Blogger के Header में Logo Image कैसे Add करें? [A2Z हिंदी में]

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग A2Z HindiMe पर! आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि Blogger के Header में Logo Image कैसे Add करें? क्योंकि किसी भी ब्लॉग की पहचान उसके Domain Name के अलावा उसके Logo से भी होती है। कोई विजिटर एक बार आपके ब्लॉग के डोमेन को भूल सकता है लेकिन वह आपके ब्लॉग के प्रोफेशनल Logo को नहीं भूलेगा।

अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग में Image Logo नही लगा है, तो वह इस समय आपके ब्लॉग का Look Professional नहीं दिख रहा होगा। अब ऐसे मैं आपके ब्लॉग का Header Section बोरिंग नजर आता है। जिसके कारण आपके ब्लॉग पर युजर तो आयेंगे पर रूकेंगे नहीं। क्योंकि जिस भी ब्लॉग का लुक Professional नहीं होता है, तो उस पर युजर्स ज्यादा समय के लिए नहीं रुकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो आप इस लेख को अंत तक पढ़कर अपने ब्लॉग के Header में Log Image को Add कर लें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blogger Ke Header Me Logo Image Kaise Add Kare?

Blog Header क्या है?

Blogger के Header में Logo Image कैसे Add करें
Blogger Ke Header Me Logo Image Kaise Add Kare

किसी भी Blog या Website में सबसे ऊपर (Top) के भाग को Header कहा जाता है। सरल भाषा में समझें तो किसी व्यक्ति का सिर को Head कहा जाता है ठीक उसी तरह ब्लॉग के सिर को Header कहा जाता है।

किसी भी ब्लॉग का सिर यानी Header जितना ज्यादा Professional होता है। वह उतना ही अच्छा लगता है। जिसके कारण उस पर ब्लॉग पर युजर्स काफी समय तक रुकते हैं।

Header के बारे में जानने के बाद जानते हैं कि Blogger में Image Logo Add करने के क्या फायदे होते हैं?

Blogger में Image Logo Add करने के क्या फायदे होते हैं?

Blogger में Image Logo Add करने के निम्नलिखित फायदे होते हैं।

  • Blogger में Image Logo Add करने से आपके ब्लॉग का Look Professional हो जाता है।
  • जब ब्लॉग का Logo Professional होता है, तो विजिटर्स लंबे समय तक ब्लॉग को नही भूलते हैं।
  • ब्लॉग का Logo के ब्लॉग की Niche के बारे में कुछ-कुछ Hint देता है।
  • एक Professional Logo किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट को सैकड़ों ब्लॉग/वेबसाइट के बीच एक अलग पहचान प्रदान करता है।

Blog का Logo Image कैसे बनाए?

Image Logo बनाना बहुत ही आसान है। Image Logo बनाने के लिए हम आपको Cooltext वेबसाइट के बारे में बतायेंगे। आप बस इसके लिए मेरे द्वारा बतायें स्टेप्स को फॉलो करते रहें।

Step#1 – Image Logo बनाने के लिए आपको सबसे पहले cooltext.com वेबसाइट पर जाना होगा।

Image Logo
Image Logo

Step#2 – इसके बाद आपके सामने बहुत सी Style आ जायेंगी। इनमें से आपको किसी एक Style को सेलेक्ट कर लेना है।

Step#3 – अब आपके सामने Text, Logo, Shadow, Image और Composite के ऑप्शन आ जायेंगे। जिनमें से आपको Text को सेलेक्ट कर लेना है।

Step#4 – इसके बाद आपको अपने Logo Text को लिखना होगा। अगर आप अपने Logo में कोई Symbol Add करना चाहते हैं, तो Add Symbol पर क्लिक करके Symbol का चयन करें।

Step#5 – आपको अपने Logo Text के Font तथा Size को सेलेक्ट करना है।

Image Logo

Step#6 – अंत में Create Logo पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करके Logo को Download करें।

Image Logo बनाने के बाद जानते हैं कि Blogger Ke Header Me Logo Image Kaise Add Kare?

Blogger के Header में Logo Image कैसे Add करें?

Blogger के Header में Image Logo Add करना बहुत ही आसान है। आप बस निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करते रहें।

Image Logo

Step#1 – Blogger के Header में Image Logo Add करने के लिए सबसे पहले अपने Blogger Dashboard को Log in करें।

Step#2 – इसके बाद Layout पर क्लिक करना है।

Step#3 – Layout में आपको Header के पेंसिल आइकन पर क्लिक करना है।

Step#4 – Show this Widget को Enable करने के बाद आपको Blog का Title, Description को लिखना है।

Step#5 – अब आपको Upload Image From Computer पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Choose File पर क्लिक करके उस Logo को सेलेक्ट कर लेना है। जिसे आप यहाँ लगाना चाहते हैं।

Step#6 – Image Placement में आप इस Option को सेलेक्ट करें। जहाँ पर आप अपने ब्लॉग के Logo को दिखाना चाहते हैं।

Step#7 – Shrink to Fit को Enable करके Save पर क्लिक कर दें।

इतना करते ही आपके Blogger Blog के Header में Image Logo Add हो जाता है।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blogger Ke Header Me Logo Image Kaise Add Kare

आज के इस लेख में हमने आपको Blog Ka Logo Image Kaise Banaye? और Blogger Ke Header Me Logo Image Kaise Add Kare? के बारे में विस्तार से बताया है ताकि आप भी अपने Blogger Blog के Header में Image Logo आसानी से Add कर सकें। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आ रही है, तो आप हमसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं।

मुझे आशा है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। अगर आप Blogger.com पर Free Blog बनाकर ब्लॉगिंग से Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग की Blogger कैटागिरी को पढ़ सकते हैं।

Share To:

मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!

Leave a Comment