Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप Pinterest का इस्तेमाल करते हैं और वो भी सिर्फ Wallpaper और Short Video देखने या Download करने के लिए, लेकिन क्या आपको कि आप पिंटरेस्ट की मदद से महीने 30 से 50000 रूपये बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
यदि आपको नहीं पता कि पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए, तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस लेख में हम Pinterest से पैसे कमाने के बारे में ही बात करेंगे।
आज के समय में लगभग हर वो व्यक्ति जो इंटरनेट युजर्स है वो किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है।
आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल दिन 2 से 3 घंटे जरूर करते होंगे। जिसके कारण आज बहुत सारे लोग घर बैठे आसानी से Social Media से पैसे कमा रहे हैं।
इसी कड़ी में पिंटरेस्ट भी आता है क्योंकि यह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर Monthly 465 मिलियन Active युजर्स हैं।
जिनमे से 76% युजर्स Woman हैं। इतनी बड़ी Audience का फायदा आप इससे पैसे कमाकर उठा सकते हैं और उसके लिए आपको क्या करना होगा। वो सारा कुछ आप इस लेख को अंत तक पढ़कर समझ सकते हैं।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
Table of Contents
Pinterest क्या है?
Pinterest एक अमेरिकी इमेज शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप Home Style, Recipe, Motivation, Funny, Education आदि चीजों को Image, Video, Animated Gif के फॉर्मेट में Share और Save कर सकते हैं।
जिसके कारण अक्सर युजर्स इसे एक Image Website या App कहते हैं। इसमें पोस्ट को Pin कहा जाता है। Pinterest को साल 2009 में Ben Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp ने लांच किया था।
जिस तरह आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- Facebook, Instagram, Telegram का इस्तेमाल करते हैं। उसी तरह आप Pinterest पर अपना Account बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर Account बनाना बहुत ही आसान है।
यदि आप एक महिला है और ऐसा कुछ शेयर करती हैं, जो महिलाओं को पसंद आता हैं, तो आप इसके के द्वारा बड़ी आसानी से पैसे कमा सकती हैं।
क्योंकि इस पर Total युजर्स की 76% युजर्स केवल महिलायें हैं और इसका फायदा आपको उठाना चाहिए।
Quick Review – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye?
Important Points | Description |
App Name | |
App Size | 130MB |
Total Download | 50+ Cr |
Play Store Rating | 4.4 out of 5 |
Total Reviews | 10.1 M |
Category | Social Media |
App Download Link | Play Store |
Safe | 100% Safe |
Investment | No |
Earning | 30-50 Thousands/Month |
Pinterest Account कैसे बनायें?
पिंटरेस्ट पर Account बनाना बहुत ही आसान है। यदि आपका पहले से ही इस पर अकाउंट है, तो बहुत ही अच्छी बात हैं, लेकिन यदि आपको Pinterest Account बनाने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें।
Step#1 – Pinterest पर Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Mobile में Pinterest App को Play Store से Download कर लेना है या फिर आप Browser में इसकी Official Website को Open करें।
Step#2 – इसके बाद आप मोबाइल में App को Open करें तथा Email Id को Enter करके Continue पर क्लिक करें। वहीं ब्राउज़र में Right Side ऊपर Sign Up पर क्लिक करें। उसके बाद Email ID, Password और DOB डालकर Continue पर क्लिक करें।
Note – आप अपने Facebook और Google Account से सीधे Pinterest पर अपना Account बना सकते हैं। इसके लिए आप जिससे अपना खाता बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें।
Step#3 – इतना करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आप से आपका नाम और Gender पूछा जायेगा। जिसे आपको सही से Fill कर देना है।
Step#4 – इसके बाद आपसे आपके Interest के बारे में पूछा जायेगा। आप जिन चीजों के पाने के लिए Pinterest पर उससे संबंधित कम से कम तीन Category को Select करें।
Step#5 – अब आपने जो भी केटेगरी सेलेक्ट की हैं। उनसे संबंधित 5 Topic को Select करें।
Step#6 – इसके बाद आपके सामने जितने भी ऑप्शन आयें उन्हे Skip करते रहें।
Step#7 – अपनी Gmail Id को Verify करने के लिए जीमेल Enter करें और Send पर क्लिक करें।
Step#8 – इसके बाद आपके Gmail Id पर Pinterest की तरफ से ईमेल आयेगी। जिसको आपको Open करना है और Confirm Your Email पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपका Gmail Verify हो जाता है।
बधाई हो! इतनी प्रोसेस Complete करते ही आप Pinterest Account बन जाता है। Pinterest अकाउंट बनाने के बाद अब जानते है कि Pinterest पर Pin कैसे बनायें?
Pinterest पर Pin कैसे बनायें?
यदि आपने अभी हाल ही में Pinterest का इस्तेमाल करना शुरू किया है, तो यह आपको अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अपेक्षा थोड़ा कठिन लगेगा।
क्योंकि इसमें आपको Pin Create करने होते हैं। यदि आपको पिंटरेस्ट पर Pin बनाने में कोई परेशानी हो रही है, तो आप मेरे द्वारा बताई गई निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें।
Step#1 – Pinterest पर Pin बनाने के लिए सबसे पहले अपने Pinterest App को Open करें। इसके बाद सबसे नीचे Right Side में Profile के आइकन पर क्लिक करें।
Step#2 – इसके आपको Right Side में सबसे ऊपर + का आइकन दिखेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।
Step#3 – अब आपके सामने Pin और Board के दो Option आयेंगे। आपको Pin बनाने से पहले Board को बनाना होगा। Board का मतलब केटेगरी होता है।
Step#4 – Board पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपने Board का नाम दें और Create पर क्लिक करें।
Step#5 – एक बार जब आपका Board बन जायेगा। तब आप Pin बना सकते हैं। आप अपने अनुसार अपना Pin बनायें और Done पर क्लिक करें।
बधाई हो! इतना करते ही आपका Pin और Board बनकर Publish हो जाता है।
Note – यदि आप भविष्य में कभी भी एक समान Category में Pin बनाते हैं, तो आप उसे एक ही Board में Save कर सकते हैं। और यदि आप किसी दूसरी Category पर Pin बनाते हैं, तो उसके लिए आपको एक नया Board बनाना होगा।
आप मेरे द्वारा बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके Pinterest पर बड़ी आसानी से अपना Pin और Board बना सकते हैं। चलिए पिन और बोर्ड बनाने के बाद अब जानते हैं कि Pinterest से पैसे कैसे कमायें?
Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे 30 से 50 हजार रूपये महीने के कमा सकते हैं।
यदि आप नियमित रूप से Pinterest पर Active रहते हैं और काम करते हैं, तो एक समय ऐसा आयेगा कि मेरे द्वारा बताये गये पैसों से भी ज्यादा कमाने लगेंगे।
Pinterest से पैसे कैसे कमायें? यह जानने से पहले आपको यह समझना बहुत जरूरी है कि आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट को पैसे कमाने योग्य कैसे बनायें तथा इसकी पूरी Planning कैसे करें, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
- पिंटरेस्ट पर Account बनाने से पहले आपको Planning करनी है कि आप किस Niche पर अपना अकाउंट बनायेंगे क्योंकि आपका उद्देश्य इससे पैसे कमाने का है, तो इसकी शुरूआत Niche से करें।
- मेरी राय में आप ऐसी Niche को Select करें, जो महिलायों को ज्यादा पसंद आती है। क्योंकि Pinterest पर 100 युजर्स में से 76 महिलायें हैं। ऐसे में आपको Pinterest पर जल्दी सफलता मिल सकती है।
- इसके बाद आप लगातार 3 से 6 महीने तक अपने Pinterest Account पर उसी Niche से संबंधित Content पब्लिश करते रहें।
- आप जो कंटेंट पब्लिश करते हैं उसे Schedule में पब्लिश करें। ऐसा करने से आपकी ऑडियंस से आपका कंटेंट मिस नहीं होगा। क्योंकि उन्हे पता होगा कि आप किस समय कंटेंट पब्लिश करते हैं।
- अपनी Pinterest प्रोफाइल को Professional बनायें। जिससे युजर Engagement बढ़ता है। जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती है।
- अपनी Niche से संबंधित अन्य Pinterest Account को फॉलो करें। इससे आपको यह पता चलता रहेगा कि आपके Competitor क्या कर रहे हैं और आपको क्या करना चाहिए।
- आप अपने Pinterest Account पर High Quality और Copyright Free ईमेज पब्लिश करें। जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़े।
एक जब आपके Pinterest Account पर कम से 5 से 10 हजार फॉलोअर्स हो जायें तब आप मेरे द्वारा बताये गये निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करके पिंटरेस्ट से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Pinterest से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में।
Pinterest से पैसे कमाने के Top 12 तरीके
Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसके कारण इस पर करोड़ों की संख्या में Audience मौजूद है। इतनी अधिक Audience के कारण इस पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं।
नीचे हम आपको 12 सबसे Best तरीकों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप Pinterest से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन तरीकों के बारे में..
#1 – Affiliate Marketing के द्वारा पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए?
पिंटरेस्ट से पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर तरीका है। इसकी मदद से आप पिंटरेस्ट से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
अभी के समय में बहुत से Affiliate Marketer, Pinterest की मदद से लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं।
इसके लिए आपको अपनी Niche से संबंधित किसी Affiliate Program को Join करना है। (यहां यह सुनिश्चित नहीं है कि आप सिर्फ एक ही Affiliate Program ज्वॉइन करें आप जितने चाहे उतने Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं।
उसके बाद आप जिस भी Product को Promote करना चाहते हैं। उसके Affiliate Link को जब आप Pinterest में कोई इमेज शेयर करते हैं, तो उसके Caption में Add कर सकते हैं।
इसके बाद जैसे ही कोई युजर्स उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा वैसे ही आपको उस प्रोडक्ट का कमीशन मिल जाएगा। ऐसे करके आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा Pinterest से लाखों रुपए महीने के कमा सकते हैं।
#2 – Sponsorship के द्वारा Pinterest से पैसे कैसे कमायें?
Pinterest से पैसा कमाने के लिए Sponsorship भी एक बहुत ही बेहतरीन और पॉपुलर तरीका है। एक बार जब आपके Pinterest Account पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जायेंगे।
तब कंपनियां अपने Product को Promote करवाने के लिए आप संपर्क करते हैं। Product को Promote करने के बदले में ब्रांड अच्छे-खासे पैसों का ऑफर देते हैं।
Product को Promote करने के लिए आपको उस Product के बारे में अपने फॉलोअर्स के बारे में बताना होगा। आपके Pinterest Account पर जितने अधिक फॉलोअर्स होते हैं।
कंपनियां उतने अधिक पैसों का ऑफर देती हैं। यदि आप कम फॉलोअर्स में Pinterest Account से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप खुद ही छोटे-छोटे Brand से संपर्क करके उन्हे प्रोडक्ट को Promote कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
#3 – Product बेचकर Pinterest से पैसे कैसे कमायें?
यदि आपके पास प्रोडक्ट हैं तथा Product को Sale करने के लिए अपने वेबसाइट बना रखी है, तो आप Product के Link को Pinterest में Add करके प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने Product से संबंधित Image को Pinterest में डालना होगा तथा इस Image के साथ उस Product के Link को भी Add करना होगा।
जिससे कोई उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहे, तो उस Link पर क्लिक करके Product को खरीद सके। आप अपने Product को Pinterest पर तभी Sale कर पाएंगे जब आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी बेहतर होगी।
तो सबसे पहले आप अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर ध्यान दें। फिर उन्हें Pinterest पर ईमेज के साथ Add करें। आज के समय में ऐसा करके बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं।
#4 – Reselling Business के द्वारा Pinterest से पैसे कैसे कमायें?
आप Reselling Business के द्वारा Pinterest से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Reselling Business करने के लिए आपको किसी Reselling कंपनी को Join करना होगा।
उसमें कंपनी के Product में अपना मार्जिन Add करके Pinterest पर Sale करना होगा। अभी के समय में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं, जो Reselling Business की सर्विस को आम लोगों के लिए प्रदान करती हैं।
Reselling Business से अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए सबसे पहले रिसर्च करके एक अच्छी Reselling कंपनी को Join करना होगा।
इसके बाद आप उसके Product को अपने Pinterest में Image के साथ Pin कर सकते हैं। इसके बाद जब आपको कोई आर्डर मिले, तो आप उस व्यक्ति के लिए Order को बुक कर दें।
एक बार जब Order सफलतापूर्वक Delivered हो जायेगा, तो उसका कमीशन 7 दिन के अंदर आपके बैंक Account में आ जायेगा।
अभी के समय में Meesho और Shopsy बहुत ही बेहतरीन App हैं। जिनकी मदद से आप Reselling Business कर सकते हैं। इन दोनों Apps की मदद से आज के समय में बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं।
#5 – Blog/YouTube चैनल पर Traffic भेजकर पैसे कमायें
यदि आपके पास कोई YouTube Channel या Blog है, तो आप उस पर Pinterest की मदद से Traffic भेजकर पैसे कमा सकते हैं।
ऐसा करने के लिए आपको अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के लिंक को अपने Pinterest की Image के साथ Add करना होगा।
इसके बाद जब भी कोई युजर उस इमेज पर क्लिक करेगा, तो वह सीधे आपके ब्लॉग/ यूट्यूब चैनल पर पहुंच जाएगा। इससे आपके ब्लॉग का Traffic काफी बढ़ेगा।
आपके YouTube Channel के Subscribers बढ़ेंगे और जब यह चीज बढ़ती हैं, तो सीधी-सी बात है कमाई भी बढ़ती है। आप Pinterest का उपयोग अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए ऐसा कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
#6 – Other Pinterest Account को Promote करके पैसे कमायें
यदि आपके Pinterest अकाउंट पर अच्छे खासे Followers हैं, तो आप दूसरे Pinterest अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि ऐसा छोटे-छोटे Pinterest अकाउंट अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए करते हैं। इसमें वो अपने Pinterest अपने अकाउंट को उन Pinterest अकाउंट से Promote करवाते हैं जिनके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स होते हैं।
यदि आपके Pinterest पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं, तो आप अन्य Pinterest एकाउंट को प्रोमोट करने के लिए प्रति हजार फॉलोअर्स के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
अभी के समय में ऐसा बहुत से लोग कर रहे हैं जिनकी मदद से बहुत सारे पैसे भी कमा रहे हैं और आप भी ऐसा कर सकते हैं। बस इसके लिए सबसे पहले आपके अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए।
#7 – Digital Product बेचकर
यदि आपके पास कोई डिजिटल प्रोडक्ट जैसे – eBook, Tutorial, Online Course आदि कुछ भी है, तो उसे आप Pinterest पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको अपने डिजिटल प्रोडक्ट के लिंक को ईमेज के साथ Add करना होगा और जब भी कोई युजर्स उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेगा, तो उस पर क्लिक करके उस डिजिटल प्रोडक्ट को खरीद सकता है।
अभी के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो डिजिटल प्रोडक्ट बनाकर उन्हे Pinterest पर बेचकर पैसे कमाते हैं और आप भी ऐसा कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको डिजिटल प्रोडक्ट बनाने होंगे और उन्हे Pinterest पर बेचना होगा।
#8 – Course बेचकर Pinterest से पैसे कैसे कमायें?
यदि आपने Pinterest का इस्तेमाल करते-करते अपने अकाउंट पर अच्छे-खासे Followers बना लिए हैं, तो आप Pinterest का एक Course बना सकते हैं।
इस Course को आप Pinterest की मदद से बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अभी के समय में ऐसा करके बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं।
Pinterest Course में आप युजर्स को बता सकते हैं कि आप कैसे अपने Pinterest एकाउंट को Grow करते हैं और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।
जो युजर अपने Pinterest एकाउंट को Grow करना चाहेगा और अगर उसे आपके Pinterest Course में कुछ महत्वपूर्ण लगेगा जो उसे नहीं मालूम है, तो वो आपके Pinterest Course को Buy करेगा। जिसकी मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
#9 – URL Shortener के द्वारा
Pinterest से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। जिसमें आप काफी कम समय और कम मेहनत में आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको कुछ URL Shortener वेबसाइट को Join करना होगा। इसके बाद आप जिस भी Content को Pinterest पर शेयर करना चाहते हैं।
उसके URL को Copy करके URL Shortener वेबसाइट में Paste करके उसका URL Short बना लें।
इसके बाद आप उस Short URL को अपने उस Content के साथ Add करें। अब जब कोई युजर्स उस Short URL पर क्लिक करेगा, तो Main Content पर पहुंचने से पहले उसके सामने 5 से 10 सेकेंड का एक Ads आयेगा।
इसी Ads के URL Shortener वेबसाइट आपको पैसे देती हैं। ये वेबसाइट आपको CPC के हिसाब से पैसे देती हैं। जितने अधिक आपके लिंक पर क्लिक होंगे उतने अधिक आप पैसे कमायेंगे, तो आप अपने Short URL को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
#10 – Refer and Earn के द्बारा Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
अभी के समय में आपको Play Store और Google पर बहुत से ऐसे Apps और वेबसाइट मिल जायेगी। जो Referral Program चलाते हैं।
आप इनका उपयोग करके Pinterest से आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कई Referral Program प्रदान करने वाले Apps और Websites को Join कर लेना है।
उसके बाद आप उसके Referral Link को Pinterest में Image के साथ तथा Comment में शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई युजर्स पर क्लिक करके Sign Up करता है, तो एक सफल Referral होने पर आपके Wallet में पैसे आ जाते हैं।
Referral Program की मदद से पैसे कमाने के लिए आप Phone Pe, Google Pay, Groww App, Upstox आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह सभी भरोसेमंद और Safe हैं।
#11 – Image बेचकर
अभी के समय में ज्यादातर लोग Pinterest का इस्तेमाल इससे ईमेज को Download करने के लिए करते हैं। तथा इस अपलोड की गई Image गूगल ईमेज में बहुत तेजी से Index और Rank करती है।
जिससे Pinterest ईमेज पर अच्छा खासा Traffic आता है। आप इसी Traffic का अपनी Image बेचने के लिए उठा सकते हैं। आप Pinterest पर ईमेज बेचकर आसानी से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो Pinterest पर ईमेज शेयर करने के लिए अपना Account बनाते हैं, लेकिन वो अच्छी ईमेज नहीं बना पाते हैं।
जिसके कारण वे एक Person से ईमेज खरीदते हैं, जो बहुत ही अच्छी ईमेज डिजाइन करते हैं। जिसके बदले में वे उन्हे अच्छे खासे पैसे देते हैं। और आप भी ऐसा करके Pinterest पर ईमेज बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
#12 – Account बेचकर
यदि आपको ऐसी Trick मालूम है। जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी और बहुत ही जल्दी अपने Pinterest Account पर Followers बढ़ाकर उसे Grow कर लेते हैं।
तो आप ऐसे एकाउंट बना बनाकर उन्हे Grow करके Pinterest पर बेच सकते हैं। आप अपना Pinterest Account बेचकर बड़ी आसानी से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि जब कोई Pinterest Account बिकता है, तो उसकी कीमत Followers की संख्या के हिसाब से तय की जाती है।
आपके Pinterest Account पर जितने अधिक फॉलोअर्स होंगे आपको अकाउंट को उतने अधिक पैसे मिलेंगे। ऐसा करके अभी के समय में बहुत से लोग काफी पैसे कमा रहे हैं।
इस लेख में हमने आपको 12 बहुत ही महत्वपूर्ण तरीके बताये हैं जिनकी इस्तेमाल करके आप Pinterest से आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Pinterest से पैसे कमाने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए आप नीचे दिये गये Video को देख सकते हैं।
FAQ – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye in Hindi
Pinterest से पैसे कमाने संबंधी कुछ महत्वपूर्ण FAQ निम्नलिखित हैं।
Pinterest से कितने पैसे मिलते हैं?
Pinterest से पैसे नहीं मिलते हैं। Pinterest से पैसे कमाने के लिए आपको उस पर काम करना पड़ता है। आप मेरे द्वारा इन तरीकों को फॉलो करके Pinterest से पैसे कमा सकते हैं।
क्या मैं Pinterest से पैसे कमा सकता हूँ?
जी हा! आप ही क्या हर एक Pinterest युजर इससे पैसे कमा सकता है।
Pinterest से पैसे कमाने के लिए कितने Followers होने चाहिए?
Pinterest से पैसे कमाने के लिए Followers मायने नहीं रखते हैं। आपके Pinterest पर जितने अधिक Followers आप उतनी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Pinterest App क्या है?
Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर आप Image, Video, Gif आदि सब कुछ शेयर कर सकते हैं।
Pinterest App कब लांच हुआ था।
Pinterest App साल 2009 में लांच हुआ था।
निर्ष्कष – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख Pinterest Se Paise Kaise Kamaye? में हमने आपको 12 ऐसे तरीकों के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है।
ताकि आप इन तरीकों की मदद से Pinterest से आसानी से पैसे कमा सकें। यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आज का यह लेख Pinterest से पैसे कैसे कमाए? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
यदि आप Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम हर रोज अपने इस ब्लॉग पर Online Earning से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।