Blogger Blog को Google Analytics से कैसे Connect करें?

Blogger Blog को Google Analytics से कैसे Connect करें: यदि आपने आपना ब्लॉग Blogger.com पर बनाया और आपके ब्लॉग में Traffic आना शुरू हो गया है, तो अब आप के लिए यह आवश्यक हो गया है कि आप अपने Blog को Google Analytics से Connect कर लें

जिसकी मदद से आप आपने अपने ब्लॉग के ट्रैफिक पर बहुत गहराई से नजर रख सकते हैं। जैसे – ट्रैफिक किस देश/शहर से आ रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विजिटर्स की Age, Gender, Location, आपके ब्लॉग पर पहुंचने के लिए उसके द्वारा कौन सा डिवाईस उपयोग किया गया है। आदि के बारे में जानकारी हाँसिल कर सकते हैं।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Blogger Blog Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare? तो यह लेख आपके लिए ही होने वाला है क्योंकि हम इस लेख में इसी बिषय के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इसलिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

तो ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख Blogger Blog को Google Analytics से कैसे Connect करें? पर और इसके बार में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

Blogger Blog को Google Analytics से कैसे Connect करें?

Blogger Blog को Google Analytics से कैसे Connect करें
Blogger Blog Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare

Blogger Blog को Google Analytics से कैसे Connect करें? इस टॉपिक को हम इस लेख में 4 Step में पूरा करेंगे। जिनमें आप बारी-बारी हर निम्नलिखित स्टेप के बारे में जानेंगे। यहाँ पर आपको सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ना है।

  • Step#1 – Google Analytics क्या है?
  • Step#2 – Google Analytics पर Account कैसे बनायें?
  • Step#3 – Blogger Blog में Measurement Id कैसे Add करें?
  • Step#4 – Google Analytics को Google Search Console से Connect कैसे करें?

तो चलिए ऊपर दिये हुए स्टेप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Step#1 – Google Analytics क्या है?

Google Analytics गूगल का एक फ्री टूल है, जिसका उपयोग करके ब्लॉगर्स तथा SEO Person अपने ब्लॉग/वेबसाइट पर आने वाले Traffic को ट्रैक करते हैं।

बस इसके लिए उनको अपने ब्लॉग को Google Analytics से Connect करना होता है। इसके बाद ब्लॉग पर जो कोई विजिटर आता है।

उसकी पूरी जानकारी जैसे – उसने किस पेज पर विजिट किया है, वह उस पेज पर कितने समय के लिए रूका, आपके ब्लॉग पर आने के लिए उसने किस डिवाइस का उपयोग किया है, उसकी Age, Gender, Location आदि। गूगल एनालिटिक्स प्रदान करता है।

गूगल एनालिटिक्स की मदद से आप अपने ब्लॉग के Bounce Rate तथा Exit Rate के जानकारी पास सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ से ब्लॉग की कमीयों की जांच कर सकते हैं तथा उसके बाद ब्लॉग में अपने Content को Improve कर सकते हैं।

गूगल एनालिटिक्स की मदद से आप अपने ब्लॉग के SEO को Improve करके अपने ब्लॉग के Organic Traffic को बढ़ा सकते हैं। इसके बाद अब जानते हैं जानते हैं कि गूगल एनालिटिक्स पर Account कैसे बनायें?

Step#2 – Google Analytics पर Account कैसे बनायें?

इस पर Account बनाना बहुत ही आसान होता है। बस आप मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करते रहें।

Google Analytics पर Account कैसे बनायें
  • सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा। इसके लिए आप गूगल में Google Analytics सर्च करें और सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आप अपनी Gmail ID और Password के साथ Log in करें।
  • इसके बाद आपके सामने Start Measuring का एक ऑप्शन आयेगा। जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Account Name, Blog Name, Industry Category और Reporting Time Zone, Currency Select करें।
  • इसके बाद आप Data Sharing के अंतर्गत आप जिन-जिन विकल्प का चयन करना चाहते हैं उन्हे Mark कर दें।
  • आप किस प्लेटफॉर्म के ट्रैफिक को ट्रेक करना चाहते हैं उसका चयन करें। यहाँ पर आप Web का चयन करें।
  • इसके बाद अपने Blog का URL तथा Stream Name को इंटर करें। और क्रिएट Stream पर क्लिक करें।
  • गूगल एनालिटिक्स की terms of Services Agreement में I Accept पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Measurement Id प्राप्त करें और उसे कॉपी करके Notepad पर Paste कर लें।

यहाँ पर आप का Account बनकर तैयार हो चुका है।

Blogger Blog में Measurement Id कैसे Add करें?

गूगल एनालिटिक्स का अकाउंट बनाने के बाद Blog को इससे Connect करने के लिए Blogger में Measurement Id को Add करना होगा। तो चलिए जानते हैं कि Blogger Blog Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare?

Blogger Blog में Measurement Id कैसे Add करें
  • ब्लॉग में Measurement Id को Add करने के लिए आपको सबसे पहले Blogger Dashboard पर जाना होगा।
  • यहाँ पर आप Setting >> Basic >> Measurement Id पर क्लिक करें।
  • अब अपनी Measurement Id को Patse करें।
  • अंत में Blog की Setting को Save करें।

इतना करते ही आपका Blog, गूगल एनालिटिक्स हो चुका है। जिसके बाद 48 घंटों में गूगल एनालिटिक्स पर आपके ब्लॉग का ट्रैफिक दिखना शुरू हो जायेगा। आप ऊपर दी गई स्टेप्स को फॉलो करके Blogger Blog Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare? की समस्या से समाधान पा सकते हैं।

Step#4 – Google Analytics को Google Search Console से Connect कैसे करें?

Google Search Console को पहले Google Webmaster Tool कहा जाता था। अगर आपने अपने ब्लॉग को Google Search Console से कनेक्ट कर लिया है तो बहुत अच्छी बात है और नहीं किया है, तो आप मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स की मदद से गूगल एनालिटिक्स को Google Search Console से Connect कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में..

  • इसको Google Search Console से Connect करने के लिए सबसे पहले इसके Dashboard में जाना होगा।
  • यहाँ पर Admin >> Blog Select >> Property Setting पर क्लिक करें।
  • स्क्रॉल डाउन करने पर आपको Search Console Section का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद Adjust Search Console बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Search Console Setting का पेज खुलेगा। जिसमें आपको Add पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपने ब्लॉग का चयन करें जिसे आप Search Console Section में Add करना चाहते हैं।
  • अंत में Save पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपका गूगल एनालिटिक्स, Google Search Console से Connect हो जायेगा।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blogger Blog Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare

आज के इस लेख में हम आपको Blogger Blog को Google Analytics से कैसे Connect करें? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है, ताकि आपको अपने ब्लॉग को Google Analytics से Connect करने में कोई परेशानी न हो। अगर फिर भी आपको ऐसा करने में कोई परेशानी आ रही है, तो आप उसके बारे में हम से कमेंट पूछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आप Blogger.com पर Blog बनाकर Blogging सीखना चाहते हैं, तो आप मेरे इस ब्लॉग की Blogger कैटागिरी को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!

Leave a Comment