Blog Ko Setup Kaise Kare, Blog का Setup कैसे करें? : एक बार फिर से तह दिल से स्वागत है आपका अपने ब्लॉग A2Z HindiMe। अभी तक आप सीख चुके हैं कि ब्लॉग क्या है? ब्लॉग कैसे बनायें? लेकिन आज के इस लेख में आपको ब्लॉग का सेटअप कैसे करें?
इसके बारे में Step by Step A2Z WordPress की पूरी Settings बताने वाला हूँ, क्योंकि Blog बनाने के बाद अगर आप उसकी सभी Settings सही तरह से नही करते हैं, तो आपको वो रिजल्ट नही पाता है। जिसके आप हकदार होते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और मेरे द्वारा बतायी हुई सेटिंग को अपने ब्लॉग में अवश्य फॉलो करें।
Table of Contents
Blog का Setup कैसे करें?

WordPress ब्लॉग की Settings करने के लिए आपको मेरे द्वारा बताये हुए सभी Points को Follow अवश्य करें।
सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र में जाकर www.Yourdomain.com/wp-admin डालकर सर्च करना होगा। यहाँ पर आपके सामने एक छोटी सी विंडो खुलेगी। जिसमें आपको वही Email Id और Password ड़ालना होगा जिसे आपने होस्टिंग को WordPress में Install करते समय डाला था। Log In पर Click करते ही आप अपने Blog के Dashboard में Enter हो जाते हैं। अब इसके बाद आपको Blog को Setup करने के लिए कुछ बेसिक लेकिन महत्वपूर्ण Settings करनी होंगी। जिन्हें मैं नीचे Step by Step बता रहा हूँ.
Dashboard में Enter होने के बाद आपको बायीं तरफ Setting का Option मिलेगा इस Click करने के बाद आपको निम्न Settings करनी हैं-
#1 – General Settings
General Settings में आपको कुछ बेसिक सेटिंग मिलने वाली है जिनको आपको सही तरह से Filup करना है।
- Title – आपको यहाँ पर अपने Blog का Title डालना होगा. Title सही तरीके डाले क्योंकि यही आपके Readers को दिखाई देने वाला है.
- Tagline – यह Tagline आपके Blog के Title के नीचे दिखाई देती है. इसमे आप अपने हिसाब से कितने भी Words डाल सकते हैं. इसमें की Limit नहीं होती है.
- URL – यहाँ पर आपको 3 और 4 नंबर पर WordPress URL तथा Site URL मिलेगें यहाँ पर आपको अपने Blog का URL Address डालना होगा.
- Administration Email Address – यहाँ पर आपको अपना Email Address डालना होगा।
- Membership – अगर आप इस Option को सही करते हैं तो कोई भी आपके Blog में लिखने के लिए Register कर सकता है। इसको आप अनचेक ही रहने दें।
- New User Default Role – आप जिसे भी अपने Blog का Member बनाते हैं। उसे कौन सा रोल अथवा काम देना चाहते हैं।
- Site Language – इसमें पहले से ही डिफ़ॉल्ट Language English (US) दी हुई होती है, लेकिन आप इसे अपने अनुसार बदल सकते हैं।
- TimeZone – यह काफी महत्वपूर्ण Setting होती है। इसे आप अपने TimeZone के हिसाब से जरूर बदलें। इससे होता यह की आप जिस भी समय पर ब्लॉग पोस्ट डालेंगे. आपके यूजर्स को उसे समय पर वह पोस्ट दिखाई देखा।
- Date&Time Format – इन दोनों Formats को Simple रखें. जिससे किसी को भी आसानी से समझ में आ जायें। की यह पोस्ट किस Date और Time में Publice की गई है।
इसके बाद Save Changes वाली बटन पर क्लिक करना होगा। यहाँ पर आपकी General Settings समाप्त होती है।
#2 – Writing Setting
इस सेटिंग में आपको कुछ Optional मिलेंगे जिनको आपको बैसे ही रहने देना जैसे दिए हैं। चलिए अब आगे चलते हैं।
#3 – Reading Settings
इस सेटिंग के द्वारा आप अपने ब्लॉग को यूजर्स के पढ़ने के लिए अनुकूल बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
- Your Homepage Displays- इसमें आपको दो Option मिलते हैं. पहले वाले आप्शन को चुनने का मतलब है आप जो भी नई पोस्ट अपने Blog में डालेंगे. वह सबसे ऊपर दिखाई देगी. इसके अलावा अगर आप दूसरे आप्शन को चुनते हैं, तो इसका मतलब यह होगा की किसी एक Static Page को Home Page में दिखाना चाहते हैं. तो इसे आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं.
- Blog Pages Show at Most – आप अपने ब्लॉग के होम पेज पर कितनी पोस्ट दिखाना चाहते हैं। इसके बाद आप होम पेज पर पोस्ट का पूरा कंटेंट दिखाना चाहते हैं या इसका कुछ भाग दिखाना चाहते हैं। जैसा भी आप चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें। अब लास्ट में Save Changes पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
#4 – Discussion Settings
- Default Post Settings – यहाँ पर जो भी चाहते हैं उसे अपने हिसाब से Choose कर सकते हैं. इसमे तीन Option दिए होते हैं। इसमे आप पहले और दूसरे को सेलेक्ट करें।
- Other Comment Settings – यहाँ पर Comment के बारे में सब कुछ दिया होता है, इसे आप अपने हिसाब से सुरक्षित कर सकते हैं। इसमें आप कमेंट लिखने वाले का Name और Email, Comment करने वाली की ये सारी जानकारी सेव होनी चाहिए या नहीं, Post में कमेन्ट का Option कितने दिनों तक दिखाना चाहिए आदि बहुत कुछ दिया होता है। जिसे आप अपने सुविधानुसार चुन सकते हैं.
- Avatars – इसमें भी आपको कुछ Option देखने को मिलेंगे जैसे कि कमेंट करने वाला का Avatar दिखना चाहिए या नहीं, Maximum Rating में आप कितने आयु के लोगों के लिए आप कमेंट सेक्शन Allow कर रहे हैं। वहीं अंतिम Default Avatar में आप इसको किस रूप में दिखाना चाहते हैं। उस रुप को चुन सकते हैं और Save Changes पर क्लिक करके आगे बढें. इस लेख में हम सीख रहे हैं कि Blog Ko Setup Kaise Kare. अब हम आगे Media Settings के बारे में जानेंगे।
#5 – Media Settings
- इस Settings में आपको सबसे पहले Image Size की Setting मिलेगी। इसमे आप Image का Size कुछ भी चुन सकते हैं, लेकिन मेरी राय मैं आप Medium Size को ही चुने क्योंकि Image का Size जितना कम रहेगा। उतना ही ज्यादा आपकी ब्लॉग की Speed रहेगी।
- Uploading Files में आप जिस भी महीने साल में Image अपलोड करते हैं. उसके ही हिसाब से Folders में सेव होती रहें. यहाँ पर आपको बॉक्स पर क्लिक करना है और Save Changes पर click करके आगे बढें.
#6 – Permalink Settings
SEO के हिसाब से यह सबसे महत्वपूर्ण Setting होती है। अगर आप इसका Structure सही नहीं करते हैं, तो आप अपने Blog पर कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें। पर उस पर ज्यादा ट्रैफिक नही आयेगा.
Permalink Structure इसमें आपको 6 Option चुनने के लिए मिलेंगे लेकिन आपको नंबर 5 यानी Post Name वाले Option को चुनना होगा। वहीं Optional में आप अपने Topic या Category के हिसाब से अपना Custom Structure बना सकते हैं। इसके बाद फिर Save Changes पर क्लिक करें और आगे बढें.
#7 – Privacy Settings
एक ब्लॉग का मालिक होने के नाते आपको Nation और International Privacy कानून को Follow करना होगा। इसके लिए आपको अपने Blog के लिए एक Privacy Page को बनाना होगा। जिसके बाद उसे नीचे इसी पेज में Add करना होगा। अगर अभी तक आपने ब्लॉग के लिए Privacy Page नहीं बनाया है, तो Create a New Privacy Policy Page पर क्लिक करके बना सकते हैं। वहीं Policy Guide पर Click करके आप WordPress की Polices देख सकते हैं। यहाँ पर आपके Blog का पूरा Setup Complete होता है।
ये लेख भी पढें:-
- ब्लॉग कैसे बनायें?
- फ्री ब्लॉग कैसे बनायें?
- डोमेन नेम क्या है?
- डोमेन कैसे खरीदें?
- वेब होस्टिंग क्या है?
- फेविकोन क्या है?
- बैकलिंक क्या है?
- On Page SEO क्या है?
- Off Page SEO क्या है?
अंतिम शब्द : Blog Ko Satup Kaise Kare in Hindi
इस लेख में आपने सीखा की Blog Ko Satup Kaise Kare? मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपने इस लेख बहुत कुछ सीखा होगा जो आगे चलकर आपके Blogging में आपके लिए बहुत Helpful साबित होगा।
आप इस लेख Blog का Setup कैसे करें? को अपने मित्रों के साथ अवश्य करें। इससे मेरी और आपके मित्रों की Help हो जायेगी। अगर आप Blogging में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो मेरे इस ब्लॉग में बने रहें क्योंकि मैं इस ब्लॉग पर Blogging कैसे करें? पूरी सीरीज लाने वाला हूँ। मैं आप से यही विनती करूंगा कि आप इस ब्लॉग को छोड़कर ना जायें। यह आपके लिए भविष्य में बहुत काम आयेगा।
Hello sir
बहुत ही अच्छी जानकारी सिया है सर मै आपसे कुछ मार्गदर्शन चाहता हूँ। मै अभी डिजिटल मार्केटिंग सिख रहा हूँ और आप ही की तरह ब्लॉगिन करना चाहता हूँ लेकिन किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग लिखने के लिए उस टॉपिक से जुडी सभी जानकारी कहाँ से और कैसे जुटाते है मै आपसे जानना चाहता हूँ। कृप्या आप मेरी मदद कीजिये।👏
सबसे पहले तो ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! विकासजी आपको सारी जानकारी इंटरनेट पर मिल जायेगी। बस इसके लिए आपको अच्छे से रिसर्च करना होगा तथा उसको Unique बनाने के लिए उसमें अपना अनुभव शेयर करना है तथा उसे अपनी भाषा में लिखना है। यदि आप हिंदी भाषा में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आप अपने टॉपिक के बारे में English में भी रिसर्च करें। वहाँ से आपको कुछ हैडिंग्स और प्वाइंट्स मिल जायेंगे। जिन्हे आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Add कर सकते हैं। जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट Unique बन जायेगी।