5 – Instagram के द्वारा Online Paise Kaise Kamaye

Instagram आज के समय में पैसे कमाने का बहुत बड़ा जरिया बनाता जा रहा है। यहाँ पर आप किसी ऐसे Niche को चुने जो लोगो के बीच काफी पॉपुलर हो।

जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करें। इसके बाद आपको Instagram पर पेज बनाना होगा। यहाँ पर आप रेगुलर Reels, Posts को शेयर करें। जिसके बाद आपके पेज पर अच्छे खासे लाइक, कमेन्ट और फॉलो आने लगेंगे।

जैसे ही आपके पेज पर Followers की संख्या हजारों में होगी। वैसे ही आपको Product Promotion, Page Promotion, Sponsored Video तथा किसी का ऐड अपने पेज पर चलाने के पैसे मिलाने लगेंगे

#6 – Facebook के द्वारा Online पैसे कैसे कमाए?

आप Facebook से भी Online पैसे कमा सकते हैं। जब से Facebook ने अपने Platform पर Add दिखाना शुरू कर दिया है।

तब से ही लोगों ने इससे काफी सारा पैसा कमाया है। मैं Facebook से लगभग हर महीने 500 डॉलर तक कमाता हूँ।

Facebook से Online Paise कमाने के लिए यहाँ पर आपको किसी ऐसे टॉपिक पर एक पेज बनाना होगा। जिस पर दी हुई जानकरी यूजर्स को पसंद आये और आपके पेज पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे।

इसके बाद आप ad, Product Promotion, Page Promotion, Sponsored Video आदि के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

#7 – WhatsApp के द्वारा Online Paise Kamaye

आप WhatsApp से भी Online पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने दिमांग को थोड़ा सा इस्तेमाल करना होगा।

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको बस ही उत्पाद या सेवा खोजने की जरूरत है जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से Affiliate किया जा सके।

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। आप WhatsApp Channel और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

#8 – Sponsored Social Shares

किसी ब्लॉग पर Sponsored Posts की तरह, Sponsored Social Shares भी होते हैं, कंपनी आपको सोशल मीडिया पर उनके बारे में पोस्ट करने के लिए भुगतान करती है।

यह फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो सकता है। बस इसके लिए आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे Followers होने चाहिए।

मैं इसमें ज़्यादा कुछ नहीं करता, लेकिन मेरी पत्नी को तस्वीरें पोस्ट करने और फ़र्निचर, गलीचे और बच्चों के कपड़े जैसी चीज़ों के बारे में बात करने के लिए कुछ मोटी रकम मिलती है।

मेरे लिए यह लगभग हास्यास्पद है कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं, और यह आश्चर्य की बात है कि लोग किस प्रकार की चीज़ों के लिए भुगतान करेंगे।

#9 – Display Ads दिखाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

Display Ads, Google AdSense के समान ही होते हैं, सिवाय इसके कि पाठक को पैसे कमाने के लिए आपके विज्ञापन पर क्लिक करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसको Billboards के रूप में सोचें जो राजमार्ग के किनारे के बजाय आपकी वेबसाइट पर हैं।

इसमे आपके विज्ञापनों को देखे जाने की संख्या के आधार पर आपको भुगतान मिलता है, चाहे कुछ भी हो. इस कारण से, समय के साथ आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ने पर ये विज्ञापन आपके लिए बेहतर काम करेंगे।

#10 – Video Editing से Online पैसे कमाए

आज के समय में Internet पर लोगों को पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद आता है। जिसके कारण Video Editing की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। Internet पर बहुत सी कम्पनियां आपको मिल जायेंगी जो Video Editing के लिए काफी मोटा पैसा देती हैं।

अगर आपको Video Editing में रूचि है तो आप YouTube पर देखकर Video Editing सीख सकते हैं। इसके बाद आप Fiverr के साथ Video Editing का काम शुरू कर सकते हैं।

इसके अलावा किसी लोकल न्यूज के लिए भी Video Editing का जॉब कर सकते हैं। वहां से भी आपको अच्छी खासी सैलरी मिल सकती है।

#11 – App Designing करके Online पैसे कमाए

अगर आपको Coding यह App Development का अच्छा खासा ज्ञान है, तो आपको App बनाकर भी काफी सारा पैसा कमा सकते हो। बस इसके लिए आपको ऐसे एप को बनाना होगा जो Unique, Useful और User-friendly होना चाहिए।

इसके बाद आप उस App को Google Play Store या Apple App Store में Publics करके लोगों को Download करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। इसके बाद अपने App से कई माध्यमों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

  • Ads : आप अपने App पर Ads लगा सकते हैं। जिस पर कोई यूजर्स Click करेगा वहां से आपको पैसे मिलेंगे।
  • In-app Purchases: आप अपने इस कुछ ऐसा Content या Features रखें जो प्रीमियम हो। जिसके के लिए यूजर्स को पैसे देने पड़ें।
  • Subscriptions : आप अपने App को As-a-service के भी रूप में Promote कर सकते हैं। जिसके लिए आप हर महीने या साल में एक फीस चार्ज कर सकते हैं।

#12 – Data Entry के द्वारा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

आप घर Online Data Entry का काम कर सकते हैं. इस काम को करने के लिए आपको बहुत अधिक धैर्य और सटीकता की आवश्यकता होती है। इसमे आपको स्क्रीन पर दिखाई देने वाले अक्षरों को लिखना होता है।

Data Entry के ऑपरेटर के लिए इन्टरनेट पर बहुत सी नौकरियाँ उपलब्ध हैं। यहाँ पर घर से ही इनके लिए काम कर सकते हैं और सारा पैसा कमा सकते हैं।

#13 – Mobile से Online Paise Kaise Kamaye

आज के समय में मोबाइल सबके पास मौजूद होता है। Internet पर बहुत से ऐसे Mobile App हैं जिसके द्वारा आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप मोबाइल से Blogging करके पैसे कमा सकते हैं और Video बनाकर YouTube से पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से टास्क पूरे करके, Captcha Solve करके और भी बहुत से तरीके हैं। जिनकी मदद से आप मोबाइल से आसानी से महीने लाखों रूपये कमा सकते हैं।

#14 – URL Shortener के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

यह एक ऐसी सेवा है जो किसी भी URL की लम्बाई को Short करने की अनुमति देती है। URL Shortener की सहायता से आप अपनी Website को Monetize करके इससे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में Internet पर बहुत सी URL Shortener Websites मौजूद हैं, लेकिन इनमे से ज्यादातर वेबसाइट फेक हैं।

इसके अलावा कुछ वेबसाइट ऐसी हैं जो काफी कम पैसा देते हैं। नीचे मैं कुछ विश्वशनीय वेबसाइट के नाम बता रहा हूँ। जिनका उपयोग आप कर सकते हैं।

  • Stdurl.com
  • Ouo.io
  • clkim.com
  • Shrinkearn
  • shorte.st

#15 – Online Paid Surveys के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप कम मेहनत करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो Online Paid Surveys आपके लिए एक बेहतर बिकल्प होगा।

Swagbucks जैसी बहुत सी ऐसी वेबसाइटें हैं जो लोगों को ऑनलाइन सर्वेक्षण लेने के लिए भुगतान करेंगी। ब्रांड और कंपनियों के Online Paid Surveys उपयोगकर्ता उनके उत्पाद या सेवा की समीक्षा के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण भरते हैं।

प्रत्येक सर्वेक्षण आम तौर पर लगभग $2.50 का भुगतान करता है, लेकिन कुछ $25.00 तक का भुगतान करते हैं।

इन सर्वेक्षणों को लेने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपने मोबाइल डिवाइस से कर सकते हैं। आप अपने पसंदीदा शो देखते हुए या पॉडकास्ट सुनते हुए सर्वेक्षण पूरा कर सकते हैं।

यह आपके खाली समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है। आप नीचे दी हुई साईट पर क्लिक करके साइन अप कर सकते हैं।

  • https://www.surveymonkey.com
  • http://www.usurveysites.com
  • https://www.voxpopme.com

#16 – Fiverr के द्वारा Internet Se Paise Kaise Kamaye

फाइवर एक Online Freelance समुदाय है। जहां लोग कई प्रकार की सेवाएं खरीद सकते हैं। Fiverr पर पेश किए जाने वाले कुछ कौशल ग्राफिक डिजाइन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, वॉयसओवर, अनुवाद, Writing और Video Editing हैं।

Fiverr Freelance काम के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है। जहां हर 4 सेकंड में एक गिग्स की बिक्री होती है।

फाइवर और अपवर्क जैसी साइटें फ्रीलांसरों को नौकरी खोजने के सर्वोत्तम अवसर प्रदान करती हैं। फाइवर को यह चतुर नाम इसलिए मिला क्योंकि शुरुआत में, प्रत्येक सेवा की कीमत $5 थी।

आपके लिए सौभाग्य की बात है कि अब आप अपनी सेवाओं की कीमत $5-$10,000 के बीच रख सकते हैं। अधिकांश फ्रीलांसरों को बिना प्रमोशन के भी पहले महीने में ऑफर मिलना शुरू हो जाता है।

#17 – Sell Images to Websites

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप जंगल सफारी करते हैं या नई-नई जगहों पर घुमाकर फोटोग्राफी हैं, तो आप उन फोटो को Online बेच सकत हैं।

बहुत सी ऐसी Websites हैं। जो Images खरीदती हैं और उनके बदले में अच्छा पैसा देते हैं। नीचे मैं आपको कुछ ऐसी Websites नाम बता रहा हूँ जो Images को Buy करती हैं।

  • Getty Images
  • Shutter Stock
  • Adobe Stock
  • Cuddlist

#18 – Sell Your Knowledge

यदि आप किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं, तो आप जो जानते हैं उसे बेचकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन पाठ्यक्रम या एक-पर-एक ऑनलाइन परामर्श बेचने के बहुत सारे अवसर हैं। अपने ज्ञान से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका जानने के लिए इन कंपनियों की जाँच करें।

Udemy: इस वेबसाइट पर आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेच सकते हैं। ऐसी कई श्रेणियां हैं जिनके अंतर्गत आप पाठ्यक्रम बेच सकते हैं, जिनमें व्यवसाय, डिज़ाइन, मार्केटिंग, जीवनशैली और फ़ोटोग्राफ़ी शामिल हैं।

जब भी छात्र आपका पाठ्यक्रम खरीदते हैं तो आप हर बार पैसा कमाते हैं। भुगतान Papal या Pioneer के माध्यम से मासिक रूप से किया जाता है।

Udemy आपको दुनिया भर में 30 मिलियन से अधिक छात्रों तक पहुंच प्रदान करता है और 42 हजार से अधिक प्रशिक्षकों का समर्थन करता है।

Premium Chat: यह कंपनी विशेषज्ञों को लाइव चैट प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों से जोड़कर पैसा कमाने में मदद करती है। यदि आप सलाहकार, परामर्शदाता, प्रशिक्षक या परामर्शदाता हैं तो यह पैसा कमाने का एक स्मार्ट तरीका है।

विशेषज्ञ अपनी कीमतें $0.50 से $5.99 प्रति मिनट तक निर्धारित कर सकते हैं। भुगतान स्वचालित हैं इसलिए लगातार पैसा कमाना बहुत आसान है।

जैसे ही आप आने वाले चैट अनुरोध को स्वीकार करते हैं, आपके ग्राहक को बिल दिया जाएगा।

SkillShare: यह ऑनलाइन शिक्षण वेबसाइट अपने ज्ञान को ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के साथ साझा करने के लिए कामकाजी पेशेवरों, विशेषज्ञों और “विषय विषय के प्रति उत्साही” को काम पर रखती है।

यह वेबसाइट किसी के लिए भी अपनी विशेषज्ञता बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित करने का एक शानदार तरीका है। कोई भी स्किलशेयर पर पाठ्यक्रमों को रिकॉर्ड और बेच सकता है।

#19 – Google Task Mate App से पैसे कमायें

यह एक गूगल का App है। जिसमें आपको छोटे-छोटे Task मिलते हैं। जिन्हे पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं। आप जैसे ही किसी टास्क को पूरा कर देते हैं।

बैसे ही आपके गूगल एकाउंट में पैसे ट्रासंफर हो जाते हैं। Google Task Mate App से पैसे कमाने कमाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Task Mate App को Install करें।
  • इसके बाद यहाँ पर आपको अपनी Gmail ID से Sign Up करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपको एकाउंट को Setup करना है।
  • इसके बाद आपको Task मिलेंगे। जिन्हे आपको पूरा करना है।
  • आप जैसे ही किसी टास्क को पूरा करते हैं। वैसे ही आपको उसके पैसे मिल जाते हैं।
  • जिन्हे आप बड़ी आसानी से अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#20 – Digital Marketing के द्वारा Online पैसे कैसे कमायें?

आज के समय में Digital Marketing का क्रेज़ बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिसका फायदा आप इससे पैसे कमाने में कर सकते हैं।

Digital Marketing में Website designing, Content marketing, SEM, SEO आदि सभी काम कर सकते हैं। अगर इन से आपको कुछ भी काम आते हैं, तो आप इन घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

बस इसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा या फिर आप किसी Freelancing वेबसाइट पर रजिस्टर करके वहाँ से अपने लिए Clint तलाश सकते हैं। आप जितना अच्छा काम करते हैं इससे उतने ज्यादा पैसे काम सकते हैं।

#21 – eBook बेचकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

यदि आप किसी टॉपिक में एक्सपर्ट हैं, तो आप उस बिषय पर eBook लिखकर उसे Online बेचकर उससे पैसे कमा सकते हैं।

eBook को ऑनलाइन बेचने के लिए आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं, सोशल मीडिया पर बेच सकते हैं या फिर आप उसे किसी ईबुक रीडर पर लिस्ट कर सकते हैं।

#22 – Drop Shipping Business से पैसे कमायें

शायद आप Drop Shipping के बारे में पहली बार सुन रहे होंगे और समझ से थोड़ा परे हो, लेकिन यह बहुत आसान है। क्योंकि इसमें आपको Product बनाने तथा Inventory Store की जरूरत नही पड़ती है।

Drop Shipping में आप किसी ऐसे प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट में List कर सकते हैं। जिसे आप दुसरी वेबसाइट से कम कीमत में खरीद सकते हैं तथा अपना प्रोफिट कमाकर से डिलीवर सकें।

Drop Shipping में आप केवल बीच में रहकर थर्ड पार्टी की तरह काम करते हैं। और प्रोफिट आपके बैंक अकाउंट में आता रहता है।

आप WhatsApp Business App, Instagram आदि पर भी Drop Shipping करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

#23 – Podcast से Online पैसे कैसे कमायें?

यदि आपकी Voice अच्छी है, तो Podcast की मदद से बहुत सारा Online पैसा कमा सकते हैं क्योंकि Podcast में भी के समय में ज्यादा कमीशन नहीं है। जिसके कारण आपको इसमें जल्दी सफलता मिल जायेगी।

Podcast आर्टिकल या Video की तरह ही होते हैं। बस इसमें आपकी Voice रिकॉर्ड होती है। अभी के समय में बहुत से लोग YouTube पर Podcast डालकर बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं।

आप Podcast बुक्स की समरी, महान हस्तियों के बारे में, मोटीवेशनल स्पीच आदि पर बना सकते हैं और उन्हे लोग पसंद भी करते हैं। आप अपनी Podcast को Pocket Fm, KukuFm जैसे प्लेटफॉर्म पर List करके भी पैसे कमा सकते हैं।

#24 – Quora के द्वारा ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें?

Quora दुनिया की सबसे बड़ी Q&A वेबसाइट है। वहीं वेबसाइट की रैंकिंग की बाद करें, तो ये दुनिया की 81वीं सबसे बड़ी वेबसाइट है। जिस पर महीने के मिलियंस लोग अपने सवालों के जवाब पाते हैं तथा दूसरें के सवालों के जवाब देते हैं।

आप Quora पर लोगों के सवालों के जवाब देकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जब कोई उत्तर देता है, तो उसके साथ एक विज्ञापन Show होता है। जिसके उसको पैसे मिलते हैं।

इसके अलावा आप Quora की मदद से अपने ब्लॉग तथा YouTube Channel पर Traffic बढ़ाकर भी पैसे कमा सकते हैं। Quora से पैसे कैसे कमायें? विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पढ़ें।

#25 – Captcha Solve करके Online Paisa Kaise Kamaye

आपने बहुत सी ऐसी वेबसाइट देखी होंगी जो कुछ करने या वेबसाइट में  Enter करने के लिए Captcha Solve करती है। इसकी मदद से वो यह परिक्षण करती हैं कि आप इंसान हैं रोबोट तो नहीं। इसके आपको Image, Number आदि कुछ भी मिल सकता है।

लेकिन क्या आप चाहते हैं कि आप Captcha Solve करके बहुत सारा ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं क्योंकि अभी के समय में Internet पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं।

Captcha Solve करने के पैसे देती हैं। बस इसके लिए आपके पास Smart Phone, Email ID और एक बैंक एकाउंट होना चाहिए।

आप इसकी मदद से महीने के 10000 से 20000 रूपये बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपने मित्रों को Add करके और अधिक पैसा कमा सकते हैं।

#26 – Crypto Currency के द्वारा Online पैसे कैसे कमायें?

अभी के समय में क्रिप्टोकरेंसी की मदद से बहुत सारे लोग कम समय में अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको क्रिप्टोकरेंसी तथा Trading के बारे में अच्छा खासा होना बहुत जरूरी है।

यदि आपको इसका ज्ञान है, तो आप क्रिप्टोकरेंसी की मदद से लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं, लेकिन यदि आपको क्रिप्टोकरेंसी का ज्ञान नहीं है, तो आप लाखों रुपये महीने के बड़ी आसानी से गंवा भी सकते हैं।

यदि आपको अच्छी खासी नॉलेज है तभी आप इस Field में इंटर करें और काफी कम समय में लखपती और करोड़पति बनें।

#27 – Content writing करके Online पैसे कैसे कमायें?

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के इच्छुक हैं, तो आप Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं। आप Hindi, English, Punjab आदि किसी भी भाषा में कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं और घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

आज जिस भी भाषा में Content Writing करना चाहते हैं। उस भाषा से संबंधित ब्लॉग के मालिक से संपर्क करके उन्हे बोल सकते हैं कि आप Content Writing करते हैं।

क्या आप मुझसे अपने ब्लॉग पर कंटेंट राइटिंग करवायेंगे। जब वो राजी हो तब आप उन्हे अपनी Fees बतायें। कंटेंट राइंटिंग की मदद से महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

यदि आप Content Writing करना चाहते हैं, तो आप फेसबुक पर कंटेंट राइटिंग के Group को Join करें या फिर किसी ब्लॉग/वेबसाइट के संपर्क पेज से कंटेंट राइटिंग के लिए संपर्क कर सकते हैं।

#28 – Online पढ़कर पैसे कैसे कमायें?

यदि आप एक Teacher हैं, तो आप Online पढ़कर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। एक Online Teacher कभी भी और कहीं भी पढ़ा सकता है। और घर बैठे पैस कमा सकता है।

जब दुनिया में कोरोन वायरस फैला तब से Online पढ़ाई बहुत ज्यादा होने लगी है। जिसके कारण ऑनलाइन टीचर की भी मांग बढ़ गयी है और आप इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर आप एक टीचर हैं, तो आज ही Online पढ़ाना शुरू कर दें और घर बैठे पैसे कमायें।

#29 – WhatsApp Channel से पैसे कमायें

WhatsApp Channel की मदद से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने WhatsApp Channel पर लगातार कुछ महीनों तक एक ही Niche पर Content Publish करना है। जिससे की धीरे-धीरे आपकी अच्छी खासी Audience बन जाये।

इसके बाद आप Affiliate Marketing, Sponsored Posts, Paid Subscriptions आदि की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें? विस्तार से जानने के लिए आप इस लेख को अवश्य पढ़ें।

#30 – App की मदद से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें?

यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो App की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में बहुत से ऐसे App हैं जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी पैसे कमा सकते हैं। हमने नीचे कुछ Apps की सारणी दी है। जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।

App NameApp Name
MPL ProCash Karo
ShareChat AppFiverr Freelance App
MeeshoQureka Quiz
Google PayBig Time Cash
Paytm MobileDream 11
Pocket MoneyGromo
HobiGamesMy11Circle
SkillClashOnecode App
WinZo GoldStriker
WonGo appSwagbucks
Teen Patti GoldTrue Balance
Sikka Pro AppGoogle Opinion Rewards
Big Cash LiveZupee Gold
Upstox IndiaTelegram
FieWin AppTaskbucks App
Top 30 Paisa Kamane Wala App 2024

#31 – Pinterest के द्वारा Online पैसे कमाए

Pinterest अभी के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन गया है। Pinterest पर आप अपना एकाउंट बनाकर उस पर High Quality Image शेयर कर सकते हैं तथा उन्हे बेच सकते हैं।

Pinterest की मदद से आप अपने ब्लॉग या YouTube Channel पर Traffic बढ़ाकर अपनी Income बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा आप Affiliate Marketing, URL Shortener, Refer and Earn आदि तरीकों का इस्तेमाल करके Pinterest से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

#32 – LinkedIn के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

LinkedIn एक सोशल मीडिया और Jobs प्लेटफॉर्म है। जिसे Reid Hoffman और Eric Ly ने 5 May 2003 को लांच किया था। इस पर अपना अकाउंट बनाकर बहुत सारे काम प्राप्त कर सकते हैं।

क्योंकि इस पर बड़ी-बड़ी कंपनियां और उनके Employees या फिर कोई आम इंसान अपनी प्रोफाइल बना सकता है और पैसे कमा सकते हैं।

आप LinkedIn का इस्तेमाल करके Freelancing का काम पा सकते हैं, Jobs पाकर, Affiliate Marketing के द्वारा, Digital Marketing Agency शुरू करके आदि बहुत तरीकों का इस्तेमाल करके LinkedIn से लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

#33 – Telegram से पैसे कमाए

Telegram, WhatsApp की तरह एक बहुत ही बेहतरीन Massaging App है। जिसका इस्तेमाल करके आप Online पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Telegram पर अपना एक चैनल या Group बनाना होगा।

इसके बाद आप उस नियमित रूप से Content पब्लिश करें। एक बार जब आपके Telegram Group या Telegram Channel पर अच्छे खासे Followers हो जायेंगे।

उसके बाद आप Affiliate Marketing, Paid Promotion, Membership, Digital Product बेचकर आदि तरीकों का इस्तेमाल करके लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

Telegram से पैसे कमाने के लिए High Quality और युनिक Content पब्लिश करना बहुत जरूरी है। आप Telegram का इस्तेमाल करके लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

#34 – Virtual Assistant Services से पैसे कमायें

Virtual Assistant एक आम असिस्टेंट होता है। जो किसी बड़े व्यक्ति की मीटिंग और सोशल मीडिया Account को हैंडल करता है। वहीं एक Virtual Assistant ये सारे काम अपने घर से ही करता है।

मान लिजिए आप जब आप एक Virtual Assistant बनते हैं, तो आप अपने बॉस की मीटिंग और सोशल मीडिया Account को हैंडल कर सकते हैं।

अभी के समय में ज्यादातर बड़े-बड़े Celebrities, नेता और क्रिकेटर हैं। जो अपने सोशल मीडिया एकाउंट को हैंडल करने के लिए Virtual Assistant रखते हैं।

जिसके बदले में वे उन्हे अच्छे खासे पैसे देते हैं। आप एक Virtual Assistant बनकर लाखों रुपये कमा सकते हैं क्योंकि जब Virtual Assistant बनते हैं, तो आप घर बैठे कई Celebrities, नेता और क्रिकेटर एक सोशल मीडिया अकाउंट एक साथ हैंडल कर सकते हैं।

#35 – AI Tools के द्वारा Online पैसे कैसे कमायें

अभी के समय में AI ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका बन चुका है। आप इन AI Tools का इस्तेमाल करके लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

इसके लिए आप ChatGPT जैसे AI Tools की मदद से बहुत जल्दी से High Quality Content Generate कर सकते हैं।

इसके बाद आप उस कंटेंट को अपने Blog या YouTube Channel पर पब्लिश कर सकते हैं। जिसके बाद समय के साथ धीरे-धीरे आपके ब्लॉग की Reach बढ़ेगी, Views बढ़ेंगे उसके बाद आप उससे पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

इसके अलावा आप AI Tools की मदद से Data Entry, Virtual Assistance जैसे आदि काम भी बड़े आसानी से करके लाखों रुपये महीने के कमा सकते हैं।

आप AI Tools का इस्तेमाल करके कोड़िंग का भी काम सकते हैं और लोगों को Web Designing की भी सर्विस दे सकते है और पैसे कमा सकते हैं।  

Note:- देखिए पैसे एक दम कहीं से नहीं आने लगते हैं। पैसे कमाने के लिए मेहनत और धर्य की आवश्यकता होती है और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ये दोनों चीजें बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

आप जैसी मेहनत करेंगे बैसा रिजल्ट पायेंगे। बैसे इस लेख में हमने आपको जो तरीके बताये हैं उन सभी से अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं।

Online पैसे कमाने के फायदे क्या हैं?

Online पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जिनके बारे में आप नीचे विस्तार से जानेंगे।

  • आप Online लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है।
  • जब आप ऑनलाइन पैसे कमाते हैं, तो आप खुद के बॉस बन जाते हैं। आपसे कोई ऑर्डर नहीं करता है।
  • आप पार्ट टाइम या Full Time किसी भी प्रकार से Online पैसे काम सकते हैं।
  • आप Online काम कभी-भी कहीं भी कर सकते हैं।
  • Online पैसे कमाने से आपके बारे में काफी कम समय में बहुत सारे लोग जान जाते हैं।

FAQ – Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

Online पैसे कमाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।

Online पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से तरीके हैं।

आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऊपर बतायें 35 तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।

Online पैसे कमाने के लिए कौन-कौन सी चीजें जरूरी है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास Laptop, Internet कनेक्श, जरूरी Skill और महत्वपूर्ण मेहनत, लग्न और धैर्य होना बहुत जरूरी है।

Online पैसे कमाने के क्या फायदे होते हैं?

Online पैसे कमाने के बहुत सारे फायदे होते हैं, जैसे आप घर बैठे पैसे कमाते हैं आपको पैसे कमाने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होता है, आप खुद के बॉस होते हैं आपसे कोई Order नहीं कर सकता है। आप घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जिससे आप कुछ भी कर सकते हैं।

क्या Internet से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ! बिल्कुल यह संभव है, आप Internet से 100% पैसे कमा सकते हैं और भी बहुत सारा जितना आपने सोचा भी नहीं होगा, लेकिन इसके लिए आपको वो स्किल आना जरूरी है। जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकें।

निष्कर्ष – Online Paise Kaise Kamaye 2024

आज के इस लेख में हमने आपको Online Paise Kaise Kamaye? कमाने के 35 ऐसे तरीके बताये हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

अगर इससे संबंधित आपको कोई भी मदद चाहिए, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में विस्तार से सीखना चाहते हैं, तो आप ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम हर रोज इस ब्लॉग पर Online Earning से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते रहते हैं।

अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात “सिर्फ मेहनत करके आप अमीर नहीं बन सकते अगर ऐसा होता, तो रिक्शा चलाने वाला दुनिया में सबसे अमीर आदमी होता है।” क्योंकि वह सबसे ज्यादा मेहनत करता है। इसलिए आपको आज से एक Smartwork शुरू कर देना चाहिए। ताकि आप सोते समय भी पैसा कमा सकें।

Share To:

मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!

29 thoughts on “Online Paise Kaise Kamaye: यहां देखें घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, हर महीने कमाएं 50,000 रुपये!”

  1. Maine aapke artical se Sikha ki online sarve kar kar bhi Ham paise ARN kar sakte hain isiliye Maine Google ke andar bahut sari website aur YouTube ke andar bahut sari video Dekhi aur अच्छे-अच्छे jo sarve wali website Thi unko nikala aur UN per kam karna Shuru kar diya, 2 week ke andar Maine ₹1200 kamae the, karne ke liye aapki website Mein Sabhi method Karya kar rahe hain, Baki method Ko Bhi Main धीरे-धीरे TRAI kar raha hun,

    Reply
  2. घर बैठे बिना किसी निवेश के पैसे कमाने का एक और सीधा रास्ता है! यहां क्लिक करें “https://topdeal.app.link/kC6J9yDljFb” और जानें कैसे आप ऑनलाइन में आसानी से पैसे कमा सकते हैं—यह एक नया आर्थिक यात्रा का आरंभ हो सकता है!

    Reply
  3. अच्छी जानकारी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
    Thank You, Sir.
    dulardarha.com

    Reply

Leave a Comment