बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye: आज के समय में सुखी जीवन व्यापन करने के लिए अधिक पैसा कमाना बहुत जरूरी हो गया है, क्योंकि इस महंगाई के दौर में 10 से 20 हजार में एक घर चला पाना भी काफी मुश्किल हो गया है।
यह बात तो आपने बहुत बार सुनी होगी या आपको खुद ऐसा लगा होगा कि अमीर और अमीर होते जा रहे हैं तथा गरीब और गरीब होते जा रहे हैं।
लेकिन आपका पता है ऐसा क्यों होता है? अगर आप जानते हैं, तो बहुत अच्छी बात है, यदि आप जानते हैं, तो मैं आपको बताता हूँ। देखिए बहुत अधिक पैसे कमाने के लिए पैसे निवेश करने होते हैं।
एक गरीब व्यक्ति के पास चीज में निवेश करने के लिए पैसे नहीं होते हैं। इसलिए वह गरीब ही रहता और अमीर इंसान के पास निवेश करने के लिए पैसे होते हैं। इसलिए वह अमीर होता जाता है।
क्या आप गरीब या मिडिल क्लास फैमिली से हैं और आप अपनी जिंदगी ऐसे नही गुजारना जाते हैं, लेकिन आपके पास पैसे नहीं हैं।
जिन्हे आप कहीं पर निवेश करके बहुत सारा धन कमा सकें। फिर भी आप चिंता ना करें बस इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।
क्योंकि आज के इस लेख में मैं आपको 2024 में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? के तरीकों के बारे में बतायेंगे। मुझे आशा है कि यदि आप इन तरीकों को फॉलो करेंगे।
तो बिना निवेश या फिर थोड़ा बहुत निवेश करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं और इस लेख की सबसे अच्छी बात यह है कि इस लेख में आपको Online और Offline दोनो तरह के तरीके मिलेंगे। आप जैसे चाहें वैसे रुपए कमा सकते हैं।
तो चलिए ज्यादा ना लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि 2024 में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? जाने 25 Online और Offline तरीके
Table of Contents
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
आप इस लेख को पढ़ रहे हैं इसके मतलब यह कि आप गूगल पर बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? बिना पैसे लगाये ऑनलाइन पैसे कमाए? या फिर पैसे लगाये ऑफलाइन पैसे कमाए?
आदि के बारे में जरूर सर्च करते हैं और मुझे उम्मीद है कि आपकी यह खोज इस लेख में पूरी होने वाली है। क्योंकि इस लेख में आपको जो जानकारी मिलेगी वो सब इन्हीं प्रश्नों पर आधारित होगी।
इस लेख में और आगे बढ़ने से पहले मैं आपसे एक बात कहना चाहूंगा जो कि मैं अपने पर्सनल अनुभव से कह रहा हूँ। यदि आप सच में पैसे कमाना चाहते हैं।
तो मेरे द्वारा इस लेख में बताये गये तरीकों में से आपको जो भी तरीका अच्छा या आसान लगता है, तो आप उस पर आज से ही काम करना शुरू कर दें।
क्योंकि यदि आप ऐसे ही सर्च करते रहेंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब महीने और साल निकल गये। इसलिए आपको जो भी करना है वो अभी और आज ही करना है, तो मेरे दोस्त बहुत सारा पैसा कमाने की Journey शुरू करते हैं और फिर कभी नहीं रुकते हैं।
बिना पैसे से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें
बिना पैसे से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है। यहाँ पर मैं आपको जिन चीजों के बारे में बताउंगे उनमें से ज्यादातर चीजें आपके पास पहले से ही होंगी।
- स्मार्टफोन या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
- कुछ स्किल्स
- बैंक खाता
- धैर्य, कठिन परिश्रम
जब आप Online तरीकों की मदद से पैसे कमायेंगे, तो आपको इन सभी चीजों की आवश्यकता होगी, लेकिन यदि ऑफलाइन तरीकों की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो उसमें आपको ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होगी।
Quick Overview: Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye
बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके | पैसे कमाने की संभावित राशि |
Blogging | ₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह |
YouTube | ₹5,000 से ₹100,000 प्रतिमाह |
Affiliate Marketing | ₹5,000 से ₹100,000 प्रतिमाह |
Content writing | ₹1,000 से ₹30,000 प्रतिमाह |
Playing Game | ₹1,000 से ₹1,00,000 प्रतिमाह |
Online Paid Surveys | ₹1,000 से ₹30,000 प्रतिमाह |
Fiverr | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
Refer & Earn App | ₹1,000 से ₹20,000 प्रतिमाह |
₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह | |
₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह | |
Telegram | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
Video देखकर | ₹1,000 से ₹6,000 प्रतिमाह |
Share Market Trading | ₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह से भी अधिक |
Sell Images | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह | |
Reselling Business | ₹1,000 से ₹30,000 प्रतिमाह |
EarnKaro App | ₹1,000 से ₹10,000 प्रतिमाह |
Quora | ₹1,000 से ₹100,000 प्रतिमाह |
Audiobook बनाकर | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
eBook | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
URL Shortener | ₹1,000 से ₹50,000 प्रतिमाह |
यहाँ पर मैंने आपको बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीकों तथा उनसे होने वाली संभावित कमाई के बारे में संक्षिप्त में बताया है।
अब नीचे हम आपको इनके बारे में विस्तार से बतायेंगे। जैसे इन तरीकों से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या और कैसे करना है, तो चलिए जानते हैं। इनके बारे में।
2024 में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? (ऑनलाइन तरीके)
2024 में बिना पैसे के पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन इस लेख में हम आपको उन तरीकों के बारे में बतायेंगे।
जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से कम मेहनत करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा ये सभी तरीके विश्वनीय हैं इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है।
#1 – Affiliate Marketing के द्वारा बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। इसका मतलब है किसी अन्य कंपनी द्वारा बनाए गए उत्पादों या सेवाओं को बढ़ावा देना और कमीशन कमाना।
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको किसी प्रारंभिक निवेश की आवश्यकता नहीं है।
EarnKaro, Clickbank, Amazon जैसे किसी Affiliate Network से निःशुल्क जुड़कर शुरुआत कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट के Affiliate Link को कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं।
इसके बाद जैसे ही कोई युजर आपके उस Affiliate Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा। वैसे ही उसका कमीशन मिल जायेगा।
आज के समय में बहुत से ऐसे YouTuber, Blogger और Social Media Influencer हैं। जो Affiliate Marketing की मदद से महीने के लाखों रुपए कमाते हैं और आप भी कमा सकते हैं।
Best Niche to Affiliate Marketing in Hindi
- Technology
- Health and Fitness
- Fashion and Beauty
- Lifestyle
- Sports
- Gaming
Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?
आप निम्नलिखित Steps को Follow करके Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं और बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं।
#1 – Affiliate Marketing की मूल बातें समझें: Affiliate Marketing के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें। जैसे यह कैसे काम करती है, सहयोगियों, व्यापारियों और उपभोक्ताओं की भूमिका। इसके अलावा Payment Models जैसे PPS, PPC, PPL आदि के बारे में अच्छे से समझें।
#2 – Choose Your Niche: वह Niche चुनें जिसके बारे में आप भावुक हों। किसी विषय पर ध्यान केंद्रित करने से आप अपने मार्केटिंग प्रयासों को एक विशिष्ट, रुचि रखने वाले दर्शकों तक निर्देशित कर सकते हैं।
#3 – Research Affiliate Programs/Networks: ऐसे Affiliate Programs/Networks की तलाश करें जो भारी कमीशन, विश्वसनीय ट्रैकिंग और समय पर भुगतान करने की वादा प्रदान करते हों।
नीचे मैं आपको कुछ Best Affiliate Programs/Networks के नाम बता रहा हूँ। जो विश्वसनीय हैं और अच्छा खासा कमीशन प्रदान करते हैं।
- Shopify – 200% कमीशन
- WP Engine – $200 तक कमीशन
- Liquid Web – 150% कमीशन
- Click Funnels – Up to 40% कमीशन
- HubSpot – 30% कमीशन
- EarnKaro
- Amazon Associates
- ClickBank
- Cj Affiliate
- ShareASale
#4 – Blog/YouTube Channel बनाएं: आप Affiliate मार्केटिंग किस प्लेटफॉर्म पर करेंगे। इसके लिए आपको अपना Blog/YouTube Channel/Facebook Page/Instagram Page आदि में से कुछ बनाना होगा।
क्योंकि आप उन्ही माध्यम की मदद से अपनी Audience बना पायेंगे और अपने एफिलिएट लिंक को उनके सामने रख सकते हैं। आप अपना ब्लॉग Blogger.com या WordPress पर बना सकते हैं।
#5 – High Quality Content तैयार करें: आपका Content Affiliate Marketing का दिल है! यानि कि जान है। इसलिए आपको अपनी Audience को लुभाने के लिए High Quality Content तैयार करना है।
#6 – Affiliate Product को Promote करें: अपने Content में रणनीतिक रूप से Affiliate Link को Add करें, लेकिन इसके बारे में खुले और ईमानदार रहें। आपके रीडर ईमानदारी की सराहना करते हैं और आपकी वास्तविक अनुशंसाओं को महत्व देते हैं।
#7 – SEO करें: सर्च इंजन रिजल्ट पेज में अपनी वेबसाइट की दृश्यता बढ़ाने के लिए अच्छे से SEO करें। इसमें आप कीवर्ड रिसर्च करें, On Page SEO करें। इसके अलावा ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनायें।
महत्वपूर्ण सूचना:- यदि आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं, तो आप एक बार Affiliate Marketing क्या है और कैसे करें? लेख को जरूर करें। इसमें मैंने विस्तार से बताया है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं।
#2 – YouTube Channel बनाकर बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
YouTube दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन Video प्लेटफॉर्म है। इसकी लोकप्रियता के कारण यह दुनिया में ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका बन गया है।
बस इससे पैसे कमाने के लिए आपको जिस भी बिषय में जानकारी है। उस पर विडियो बनाकर Upload करने लगें।
इसके बाद जैसे ही आप YouTube से पैसे कमाने की Condition को पूरा कर लेते हैं। वैसे ही आप इससे पैसे कमाना शुरू कर देते हैं।
YouTube पर Monetization शुरू होने के लिए आपके YouTube Channel पर पिछले 365 में 500 सब्सक्राइबर 3000 घंटे Watch Time या Shorts Videos पर पिछले 90 दिनों में 3 मिलियन Views होने चाहिए।
यदि आपके चैनल को लाखों व्यूज मिलते हैं तो आप प्रत्येक वीडियो से लगभग 3-4 लाख रुपए कमा सकते हैं। लेकिन इस स्तर तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत और धैर्य की जरूरत होगी।
अद्वितीय और रचनात्मक सामग्री बनाने का प्रयास करें ताकि आप और से अलग लगें जिससे आपको ज्यादा लोग पसंद करेंगे।
भारत में बहुत से ऐसे YouTuber हैं जो YouTube की मदद से महीने के लाखों रुपए कमाते हैं और आप भी बिना पैसा खर्च किए हुए YouTube से ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
#3 – Ad देखकर पैसे कमाए
क्या आप जानते हैं कि आप विज्ञापनों पर क्लिक करके या उन्हे देखकर पैसे कमा सकते हैं? हाँ, यह सच है। आप इन वेबसाइटों से Free में जुड़कर और विज्ञापन देखकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इनमें से कुछ साइटें आपको गेम खेलने या ऑनलाइन सर्वेक्षण लेने के लिए भी पैसे देती हैं।
चूंकि इनमें से अधिकांश वेबसाइटें भारतीय नहीं हैं, इसलिए अपने केवाईसी दस्तावेजों को संभाल कर रखना महत्वपूर्ण है, क्योंकि विदेश से होने वाली कमाई आयकर अधिकारियों की जांच के दायरे में आ सकती है।
Ad clicking करके और देखकर पैसे कमाने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइटों को Try कर सकते हैं।
- Roz Dhan
- Inbox Dollars
- Bux Inc
- Get Paid
- Scarlet Clicks
आप इन वेबसाइट्स की मदद से महीने के लिए 10 से 20 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
#4 – Content writing करके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
यदि Content writing एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में आप भावुक हैं, तो इसे करियर में क्यों न बदलें? कई लेखकों ने कंटेंट राइटिंग और ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाया है और बहुत पैसा कमाया है।
लेखक आमतौर पर प्रति शब्द पैसा कमाते हैं, यानी आप जितने अधिक शब्द लिखेंगे, उतना अधिक कमा सकते हैं। यदि आपको Content writing आती है, तो इससे महीने के 30 से 50 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
#5 – Online Survey के द्वारा पैसे कमाए
अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट जैसे (Facebook, Google, Swagbucks आदि) हैं, जो समय-समय पर ऑनलाइन सर्वे आती हैं और इसमें भाग लेने वाले लोगों को एक सर्वे पूरा होने पर $2.5 से $25 तक का Payment करती हैं।
अब सोचिए यदि आप डेली के 8 से 10 सर्वे पूरे करते हैं, तो महीने के कितने रुपए कमायेंगे। आप इन सर्वों को अपने मोबाइल की भी मदद से पूरा कर सकते हैं।
आप Online Survey की मदद से महीने के 10 से 20 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं, तो देर किस बात की आज ही ऑनलाइन सर्वे के द्वारा पैसे कमाना शुरू किया जाये।
#6 – Blogging के द्वारा बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
यदि आपके पास निवेश करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो आप आज ही ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसको शुरू करने के लिए एक भी पैसा निवेश नहीं करना पड़ता है।
आप Blogger.com पर अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपको Blogging के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो मैं आपको बता दूं कि आप जो यह पढ़ रहे हैं वो A2Z HindiMe Blog की एक ब्लॉग पोस्ट हैं और इस ब्लॉग पर जो भी करता हूँ। उसे ब्लॉगिंग कहा जाता है और मुझे Blogger कहा जायेगा।
आज के समय में YouTube के बाद Blogging ही ऐसा तरीका है। जिसकी मदद से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यदि आपके पास 500 रुपए तक निवेश करने के लिए हैं, तो आप एक Custom Domain के साथ अपने Blogging करियर की शुरूआत करें।
इससे आपके ब्लॉग के रैंक होने के Chance बढ़ जाते हैं। आज के समय में बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जो ब्लॉगिंग से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।
और आप भी कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए गये लेखों को पढ़ना है और उसके बाद अभी से अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरूआत करनी है।
#7 – Freelancing के द्वारा पैसे कमाए
जब आपको ऑनलाइन किसी काम को पूरा करने के बाद पैसे मिलते हैं, तो Freelancing कहा जाता है। आप बिना पैसे लगाये फ्रीलांसिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में ऐसे बहुत से Freelancer हैं जो महीने के लाखों रुपये बड़ी आसानी से कमा लेते हैं।
यदि आपके पास कोई Digital Skill जैसे Web डिजाइन, Content writing, Logo Design, Video Editing, Photo Editing आदि कुछ भी है।
तो आप Fiverr जैसे Freelancing प्लेटफॉर्म पर अपना Account बनाकर अपनी सर्विस की Gigs बनाकर बेच सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
यदि आपके पास कोई स्किल नहीं है, तो आप उसे YouTube पर Video देखकर तथा Google पर Blog पढ़कर सीख सकते हैं।
#8 – Online coaching पढ़ाकर पैसे कमाए?
यदि आप किसी Subject में Expert हैं और उससे संबंधित आपके पास डिग्री है, तो आप ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर बिना एक बिना पैसा लगाए पैसे कमा सकते हैं।
आप अपने मोबाइल की मदद से Online कोचिंग पढ़ा सकते हैं। यदि आप किसी कंपनी के साथ जुड़कर ऑनलाइन कोचिंग पढ़ते हैं।
तो आपको 1 घंटे का $12 से $30 तक का Payment मिलेगा। इस तरह आप महीने में 30 से 50 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
यदि आप ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित कोचिंग प्लेटफॉर्म को एक बार Try कर सकते हैं।
- Chegg Study
- Learn to Be
- Preply
- Skooli
- TutaPoint
#9 – Captcha Solve करके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
आप Captcha Solve करके अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं। यह Online पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। इसमें आपको एक Captcha मिलेगा।
जिसे आपको पढ़कर नीचे दिए गये Box में सही-सही लिखकर Submit करना है। यहाँ पर आपकी Typing Speed तथा Internet कनेक्शन जितना Fast होगा उतना आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि हर एक Captcha को Solve करने के लिए आपको एक निर्धारित समय मिलता है।
Captcha Solve करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ लीगल वेबसाइटों को रिसर्च करना होगा। उसके बाद आप उस पर Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप Captcha Solve करके पैसे कमा चाहते हैं, तो आप एक बार निम्नलिखित वेबसाइटों को Try कर सकते हैं। ये सभी वेबसाइटें पूरी तरह से Safe हैं।
- 2Captcha
- Captcha Typers
- Mega Typers
- ProTypers
- Kolotibablo
#10 – Virtual Assistant बनकर पैसे कमाए
आप Virtual Assistant बनकर बिना एक भी पैसा लगाये घर बैठे बड़ी आसानी पैसे कमा सकते हैं। चूंकि आप एक Virtual Assistant इसलिए आपको कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
आप अपने Clients के लिए घर बैठे बहुत सारे काम जैसे – content writing & proofreading, coding, data entry, graphic designing, social media management, research, counseling आदि कर सकते हैं। और साल के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
अभी के समय में LinkedIn, GetFriday, Brickwork India जैसे बहुत प्लेटफॉर्म हैं। जो Virtual Assistant jobs ऑफर करती हैं। यदि आप Virtual Assistant बनने के लिए इच्छुक हैं, तो फिर यहाँ पर एक बार Try करें।
#11 – Social Media Influencer बनकर पैसे कमाए
अभी के समय में Social Media की Power को कौन नहीं जाता है। Social Media रातों-रात किसी को भी स्टार बना सकते हैं। यदि आप बिषय में Expert हैं।
तो आप बड़ी आसानी से सोशल मीडिया Influencer बन सकते हैं। बस इसके लिए आपको उस बिषय पर Content Create करना है जिसमें अपनी Audience को उसके बारे में बताना है।
यदि आप लोगों को हंसा सकते हैं, तो आप कॉमेड़ी कंटेंट बना सकते हैं। आप इस कंटेंट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Instagram, YouTube आदि पर अपलोड़ कर सकते हैं।
इसके बाद समय के साथ आपकी अच्छी खासी ऑडियंस बन जायेगी और जब ऐसा हो जायेगा, तो बहुत से ब्रांड अपना प्रोमोशन करवाने के लिए आप से संपर्क करेंगे।
जिसके बदल में वो आपको अच्छे-खासे पैसे देंगे। आज के समय में सोशल मीडिया Influencer महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा लेते हैं।
आप भी कमाने लगेंगे बस आपको लगातार 6 महीने तक बहुत कठिन परिश्रम करनी है। इसके बाद आपको सफलता जरूर मिलेगी।
#12 – Reselling Business करके पैसे कमाए
Student और Housewife के लिए Reselling बिजनेस पैसे कमाने का एक बहुत बेहतरीन Option है। क्योंकि इसमें आपको एक भी पैसा निवेश नहीं करना पढ़ता है और इसे आप अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
आप डेली के 4 से 6 घंटे काम करके Reselling बिजनेस से महीने के 30000 रुपए तक कमा सकते हैं। आपके द्वारा कमाए गये पैसे UPI या बैंक अकाउंट में आटोमेटिक ट्रांसफर हो जाते हैं।
Reselling बिजनेस के लिए आप Meesho, Shop101 और GlowRoad कैसे फेमस Platform का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#13 – eBook लिखकर बिना पैसे के पैसे कमाए
यदि आपको लिखना अच्छा लगता है, तो आप Interesting eBook लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको एक भी पैसा निवेश नहीं करना पड़ेगा।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह कि इसे लोग कभी भी कहीं भी पढ़ सकते हैं। जिसके कारण eBook का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है। जिसका फायदा आपको जरूर उठाना चाहिए।
E-Book बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में Google Docs नाम के Apps को Install करना होगा। इसके बाद आपको जिस भी बिषय में ज्यादा ज्ञान है आप इस अपनी एक E-Book लिख सकते हैं।
इसके बाद आप उसे Amazon, Flipkart, Google Paly, Sellfy, Payhip आदि प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
#14 – Course Sell करके पैसे कमाए
यदि आप किसी ऐसे बिषय में एक्सपर्ट हैं। जिनके बारे में लोग ज्यादा सर्च करते हैं, तो आप उस अपना कोर्स बनाकर उसे बेचकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में जिसको भी टेक्नोलॉजी का ज्ञान है वह Online पैसे कमाने के बारे में सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्स खरीदता है। जिसके कारण वह आपका भी कोर्स खरीद सकता है बस आपके कोर्स में दम होना चाहिए।
आप Instagram पर Grow कैसे करें? YouTube Channel को Grow कैसे करें? Facebook को Grow कैसे करें? Blogging कैसे शुरू करें?
आदि पर अपने ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं क्योंकि आज के समय में इन कोर्स की बहुत ज्यादा डिमांड है। यदि आप ऐसा करने में सफल होते हैं, तो आप बड़ी आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
#15 – URL Shorterner के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए
आपने कई बार देखा होगा जब आप किसी URL पर क्लिक करते हैं, तो उस URL के Main Content से पहले आपको एक विज्ञापन देखने को मिलता होगा।
यह विज्ञापन URL Shorter वेबसाइट की मदद से लगाया जाता है और इससे पैसे कमाए जाते हैं।
अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जिनकी मदद से आप किसी भी URL को Short URL में बदल सकते हैं और जब आप ऐसा करते हैं, तो वेबसाइट की तरफ से उसमें एक विज्ञापन Add कर दिया जाता है।
इसके बाद आप उस URL को कहीं पर भी शेयर कर सकते हैं। अब आपके URL पर जितने अधिक Click आयेंगे। आप उतने अधिक पैसे कमायेंगे।
यदि आप URL Shorterner की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई वेबसाइटों को एक बार जरूर Try करें।
- Stdurl.com
- Ouo.io
- clkim.com
- Shrinkearn
- shorte.st
#16 – Facebook के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए
अगर बात करें बिना Investment पैसे कैसे कमाए? की तो इसके लिए Facebook एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। जिसकी मदद से आप बिना पैसे के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
Facebook दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
इसलिए इस पर पैसे कमाने की संभावनायें बहुत ज्यादा हैं क्योंकि इस पर काफी कम समय में आपकी बहुत ज्यादा बन जाती है और इससे पैसे कमाने की सबसे अच्छी बात यह कि आप इसे अपने मोबाइल की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं।
Facebook पेज पर आप अपने Content को मोनेटाइज भी कर सकते हैं, इसके अलावा Affiliate Marketing, Promotion आदि की भी मदद से पैसे कमा सकते हैं। आप फेसबुक की मदद से महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
#17 – फोटो बेचकर बिना पैसे के पैसे कमाए
यदि आपको फोटोग्राफी है, तो आप बिना एक भी पैसा निवेश किए फोटो बेचकर बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। हाँ इसके लिए आपके पास एक अच्छे कैमरे वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है। इसके अलावा आपके उस मोबाइल में फोटो Editing का भी App में होना चाहिए।
क्योंकि फोटो खीचने के बाद उसे Edit करके उसे Beautiful Looking बनाना होगा। जब आपकी फोटो पूरी तरह से Ready हो जाए तो आप उसे Shutterstock, Pixbay आदि जैसे पॉपुलर वेबसाइट पर Sell कर सकते हैं।
आप फोटो बेचकर महीने के 10 से 35 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि ये वेबसाइट्स एक अच्छी फोटो के लिए $100 तक भी Payment करती हैं।
#18 – Meesho से बिना पैसे के पैसे कमाए
मीशो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप बिना एक भी पैसा खर्च किए आसानी से पैसे कमा सकते हैं और अभी के समय में बहुत सारे लोग मीशो की मदद से पैसे कमा भी रहे हैं।
यदि आप मीशो से पैसे कमाना चाहते हैं, तो मीशो पर आपको पैसे कमाने के दो तरीके मिलेंगे। पहले तरीके में आप अपने खुद के प्रोडक्ट मीशो पर बेच सकते हैं। जब आपके प्रोडक्ट को कोई खरीदेगा, तो उससे आपकी कमाई होगी।
इसके बाद दूसरा तरीका Reselling का है। इसमें आप मीशो पर मौजूद प्रोडक्ट को खरीदकर उसके Price में अपना Margin जोड़कर उसे दोबारा बेचना होता है। आप मीशो पर Reselling करके महीने के 20 से 50 हजार रुपए आसानी से खरीद सकते हैं।
#19 – Instagram के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए
आप इंस्टाग्राम का उपयोग क्यों करते हैं? बड़े-बड़े सेलेब्रिट्स तथा लड़कियों को फॉलो करने के लिए करते हैं। यह सच है ना। लेकिन क्या आप जानते हैं।
आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो Instagram के द्वारा बिना पैसे निवेश किए महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
आपने Instagram पर ऐसे बहुत सारे Page देखे होंगे जिन पर लाखों मिलियन फॉलोअर्स होते हैं। यही पेज महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमाते हैं।
एक बार जब आपके Instagram Page पर इतने ही फॉलोअर्स हो जायेंगे, तो आपको 10 से भी अधिक तरीके मिलेंगे जिनकी मदद से आप भी पैसे कमा सकते हैं।
#20 – Google के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए
क्या आप जानते हैं कि आप गूगल की मदद से बिना एक भी पैसा Invest करके महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। यहाँ पर आपको बस कुछ समय काम करना होगा।
आप Google Taskmate, Google Opinion Reward जैसे Apps पर काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप Google Taskmate पर ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं।
गूगल से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से सीखने के लिए आप नीचे दिए गये Video को देख सकते हैं।
#21 – Refer & Earn App के द्वारा बिना पैसे के पैसे कमाए
अभी के समय में इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट तथा Play Store पर बहुत से ऐसे App हैं, जो अपना Traffic तथा Download बढ़ाने के लिए Refer & Earn प्रोग्राम शुरू करते हैं।
इसके तहत एक सफल Referral होने पर यह 500 रुपए तक प्रदान करते हैं। आप इन इन Apps और Websites का इस्तेमाल आसानी से अपने मोबाइल से कर सकते हैं।
यदि आप Refer & Earn प्रोग्राम की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Phonepe
- Google Pay
- CashKaro
- Dream11
- My11Circle
- Gromo
- Upstox
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? (ऑफलाइन तरीके)
यहाँ तक लेख को पढ़ने के बाद आप बिना Investment के पैसे कमाए? के 21 ऑनलाइन तरीकों के बारे में अच्छे से समझ गये होंगे। अब मैं आपको बिना निवेश के पैसे कैसे कमाए? के ऑफलाइन तरीकों के बारे में बतायेंगे, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
#22 – Coaching पढ़ाकर पैसे कमाए
यदि आपको किसी बिषय में अच्छी खासी जानकारी है, तो आप ऑफलाइन कोचिंग पढ़ा सकते हैं क्योंकि आज के समय में कोचिंग का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। अभी के समय में लगभग हर एक स्टूडेंट कोचिंग पढ़ता है।
यदि आप Competition की कोचिंग पढ़ा सकते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्योंकि अभी के समय में Competition की कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर महीने के लाखों रुपए आसानी से कमाते हैं और आप भी कमा सकते हैं।
#23 – Delivery Boy बनकर पैसे कमाए
अभी के समय में बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए Delivery Boy बनाना एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है क्योंकि यह Jobs आपको बड़ी आसानी से मिल जायेगा और आपने शहर या गॉव में रहकर यह काम कर सकते हैं।
वर्तमान समय में Delivery Boy की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है क्योंकि अब लोग ऑफलाइन की अपेक्षा ऑनलाइन ज्यादा खरीदारी करते हैं। आप Delivery Boy बनकर महीने के 10 से 20 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।
यदि आप Delivery Boy बनकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गये Video को देखकर उसमें बताये गये स्टेप्स को फॉलो करें।
#24 – पेंटिंग का काम करके पैसे कमाए
यह तो आपको पता ही होगा कि जब किसी व्यक्ति का नया घर बनाता है, तो वह उसके बाद अपने घर पर पेंटिंग करवाता है। यदि आपको पेंटिंग आती है, तो आप बिना पैसे के पेंटिंग करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपको पेंटिंग नहीं भी आती है, तो आप इसे बिना पैसे के सीख सकते हैं और उसके बाद पैसे कमा सकते हैं। यदि आप एक अच्छे पेंटर बन जाते हैं, तो आपके पास काम की कमी कभी नहीं होगी।
#25 – Data Entry करके पैसे कमाए
यदि आपको Date Entry का काम आता है, तो आप यह भी बड़ी आसानी से कम मेहनत में मिल जायेगा क्योंकि आज के समय में ज्यादातर बिजनेसमैन अपने कारोबार के लेनदेन को Manage करने के लिए Data Entry कलर्क को जॉब पर सकते हैं।
आप यह काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में कर सकते हैं। यदि आपकी English अच्छी है, तो आप भारत के अलावा विदेश में भी Data Entry का काम सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
FAQ – Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye
बिना पैसे निवेश के पैसे कमाने से संबंधित अक्सर पूंछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
बिना पैसे के पैसे कमाने वाला App कौन से हैं।
अभी के समय में आपको Play Store आपको बहुत सारे ऐसे Apps मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप बिना निवेश के पैसे कमा सकते हैं।
क्या बिना पैसे के पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हाँ! आज के समय में इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐसे तरीके मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं और इसके लिए आपको एक भी पैसा निवेश नहीं करना होगा।
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
अभी के समय में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जायेंगे जैसे कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, YouTube आदि। यदि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो आप Online पैसे कैसे कमाए? लेख को पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष – बिना लागत के पैसे कैसे कमाए?
आज के इस लेख बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? में हमने आपको पैसे कमाने के 25 ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों के बारे में बताया है।
जिनकी मदद से आप भी मेरी तरह आसानी से बिना पैसे के पैसे कमा सकें। यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई मदद चाहिए, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आज का लेख बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं या ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर लगातार आते रहे हैं क्योंकि मैं प्रतिदिन इस ब्लॉग पर इन्ही बिषयों से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करता हूँ।