YouTube Shorts Video Ko Viral Kaise Kare, YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें: आज के समय में लगभग सभी लोग Short Content बना रहे हैं और उसको बनाने का कारण यह है कि अब ज्यादातर लोग Long Content के बजाय Short Content को ज्यादा पसंद करते हैं। जिसका फायदा उठाने के लिए क्या अभी YouTube Shorts Video बनाते हैं। अगर हां तो क्या आपको पता है कि YouTube Shorts Video Ko Viral Kaise Kare? यदि नहीं पता है, तो आप चिंता बिल्कुल भी न करें बस इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि आज के इस लेख में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं।
भारत में TikTok आने के बाद तब से लोगों का Short Content की तरफ ज्यादा झुकाव हो गया था लेकिन भारत ने साल 2019 में टिकटोक को बैन कर दिया था। इसका फायदा उठाने के लिए यूट्यूब ने साल 2020 में YouTube Shorts नाम का फीचर लॉन्च कर दिया था और इसका फायदा YouTube को हुआ भी क्योंकि TikTok से युजर्स इसकी तरफ Shift हो गये।
आज के समय में आप YouTube Shorts Video बनाकर उससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। इसलिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है की यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे किए जाते हैं। इससे न केवल आप अच्छा पैसा कमाएंगे बल्कि इससे आपकी पापुलैरिटी भी बढ़ेगी और आपको एक अलग पहचान मिलेगी और वह भी लोगों की मदद करते हुए।
आपने इस विषय पर कई आर्टिकल पढ़े होंगे या वीडियो देखे होंगे पर आपको इतनी फायदा नहीं मिली होगी जितनी कि आपको इस लेख को पढ़ने के बाद मिलेंगे। लेकिन हां आप मेरे द्वारा बताए गए हर एक स्टेप को फॉलो करें तभी आपको इसका पूरा फायदा देखने को मिलेगा, तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं। अपना लेख YouTube Shorts Video Ko Viral Kaise Kare?
Table of Contents
YouTube Shorts Video क्या है?

YouTube Short वीडियो यूट्यूब का एक ऐसा फीचर है। जिस पर आप 60 सेकंड या उससे कम समय के वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। यूट्यूब में इसे साल 2020 में लॉन्च किया था क्योंकि इस समय भारत ने टिकटोक को बैन किया था। इसका फायदा उठाने के लिए यूट्यूब में YouTube Shorts को लांच किया था। यूट्यूब चाहता था कि टिकटोक के युजर्स उसके प्लेटफार्म पर Shift हो जाए और बिल्कुल ऐसा ही हुआ।
- Blog क्या होता है?
- Blog कैसे बनायें?
- 2024 में Blogging कैसे करें?
- 2024 में सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
- 2024 में मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?
आप YouTube Shorts की मदद से अपने YouTube Channel को बहुत तेजी से Grow कर सकते हैं क्योंकि इसमें हर एक वीडियो पर मिलियन में भी आते हैं, वो भी काफी कम समय में। आज के समय में बहुत से ऐसे चैनल है जिन्होंने सिर्फ YouTube Shorts के मदद से तीन से चार महीने में है मिलियन में सब्सक्राइबर कर लिए हैं, तो आप भी YouTube Shorts का फायदा बिल्कुल उठाएं क्योंकि ऐसा मौका बार-बार नहीं आता है। तो चलिए अब जानते हैं YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare?
YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें? (Video Viral Kaise Kare)
आपने यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को वायरल करने के लिए आज तक बहुत से तरीकों का उपयोग किया होगा, लेकिन आज के इस लेख में हम आपको 15+ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे। जिनके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा और यदि आप इनका उपयोग करते हैं, तो इसका रिजल्ट आपको जरूर देखने को मिलेगा, तो चलिए जानते हैं इन Powerful Tips के बारे में और जिनका उपयोग करके आप अपने YouTube Shorts Video को Viral कर सकते हैं।
#1 – एक Best Idea से Start करें
यदि आप पूरी तरह से YouTube Shorts Video बनाने के लिए तैयार हैं, तो सबसे पहले खुद से निम्नलिखित 3 सवाल जरूर पूंछें।
- आपका Video बनाने का उद्देश्य क्या है?
- आप Video में किस समस्या का समाधान बता रहे हैं?
- आपके Video को कोई क्यों देखेगा?
जब आप इन तीनों प्रश्नों के उत्तर से पूरी तरीके से संतुष्ट हो जाएं। तब आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू कर सकते हैं। यूट्यूब पर ज्यादा वीडियो बनाने से ज्यादा आपको ज्यादा Ideas पर काम करना चाहिए क्योंकि जितने अच्छे Ideas आएंगे उतना ही अच्छा आपको रिजल्ट मिलेगा।
#2 – अच्छी Scripting करें
जब आप अपने YouTube Shorts Video के लिए सही Idea को Select कर लें, तो एक अच्छा Video बनाने के लिए आपको उसके लिए एक अच्छी Script लिखनी होगी। इसमें आप Time Taking के साथ समझ-समझकर एक एक Point को Note करना है।
एक अच्छी Script लिखने के लिए आपको अच्छा खासा रिसर्च करना पड़ेगा। उसके बाद आप अपने Video में हर Point को अच्छे कवर कर पायेंगे। एक अच्छे Video की मूल जड़ उसकी Script ही होती है। इसलिए आपको अपने Video के लिए Script तैयार करने में थोड़ा समय देना चाहिए और Best Script तैयार करनी चाहिए।
#3 – Viewer की समस्या को समझें
आप अपने वीडियो में Viewer की समस्या का समाधान कर रहे हैं, तो आपको पहले उस समस्या को अच्छे से समझना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब तक आप समस्या हो अच्छे से समझेंगे नहीं, तो उसका समाधान भी उतने अच्छे से नहीं दे पाएंगे।
एक बार जब आप समस्या को समझकर विडियो बनायेंगे, तो इसका आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा क्योंकि जब आप युजर्स की समस्या का समाधान उसके सामने पेश करते हैं, तो वह दोनों हाथों से उसको स्वीकरता है और जब उसकी समस्या पूरी तरह से Solve हो जाती है, तो वह आपके वीडियो को अन्य के लोगों के पास शेयर करता है और विडियो वायरल करने के लिए शेयर बहुत जरूरी होता है।
#4 – Video Shoot करना
एक बार Script तैयार होने के बाद अब बारी है। उस पर Video Shoot करने की। इसके लिए आपको Camera को Face करना होगा। यदि आप बिना Face के Video बनाते हैं, तो आपको उस Script का Voice Over करना होगा।
Video में अच्छी क्वालिटी की Voice Record करने के लिए आपको अपने Mic को एक दम सीधा अपने मुख की तरह नहीं रखना है। इसे आप अपने मुख से थोड़ा दाएं या बाएं रख सकते हैं।
ऐसे करने से जब आप बोलते हैं, तो आपके मुंह से निकली हवा आपके Video की Voice Over पर कोई Effect नहीं डालती है और आपके वीडियो की बिल्कुल Clear रहती है।
#5 – अच्छी Video Editing करें
किसी भी Short या Long Video को Viral में करने में उसकी Editing बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि जब आपके वीडियों में Editing अच्छी होती है, तो Viewers का आपके Video का प्रति अनुभव अच्छा होता है।
जब किसी Video के प्रति Viewers का अनुभव अच्छा होता है, तो YouTube उस Video को Viral करने के लिए Push करता है क्योंकि YouTube का Algorithm काफी हद तक Google की तरह ही Work है और यह भी अच्छे कंटेंट को जल्दी और हाई रैंक करता है। इसलिए आपको अपनी Video की Editing पर ध्यान देना है।
#6 – Attractive Hook का प्रयोग करें
एक बात आपको अच्छे से समझ में आनी चाहिए कि आज का युग Technology का है और बहुत Fast भी है। इसलिए यदि किसी Shorts Video के शुरुआत में 2 से 3 सेकंड के अंदर कुछ Attractive नहीं मिलता है, तो Users उस Video को छोड़कर दूसरे वीडियो पर चले जाते हैं। इसलिए आप जब भी अपना Shorts Video बनाया उसमें शुरुआत के 2 से 3 सेकंड में Attractive Hook का इस्तेमाल जरूर करें। इससे यूजर्स आपके वीडियो अंत तक देखेंने के लिए आकर्षित होगा।
ज्यादातर Content Creator इस चीज को अनदेखा कर देते हैं। जिसके कारण उनका वीडियो Viral नही होता है, लेकिन आज से आप ऐसी गलती दोबारा ना करें। अपने वीडियो को शुरुआत से ही Attractive बनायें।
#7 – Hook का वादा पूरा करें
शुरुआत के Hook में जो वादा आप Users करते हैं, तो Video में पूरा जरूर करें। क्योंकिं उसी को देखने के लिए Users वीडियो पर रुकते हैं और जब आप वीडियों में अपने वादे को पूरा करते हैं, तो इससे यूजर्स का विश्वास आप पर बढ़ता है। Hook के अनुसार ही वीडियो का Thumbnail बनायें। वीडियो के Thumbnail पर आप ज्यादा समय दे सकते हैं क्योंकि यह वीडियो को Attractive बनता है।
#8 – समझाने के लिए Example का उपयोग करें
Video में आप जिस भी समस्या का समाधान बता रहे हैं उसे और अच्छी तरीके से समझने के लिए उदाहरण का उपयोग करें। लेकिन ज्यादातर YouTubers ऐसा नहीं करता है। वह केवल Facts पर बात करते हैं और Theoretically चीजों को समझते हैं।
मेरा मानना है कि जब आप Practically भी लोगों को समझाएंगे, तो उनके ज्यादा समझ में आएगा। इसका फायदा आपको मिलेगा क्योंकि Users आपके Videos को बार-बार देखेंगे और ज्यादा लोगों को Share भी करेगा।
#9 – Engaging Content कंटेंट बनायें
किसी भी वीडियो को Viral होने में सबसे जरूरी होता है कि Viewers उस वीडियो को अंत तक देखें और लोगों उसे शेयर करें। इसलिए आप जब भी वीडियो बनाएं, तो हमेशा Engaging Content ही बनाएं। ताकि युजर्स उसे वीडियो को अंत तक देखें और अन्य लोगों को Share करें।
#10 – Trending Topic पर Videos बनाएं
किसी भी Videos को Viral करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तरीका है कि Trending Topic पर वीडियो बनायें। क्योंकि जब आप Trending Topic पर Video बनाते हैं, तो वह जल्दी ही Trend में चला जाता है और जब वीडियो एक बार Trend में चला जाता है, तो Viral हो जाता है।
इसलिए आप जब भी कोई वीडियो बनायें, तो Video बनाने से पहले एक बार जरूर Check करें कि कौन सा Video Trending में चल रहा है।
#11 – Attractive Title और Thumbnail बनायें
Title और Thumbnail ये दोनों ऐसी चीज हैं जो Viewers को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती है, तो इसलिए आप जब भी वीडियो का Title और Thumbnail बना है, तो उसको Attractive बनाएं, जो Viewers को अपनी ओर आकर्षित कर सके। इससे आपके वीडियो का CTR बढ़ता है और आपके वीडियो पर ज्यादा क्लिक आते हैं, तो इसलिए आप जब भी Title और Thumbnail बनायें, तो उसे Attractive ही बनायें।
#12 – Video से संबंधित Hashtag का उपयोग करें
Video की Reach बढ़ाने के लिए Hashtag बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वीडियो को बहुत से लोगों तक पहुंचाने के लिए Hashtag शानदार तरीका है। इसलिए आप जब भी Long Video या Short Video अपलोड करें, तो वीडियो से संबंधित Hashtag का उपयोग जरूर करें। इससे होगा यह कि जब भी कोई वीडियो सर्च किया जाएगा तो Hashtag से संबंधित रिजल्ट में आपका वीडियो भी आएगा।
#13 – Social Media पर शेयर करें
अब जब भी कोई Short Video या Long Video युट्यूब में Upload करते हैं, तो उसे अपने सोशल मीडिया Account जैसे X (पूर्व में ट्विटर), Instagram, Facebook, LinkedIn आदि पर जरूर शेयर करें।
इससे होगा यह कि जितने भी Followers हैं उनके पास आपका वीडियो पहुंच जाएगा और अगर उन लोगों ने आपका यह वीडियो देख लिया, तो आपके वीडियो के Viral होने के Chance बढ़ जाते हैं।
#14 – Trending और Popular Music का उपयोग करें
आप जब भी वीडियो बनाते हैं, तो उसमें कभी ना कभी Music या Sound Effect का उपयोग जरूरत करते होंगे। ऐसे में आप आगे से Video Viral करने के लिए हमेशा Trending और Popular Music का उपयोग करें। जब आप Trending Music का उपयोग करते हैं तो Viewers का आपके वीडियो पर Retention बढ़ता है और जब Retention बढ़ने से वीडियो के Viral होने के Chance भी बढ़ाते हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि YouTube भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Facebook आदि की तरह ही Trending Content को ज्यादा महत्व देता है। इसलिए आप शॉर्ट वीडियो बनाते समय ज्यादा से Video में ज्यादा Trending चीजों का ही उपयोग करें।
#15 – Consistency बनाए रखें
किसी भी काम मैं सफलता पाने के लिए Consistency बहुत जरूरी होती है और फिर Online काम में सफलता पाने के लिए Consistency कुछ ज्यादा ही जरूरी जाती है। ऐसा इसलिए कि जब आप YouTube पर नियमित रूप से Video अपलोड करते हैं, तो समय के साथ आपकी Audience बन जाती है। जो आपके अगले Video का इंतजार करती है, लेकिन जब आप लगातार काम नहीं करते हैं, तो यह ऑडियंस आपको Unsubscribe कर देती है और आपके Video को ज्यादा महत्व नही देती है। जिसके कारण आपका Video कभी भी Viral नही होगा। यदि आपको अपना Video Viral करना है, तो आपको लगातार Consistency से काम करना होगा।
#16 – Collaboration करें
YouTube पर वीडियो वायरल करने तथा उसमें यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए आपको अपने Niche से संबंधित दूसरे Creators के साथ Collaborate करना बहुत जरूरी है। इससे आपको नई ऑडियंस मिलती है जिससे आपके वीडियो Reach बढ़ती है। जिसके कारण Video को ज्यादा Views और Share मिलते हैं और Video को वायरल करने के लिए यह दोनो चीजें बहुत जरूरी होती हैं।
#17 – Like, Comment, Share और Subscribe करने के लिए कहें
आपको वीडियो के अंत में Viewers से बोलना है कि Video को Like, Comment, Share करें और ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी लगातार पाने के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe जरूर करें। और ऐसा कहना ही पड़ेगा क्योंकि यह आपको बहुत सामान लगता है, लेकिन इससे आपको बहुत अच्छे Result देखने को मिलेंगे।
और Viewers से ऐसा करवाने के लिए आपको Video में उनकी समस्या का पूरा समाधान प्रदान करना है। और जब आपकी Video से उसकी समस्या का समाधान मिल जायेगा, तो वह आपके वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करें और लगातार ऐसी वीडियो पाने के लिए वह आपके YouTube Channel को भी Subscribe करेगा।
#18 – धैर्य बनायें रखें (YouTube Video Viral Kaise Kare)
अपने YouTube Shorts Video को Viral करने के लिए आप इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद धैर्य बनाए रखें, क्योंकि एक समय ऐसा आयेगा जब आपके सारे वीडियो Viral होने लगेंगे। यदि आप मेरे द्वारा बताए गए प्रक्रिया की तहत काम करते हैं। आप लोगों की मदद करते हुए फेमस होगा, लेकिन इसमें समय लगता तो आपको धैर्य बनाए रखना और लगातार नियमित रूप से काम करते रहना बहुत जरूरी है।
YouTube Video वायरल करने के लिए नीचे दी गई Video गाइड को जरूर देंखें।
FAQ – YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare
YouTube Video Viral Kaise Kare से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
Q1 – YouTube Shorts से पैसे कैसे कमायें?
आप YouTube Shorts फांड, Paid Promotion, Sponsorship आदि तरीकों का उपयोग करके YouTube Shorts से पैसे कमा सकते हैं।
Q2 – YouTube Shorts Videos पर ज्यादा Views कैसे लायें?
YouTube Shorts Videos पर ज्यादा Views लेने के लिए आपको आकर्षक Title और Thumbnail बनायें, Call To Action का उपयोग करें, Video को दुसरों से हटकर बनायें। आपके अपने वीडियों पर ज्यादा Views लाने के लिए Like, Comment और Share पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
Q3 – YouTube पर Video Viral कब होता है?
जब आपके Video पर Like, Comment और Share ज्यादा है, तो आपका Video Viral होता है। क्योंकि जब ऐसा होता है, तो YouTube के Algorithm को ऐसा लगता है कि आपके Content में दम इसलिए लोग ऐसा कर रहे हैं। जिसके कारण आपका वीडियों Viral होता है।
Q4 – YouTube पर Video Viral क्यों नही होता है?
YouTube पर Video Viral न होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है Consistency का न होना। और जब तक आप यूट्यूब पर नियमित रूप से काम नहीं करेंगे तब तक आपका वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा।
Q5 – YouTube Shorts Video के Views अचानक रूक क्यों जाते हैं?
जब किसी Shorts Video को viewer पूरा नहीं देखते हैं, तो YouTube के Algorithm को लगता है इस वीडिया में कुछ खास नही है। जिसके कारण उस को Recommended करना बंद कर देता है। जिसके कारण Shorts Video के Views अचानक रूक जाते हैं।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?
- Mobile से पैसे कैसे कमाए?
- YouTube से Video कैसे Download करें?
- Blog को Monetize कैसे करें?
- iPhone में Call Recording कैसे करें?
- WhatsApp Video Call कैसे Record करें?
- International Blogging क्या है कैसे करें?
- Blogging से पैसे कैसे कमायें?
- Blog को Promote कैसे करें?
- Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लायें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
- मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?
अंतिम शब्द – YouTube Shorts Video Ko Viral Kaise Kare
आज के इस लेख में हमने आपको YouTube Shorts Video Ko Viral Kaise Kare? की 18 Powerful Tips के बारे में बताया है। जिनकी मदद से आप आसानी से अपने यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को वायरल कर सकते हैं। यदि आपको इसमें किसी प्रकार की मदद चाहिए तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको आज का लेख YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें? बहुत पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य करें और ऐसी ही जानकारी लगातार पाने के लिए आप इस ब्लॉग पर बने रहें।
YouTube subscribe to my YouTube channel please 👈
https://www.youtube.com/@blogger_arvind_1800
Please help me 🙏🙏
ब्लॉग पर आपका स्वागत है! आपको किस प्रकार की Help चाहिए। आप मुझे मेल करके बता सकते हैं।
Mere YouTube per reviews nahi ja rahe hain aur main gaming content banata hoon har video mein hashtag ka bhi upyog karta hun
आप YouTube पर लगातार 6 महीने तक एक तरह से काम करते रहें। इस बीच आपके कम से कम एक दो Video Viral हो जायेंगे और YouTube पर सफल पाने के लिए एक Video Viral होना काफी है।
Mujhe shorts video viral kaise krna hai nhi ho rha hai
please bhaiya bta dijiye kaise viral hota hai short video
Roopchandr Kumar जी! आप ब्लॉग पोस्ट में बताए गये इन तरीकों को कम से कम 3 महीने तक फॉलो करें। आपकी Shorts अथवा Long दोनों तरह की Video वायरल होने लगेंगी।
YouTube channel view nahi jata hai subscribe nahi badtha hai 😞😞😞😢😞😢 please
Hello Youtubers and creators I am soneesh // and my youtube channel topic is gaming l search my youtube channel JSR 007
Plz support me Thanks 🙏🙏
Blog पर आपका स्वागत है। Soneesh Ji!
What for end
1.k view
Ha
Meri video me subscribe views nahin a rahi hai me sorts video banata hu
आप आर्टिकल में बताये गये तरीकों को फॉलो करें आपको जरूर benefit मिलेगा।
“भाई जबरदस्त जानकारी है|.
Thanks
ब्लॉग पर आपका स्वागत है!
Uttamkumar
उत्तम भाई ब्लॉग पर आपका स्वागत है।
Bahut Aachi Jankari Share ki hai aapne thanks
ब्लॉग पर आपका स्वागत है! अभिनव जी!
https://youtube.com/@Nikh_pawar?si=GM36Icoo4IqSwN4x
Like share comment and subscribe 🙏
Mera name Roopchandr Vishwakarma hai
Aur ye Mera YouTube channel hai
R.V.A.S MIX SHORT VIDEO
MY CHANNEL please sports me
Please my shorts viral please
My shorts viral please