Blogging Se Paise Kaise Kamaye: अगर आपने ब्लॉगिंग के बारे में सुना है, तो आप यह भी जानते होंगे कि आप आज के समय में ब्लॉग बनाकर उस पर अच्छी से जानकारी शेयर करके ब्लॉगिंग से घर बैठे बिना Investment या बहुत कम Invest करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
अब यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye? तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आज के इस लेख में हमने ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 15+ तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।
क्योंकि आज के समय में 99% ब्लॉगर्स ब्लॉगिंग इसलिए शुरू करते हैं कि वे ऑनलाइन पैसे कमा सकें। यदि आप एक ब्लॉगर हैं या ब्लॉगिंग शुरू करने जा रहे हैं, तो आपको यह जानना बहुत जरूरी हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाये जाते हैं।
तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blogging से पैसे कैसे कमाए?
Table of Contents
Blog क्या होता है?
इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा Space जिस पर आप अपने विचार, ज्ञान, अनुभव या और कुछ भी लिखकर इंटरनेट की मदद से दुनिया भर के लोगों के पास पहुंचाते हैं।
इस Space को ही ब्लॉग कहते हैं। इस ब्लॉग को मैनेज करने के लिए जो भी काम किया जाता है। उसे ब्लॉगिंग कहा जाता है तथा इस काम को जो भी व्यक्ति करता है उसे Blogger कहा जाता है।
यदि आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस हैं, तो आप ब्लॉग की Blogging Category को पढ़ सकते हैं। इसमें आपको वो सारा कुछ मिल जायेगा। जिसकी मदद से आप आसानी से ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमा सकते हैं।
Blogging कैसे करें?
आज के समय में ब्लॉगिंग शुरू करना बहुत ही आसान है। ब्लॉगिंग में आपको एक ब्लॉग बनाकर उस पर नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करने होते हैं। यह काम आप Mobile से भी कर सकते हैं।
आप ब्लॉगिंग कैसे शुरू करना चाहते हैं फ्री या कुछ पैसे Invest करके। इसकी सुविधा भी आपको मिल जाती है। फ्री ब्लॉगिंग के लिए आप अपना ब्लॉग Blogger.com तथा Invest करने आप अपना ब्लॉग WordPress पर बना सकते हैं।
फ्री ब्लॉग में आपको भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि फ्री ब्लॉग में उतनी सुविधायें नहीं मिलती हैं जितनी कि Paid ब्लॉग में मिलती हैं।
WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग को खरीदना होगा। जिसके लिए आपको 4000 से 4500 रूपये तक Invest करने होंगे।
इसके आप ब्लॉग पर नियमित रूप से आर्टिकल लिखना शुरू कर दें। चलिए अब जानते हैं कि Blogging के लिए क्या-क्या जरूरी है?
Blogging के लिए क्या-क्या जरूरी है?
यदि आपका ब्लॉग नहीं है और आपने यहाँ तक पढ़ने के बाद सोच लिया है कि आपको ब्लॉगिंग करनी है, तो आपको यह पहले ही जान लेना चाहिए कि Blogging के लिए क्या-क्या जरूरी है? ताकि आपको बाद में कोई परेशानी न हो। ब्लॉगिंग करने के लिए निम्नलिखित महत्वपूर्ण चीजें जरूरी होती हैं।
- Laptop या Mobile
- अच्छा Internet
- Writing की Skill
यदि आपके पास यह सभी चीजें उपलब्ध हैं, तो आप आज ही ब्लॉगिंग शुरू कर दें। यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है, तो आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं, तो चलिए अब जानते हैं कि Blogging से पैसे कैसे कमाe?
Blogging से पैसे कैसे कमायें?
Blogging से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग होना बहुत जरूरी है। इसके आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत ट्रैफिक भी आता हो।
तब जाकर आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाने 15+ आसान तरीके जो कि निम्नलिखित हैं।
#1 – Google AdSense के द्वारा पैसे कमायें
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए लोगों की सबसे पहली पसंद है Google AdSense । आप अपने ब्लॉग में Google AdSense के Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
Google AdSense बहुत ही विश्वनीय Ads Network है क्योंकि यह गूगल का खुद प्रोडक्ट है।
Google AdSense पर Apply करने के लिए आप आपके ब्लॉग पर कम से कम 25 से 30 युनिक आर्टिकल होने चाहिए। तब जाकर आपको Google AdSense का Approval मिल जायेगा।
मेरी राय में आपके ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Traffic आने लगे तभी Google AdSense के लिए Apply करें। अगर आपके ब्लॉग पर Traffic ही नहीं होगा तो आप Google AdSense का क्या फायदा उठा पायेंगे।
Google AdSense का अकाउंट बनाते समय अपनी सारी जानकारी सही भरें। यहाँ पर अपने बैंक डिटेल को Submit करने से पहले उसे एक-दो बार अवश्य चेक कर लें।
क्योंकि जब आपके AdSense अकाउंट में $100 हो जायेंगे तो वे इसी बैंक अकाउंट में गूगल के द्वारा ट्रांसफर कर दिये जायेंगे। आज के समय में बहुत से बड़े-बड़े ब्लॉगर AdSense की मदद से लाखों रुपये महीने के कमाते हैं।
#2 – Ezoic के द्वारा पैसे कमायें
आप अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए Ezoic Ads Network का उपयोग कर सकते हैं। आप Ezoic पर बड़ी आसानी से Approval पा सकते हैं।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आप AdSense और Ezoic का उपयोग करके अपनी कमाई को दूगना कर सकते हैं।
#3 – Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमायें
यदि आप अपने ब्लॉगिंग से कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपके Affiliate Marketing बहुत ही अच्छी रहेगी।
Affiliate Marketing की मदद से आप लाखों रुपये महीने के बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। Affiliate Marketing में किसी भी प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए उसके लिंक अपने ब्लॉग में कहीं पर Add करना होगा।
इसके बाद जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा। वैसे ही उसका कमीशन आपको मिल जायेगा।
Affiliate Marketing आज के समय में बहुत बड़ी Industry बन गई है। बड़े-बड़े ब्लॉगर इसकी मदद से लाखों-करोड़ों रुपये सालाना कमाते हैं।
आप निम्नलिखित पॉपुलर Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करके ब्लॉगिंग से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
- Clickbank
- Amazon Affiliate
- Flipkart Affiliate Program
- Hostinger Affiliate Program
- Warrior Plus
- Digistore24
- Share a Sale
#4 – Media.net के द्वारा Blogging से पैसे कैसे कमाए
Media.net गूगल ऐडसेंस की तरह ही एक Ads Network है। इस Google AdSense का Alternative कहा जाता है। इसके सारे फीचर्स Google AdSense से मिलते-जुलते हैं।
आप गूगल ऐडसेंस की तरह इस पर भी अप्रोवल पा सकते हैं, लेकिन इसमें एक कंडीशन है इसका अप्रोवल सिर्फ English Blog को मिलता है।
आज तक अन्य किसी भी भाषा के ब्लॉग को इस अप्रोवल नहीं मिला है। अब अगर आपके पास इंग्लिश ब्लॉग है, तो आप इसके लिए Apply कर सकते हैं और ब्लॉगिंग से होने वाले कमाई को बढ़ा सकते हैं।
#5 – Sponsor Post के द्वारा पैसे कमायें
आपने युट्यूब पर बहुत से ऐसे वीडियों देखें होंगे जो Sponsor यानि की Promoted Video होते हैं। यह वीडियो पैसे लेकर बनाये जाते हैं।
इसी तरह जब आपका ब्लॉग फेमस हो जायेगा, तो आपको पोस्ट लिखने के लिए पैसे मिलेंगे। जिसके बाद आप अपने ब्लॉग पर Sponsor Post लिखकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Sponsor Post में आपको कम्पनी के द्वारा जो प्रोडक्ट या कुछ भी दिया जायेगा। उसके बारे में आपको अपने ब्लॉग में लिखना होगा। Sponsor Post के बदले में कम्पनी का मालिक आपको अच्छे -खासे पैसे देगा।
#6 – Guest Post के द्वारा Blogging से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉगिंग के द्वारा पैसे कमाने का यह बहुत ही बेहतरीन तरीक है। इसमें आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं होती है। जब आपका ब्लॉग सफल हो जायेगा।
तब आपके ब्लॉग की Domain Authority और Page Authority अच्छा हो जायेगा। जिसके बाद आपके ब्लॉग पर Guest Post लिखने के अच्छे-खासे पैसे मिलेंगे।
क्योंकि ब्लॉगर्स आपके ब्लॉग Guest Post लिखकर उससे High Quality Backlink प्राप्त करना चाहेंगे।
#7 – Backlinks देकर Blogging से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके ब्लॉग पर Traffic अच्छा आता है तथा इसके अलावा आपके ब्लॉग का Domain Authority और Page Authority अच्छा है।
तो बहुत से ब्लॉगर्स आपसे बैंकलिंक लेने के लिए संपर्क करेंगे। जिसके बदले में आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप इसी तरह अपने ब्लॉग पर बैकलिंक देकर ही महीने के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
#8 – Digital Product बेचकर पैसे कमायें
जब आपके ब्लॉग पर अच्छा-खासा Traffic आना शुरू हो जाये तो आप इस पर अपने ब्लॉग से संबंधित Digital Product को बेच सकते हैं।
Digital Product में आप सॉफ्टवेयर, प्लगइन, थीम आदि को बेच सकते हैं। आज के समय में ब्लॉगिंग के द्वारा Digital Product बेचकर लोग लाखों रुपये महीने के कमा रहे हैं।
#9 – Physical Product बेचकर पैसे कमायें
यदि आपकी वेबसाइट फैशन, ब्यूटी आदि पर आधारित है, और आपके पास इसी से संबंधित ऑफलाइन स्टोर हैं, तो आप ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर युजर्स को बता सकते है।
अगर उन आर्टिकल पर आपको अच्छा रिस्पांस मिलता है, तो आप अपने प्रोडक्ट को ब्लॉगिंग के द्वारा बेच सकते हैं और घर बैठे ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
#10 – Course बेचकर पैसे कमायें
अब यदि आप किसी बिषय में Expert हैं, तो आप उसका कोर्स बनाकर Blogging के द्वारा बेच सकते हैं। आपको एक ऐसा कोर्स बनाना है।
जिसकी आज के समय में डिमांड और जो लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे। अगर आप इन में पास होता है। आपका Course ही ब्लॉगिंग से लाखों रुपये महीने के कमा सकता है।
#11 – eBook बेचकर Blogging से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉगिंग करते-करते आप किसी Topic में महारत हाँसिल कर लें, तो आप अपने अनुभव और ज्ञान को लोगों के बीच शेयर करके उससे पैसे कमाने के लिए उसकी eBook बना सकते हैं।
उसे अपने ब्लॉग पर बेचने लगें। अब अगर सच में आप उस बिषय में Expert हैं जिस पर आपने eBook बनायी है, तो आपके ब्लॉग पर आने वाले बहुत से युजर्स आपकी यह eBook जरूर खरीदें। जिसकी मदद से आप Blogging से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
#12 – Freelancing के द्वारा पैसे कमायें
जब कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की सर्विस देने के लिए पैसे चार्ज करता है, तो उसे Freelancing कहते हैं। आप ब्लॉग के द्वारा अपनी सर्विस बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन शुरूआत में आपको इसमें परेशानी होगी। क्योंकि नया ब्लॉग होने के कारण आपके ब्लॉग पर उतना अधिक ट्रैफिक नहीं कि आप आसानी से Freelancing से पैसे कमा सकें।
Freelancing से पैसे कमाने के लिए आपको Freelancing वेबसाइट से जुड़ना होगा। जहाँ पर आपको Client और Seller दोनो मिल जायेंगे।
Freelancing वेबसाइट पर एकाउंट बनाने के बाद आप अपना ब्लॉग दिखाकर काम पा सकते हैं। Freelancing करने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइट पर अपना एकाउंट बना सकते हैं।
- #1 – Fiverr
- #2 – Toptal
- #3 – Peopelhour
- #4 – Freelancer
- #5 – Upwork
#13 – Ads Space बेचकर पैसे कमायें
आप AdSense और अन्य किसी Ads Network से तभी पैसे कमा सकते हैं। जब आपके ब्लॉग पर अच्छा-खासा ट्रैफिक हो और आपको इनका अप्रोवल मिल गया हो।
जब आपके Ads पर क्लिक आयेंगे। लेकिन Direct Advertisement में आप अपने ब्लॉग पर सिर्फ विज्ञापन दिखने के पैसे कमा सकते हैं।
जब आपके ब्लॉग पर Traffic आना शुरू हो जायेगा तब बहुत सी कम्पनियां अपना Ad दिखाने के लिए आपसे संपर्क करेंगी।
जिसके बाद एक सीमित समय के लिए उनके Ad को अपने ब्लॉग पर लगाना होगा। जिसके वह आपके ब्लॉग के ट्रैफिक के हिसाब से पैसे देंगे।
#14 – Refer & Earn Apps से पैसे कमाए
आज के समय में Play Store में बहुत से ऐसे Application हैं। जिनमें आपको Refer & Earn का Program मिल जाता है।
आप इन ऐप्स के Referral Link को अपने ब्लॉग में Add करते हैं और जब कोई युजर इन लिंक पर क्लिक करके ऐप्स को Download करेगा। बैसे ही आपको Refer के पैसे मिल जायेंगे।
Refer & Earn Apps से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर इनके बारे में कुछ आर्टिकल लिखने होंगे और युजर्स को बताना होगा।
आप कैसे इन ऐप्स की मदद से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जिन्हे आप बड़ी आसानी से अपने बैंक अकाउंट या Paytm Wallet ट्रांसफर कर सकते हैं।
#15 – URL Shorting से पैसे कमाए
आज के समय में बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो Main URL को Short URL में बदल देते हैं। आप इन वेबसाइट को ज्वाइन करके किसी भी URL को Short करके अपने Blog Post में कहीं पर भी Add कर सकते हैं।
इसके बाद जैसे ही कोई युजर इस लिंक पर क्लिक करेगा, तो वह Main Website पर Redirect होने से पहले उसे एक विज्ञापन दिखाई देगा।
इसी विज्ञापन को दिखाने के लिए URL Shorting वेबसाइट आपको पैसे देती है। आप अपके Short Link पर जितने ज्यादा क्लिक होंगे उतना ज्यादा आप पैसा कमायेंगे।
#16 – Blog बेचकर पैसे कमाए
यदि आप अपने ब्लॉग पर काम नहीं करना चाहते हैं या फिर आप ब्लॉगिंग इतने Expert हो चुके हैं कि आप कोई भी ब्लॉग बनाकर उस पर ट्रैफिक लाकर उसे AdSense के Monetize कर लेते हैं।
तो आप Flippa जैसे वेबसाइट पर ब्लॉग बेचकर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। किसी भी ब्लॉग को बेचने और खरीदने के लिए Flippa एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।
FAQ – Blogging से पैसे कैसे कमायें
Blogging से पैसा कमाने संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।
Blogging से कितने पैसे कमाये जा सकते हैं?
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है। आप ब्लॉगिंग से लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं। बस उसके लिए आपको उतनी मेहनत करनी होगी।
Blogging से पैसे कितने समय में आने लगते हैं?
Blogging से पैसे कमाने में कम से कम 6 महीने या उससे ज्यादा समय लग जाता है। ब्लॉगिंग में सफल आपकी मेहनत पर निर्भर करती है।
Blogging के लिए क्या जरूरी है?
ब्लॉगिंग के लिए आपके पास लैपटॉप तथा मोबाइल, इंटरनेट और सबसे खास लिखने की Skill होनी चाहिए।
पैसे कमाने वाला Blog कैसे बनायें?
पैसे कमाने वाला ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नमे और होस्टिंग की आश्यकता होगी। जिसके बाद आप अपना ब्लॉग WordPress पर बना सकते हैं।
निर्ष्कष – Blogging Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख में हमने आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye? के 15+ ऐसे तरीके बताये हैं जिनकी मदद से आप ब्लॉगिंग से बड़ी आसानी से लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं।
यदि आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
अगर आप ब्लॉगिंग को लेकर सीरियस हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम हर रोज ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते रहते हैं।
aap bahut hi uniqe content write karte hain main aapka blog daily read kar raha hun ..
Blog पर आपका स्वागत है!
Thank you so much for sharing. Keep updating your blog. It will very useful to the many users Blogging Se Paise Kaise Kamaye In 2024
Welcome to the Blog!
aap kaun si theme use karte ho Generate Press ya Asra.. Please reply
Generatepress Premium
Make money, tech , internet ya kisi bhi technical jankari ke liye hmari website jarur follow kre hindinetjankari.com