PayTM Se Paise Kaise Kamaye, PayTM से पैसे कैसे कमाए: क्या आप बेरोजगार हैं और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, लेकिन किसी बिजनेस में निवेश करने के लिए आपके पास पैसे नहीं हैं।
तो आप चिंता बिल्कुल भी न करें क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे App के बारे में बतायेंगे। जिसकी मदद से आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं।
जहाँ तक मुझे लगता है यह App पहले से ही आपके स्मार्टफोन में मौजूद होगा, लेकिन आपको उससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में नहीं पता होगा।
दोस्तों मैं जिस App की बात कर रहा हूँ उसका नाम PayTM है। बैसे आज के समय में इंटरनेट पर आपको बहुत सारे Application मिल जायेंगे।
जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन मुझे पेटीएम अन्य से कुछ ज्यादा बेहतर Application लगता है क्योंकि यह ज्यादा Safe और Secure है।
इसके अलावा आप इसे Personal Use के साथ-साथ इससे पैसे भी कमा सकते हैं और आज के समय में पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है।
आप पेटीएम की मदद से महीने के 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। यदि आप PayTM App की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
क्योंकि इस लेख में हम आपको PayTM क्या है? PayTM से पैसे कैसे कमाए? और पेटीएम से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बतायेंगे।
तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि पेटीएम से पैसे कैसे कमाए? जाने 12 तरीके (15k से 20k/महीने कमाए)
Table of Contents
2024 में PayTM से पैसे कैसे कमाए? (Paytm Se Paise Kaise Kamaye)
इस लेख में हम आपको घर बैठे पेटीएम से पैसे कमाने के ऐसे-ऐसे तरीके बतायेंगे। जिनके बारे में आपने शायद की पहले किसी ब्लॉग या YouTube Video में पढ़ा या देखा होगा।
मैं लगभग पिछले 7 सालों से पेटीएम का इस्तेमाल कर रहा हूँ और Blogging से पैसे कमाने के साथ-साथ पेटीएम से भी पैसे कमा रहा हूँ। मैं आपको अपने इसी अनुभव के आधार पेटीएम से पैसे कमाने के बारे में बताउंगा।
लेकिन इससे पहले आपको पेटीएम के बारे में थोड़ा बहुत जानना बहुत जरूरी है क्योंकि जब तक आप इसके बारे में अच्छे से नहीं जानेंगे।
तब तक आप इसका इस्तेमाल अच्छे से नहीं कर पायेंगे और ज्यादा से ज्यादा पैसा नहीं कमा पायेंगे, तो चलिए पहले पेटीएम ऐप के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
पेटीएम ऐप क्या है?
PayTM एक Instant Payment Transfer या Receive करने वाला ऐप है और ज्यादातर इसी काम को करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
पेटीएम के भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट है जिसे साल 2010 में लांच किया गया था। तब इससे सिर्फ मोबाइल और DTH रिचार्ज किए जाते थे।
हाँलाकि अब आप पेटीएम पर बैंकिंग (PayTM Payment Bank), Train Ticket, Flight Ticket, Movies Ticket, Mobile Recharge, Bill Payment आदि भी बहुत सारे काम कर सकते हैं। इसके CEO विजय शेखर शर्मा हैं।
यदि आप पेटीएम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस पर आपको बहुत माध्यम मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
जैसे- Cashback, खुद का Product बेचकर, Affiliate Marketing, पेटीएम के Product Sell करना, Promocode आदि।
इन तरीकों का इस्तेमाल करके पेटीएम से पैसा कमाया जा सकता है। आप पेटिएम पर कमाए गये पैसे को अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम Wallet में बड़ी आसानी से Add कर सकते हैं।
और यह तो आपको पता ही होगा कि पेटीएम बहुत ही Trusted Company है क्योंकि इसे RBI ने Approval दिया है।
Quick Review: PayTM Kya Hai
App Name | Paytm App: Secure UPI Payment |
App Category | Online Mobile Payment |
Founder | Vijay Shekhar Sharma |
App Launch | Year 2010 |
Head Office | Noida, U.P. |
Overall Rating | 4.5 / 5 Star |
Total Download | 10 Cr+ |
App Download Link | Play Store |
पैसे कमाने के तरीके | 12 तरीके |
संभावित कमाई | 15 से 20 हजार प्रतिमाह |
PayTM से पैसे कैसे कमाए? (तरीके)
अभी के समय में आपको पेटीएम में ऐसे बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं वहीं इंटरनेट पर आपको कई ऐसी वेबसाइट और Apps मिल जायेंगे।
जिनके द्वारा आप पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं। जैसे वीडियो देखकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट और Apps, Game खेलकर पैसे कमाने वाले App और वेबसाइट, Ads देककर पैसे कमाने वाली वेबसाइट आदि।
आप इन वेबसाइट और App पर पैसे कमाते हैं, लेकिन आपके पैसे पेटीएम पर ही आते हैं। लेकिन आज के इस लेख में हम सिर्फ और पेटीएम से पैसे कमाने वाले तरीकों की बात करने वाले हैं।
Quick Overview – PayTM Se Paise Kaise Kamaye
पेटीएम से पैसे कमाने के तरीके | पैसे कमाने की संभावित राशि |
Paytm में एकाउंट बनाकर | ₹1,000 से ₹5,000 प्रतिमाह |
Recharge करके | ₹3,000 से ₹6,000 प्रतिमाह |
Money Transfer करके | ₹3,000 से ₹4,500 प्रतिमाह |
Online Shoping करके | ₹1,000 से ₹5,000 प्रतिमाह |
Paytm Gold में निवेश करके | ₹1,000 से ₹5,000 प्रतिमाह |
Paytm App को Refer करके | ₹1,000 से ₹5,000 प्रतिमाह |
Paytm की KYC करके | ₹1,000 से ₹10,000 प्रतिमाह |
Paytm First Game खेलकर | ₹1,000 से ₹15,000 प्रतिमाह |
Paytm Money App से | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
पेटीएम पर अपने प्रोडक्ट बेंचकर | ₹40,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
PayTM के उत्पाद बेंचकर | ₹1,000 से ₹5,000 प्रतिमाह |
Affiliate Marketing करके | ₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह |
पेटीएम से पैसे कमाने वाला ऐप के द्वारा | ₹1,000 से ₹15,000 प्रतिमाह |
ऊपर दी गई लिस्ट में हमने आपको संक्षिप्त में बताया है कि आप पेटीएम पर किस तरीके से महीने के कितने रुपए कमा सकते हैं। चलिए अब इन तरीकों तथा इनसे होने वाली कमाई के बारे में विस्तार से जानते हैं।
#1 – PayTM पर Account बनाकर
यदि आपने अभी तक पेटीएम का इस्तेमाल नहीं है और आप पेटीएम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप PayTM पर अपना अकाउंट बनाकर पैसे कमाने की शुरूआत कर सकते हैं क्योंकि पेटीएम नया अकाउंट बनाने पर 100 रुपए तक का कैशबैक देता है।
बस इसके लिए आपको नीचे दिए गये Free Cashback पर क्लिक करके अपना पेटीएम अकाउंट बना लेना है। इसके बाद मेरे नंबर पर 1 रुपए भेजें और 100 रुपए काम कैशबैक पायें। जल्दी करें यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए ही है।
इस लिंक का इस्तेमाल करें: Free Cashback
#2 – Cashback के द्वारा पेटीएम से पैसे कमाए
पेटीएम से सबसे आसान और अधिक पैसे कमाने का तरीका Cashback है। जिसकी वजह से आज पेटीएम इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ है। पेटीएम पर आपके द्वारा किए गये हर एक ट्रांजेक्शन पर आपको कुछ न कुछ कैशबैक जरूर मिलता है।
यदि आप इस App पर किसी भी प्रकार की कोई शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि कुछ भी करते हैं, तो यहाँ पर आपको कैशबैक मिलेगा।
इसलिए यदि आप पेटीएम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस प्रकार के ट्रांजेक्शन करने से पहले एक बार पेटीएम पर ऑफर जरूर चैक कर लें। आप पेटीएम कैशबैक की मदद से महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
#3 – खुद के Product बेचकर पैसे कमाए
यदि आप किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट बनाते हैं या फिर आपके एक दुकानदार हैं और आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं।
तो इसके लिए आप अपनी दुकान को पेटीएम Mall पर Add कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को पेटीएम पर बेच सकते हैं।
जब आप अपने प्रोडक्ट को पेटीएम पर Add कर देते हैं। उसके बाद जिस भी युजर को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है, तो वह आपका प्रोडक्ट खरीदता है। जिससे आपकी Earning शुरू हो जाती है और आपक्र प्रोडक्ट की लोकप्रियता भी बढ़ने लगती है।
#4 – Refer के द्वारा PayTM से पैसे कैसे कमाए
आप पेटीएम के Refer & Earn Program की मदद से भी बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं और वो भी अच्छे खासे क्योंकि पेटीएम एक सफल रेफरल पर 100 रुपए देता है।
यदि आपके रेफरल लिंक के द्वारा दिन 5 सफल रेफरल होते हैं, तो आप डेली के 500 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको अपने पेटीएम रेफरल लिंक को मैसेज, WhatsApp, Gmail, Telegram, Social Media आदि पर शेयर करना होगा।
इसके अलावा आप अपने रेफरल लिंक की मदद से अपनी फैमली और दोस्तों का पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
#5 – PayTM Gold में Invest करके पैसे कमाए
यदि आपके पास कुछ पैसे हैं, तो आप उन्हे पेटीएम Gold में Invest करके पैसे कमा सकते हैं।पेटीएम Gold एक बहुत ही अच्छा और विश्वनीय प्लेटफॉर्म है।
यहाँ पर आप 34 कैरेट सोना खरीदकर, बेच, उपहार या डिलीवरी के द्वारा अपने पते पर प्राप्त कर सकते हैं।
आप पेटीएम Gold पर 1 रुपए का भी सोना खरीद सकते हैं। पेटीएम Gold ने MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप की है जो की भारत की सबसे बड़ी BIS अधिकृत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त Gold रिफाइनरी है।
आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा अधिक पैसा होगा आप पेटीएम Gold की मदद से उतना अधिक पैसा कमा सकते हैं।
क्योंकि सोने के दाम दिन-प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और आपके द्वारा आज निवेश किया गया कम पैसा आने वाले समय में बहुत अधिक हो जायेगा।
#6 – Reselling बिजनेस के द्वारा पैसे कमाए
अभी के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो Reselling बिजनेस के द्वारा महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमाते हैं और यदि आप भी Reselling बिजनेस करना चाहते हैं।
तो आप इसकी शुरूआत पेटीएम से कर सकते हैं क्योंकि पेटीएम अपने प्लेटफॉर्म पर Reselling की सुविधा प्रदान करता है।
बस इसके लिए आपको पेटीएम के किसी भी प्रोडक्ट को उठाना है और उसमें अपने एक्सट्रा पैसे Add करके उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Sell करना है।
अभी के समय में पेटीएम पर बहुत बड़ी मात्रा में Reselling बिजनेस का काम किया जा रहा है और पैसे कमाए जा रहे हैं।
#7 – Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाए
वर्तमान समय में विज्ञापन और प्रमोशन का तरीका बहुत ज्यादा बदल चुका है। अब कंपनियां अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने के लिए Affiliate Program शुरू करती हैं।
और प्रोडक्ट सेल करवाने वाले को कमीशन के रूप में पैसे देती हैं। इस पूरे प्रोसेस को Affiliate Marketing कहा जाता है।
Affiliate Marketing अभी के समय में बहुत लोकप्रिय हो गई है क्योंकि इसकी मदद से लोग लाखों रुपए महीने के बड़ी आसानी से कमाते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग की बढ़ती लोकप्रियता के कारण पेटीएम ने भी अपना एफिलिएट प्रोग्राम लांच किया है। जिसे आप आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं।
इसके बाद आप पेटीएम के किसी भी प्रोडक्ट का Affiliate Link Create करके उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे, तो आपके द्वारा शेयर किए गये लिंक से जब भी कोई युजर उस प्रोडक्ट को खरीदेगा।
तो आप उसका कमीशन आपको मिलेगा। आप पेटीएम के उन्ही प्रोडक्ट को ज्यादा प्रोमोट करें जिनकी डिमांड ज्यादा हो या वो ट्रेंडिंग में हो। इससे आपकी कमाई ज्यादा होगी।
#8 – Promo Code के द्वारा पैसे कमाए
पेटीएम पर आपको कैशबैक की मदद से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिलते हैं, जो कि Amount पर Automatically अप्लाई होते हैं, लेकिन पेटीएम समय-समय पर त्यौहार और ईवेंट पर अपने Promo Code लांच करता रहता है।
यदि आप उन PromoCode का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और शॉपिंग में बहुत ज्यादा मुनाफा होता है।
जब आप इन PromoCode का इस्तेमाल करके कुछ भी करते हैं, तो इसके द्वारा मिलने वाला कैशबैक आपके पेटीएम Wallet में Add हो जाता है। आप प्रोमो कोड की मदद से काफी पैसा कमा सकते हैं।
#9 – PayTM First Game खेलकर पैसे कमाए
यदि आपको Game खेलना अच्छा लगता है, तो आप पेटीएम First पर Game खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। पेटीएम First Game पर आपको कई ऐसे गेम मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप डेली के हजारों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
आप पेटीएम First Game पर Rummy, Poker, Fantasy Sports और भी कई तरीके के Game खेल सकते हैं। जब आप इस पर Cash वाले Game जीतते हैं, तो आपके द्वारा जीता गया प्राइज आपको पेटीएम Cash के रूप में मिलता है।
इसके अलावा आप पेटीएम First Game को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस पर आपको एक सफल रेफरल 20 रुपए का बोनस प्राप्त होता है।
आप पेटीएम First Game पर रेफर की मदद से 5000 रुपए तक कमा सकते हैं और अपने द्वारा कमाए गये पैसे को बड़ी आसानी से अपने पेटीएम Wallet या Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
#10 – PayTM KYC एजेंट बनकर पैसे कमाए
अभी के समय में पेटीएम का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते हैं, लेकिन इनमें 10% लोगों का पेटीएम Payment Bank में खाता नही है ऐसे में आप पेटीएम KYC एजेंट बनकर उनका बैंक अकाउंट खोल सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
पेटीएम KYC एजेंट बनने के लिए आपको पेटीएम Official वेबसाइट या App पर जाकर KYC सेंटर खोलने के लिए Apply कर सकते हैं।
इसके बाद जैसे की आपको Approval मिलेगा बैसे आपको ID मिल जायेगा। इसके बाद यदि आप एक KYC के लिए 50 रुपए चार्ज करते हैं, तो भी आप महीने के लिए 10 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
#11 – PayTM Money App के द्वारा पैसे कमाए
पेटीएम Money App पेटीएम का ही एक प्रोडक्ट है। जो पूरी तरह से Investment पर आधारित है। इस पर आप Stock Market, Mutual Fund, NPS Retirement Fund और IPO में अपने पैसों को निवेश कर सकते हैं। यहाँ पर आपको अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा आप PayTM Money App पर शेयर मार्केट में Trading करके भी पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके पास PayTM Money App में निवेश करने के लिए पैसे नहीं हैं।
तो आप यहाँ पर रेफर की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं। पेटीएम Money App एक सफल रेफरल पर 400 रुपए देता है।
यदि एक महीने में आपके 30 भी सफल रेफरल होते हैं, तो इससे आप महीने के 12 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं। बस आपके इसके रेफरल लिंक को सोशल मीडिया, फैमली, दोस्तों आदि में शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
#12 – पैसे कमाने वाले ऐप के द्वारा
अभी के समय में आपको इंटरनेट पर बहुत से पैसे कमाने वाले App और पैसे कमाने वाले Game मिल जायेंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं। जैसे यदि आप Video बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Play Store से 4Fun App डाउनलोड करके उस पर वीडियो बनकर अपलोड कर सकते हैं।
इसके बाद इस App पर आपके वीडियो पर आने वाले लाइक के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं। जिन्हे आप अपने पेटीएम App की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आप 4Fun App पर Video अपलोड़ करने के साथ रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस App पर एक सफल रेफरल पर 80 से 100 रुपए मिलते हैं। जिन्हे आप बड़ी आसानी से पेटीएम ऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
PayTM से पैसे कैसे निकालें?
आप पेटीएम की मदद से जितना भी पैसा कमाते हैं उसमें से ज्यादातर पैसा आपके पेटीएम Wallet में Add होता है। अब यदि आप इस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में Transfer करना चाहते हैं, तो आपको मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होगा।
Step#1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में PayTM App को Open करें।
Step#2 – इसके बाद Balance & History के Option पर क्लिक करना है।
Step#3 – अब आपको PayTM Wallet पर क्लिक करना है। इतना करते ही आपका PayTM Wallet खुल जायेगा।
Step#4 – इसके बाद आपको Pay, Transfer to Bank और Send A Gift Voucher जैसे कई ऑप्शन मिल जायेंगे। यहीं पर आपको आपके द्वारा कमाये गये पैसे भी दिख रहे होंगे।
Step#5 – अब आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को Bank Account में Transfer करना चाहते हैं, तो इसके लिए Transfer To Bank Account के Option पर क्लिक करें।
Step#6 – इसके बाद आप जितना भी Amount (कम से कम 100 रुपए) अपने बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे Enter करके Proceed पर क्लिक करें। इसके बाद आप जिस भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।
Step#7 – अंत में Proceed पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके द्वारा कमाया गया पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
Note: RBI ने भारत में अभी PayTM Payment Bank को बंद कर दिया है। इसके अलावा आप PayTM पर वो सारे काम सकते हैं, जो पहले किया करते थे और उन्ही तरीकों से पैसा भी कमा सकते हैं।
FAQ – PayTM Se Paise Kaise Kamaye
PayTM से पैसे कमाने संबंधित कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
Q1 – PayTM से पैसे कैसे कमाए?
आप इस लेख में मेरे द्वारा बताये गये तरीको की मदद से पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं।
Q2 – क्या मैं पेटीएम से पैसे कमा सकता हूँ?
जी हाँ! आप ही नहीं हर कोई पेटीएम से पैसे कमा सकता है।
Q3 – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? लेख को एक बार अवश्य पढ़ें।
निष्कर्ष – पेटीएम से पैसे कैसे कमाए?
आज के इस लेख पेटीएम से पैसे कैसे कमाए? में हमने आपको पेटीएम से पैसे कमाने के 12 बहुत ही बेहतरीन तरीके बताए हैं। जिनकी मदद से आप पेटीएम से महीने के हजारों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
यदि आपको किसी भी प्रकार की मदद चाहिए तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे।
मुझे आशा है कि आज का लेख PayTM Se Paise Kaise Kamaye? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें ताकि वो भी पेटीएम की मदद से पैसे कमा सकें।
यदि आप आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सीखना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पर लगातार आते रहें क्योंकि इस ब्लॉग पर आपको Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे।