WhatsApp Channel Delete Kaise Kare: जब से Meta ने WhatsApp में एक नया फीचर WhatsApp Channel Add किया है। तब से इस पर प्रतिदिन लाखों लोग WhatsApp Channel बना रहे हैं। इन्ही में से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने WhatsApp Channel को Delete करना चाहते हैं, लेकिन उन्हे ऐसा करने में बड़ी परेशानी हो रही।
तो मेरी आज की यह पोस्ट उन्ही लोगों के लिए होने वाली है, जो लोग अपने WhatsApp Channel को Delete करना चाहते हैं। क्योंकि इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे 5 सेकेंड में बड़ी आसानी से अपने WhatsApp Channel को डिलीट कर सकते हैं।
तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते हैं आज का लेख WhatsApp Channel Delete Kaise Kare?
Table of Contents
WhatsApp Channel क्या है?

WhatsApp Channel, Meta की तरफ से WhatsApp में Add किया गया एक फीचर है। जिसका उपयोग कर कोई बड़ी आसानी से कर सकते हैं। WhatsApp Channel को आप एडमिन के लिए एक One-Way Broadcast Tool की तरह समझ सकते हैं। जिसमें अपनी Audience के साथ text, Photos, Videos, Stickers आदि सब कुछ आसानी से शेयर कर सकता है।
WhatsApp Channel को देखने के लिए आपको WhatsApp >> Updates पर क्लिक करना है। यहाँ पर आप अपने द्वारा बनाये तथा फॉलो किये गये सभी WhatsApp Channel को देख सकते हैं।। चलिए अब जानते हैं कि WhatsApp Channel Delete कैसे करें?
WhatsApp Channel Delete कैसे करें?
अगर आपको लगता है कि आपने कोई गलत WhatsApp Channel बना लिया है और आप उसे Delete करना चाहते हैं, तो आप मेरे द्वारा बतायें गये स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने WhatsApp Channel को डिलीट कर सकते हैं।
- Blog क्या होता है?
- 2024 में Blog कैसे बनायें?
- 2024 में सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Mobile से Blogging कैसे करें?
Step#1 – WhatsApp Open करें
सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp Application को Open करें।
Step#2 – Updates पर Tab करें

इसके बाद ऊपर दिये गये तीन ऑप्शन में से बीचे वाले ऑप्शन Updates पर क्लिक करें।
Step#3 – Channel पर टैब करें

अब आप इस चैनल पर क्लिक करें। जिसे आप Delete करना चाहते हैं।
Step#4 – Three Dot पर Tab करें
इसके बाद आप राइट साइड सबसे ऊपर Three Dot पर क्लिक करें।
Step#5 – Channel Info पर टैब करें
Three Dot पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे जिनमे से आपको Channel Info पर क्लिक करना है।
Step#6 – Delete Channel पर टैब करें

इसके बाद आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करते हुआ जाना है और Delete Channel क्लिक करना है।
Step#7 – Confirm करें

Delete पर क्लिक करने के बाद आपसे इसे Confirm करने के लिए Mobile नंबर मांगा। जिसे डालकर द्वारा Delete Button पर क्लिक करें।

बधाई हो! Delete पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp Channel डिलीट को चुका है।
Note: आप जब एक बार अपने WhatsApp Channel को Delete कर देते हैं, तो उसे फिर द्वारा आप Restore नहीं कर सकते हैं। इसलिए अपने WhatsApp Channel को सोच समझकर ही डिलीट करें।
FAQ – WhatsApp Channel Delete Kaise Kare
WhatsApp Channel के Delete करने संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।
Q1 – WhatsApp Channel कैसे Delete करें?
WhatsApp Channel को डिलीट करने के लिए आप WhatsApp >> Updates >> Channel >> Channel Info >> Delete पर क्लिक करके डिलीट कर सकते हैं।
Q2 – क्या WhatsApp Channel को Permanently Delete किया जा सकता है?
जी हाँ! WhatsApp Channel को Delete करते हैं यह Permanently Delete हो जाता है।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- WhatsApp Channel क्या है?
- WhatsApp Channel कैसे बनायें?
- WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमायें?
- Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लायें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
- Blog में Facebook Link Box कैसे Add करें?
- Blogger में Page कैसे बनायें?
- Blogger में Sitemap कैसे बनायें?
- Subdomain क्या है?
अंतिम शब्द – WhatsApp Channel Kaise Delete Kare
आज एक इस लेख में हमने आपको WhatsApp Channel Delete Kaise Kare? के बारे में विस्तार से और सरल भाषा में बताया है। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।