Blogger Blog में Fixed Widget कैसे Add करें: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपने ब्लॉग A2Z HindiMe! यदि आपने अपना ब्लॉग Blogger पर बना है और उसके Widgets को Fixed/Sticky करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए होने वाला है। क्योंकि इस लेख में आप जानेंगे कि Fixed Widgets क्या है? और Blog में Fixed Widgets कैसे करें? जिस कारण इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Fixed Widget किसी भी ब्लॉग के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। इसमें एक Fixed Widget के अलावा बाकी के सभी Widget ऊपर चले जाते हैं। जब आप ब्लॉग पर किसी वेबपेज को स्क्रॉल डाउन करते हैं। तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए Fixed Widget के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
Fixed Widget क्या है?

आपके ब्लॉग पर मौजूद एक ऐसा Widget जो ब्लॉग की Sidebar में Fix होता है। Fixed Widget कहलाता है। सरल भाषा में समझें तो जब आप ब्लॉग पर किसी Blog Post को पढ़ते हैं तथा जब उस पेज को Scroll Down करते हैं, तो Fixed Widget को छोड़कर बाकी के सभी Widget ऊपर चले जाते हैं और Fixed Widget आपके वेबपेज के साथ-साथ नीचे जाता है।
Example के लिए आप मेरे Blog के Fixed Widget को देख सकते हैं। हमने अपने ब्लॉग में Recent Posts Widget को Fixed कर रखा है। आप मेरे ब्लॉग में किसी भी Blog Post में नीचे या ऊपर जायें Recent Posts Widget आपके साथ-साथ ऊपर-नीचे जाता है।
- Blog क्या होता है?
- 2024 में Blog कैसे बनायें?
- 2024 में एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blog को Viral कैसे करें?
Fixed Widget के बारे में जानने के बाद अब जानते हैं कि Fixed Widget के क्या फायदे होते हैं?
Fixed Widget के क्या फायदे होते हैं?
जब आप अपने ब्लॉग की Sidebar में Fixed Widget का उपयोग करते हैं, तो इसके बहुत सारे फायदे होते हैं। जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।
- Increase Earning – अगर आप अपने ब्लॉग पर Affiliate Link Add करते हैं, तो Fixed Widget आपकी Income को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। क्योंकि जब आप अपने Affiliate Link को Fixed Widget में Add करते हैं, तो युजर्स के साथ-साथ ऊपर-नीचे जाता है। जिसके कारण वह हमेशा युजर्स की नजरों में रहता है और युजर के उस लिंक पर क्लिक करके खरीदे के Chance बढ़ जाते हैं।
- Increase Facebook Links – आप Sidebar में Fixed Widget में Facebook Fan Page को Add करके Facebook Page Links को बढ़ सकते हैं।
- Increase Subscribers – आप Sidebar में Fixed Widget में Subscriber Widget को Add करके Blog Subscribers को बढ़ सकते हैं।
- Increase Traffic – आप Sidebar में Fixed Widget में Recent Posts Widget को Add करके Blog के Traffic को बढ़ सकते हैं। इसके अलावा भी Fixed Widget के बहुत से फायदे होते हैं।
Blogger Blog में Fixed Widget कैसे Add करें?
Blogger Blog में Fixed Widget को Add करना बहुत ही आसान होता है। बस आप मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करते रहें।
Step#1 – Theme Edit Html File Open Kare

- सबसे पहले आप Blogger Dashboard को Log In कर लें।
- इसके बाद उस Blog को सेलेक्ट करें। जिसमें आप Fixed Widget को Add करना चाहते हैं। अगर आपके पास सिर्फ एक ही ब्लॉग है, तो इस Step को Skip कर दें।
- अब आप बायीं तरफ मौजूद Manu में Theme पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Customize के पास Arrow Down पर क्लिक करने के बाद Edit Html पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके ब्लॉग की Theme की पूरी Html File खुल जायेगी।
Step#2 – Find </body> Code

- इस File में Ctrl + F Press करके </body> Tag को Find करें।
Step#3 – Paste Code
- इसके बाद नीचे दिये गये Code को </body> के Just ऊपर Paste कर दें।
- अब आप जिस भी Widget को Fix करना चाहते हैं उस Widget की ID को इस Code की तीसरी लाइन में मौजूद WIDGET_ID के स्थान पर Paste कर देना है।
- इसके बाद Save Theme पर क्लिक करके Theme को Save कर देना है।
अब यदि आपको यह नहीं मालूम कि किसी भी Sidebar Widget की ID कैसे पता करें? तो इसकी चिंता न करें। नीचे Widget की ID के बारे में भी जानते हैं।
Sidebar Widget की ID कैसे पता करें?
किसी भी ब्लॉग की Sidebar Widget की ID को पता करना बहुत ही आसान है। बस आप मेरे द्वारा बताये गये निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते रहें।
- इसके लिए आप सबसे पहले Layout पर क्लिक करें।
- आप जिस भी Widget की ID को पता करना चाहते हैं। उसके Edit Option पर क्लिक करें।
- इसके बाद ऊपर सर्च बार में उस Widget का पूरा URL आ जायेगा। जिसमें आपको अंत में उसकी Widget की ID मिल जायेगी। अगर आपको ऐसे समझ में नहीं आ रहा है, तो आप नीचे दी गई इमेज को देख सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Blogger URL से ?M=1 कैसे Remove करें
- Blogger में Widgets कैसे Add करें?
- Blogger में Category Widgets कैसे Add करें?
- Blogger में Code Box कैसे Add करें?
- Blogger में Author Box कैसे Add करें?
- Blogger में Custom Theme कैसे अपलोड करें?
- Blogger में Sitemap कैसे बनायें?
अंतिम शब्द – Blogger Blog Me Fixed Widget Kaise Add Kare
आज के इस लेख में हमने आपको Fixed Widgets क्या है? और Blogger Blog Me Fixed Widget Kaise Add Kare? के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आप आसानी से अपने ब्लॉग में Fixed Widget Add कर सकें। यदि फिर आपको कोई परेशानी आ रही है, तो आप इसके बारे में मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आप Blogger.com पर Free Blog बनाकर Blogging सीखकर Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की Blogger Category को पढ़ सकते हैं।