नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और मजेदार पोस्ट में जिसमें आप सीखेंगे कि किसी भी Blogger Blog का Font कैसे Change करें? ब्लॉग का Font जब बदलना जरूरी हो जाता है। तब उसका Font दिखने में अच्छा न हो। किसी भी ब्लॉग का Font Change करना बहुत ही आसान है।
मेरा यह पोस्ट सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो ब्लॉगिंग में बिल्कुल नये हैं और उन्हे Blogger के बारे में न के बराबर जानकारी है। किसी भी ब्लॉग का Font बदलने से युजर्स उस ब्लॉग की तरफ Attract होते हैं। इसके अलावा जब ब्लॉग पर कोई Readable Font होता है, तो आर्टिकल पढ़ने में आसानी होती है।
अगर आप भी अपने Blogger Blog में Font Change करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Table of Contents
Font क्या है? (What is Font in Hindi)

Computer की भाषा में किसी अक्षर को विभिन्न शैलियों में टाइप करने को Font कहा जाता है। Ms Office डिफॉल्ट रूप से 150 से अधिक Font को प्रदान करता है। जिसें आप अपनी सुविधानुसार उपयोग में ला सकते हैं।
- Blog क्या होता है?
- Blog कैसे बनायें?
- 2024 में Blogging कैसे करें?
- 2024 में सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
- 2024 में मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?
Blog में Font Change करना क्यों जरूरी है?
किसी भी Blog के Font को तब Change करना जरूरी होता है। जब वह Attractive और Readable न हों। जब आपको कोई ऐसा Font मिल जाये हो Attractive और Readable हो उसके बाद आपको Lifetime अपने Blog के Font को नहीं बदलना है। क्योंकि बार-बार Font Change करने से युजर्स कंफ्यूज हो जाते हैं।
जब आप अपने ब्लॉग में कोई नया Theme Install तो शुरूआत में सभी चीजें जैसे Font, Colour, Text Size, Design आदि परफेक्ट नहीं मिलती हैं। उन्हे बाद में Customize करके परफेक्ट बनाया जाता है।
यदि आप अपने ब्लॉग के Font तथा Text Size को Customize नही करोगे तो युजर्स को आपके Blog Post को पढ़ने परेशानी होगी और वह ब्लॉग को छोड़कर चला जायेगा। इसी समस्या के बचने के लिए Blog में Font Change करना जरूरी हो जाता है। चलिए अब जानते हैं कि Blogger Blog का Font कैसे Change करें?
Blogger Blog का Font कैसे Change करें?
किसी भी ब्लॉग का Font Change करना बहुत ही आसान है। यह बात में पहले भी कह चुका हूँ। बस आप मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करते रहें।

Step#1 – Log in on Blogger Dashboard
सबसे पहले आपको अपने Blogger Dashboard को Log in करना होगा। इसके लिए आप उसी Gmail Id का उपयोग करें। जिसकी मदद से आपने ब्लॉग बना था।
Step#2 – Select Theme Option
इसके बाद बायी तरफ Menu में मौजूद Theme Option पर क्लिक करना है।
Step#3- Click on Customize Button
Theme पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको Customize पर क्लिक करना है।
Step#4 – Blogger Theme Customizing Option
Customize पर क्लिक करने के बाद आपको Left Corner में निम्नलिखित तीन Settings देखने को मिलेंगे।
- Background
- Advanced
- Gadgets
Step#4 – Click on Advanced
इसके बाद आपको Advanced पर क्लिक करना है।
Step#5 – Select Page Text
Advanced पर क्लिक करने के बाद आपको Page Text को सेलेक्ट करना है। यदि आपके ब्लॉग में Page Text पहले से ही आ रहा है, तो इस Step को Skip कर दें।
Step#6 – Change Blogger Font
इसके बाद आप नीचे Font Option में आप ब्लॉग के Font, Text Size को Change कर सकते हैं।
Step#7 – Change Blogger Font Color
इसके अलावा आप Color Option में आप Blogger Font के Color को भी Change कर सकते हैं।
Step#8 – Change Blogger Links Colors
Link Option पर क्लिक करके आप Link के Color को Change कर सकते हैं।
Step#9 – Change Blog Title Fonts
Blog Title Option पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग के Title के Font, Text Size और Color को Change कर सकते हैं।
Step#10 – Change Blogger Tabs Font
Tabs Text पर क्लिक करके आप Blog के Tabs के Font और Color को Change कर सकते हैं।
Step#11 – Change Blogger Post Fonts
Posts पर क्लिक करने के बाद आप Blog Post के Title से लेकर Content का Font Change कर सकते हैं।
Step#12 – Click on Apply to Blog
अंत में Settings को Save करने के लिए Apply to Blog पर क्लिक करें।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बढ़ी आसानी से अपने ब्लॉग का Font और Color Change कर सकते हैं।
आपको Advanced और भी बहुत से Option मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को अच्छे से Customize कर सकते हैं।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Blog का बैकअप कैसे Download करें?
- Blog को Delete/Undelete कैसे करें?
- Blog से Powered by Blogger कैसे Remove करें?
- Blogging से पैसे कैसे कमायें?
- Blog को Promote कैसे करें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
- Blog में Facebook Link Box कैसे Add करें?
- Blogger को WordPress में Migrate कैसे करें?
अंतिम शब्द – Blogger Blog Ka Font Kaise Change Kare?
आज के इस लेख में हमने आपको Blogger Blog Ka Font Kaise Change Kare? के बारे में विस्तार से बताया है। ताकि आपको ब्लॉग में Font Change करने में कोई परेशानी न हो। अगर फिर भी आपको कोई परेशानी हो रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पर बनें रहें। क्योंकि हम ब्लॉग पर Blogging Tips के बारे में ही आर्टिकल लिखते हैं।