Blogging Niche Kya Hai, Blog के लिए Best Niche कैसे चुने?

Blogging Niche Kya Hai – अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो ब्लॉगिंग इसके लिए सबसे बेहतरीन Option रहेगा। लेकिन ब्लॉग शुरू करने से पहले कुछ ऐसे स्टेप होते हैं जिनका फॉलो करना बहुत ही आवश्यक होता है। इनमें से सबसे महत्वपूर्ण स्टेप होता है। Niche Selection । अगर आप अपने ब्लॉग के लिए एक सही Niche का चयन करते हैं तो आप Blogging में काफी ऊंचाई तक जा सकते हैं।

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह Blogging Niche Kya Hai ? Best Niche का चयन कैसे करें? अगर आपके मन में ऐसे सवाल उठ रहे हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।  क्योंकि इस लेख में Blogging Niche से रिलेटेड जितने भी आपके मन में सवाल है। उनके जवाब मिलने वाले हैं। तो चलिए ज्यादा समय ना खराब करते हुए सीधा चलते हैं अपने टॉपिक Blogging Niche होता है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Blog क्या है?

Blogging Niche Kya Hai
Blogging Niche Kya Hai

Blogging Niche के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि ब्लॉग क्या होता है ?  ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट होती है जो नियमित रूप से नए कंटेंट के साथ अपडेट होती रहती है। ब्लॉग पर जितने भी लेख लिखे जाते हैं। उन्हे ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है।

ब्लॉग में जो भी आर्टिकल सबसे बाद में लिखा जाता है वह टॉप पर दिखाई देता है तथा सबसे पहले लिखा गया आर्टिकल सबसे बाद में दिखाई देता है। उसे देखने के लिए आपको सबसे अंत वाले पेज पर जाना होगा।

जब ब्लॉग की शुरुआत हुई थी। तब ज्यादातर लोग इसे अपनी व्यक्तिगत डायरी के रूप में उपयोग करते थे। जिस पर लोग सिर्फ अपनी रुचि के हिसाब से ही पोस्ट को लिखते थे। कुछ ब्लॉग आज के समय में भी इसी तरीके का काम करते हैं।

लेकिन समय के साथ ब्लॉग में काफी ज्यादा परिवर्तन आ गया। अब लोग ब्लॉग को पैसे कमाने की नजर से देखते हैं। जिसके कारण बहुत सी कैटेगरी में ब्लॉग बन गये हैं। Blogging में बढ़ती कंपटीशन का कारण यही है।

उदाहरण के लिए, A2Z HindiMe  एक ब्लॉग है। जो ऐसे यूजर्स की मदद करता है। जिन्हें टेक्नोलॉजी का ज्यादा ज्ञान नही है, लेकिन ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं।

Blogging Niche क्या है?

Niche को अगर आसान भाषा में समझे तो यह एक विषय, केटेगिरी या टॉपिक होती है। जिस पर कोई भी ब्लॉगर अपना ब्लॉग लिखता है।

इसको एक उदाहरण से समझते हैं जैसे कि मेरा ब्लॉग A2Z HindiMe पर जितने भी ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं वह सब टेक्नोलॉजी पर आधारित होते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि मेरी Blogging Niche टेक्नोलॉजी पर आधारित है।

आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से प्रकार की Blogging Niche मौजूद हैं। जिन पर आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं और बहुत सा पैसा कमा सकते हैं। जैसे- हेल्थ, रिलेशनशिप, टेक, फूड रेसिपी, ट्रैवल्स, फाइनेंस आदि यह सभी प्रकार की Blogging Niche हैं।

इसे और आसान भाषा में समझे तो जब कोई ब्लॉगर एक ऐसे विषय को आधार बनाकर अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना है तो उसे विषय को Blogging Niche कहा जाता है।

एक अच्छी Blogging Niche क्या होती है?

ऐसी ब्लॉग Niche जिस पर लेख लिखने में आपको आनंद आना चाहिए। उस Niche को इंटरनेट पर सर्च करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा उस Niche की मार्केट वैल्यू सही होनी चाहिए। जो आगे चलकर आपको इस क्षेत्र में ढेर सारा पैसा कमा कर दे सके।

Blog Niche के प्रकार

Blog Niche मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती है। जिन पर ही ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाकर काम करते हैं।

  1. Multi Niche
  2. Single Niche
  3. Micro Niche

#1 – Multi Niche Blog

ऐसे ब्लॉग जिन में बहुत सारे Topic पर Article लिखे होते हैं| उन्हें Multi Niche Blog कहा जाता है। जैसे कोई ब्लॉग है जो टेक्नोलॉजी, हेल्थ, बिजनेस, फूड रेसिपी के कंटेंट पर लिखा है। मल्टी नीच ब्लॉग होता है।

हिंदी ब्लॉगर ज्यादातर मल्टी नीच पर ही अपने ब्लॉग बनाते हैं। इस तरह के ब्लॉग में ट्रैफिक भर-भर के आता है। Specific कैटिगरी ना होने के कारण इस तरह के ब्लॉग पर ट्रैफिक क्वालिटी उतनी बेहतर नहीं होती है। जिसके कारण आप ऑडियंस को टारगेट नहीं कर सकते हैं।

#2 – Single Niche Blog

वे ब्लॉग जिस पर सिर्फ एक ही टॉपिक पर आर्टिकल लिखे जाते हैं। Single Niche Blog कहलाते हैं। आपको सिर्फ एक ही विषय के ऊपर लेख देखने को मिलेंगे। जैसे कि कोई एक ब्लॉग है जिस पर आपको सिर्फ टेक से रिलेटेड सारा कंटेंट देखने को मिलेगा। ऐसे ब्लॉग्स पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है और इसकी ट्रैफिक क्वालिटी भी ठीक-ठाक होती है। यहां पर आप ऑडियंस को भी टारगेट कर सकते हैं।

#3 – Micro Niche Blog

Micro Niche Blog, सिंगल नीच ब्लॉग का ही एक छोटा सा अंश होता है। क्योंकि इसमें एक सिंगल नीच में से ही एक माइक्रो नीच चुनी जाती है। जैसे अगर किसी का ब्लॉग हेल्थ पर है, तो उसकी माइक्रो नीच वेट लोश, योगा, Nutrition आदि होगी।

इस तरह के नीच में आपको ट्रैफिक काफी कम देखने को मिलता है, लेकिन इस तरह के ब्लॉग से कमाई अच्छी खासी हो जाती है। क्योंकि इसका जितना भी ट्रैफिक आता है। वह होट ट्रैफिक होता है। मतलब ट्रैफिक क्वालिटी बहुत बेहतर होती है। इस प्रकार के ब्लॉग से आप अपने यूजर्स को कोई भी प्रोडक्ट ऑफर कर सकते हैं। जिससे वह खरीदेंगें, तो आपको इसमें अच्छा भाषा कमीशन मिल जाता है। आप इस लेख में सीख रहे हैं कि Blogging Niche Kya Hai ? तो आईए अब आगे बढ़ते हैं।

अपने Blog के लिए Best Niche कैसे चुनें?

आज के समय में बहुत से नये ऐसे ब्लॉगर होते हैं, जो किसी ऐसे ब्लॉग को देखकर अपना ब्लॉग बना लेते हैं, जिस पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है। ऐसे ही ब्लॉगर आगे चलकर कुछ हफ्तों या महीनों में ब्लॉगिंग करना छोड़ देते हैं। जिसका मुख्य कारण होता है। अपने लिए सही Niche का चयन ना करना।  मैं आपको नीचे कुछ ऐसे टिप्स बताने वाला हूँ अगर आप उनका पालन करेंगे, तो अपने लिए एक अच्छी और कमाई करने वाली नीच को सेलेक्ट कर सकते हैं।

  1. Your Interest
  2. Monthly Search
  3. Competition
  4. Future of Niche
  5. Cost Per Click

#1 – Your Interest

Niche सिलेक्शन का यह पार्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। Niche सिलेक्ट करते समय आपको यह बात जरूर ध्यान में रखनी होनी चाहिए कि आप जिस भी Niche को सेलेक्ट कर रहे हैं उसमें आपका Interest है कि नही। अगर उस नीच में आपका Interest है तभी आप उस पर ब्लॉग बनाएं। इसके अलावा आप उस Niche पर ज्यादा कुछ Research किए बिना ज्यादा से ज्यादा लेख लिख सकते हैं।

अगर आप एक ऐसे Niche सिलेक्शन कर लेते हैं। जिसमें आपको Interest नहीं है, तो आप उस पर ज्यादा ब्लॉग पोस्ट नहीं लिख पाएंगे। क्योंकि आपको उस पर ब्लॉग लिखने पर मजा नहीं आएगा। जिसके कारण आप कुछ हफ्तों या महीनों में ब्लॉगिंग करना छोड़ देंगे।

अगर आप सच में ब्लॉगिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो एक ऐसी Niche का चयन करें। जिसमें आप को लिखने में मजा आता हो। जिससे आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर और कंसिस्टेंसी से पोस्ट पब्लिश कर पाएंगे। ब्लॉगिंग में सफल होने का यही सबसे बड़ा मंत्र है।

Niche का सिलेक्शन करते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप जो भी Niche सिलेक्ट कर रहे हैं। उस नीच पर हर महीने कितना ट्रैफिक आता है।

क्योंकि अगर आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से नीच का चयन कर लेंगे और उस पर अगर अच्छा खासा ट्राफिक नहीं आता है तो आपको ब्लॉग पर मेहनत करने से क्या फायदा होगा। क्योंकि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ही ब्लॉग को बनाते हैं

मेरी राय में आप जिस भी Niche का चयन करें। उस नीच के कीवर्ड की Search Volume को एक बार अवश्य चेक करें। क्योंकि यही Keyword आपके ब्लॉक में ट्रैफिक लाने का काम करते हैं।

#3 – Competition

अब बारी आती है Competition कि। आप Niche का चयन करने से पहले इस बात को अवश्य ही चेक कर लें कि उस में Competition कितना है।

अगर आपके द्वारा चुनी गई Niche में Competition ज्यादा हो तो उसका त्याग कर दें। भले चाहें उसमें Intrest हो या फिर उसकी सर्च बैल्यू काफी ज्यादा हो। क्योंकि आप अगर ऐसी Niche का चयन कर लेते हैं जिसमें Competition ज्यादा है, तो आपके ब्लॉग को रैंक होने में बहुत समय लग जायेगा। जिसके बाद आप हार-थक ब्लॉगिंग करना छोड़ देंगे।

मैं आपसे यही कहूंगा कि अगर आप ब्लॉगिंग से जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं। तो ऐसी नीच का चयन करें जिसमें Competition कम हो। जिसे आप आसानी से रैंक करा सकें। अगर आप उस मन से ब्लॉगिंग करेंगे तो आपका इंटरेस्ट नहीं भी है। एक बार पैसा आने के बाद इंटरेस्ट लेना शुरू कर देंगे।

#4 – Future of Niche

90% नये ब्लॉगर ऐसे होते हैं जो Niche का चयन करते समय उसके Trend और Future के बारे में बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं। जबकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।

यहाँ पर मैं आपको Trend और Future दोनों बातों क्लियर करना चाहता हूँ। अगर आप एक नये ब्लॉगर है। और आप एक ऐसी Niche का चयन करते हैं, जो अभी Trend में है। अपने सही Niche का चयन किया है। लेकिन नये ब्लॉगर होने के कारण आपको SEO का अच्छे तरह से ज्ञान नहीं होगा। जिसके कारण आपके ब्लॉग को रैंक होने में बहुत समय लगेगा। जिसके बाद आपकी चुनी हुई Niche का Trend भी खत्म हो जायेगा।

तो वहीं अगर आप ऐसी Niche का चयन करते हैं जिसका Future बहुत अच्छा होता है, तो उसमें आज नहीं कल आपका ब्लॉग रैंक करेगा। और आपकी चयन की गई Niche भी पुरानी नही होगी। Niche का ट्रैंड और फ्यूचर चेक करने के लिए आप Google Trend का उपयोग कर सकते हैं।

#5 – Cost Per Click (CPC)

अगर आप ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा कमाने चाहते हैं, तो आपको Cost Per Click (CPC) पर ध्यान देना होगा। क्योंकि हिदी ब्लॉगिंग में अभी Cost Per Click (CPC) बहुत कम है। लेकिन समय के साथ में बहुत बड़ा उछाल आने वाला है। अगर आप अंगेजी में ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, तो आपको CPC पर ध्यान देना होगा। क्योंकि इसमे अलग-अलग Niche  पर अलग-अलग CPC होती है।

Top Blogging Niches Ideas in Hindi

हो सकता है कि आपके मन में अपने ब्लॉग के लिए पहले से ही कोई Niche हो, या हो सकता है कि आपके पास कोई विचार ही न हो। नीचे दिए गए सभी Niche Blogging शुरु करने के लिए बेहतरीन हैं, जब तक आप कोई ऐसा Niche नही मिल जाता है। जिसमें आपको सच में ही बहुत ज्यादा रुची है। तब आप इन Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

ये सभी Niche बहुत की लोकप्रिय और बहुत सालों से ब्लॉगिंग में राज कर रही हैं। इसके अलावा इनसे बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं Top Blogging Niches Ideas in Hindi के बारे में।

#1 – Health and Fitness

स्वास्थ्य और फिटनेस बहुत बड़े Niche हैं, और यदि आप इस क्षेत्र में किसी चीज़ के बारे में ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आपको निश्चित रूप से बहुत सारा ट्रैफिक मिलेगा। स्वास्थ्य और फिटनेस सबसे लोकप्रिय ब्लॉगिंग niches में से एक है। जिसके कारण इसमें Competion भी बहुत ज्यादा है। इसमें आप diet, exercise, Fitness, Yoga आदि अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

#2 – Personal Finance

आज के समय में हम सभी को पैसे की बहुत जरूर है। वहीं हम से बहुत से लोगों होते हैं जो बहुत पैसा कमाना चाहते हैं, कम खर्च कैसे करें ? अधिक बचत कैसे करें ? इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं। जिसके कारण आज के समय में Personal Finance जैसे ब्लॉग्स पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है।

  • आप इस Niche पर ब्लॉग बनाकर निम्नलिखित आर्टिकल अपने ब्लॉग में लिख सकते हैं।
  • Frugality: पैसे बचाने की टिप्स, कूपन का उपयोग कैसे करें, anti-consumerism आदि।
  • Investing: Market की टिप्स, best index funds, angel investors आदि ।
  • Debt: समय पर अपना लोन कैसे चुकायें, Student Loan कैसे लें आदि।

आप इस तरह की पोस्ट ब्लॉग में डाल सकते हैं।

#3 – Fashion

Fashion एक और बेहद लोकप्रिय ब्लॉगिंग Niche है और यह बहुत पैसा कमाने वाला Topic भी बन गया है। यदि आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए बहुत सही Niche है। कई फैशन ब्लॉग ब्लॉगर पर ध्यान केंद्रित करते हैं और उनमें बहुत सारी तस्वीरें शामिल होती हैं। यदि आप गुमनाम रहना चाहते हैं, या यदि आपको फोटो खिंचवाना पसंद नहीं है, तो इस प्रकार की फैशन ब्लॉगिंग संभवतः आपके लिए नहीं है।

हालाँकि आप फैशन ब्लॉगिंग को महिला ब्लॉगर्स के साथ जोड़ सकते हैं, लेकिन यह जगह सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं है। Internet पर बहुत सारे पुरुषों के फ़ैशन ब्लॉग भी मौजूद हैं।

  • Food – अगर आपको अच्छा-अच्छा खाना बनाना आता है, तो आप Food Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।
  • Travel – अगर आपको देश-विदेश में नई-नई जगहों पर घूमने का शौक है, तो आप आपने शौक के साथ-साथ एक Travel ब्लॉग भी बना सकता हैं।
  • Technology – इस तरह की Niche में आप किसी भी तरह के गैजेट का Review अपने ब्लॉग में लिख सकते हैं। जैसे स्मार्ट वॉच, मोबाइल, लेपटॉप आदि।

FAQ – Blogging Niche Kya Hai

Blogging Niche से संबंधित अक्सर पूंछे कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – 2024 में Blog किस Niche पर बनायें?

यदि आपके पास लिखने की कला है, तो आप किसी भी अच्छी Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं, लेकिन यदि आपको किसी टॉपिक में बहुत ज्यादा Interest है, तो आप उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनायें।

Q2 – Niche कितने प्रकार की होती हैं?

Niche मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती हैं।

  1. Multi Niche
  2. Single Niche
  3. Micro Niche

Q3 – Blog कितने प्रकार के होते हैं?

ब्लॉग के प्रकार जानने के लिए आप Types of Blog in Hindi लेख को पढ़ सकते हैं।

इन महत्वपूर्ण लेखों को अवश्य पढ़ें।

अंतिम शब्द – Blogging Niche Kya Hai

आज इस लेख Blogging Niche Kya Hai में हमने आपको Niche के बारे में पूरी जानकारी दे है। ताकि आप अपने ब्लॉग के लिए एक Best Niche सेलेक्ट कर सकें। यदि आपको किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Blogging Niche क्या है? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग पर बनें रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर प्रतिदिन ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


Leave a Comment