Free Me Paise Kaise Kamaye: आज की युवा पीढ़ी के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल बन गया है क्योंकि अभी के समय में ज्यादातर लोगों के लिए पैसा कमाना काफी बड़ी चुनौती बन गया है।
जिसका मुख्य कारण है जनसंख्या बृद्धि और बेरोजगारी। लेकिन अभी के समय में बहुत से लोग ऐसे भी हैं पैसा कमाना बहुत ही आसान लगता है क्योंकि उन्हे पैसे कमाने के बहुत से तरीकों के बारे में पता होता है।
जहाँ तक मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग मजबूरी में पैसा कमाते हैं, क्योंकि वे पैसा नहीं कमाएंगे, तो उनका घर खर्च या अन्य जरूरते पूरी नहीं होंगी।
लेकिन अभी के समय में पैसे कमाने के बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनसे पैसे कमाने में आपको मज़ा आयेगा और यह बात आपको जान लेनी चाहिए कि पैसे कमाने तभी मज़ा आता है जब आप अपनी सारी जरूरतों से बहुत अधिक पैसा कमाते हैं।
अब यदि आप 2024 में पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस लेख को आपको अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
यदि आप इस लेख में बताये गये फ्री में पैसे कैसे कमाए तरीकों को मन से पढ़ते हैं और इसमें से किसी भी तरीके पर मन लगाकर 6 महीने तक काम करते हैं, तो मैं यह गारंटी लेता हूँ कि उसके बाद आप 1 से 2 साल में 1 लाख रुपए तक प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं।
इस लेख में आप क्या जानेंगे जिसके बारे में यहाँ पर मैं आपको मोटा-मोटा बता देता हूँ। ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए?
तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि 2024 में Free Me Paise Kaise Kamaye? जाने 21 तरीके (1 से 10 लाख/महीने कमाए)
Table of Contents
2024 में Free Me Paise Kaise Kamaye?
यदि आप गूगल में बार-बार 2024 में फ्री में पैसे कैसे कमाए के बारे में सर्च करते हैं, तो आपको इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ना चाहिए क्योंकि यह लेख आपकी पैसे कमाने की परेशानी को काफी हद Solve कर सकता है।
बस आप इस लेख में बताये गये तरीकों को नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें क्योंकि पैसे कमाना बहुत जरूर है और पैसे के बिना गुजारा नहीं है।
आप जिन सोर्स से पैसे कमाना चाहते हैं, उन सोर्स से संबंधित आपके थोड़ा बहुत ज्ञान या स्किल होना भी जरूरी है, पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दो सोर्स हैं।
मेरी नजर में यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाते हैं, तो ज्यादा पैसा कमाने के साथ-साथ आजाद भी होते हैं, वहीं यदि आप ऑफलाइन पैसा कमाते हैं, तो यहाँ पर आपको आजादी बहुत कम मिलती है।
मर्जी आपकी आप किस सोर्स से पैसा कमाना चाहते हैं। यहाँ पर मैं एक साफ कर देता हूँ यदि आप एक स्टूडेंट हैं और आपका Target नौकरी है।
तो आप अपनी पढ़ाई करते रहें और इन तरीकों में से किसी एक तरीके से पैसे कमाते रहें और जब एक बार आप इसमें सफल हो जायेंगे, तो नौकरी का ख्याल आपके दीमांग से निकल जायेगा।
Quick Overview – Free Me Paise Kaise Kamaye
फ्री में पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानने से पहले आपको एक बार इसके Quick Overview को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि हमने इसमें पैसे कमाने के तरीकों के साथ-साथ उनसे प्रतिमाह होने वाली संभावित कमाई के बारे में बताया है।
Online पैसे कमाने के तरीके | पैसे कमाने की संभावित राशि |
Blogging | ₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह |
YouTube | ₹5,000 से ₹500,000 प्रतिमाह |
Affiliate Marketing | ₹5,000 से ₹500,000 प्रतिमाह |
Freelancing | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह | |
₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह | |
URL Shortener | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
Online Paid Surveys | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
Fiverr | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
Content writing | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
Online पैसे कमाने के तरीके | पैसे कमाने की संभावित राशि |
Etsy पर सामान बेचकर | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
बकरी पालन | ₹1,0000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
कोचिंग पढ़ाकर | ₹1,0000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
मछली पालन | ₹1,0000 से ₹50,0000 प्रतिमाह |
ब्यूटी पार्लर | ₹1,0000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
चलिए सक्षिप्त में जानने के बाद अब इन तरीकों से फ्री में पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
2024 में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? (10 रियल तरीके)
पैसे कमाने के लिए मुझे ऑनलाइन तरीका बहुत ही अच्छा लगता है, क्योंकि इस तरह से पैसे कमाने के लिए आपको घर छोड़कर कहीं जाना नहीं पढ़ता है और आप घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा लेते हैं।
अभी के समय में इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। हम आपको नीचे 10 ऐसे रियल तरीकों के बारे में बतायेंगे।
जिनकी मदद से आप महीने लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के 10 रियल तरीकों के बारे में।
#1 – ब्लॉगिंग से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में मुझे ब्लॉगिंग बहुत बेहतरीन और आसानी तरीका लगता है क्योंकि यदि आप 3 से 6 महीने लगातार Hard Work करते हुए ब्लॉगिंग करते हो।, तो इसके बाद ब्लॉगिंग से आपकी कमाई शुरू हो जायेगी।
इसके बाद यदि आप इसी तरह मेहनत करते रहे तो आने वाले एक साल में ब्लॉगिंग से आपकी कमाई प्रतिमाह 1 लाख से भी अधिक हो जायेगी।
और यह बात यूहीं नहीं ब्लॉगिंग से लोग बड़ी आसानी से महीने के इतने रुपए कमाते हैं, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसी Niche Select करनी होगी।
जिसके बारे में आप अपने ब्लॉग आर्टिकल लिख सकें। इसके बाद आप अपना एक ब्लॉग बनायें और उस पर 25 से 30 आर्टिकल लिखने के लिए Google AdSense के लिए अप्लाई कर दें।
एक बार जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा Traffic आने लगेगा उसके बाद आप गूगल एडसेंस, Affiliate Marketing, Paid Promotion, Guest Post आदि की मदद से लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
यदि आप Blogging से पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप एक बार नीचे दिए गये आर्टिकल जरूर पढ़ें। क्योंकि यदि आपने इन आर्टिकल को पढ़ लिया, तो ब्लॉग बनाने से लेकर उससे पैसे कमाने तक आपको सारा कुछ समझ में आ जायेगा।
#2 – YouTube से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत बड़ा सोर्स है और अभी के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए YouTube का ही रुख करते हैं और ऐसा होना भी चाहिए।
क्योंकि YouTube पर भी लाखों रुपए महीने के बड़ी आसानी से कमाए जा सकते हैं। YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक YouTube Channel बनाना होगा।
इसके बाद एक अच्छी से Niche सी पर Video बनाकर उन्हे YouTube पर अपलोड़ करना होगा। इसके बाद जब आपके YouTube चैनल पर पिछले 365 दिनों में 1000 सबसक्राइबर और 4000 घंटे Watch Time पूरा हो जायेगा, तो YouTube आपके Content को मोनेटाइज कर देगा।
इसके बाद आपकी YouTube से कमाई शुरू हो जायेगी। इसके अलावा जब तक आपका चैनल मोनेटाइज नहीं हो जाता है, तब आप Affiliate Marketing, Paid Promotion आदि की मदद भी पैसे कमा सकते हैं।
#3 – Affiliate Marketing से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे आकर्षक तरीकों में से एक है। क्योंकि इसमें ज्यादा कुछ काम नहीं करना पड़ता है तथा इससे कमाई भी बहुत अच्छी होती है।
इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह लोगों का सबसे पसंदीदा तरीका रहता है। Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी Affiliate Program को Join कर लेना है।
उस प्रोडक्ट के Affiliate Link को अपने ब्लॉग, YouTube Video के डिस्क्रिप्शन, Social Media आदि स्थान पर शेयर करना है।
ध्यान रहे Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपका पास ब्लॉग, YouTube Channel या फिर सोशल मीडिया पर Audience होना चाहिए।
इसके बाद जब भी कोई युजर आपके द्वारा शेयर किए गये Affiliate Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो उस प्रोडक्ट का निश्चित Affiliate कमीशन आपको मिल जायेगा। आप Affiliate Marketing से ₹5,000 से ₹500,000 तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।
#4 – Facebook से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
आप Facebook से भी Online पैसे कमा सकते हैं। जब से Facebook ने अपने Platform पर Add दिखाना शुरू कर दिया है।
तब से बहुत से लोग फेसबुक की मदद से काफी सारा पैसा कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं बस इसके लिए आपको अपना अच्छा सा कंटेंट क्रिएट करके फेसबुक डालना होगा।
एक बार जब आप फेसबुक की मोनेटाइज Term & Condition को पूरा कर लेंगे, तब आपका भी कंटेंट मोनेटाइज को जायेगा और आप फेसबुक से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
Facebook से Online पैसे कमाने के लिए यहाँ पर आपको किसी ऐसे टॉपिक पर एक पेज बनाना होगा। जिस पर दी हुई जानकरी यूजर्स को पसंद आये और आपके पेज पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे।
इसके बाद आप ad, Product Promotion, Page Promotion, Sponsored Video आदि के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
#5 – Instagram से फ्री में पैसे कैसे कमाए
Instagram आज के समय में पैसे कमाने का बहुत बड़ा जरिया बनाता जा रहा है। यहाँ पर आप किसी ऐसे Niche को चुने जो लोगो के बीच काफी पॉपुलर हो।
जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करें। इसके बाद आपको Instagram पर पेज बनाना होगा। जहाँ पर आप रेगुलर Reels, Posts को शेयर करें।
जिसके बाद आपके पेज पर अच्छे खासे लाइक, कमेन्ट और फॉलो आने लगेंगे। जैसे ही आपके पेज पर Followers की संख्या हजारों में होगी।
वैसे ही आपको Product Promotion, Page Promotion, Sponsored Video तथा किसी का ऐड अपने पेज पर चलाने के पैसे मिलाने लगेंगे।
#6 – Content Writing करके पैसे कमाए
अगर आप इस ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में Beginner हैं, तो मेरे राय में कंटेंट राइटिंग से आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाना सबसे आसान तरीका रहेगा।
यदि आप Content Writing का नाम पहली बार सुन रहे हैं, तो मैं आपको बता दूं कि इसमें आप दूसरों के लिए उनके दिए गये कीवर्ड पर आर्टिकल लिखते हैं जिसके बदले में वो आपको पैसे देते हैं।
यदि आप एक Student और Housewife हैं, और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो Content Writing आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प रहेगा।
मैं भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Content Writing का ही सारा लिया। जिसके बाद धीरे-धीरे मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू की थी। Content Writing की मदद से आप प्रतिमाह 15000 से 30000 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
#7 – Freelancing करके पैसे कमाए
Freelancing जिसमें आपको घर बैठे ऑनलाइन दूसरों के लिए काम करते हैं और जिसके बदले में वो आपको पैसे देता है। अब यदि आपके पास कोई डिजिटल स्किल जैसे वेब डिजाइन, SEO, कंटेंट राइटिंग, Video Editing आदि कुछ भी है।
तो आप Freelancing करके घर बैठे महीने के 50 से 80 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। अभी के समय में Fiverr बहुत ही पॉपुलर Freelancing Platform है।
जहाँ पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपने द्वारा दी जानी सर्विस की Gigs बनाकर उन्हे बेच सकते हैं। Freelancing से पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए आप एक बार Fiverr से पैसे कैसे कमाए?
लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको Fiverr पर अकाउंट बनाने से Gigs बनाने तक सारा कुछ विस्तार से आसान भाषा में बताया है।
#8 – URL Shortener के द्वारा पैसे कमाए
URL Shortener ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही सरल तरीका है क्योंकि इसमें आपको सिर्फ लंबे URL को Short करके उन्हे सिर्फ सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है।
इसके बाद भी कोई उस URL पर क्लिक करता है, तो उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे होता है।
तो मैं आपको बता दूं जब हम URL Shortener वेबसाइट की मदद से किसी URL को शॉर्ट करते हैं। तो उसमें एक Ads जोड़ जाता है।
इसके बाद जैसे ही कोई व्यक्ति उस URL पर क्लिक करता है, तो URL के Main Content से पहले उसे विज्ञापन दिखता है। जिसके आपको पैसे मिलते हैं।
यदि आप URL Shortener की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो एक निम्नलिखित Websites को जरूर Try करें।
- Stdurl.com
- Ouo.io
- clkim.com
- Shrinkearn
- shorte.st
#9 – Paid Survey पूरा करके पैसे कमाए
अगर आप कम मेहनत करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो Online Paid Surveys आपके लिए एक बेहतर बिकल्प होगा।
आज के समय में इंटरनेट पर Swagbucks जैसी बहुत सी ऐसी Websites हैं जो लोगों को Online Paid Survey पूरा के लिए पैसे देती।
Brand और कंपनियों के Online Paid Surveys युजर्स उनके Product या Services को Review के लिए Paid Survey भरते हैं।
प्रत्येक सर्वेक्षण आम तौर पर लगभग $2.50 का भुगतान करता है, लेकिन कुछ $25.00 तक का भुगतान करते हैं। इन सर्वेक्षणों को लेने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपने मोबाइल डिवाइस से कर सकते हैं।
आप अपने पसंदीदा शो देखते हुए या पॉडकास्ट सुनते हुए सर्वेक्षण पूरा कर सकते हैं। यह आपके खाली समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है।
#10 – Drop Shipping के द्वारा पैसे कमाए
शायद आप Drop Shipping के बारे में पहली बार सुन रहे होंगे और समझ से थोड़ा परे हो, लेकिन यह बहुत आसान है। क्योंकि इसमें आपको Product बनाने तथा Inventory Store की जरूरत नही पड़ती है।
Drop Shipping में आप किसी ऐसे प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट में List कर सकते हैं। जिसे आप दुसरी वेबसाइट से कम कीमत में खरीद सकते हैं तथा अपना प्रोफिट कमाकर से डिलीवर सकें।
Drop Shipping में आप केवल बीच में रहकर थर्ड पार्टी की तरह काम करते हैं। और प्रोफिट आपके बैंक अकाउंट में आता रहता है। आप WhatsApp Business App, Instagram आदि पर भी Drop Shipping करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
2024 में ऑफलाइन पैसे कैसे कमाए? (5 रियल तरीके)
2024 में फ्री में पैसे कैसे कमाए में अभी तक हमने आपको 10 ऑनलाइन तरीकों के बारे में बताया है जिनकी मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। अब हम आपको कुछ ऑफलाइन तरीकों के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
#11 – Etsy पर सामना बेचकर पैसे कमाए
क्या आपको लकड़ी का काम, आभूषण बनाने, कढ़ाई या मिट्टी के बर्तन बनाने का शौक है? तो आप अपने द्वारा बनाये गये Product को Etsy वेबसाइट पर बेच सकते हैं।
क्योंकि यह अभी के समय में घरेलू सामान, कला और नैकनैक बेचने वाले कारीगरों के लिए पसंदीदा साइट है। Etsy के अनुसार, कंपनी के पास 95 मिलियन Active खरीदार हैं।
वहीं 2022 में माल की बिक्री में $13 बिलियन से अधिक की कमाई की। यदि आप एक अच्छे शिल्पकार हैं, तो घर बैठे Etsy की मदद से प्रतिमाह 30 से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
#12 – ब्यूटी पार्लर खोलकर घर बैठे पैसे कैसे कमाए
यदि आप एक महिला या लड़की हैं और अपने पैरों पर खड़ी होना चाहिए हैं, तो अपना खुद का एक ब्यूटी पार्लर Open कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकती हैं।
यह बात तो आपके अच्छे से पता होगी कि लड़कियां कितना अधिक मैकअप करती हैं। जिसका फायदा आप Beauty पार्लर खोलकर उठा सकती हैं।
बस ब्यूटी पार्लर खोलने से पहले आपको थोड़ा बहुत इसके बारे में सीखना होगा। इसके बाद आप भी इससे महीने के 30 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं।
#13 – घर पर कोचिंग पढ़ाकर पैसे कमाए
यदि आप एक टीचर हैं या आपको पढ़ाना अच्छा लगता हैं, तो आप घर पर बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर प्रतिमाह 20 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के Investment की भी आवश्यकता नहीं होगी। अभी के समय में लगभग सभी बच्चे कोचिंग पढ़ते हैं यदि आप अच्छे से कोचिंग पढ़ेंगे।
तो आपके पास अधिक बच्चे कोचिंग पढ़ने आयेंगे जिससे आप अधिक पैसे कमायेंगे। आप विश्वास नही करेंगे मेरा दोस्त कोचिंग पढ़ाकर महीने के 50 से 60 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमाता है।
क्योंकि वह कम्पटीशन की कोचिंग पढ़ता है। अभी के समय में जितने भी बच्चे जॉब के तैयारी करते हैं वो सभी कम्पटीशन की कोचिंग पढ़ते हैं।
कम्पटीशन कोचिंग की फीस कम से कम 1000 रुपए महीने प्रति स्टूंडेट होती है। यदि आपके पास सिर्फ 50 भी बच्चे हैं, तो आप आसानी से महीने के 50 हजार रुपए कोचिंग से कमा सकते हैं।
#14 – मछली पालन करके पैसे कमाए
यदि आप बाहर शहर नहीं जाना चाहते हैं और गांव में रहकर घर बैठे बहुत ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको मछली पालन का बिजनेस शुरू करना चाहिए और मैं यह बात आपसे अपने पूरे अनुभव के साथ कह रहा हूँ।
और मुझे यह अनुभव मेरे दोस्त से आया है। जिसका नाम सुहेल है। सुहेल मछली पालन का बिजनेस पिछले कई सालों से कर रहा है और सालना लगभग 5 से 7 लाख रुपए का प्रोफिट कमाता है।
यदि आप मछली पालन का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इसमें राज्य सरकार आपकी मदद करेगी और मछली पालन में आपको Subsidy देगी।
#15 – बकरी पालन करके पैसे कमाए
यदि आप पढ़े लिखे नहीं और आपके पास जानवर पालने के लिए पर्याप्त जगह है, तो आप बकरी पालन का काम कर सकते हैं, अभी के समय में इस धंधे में बहुत अच्छा पैसा है क्योंकि बकरी के साथ-साथ उसका दूध भी बहुत महंगा बिकता है।
यदि आप 40 से 50 बकरी पालते हैं, तो आप महीने 50 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। बकरी पालने के बारे में विस्तार से और अधिक जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिए गये Video को देखें।
निर्ष्कष – Free Me Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख 2024 में फ्री में पैसे कैसे कमाए में हमने आपको 15 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के बारे में बताया है। जिनकी मदद से आसानी से 50 से 1 लाख रुपए प्रति माह कमा सकते हैं।
पैसे कमाने से संबंधित यदि आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे।
मुझे उम्मीद है आज का लेख फ्री में पैसे कैसे कमाए? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें, ताकि वो भी इन तरीकों की मदद पैसे कमा सकें।