Freelancing Kya Hai: यदि आप नौकरी करते हैं और उसे छोड़कर Freelancer बनकर घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, तो आज की यह पोस्ट आपके लिए होने वाली है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप अपनी Skill और Talent के दम पर Freelancer बनकर पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि आज के समय में करोड़ों लोग ऐसा कर रहे हैं और Freelancing से ढ़ेर सारा पैसा कमा रहे हैं। आज के समय में भारत में बहुत से ऐसे नौजवान हैं जो अपनी नौकरी से परेशान हैं और नौकरी छोड़ना चाहते हैं, लेकिन पैसा कमाने का दूसरा रास्ता न होने के कारण वे नौकरी नहीं छोड़ पाते हैं।
अगर आप भी उन्ही लोगों में से हैं, जो अपनी नौकरी छोड़ना चाहते हैं या फिर नौकरी करना नहीं चाहते हैं, तो आपके लिए Freelancing बहुत ही बेहतर रहेगी। अगर आप Freelancing को लेकर सीरियस हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Freelancing क्या है?
Table of Contents
Freelancing क्या है? (What is Freelancing in Hindi)

जब आप किसी व्यक्ति का कोई Work करते हैं और उसके लिए जब व्यक्ति आपकी Skill के लिए पैसे देता है, तो उसे Freelancing कहा जाता है। Freelancing को आप इस उदाहरण से अच्छे समझ सकते हैं। माना कि आपके पास Content Writing की Skill हैं और आप अपने जॉब के बाद किसी ब्लॉग/वेबसाइट या किसी व्यक्ति के लिए Content लिखते हैं और बदले में आपको पैसे मिलते हैं। इसे ही Freelancing या Freelancing Job कहा जाता है।
Freelancing में आप अलग-अलग कम्पनियां और लोगों के लिए काम करते हैं। इसमें आप किसी एक साथ बंधें नहीं होते हैं। इसमें आप अपने Clients तलाशते हैं और उनके लिए काम करते हैं। एक क्लाइंट का Work पूरा होने के बाद दूसरे क्लाइंट का Work पूरा करते हैं। Freelancing में ऐसे ही कामों का सिलसिला चलता रहता है।
- Blog क्या होता है?
- 2024 में Blog कैसे बनायें?
- 2024 में एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blog को Viral कैसे करें?
समय के साथ जैसे-जैसे आप Freelancing करते रहते हैं वैसे-वैसे आपकी Skill में सुधार होता है और नई Skill आती हैं। Freelancing एक Skill Based Job होता है। जिसमें आप अपने कौशल और हुनर से पैसे कमाते हैं।
Freelancer किसे कहते हैं?

जब कोई व्यक्ति किसी कम्पनी से जुड़कर नही बल्कि अपने Skill बेचकर पैसे कमाता है, तो उस व्यक्ति को Freelancer कहा जाता है और Freelancer किसी दूसरे के लिए जो भी काम करता है उसे Freelancing कहा जाता है।
Freelancing करने के लिए आपके पास अच्छी Skill का होना बहुत जरूरी है। जिसमें आप माहिर बनकर ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हैं। चलिए अब आगे जानते हैं कि Freelancing Job कैसे करें?
Freelancing Job कैसे करें?
यहाँ तक पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Freelancing क्या है? अब आगे हम Freelancing Job के बारे में जानेंगे।
सबसे पहले तो अगर आप Freelancer बनना चाहते हैं, तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आप किस काम में माहिर हैं उसको पहचानना आपके लिए बहुत जरूरी है। ऐसा कौन सा काम जिसे करने में आपको मज़ा आता है। वह काम आपको इतना ज्यादा पसंद हो जिसे आप फ्री में भी कर सकते हैं।
इसके बाद आपको उस Skill पर काफी अच्छे काम करने की जरूरी है। जैसे उसके बारे में और सीखें, रिसर्च करें। जिससे आप अपनी Skill में माहिर बन सकें। आप अपनी Skill में इतने माहिर बन जायें। जिससे आप अपने Clients का काम सस्ता और बढ़िया करके दे सकें।
Freelancing Job करने के लिए और अपने हुनर को और बेहतर बनाने के लिए आपको कुछ चीजें की आवश्यकता पढ़ेगी। Freelancing आपके काम पर निर्भर करती है, लेकिन ज्यादा Freelancing Online ही होती है। इसके लिए आपको निम्नलिखित नीचों की आवश्यकता होगी।
- Computer या Laptop
- Internet Connection
- Smartphone
- Email ID
- Bank Account
Clients से ऑनलाइन पैसे लेने के लिए आप Paypal Account, Instamojo Account, Payoneer आदि का उपयोग कर सकते हैं।
Freelancing Job कैसे और कहाँ से मिलेगा?
यहाँ तक पढ़ने के बाद अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि Freelancing Job कैसे और कहाँ मिलेगा? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
आपको Freelancing Job दो तरीकों से मिल सकता है। जिसमें से पहला आपकी पहचान और दूसरा Freelancing Websites।
आपकी पहचान जितनी अच्छी और आपका Network जितना बड़ा होगा। आपको उतने अधिक Clients मिलने के Chance होते हैं।
वहीं दूसरे तरीके में आपको इंटरनेट पर बहुत सी Freelancing Websites मिल जायेगी। जो आपके लिए Clients तलाश करेंगी। यह वेबसाइट्स Clients और आपके बीच एक बिचौलिया का काम करती हैं।
इन Freelancing Websites पर Freelancer और Clients दोनो रजिस्टर्ड होते हैं। यहाँ पर Clients अपने काम की Request डालते हैं और Freelancer उस काम को करने के लिए Apply करते हैं।
इसके बाद Clients को आपके काम और दाम पसंद आयेंगे, तो वे आपको काम करने के लिए Hire करेंगे और काम पूरा होने के बाद Client आपको पैसे देता है।
Freelancing से पैसे कैसे कमायें?
Freelancing में ऐसे बहुत सी Skills हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। जैसे प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग आदि काम आप घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूर होगी।
आप Digital Marketing सीखकर Freelancing से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है।
Freelancing करने के लिए निम्नलिखित बहुत से काम हैं जिन्हे आप घर बैठे कर सकते हैं।
- Mobile App Development
- Graphics Designing
- Video Designing
- UI/UX Designing
- Accounting Services
- Photoshop Design
- Logo Design
- Data Entry
- Customer Support
- Video And Animation
- Web Developer/Coding
- SEO
- Music And Audio
- Consulting Work
- Data Entry
- Content Writing
Top 10+ Best Freelancing Job Websites in Hindi
इतना पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गये होंगे कि Freelancing Kya Hai? अब हम आपको उन Top 10+ Best Freelancing Job Websites के नाम बतायेंगे जिस पर Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं।

- #1 – Fiverr
- #2 – Toptal
- #3 – Peopelhour
- #4 – Freelancer
- #5 – Upwork
- #6 – Freelancer.com
- #7 – Guru.com
- #8 – Envato
- #9 – Simplyhired
- #10 – Craigslist
- #11 – 99designs
Freelancing के फायदे
Freelancing करने के निम्नलिखित फायदे होते हैं।
- Freelancing में आप खुद के बॉस होते हैं। इसमें काम करने के लिए आपसे कोई Order नहीं करेगा। यह Freelancing का सबसे बड़ा फायदा है।
- आप घर बैठे Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं।
- Freelancing आप अपने समयानुसार कर सकते हैं।
- अगर Clients को आपका काम पसंद आता है, तो Freelancing से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
FAQ – Freelancing Kya Hai Hindi
Freelancing से संबंधित अक्सर पूंछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
Q1 – Freelancer किसे कहा जाता है।
घर बैठे अपनी Skill की मदद से किसी कम्पनी का काम करने वाले व्यक्ति को Freelancer कहा जाता है।
Q2 – Freelancing क्या है?
जब कोई व्यक्ति घर बैठे अपनी Skill के माध्यम से किसी कम्पनी काम करता है, और पैसे कमाता है, तो उसे Freelancing कहा जाता है।
Q3 – Freelancing से कितने पैसे कमा सकते हैं।
आप Freelancing से हर महीने के 50 से 60 रुपये कमा सकते हैं। आपकी Skill के हिसाब से ये पैसे कम और ज्यादा भी हो सकते हैं।
Q4 – Freelancing से Payment कैसे प्राप्त करें?
Freelancing से Payment प्राप्त करने के लिए आप वेबसाइट, एप्लिकेशन और बैंक अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं।
Q5 – क्या Freelancing करने के लिए अपना ब्लॉग/वेबसाइट बनाना जरूरी है?
जी नही! ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन अगर आप अपनी Freelancing को बढ़ाना चाहते हैं, तो आप वेबसाइट बना सकते हैं।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़े:
- पैसा कमाने वाला ऐप
- पैसा कमाने वाला गेम
- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
- गूगल से पैसे कैसे कमाए?
- 2024 में पैसे कैसे कमाए?
- WordPress Theme क्या है?
- WordPress Plugin क्या है?
- International Blogging क्या है कैसे करें?
- Blogging से पैसे कैसे कमायें?
- Blogging करने के 15+ फायदे
- Blog को Promote कैसे करें?
- Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लायें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
- Blog में Facebook Link Box कैसे Add करें?
- मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?
- Blogger को WordPress में Migrate कैसे करें?
अंतिम शब्द – Freelancing Kya Hai
आज के इस लेख में हमने आपको Freelancing Kya Hai? के बारे में सरल भाषा में और विस्तार से बताया है। ताकि आप Freelancing के बारे में आसानी से समझ सकें। अगर इसको लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करे।