Probo App: यहाँ जाने 2024 में Probo App से पैसे कैसे कमाए?

Probo App से पैसे कैसे कमाए
Probo App से पैसे कैसे कमाए

Probo App से पैसे कैसे कमाए: दोस्तों अगर आप घर बैठे Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए ही है।

दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको केवल और केवल अपना Mobile Phone यूज करके प्रोबो ऐप से पैसे कमाने के एक बहुत ही शानदार तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर हम बात करें पैसे कमाने के इस तरीके की तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की प्रोबो ऐप एक Online Opinion Trading Platform है।

जिसका मतलब है की यहाँ पर आपको केवल Yes or No में आपसे पूछे गए कुछ आसान से सवालों के जवाब देने हैं और केवल कुछ सामान्य प्रश्नों के उत्तर देकर रोज 500 से 1000 रुपये बढ़े ही आसानी से कमा सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो मेरा आपसे अनुरोध है की आप आज के हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

क्योंकि हमने आज के इस लेख में प्रोबो ऐप का Full Review Hindi में और इससे पैसे कमाने की जानकारी को आपके साथ में विस्तार पूर्वक साझा की है।

Probo App क्या है (What is Probo App in Hindi) : –

दोस्तों अगर हम प्रोबो मोबाइल ऐप की बात करें तो यह एक प्रकार का Opinion Trading मोबाइल ऐप है जिसमें Opinion का मतलब राय देना और Trading का मतलब व्यापार करना।

तो इस प्रकार यदि हम प्रोबो ऐप को राय का व्यापार करके पैसा कमाने वाला मोबाइल ऐप कहें तो मेरे हिसाब से इसमें कोई गलत बात नहीं है।

दोस्तों वास्तव में प्रोबो ऐप एक इसी तरह का ऐप है। जिसमें आपसे बहुत ही आसान Questions पूछे जाते हैं जैसे – आज बारिश होगी या नहीं?, आज क्रिकेट इंडिया जीतेगी या इंग्लैंड?

आज Sensex ऊपर जाएगा या नीचे? आदि। जिनके आपको Yes or No में जवाब देने होते हैं। जिसके लिए आपको कुछ पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं।

इसके बाद अगर आपने सही जवाब दिया है तो आपको आपके लगाए गए पैसों का दोगुना या तीन गुना वापस दे दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त आपको इस में अपना Opinion देने के लिए बहुत सारी न्यूज, क्रिकेट, मौसम , क्रिप्टो इत्यादि जैसी कैटेगरी दी जाती हैं।

जिनमें से आप अपनी जानकारी के अनुसार कोई भी एक कैटेगरी को Select कर सकते हैं और उसमें अपनी Opinion Trading की शुरुआत कर सकते हैं।

Probo App Full Review in Hindi (प्रोबो ऐप की जानकारी) : –

Main PointDetails
App NameProbo App
App CategoryOpinion Trading App
App Size30 MB
Total Downloads50+ Lac
Total App Review20+ Lac
App Rating4.3 (5 Star)
पैसे कमाने के तरीकेYes या No में Opinion देकर और रेफेर करके
Sign Up Bonus₹15
Withdrawal MethodPaytm, Gpay, Phone Pe या किसी भी UPI ID के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं
Daily Earning₹500 से ₹1000 रुपए
Minimum Withdrawal₹100
Probo App DownloadClick Here to Download
Probo App Full Review in Hindi

Probo App Download कैसे करें?

दोस्तों Probo Opinion Trading App के बारे में इतना सब जानने के बाद अगर अब आप प्रोबो ऐप को अपने मोबाइल फोन में Download करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके प्रोबो ऐप को अपने Mobile Phone में डाउनलोड कर सकते हैं –

Probo App Dowload Kaise Kare
  • दोस्तों प्रोबो ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के Browser में प्रोबो ऐप लिखकर सर्च कर देना है।
  • फिर सर्च Results में आपको पहला लिंक प्रोबो ऐप की तरफ से मिलेगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करना है।
Probo App Dowload Kaise Kare 1
  • इसके बाद आप प्रोबो ऐप की Official Website पर पहुँच जाएंगे। जहां पर आपको Download & Get upto ₹25 के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Probo App Dowload Kaise Kare-2
  • इसके बाद आपको एक Warning Message मिलेगा। जहां पर आपको Download anyway के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और इसके बाद आपके मोबाइल फोन में प्रोबो ऐप Download होना शुरू हो जाएगा।

प्रोबो ऐप के Download होने के बाद आपको Download Apk file पर Double Click करके अपने मोबाइल फोन में Install कर लेना है।

Probo App में Account कैसे बनाएँ?

दोस्तों Probo App से पैसे कमाने के लिए आपको Probo App डाउनलोड करने के बाद दूसरा सबसे महत्त्वपूर्ण काम Probo App में अपना अकाउंट बनाना होता है।

दोस्तों ऐसा इसलिए है क्योंकि आप बिना अपना अकाउंट बनाए न तो ओपिनियन ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते और न ही ऐप को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप Probo में अपना अकाउंट बनाना नहीं जानते हैं तो आप नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • Probo App में अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Install प्रोबों ऐप को Open कर लेना है। इसके बाद आपके सामने Welcome पेज खुलकर आएगा।
  • Welcome पेज पर ही आपको नीचे Get Started का ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Mobile Number दर्ज करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है और Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक की OTP आएगी जिसे आपको OTP बॉक्स में दर्ज करके Verify कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने Referral Code दर्ज करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ पर आपको Referral code दर्ज करना है और Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Probo App पर आपके Account बनाने का प्रोसेस पूरा हो जाता है।

Probo App से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों अगर हम Probo App से पैसे कमाने की बात करें तो आप Probo App से तीन प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जो इस प्रकार हैं –

#1. Probo App में Sign करके पैसे कमाए : –

दोस्तों Probo Mobile App से ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करें तो Sign Up करके पैसे कमाना इस ऐप से पहला और सबसे शानदार तरीका है जिसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ता है।

लेकिन Probo App से आप केवल 1 फोन नंबर का यूज करके केवल एक बार ही 25 रुपए तक कमा सकते हैं और अगर आप किसी का Referral code यूज करते हैं तो आप 25 रुपए और कमा सकते हैं। तो इस तरीके से आप कुल 50 रुपए तक कमा सकते हैं।

Probo से इस प्रकार पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Probo App को डाउनलोड करके इन्स्टाल करना होगा और इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा।

जैसे की आपका Probo App में Account बन जाएगा। आपको 25 रुपए आपके Probo App Wallet में मिल जाएंगे। जिनका प्रयोग आप Opinion Trading के लिए कर सकते हैं।

#2. Probo App पर Opinion Trading करके पैसे कमाए : –

दोस्तों Probo App से Online घर बैठे पैसे कमाने का दूसरा सबसे बढ़िया और शानदार तरीका Probo App से Opinion Trading करके पैसे कमाना है।

Probo App से पैसे कमाने के इस तरीके में आप जितना भी चाहें उतना पैसा केवल पूछे गए प्रश्नों का उत्तर हाँ या ना में देकर कमा सकते हैं।

लेकिन Probo App से Opinion Trading पैसे कमाने के लिए आपको पहले कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसके बाद अगर आपने सही Opinion दिया है।

तो इसके बदले आपको आपके लगाए गए पैसों का दोगुना या तीन गुना वापस दे दिया जाता है। लेकिन अगर आपने गलत जवाब दिया है तो आप अपने लगाए गए सभी पैसे हार जाएंगे।

इस तरह से आप एक बार में जितने चाहें उतने पूछे गए सवालों के जवाब देकर रोज के 500 से 1000 रुपए या इससे भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।

#3. Probo App पर Refer करके पैसे कमाए : –

दोस्तों Probo App फ्री में अनलिमिटेड पैसा कमाने का शानदार तरीका Probo App को रेफर करके पैसा कमाना है।

अगर आप किसी कारण के चलते Probo App में Opinion देकर पैसा कमाना नहीं चाहते या फिर आपको पैसा खोने का डर है।

तो आप Probo App से बिना किसी भी Investment के इस तरीके से प्रति Referral ₹25- ₹25 करके अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं।

इसके तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले Probo App में अपना Referral link और Referral code बना लेना है। इसके बाद आपको अपना Referral link और Referral code लोगों को शेयर करना है।

इसके बाद यदि कोई भी व्यक्ति आपके इस Referral link से Probo App को डाउनलोड करता है और अपना Account बनाते समय आपका  Referral code यूज करता है तो इससे आपकी प्रति रेफेरल 25 रुपए की कमाई होती है।

Probo App से पैसे कैसे Withdraw करें?

दोस्तों Probo App में आपको कमाए गए पैसों को निकालने के लिए आपको UPI और Bank Transfer दोनों का ऑप्शन मिल जाता है।

आप Probo App से इन दोनों ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन का यूज करके कमाए गए पैसों को बड़े ही आसानी से अपने बैंक खाते में निकाल सकते हैं।

जिसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  •  Probo App से पैसे निकालने के लिए आपको Probo App में Right Side  दिख रहे Wallet के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप Wallet के सेक्शन में पहुँच जाएंगे, यहाँ पर आपको Withdraw के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको जितने पैसे अपने बैंक खाते में निकालने हैं उनको दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद आपको UPI या फिर Bank Transfer दोनों में से कोई एक ऑप्शन Select करके उसमें अपनी आवश्यक जानकारी जैसे UPI ID या फिर Bank Details दर्ज कर देनी है।
  • इसके बाद आपको Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपने जितने पैसे Probo App से निकाले हैं उतने पैसे आपके बैंक खाते में आ जाएंगे।

FAQ – Probo App Se Paise Kaise Kamaye

Probo App से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Probo App रियल है या फेक?

अक्सर बहुत सारे लोगों प्रोगों ऐप बारे में यह जानने के लिए गूगल में सर्च करते हैं कि यह ऐप रियल है या फेक है, तो मैं आपको बता दूं कि यह ऐप 100 फीसदी रियल है।

आप इससे पैसे कमाए जा सकते हैं और हाँ इस ऐप पर कमाए गये पैसों को आप आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Probo App कहाँ से डाउनलोड करें?

फिलहाल प्रोबो एप अभी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसे आप किसी भी ब्राउजर में Probo App लिखकर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष – Probo App Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस लेख Probo App क्या है? में हमने आपको Probo App तथा इससे पैसे कमाने के बारे में सरल भाषा में तथा विस्तार से बताया है।

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Probo App से पैसे कैसे कमाए? आपको बेहद पसंद आया होगा।

अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि वे भी इस App के बारे में जान सकें और इससे पैसे कमा सकें।

Share To:

मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!

2 thoughts on “Probo App: यहाँ जाने 2024 में Probo App से पैसे कैसे कमाए?”

    • शोऐब खान जी मैं आर्टिकल में Probo App से पैसे निकालने के बारे में बताया है, लेकिन जब तक आपकी KYC पूरी नहीं होगी तब तक आप इस ऐप से पैसे नही निकाल सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment