Blogger URL Se ?M=1 Remove Kaise Kare, Blogger URL से ?M=1 Remove कैसे करें?: आपने Blogger पर अपना फ्री ब्लॉग बनाकर उस पर आर्टिक्ल भी लिखना शुरू कर दिया होगा। लेकिन अब आपके सामने एक समस्या आ रही होगी। उस समस्या का समाधान पाने के लिए ही आप इस लेख को पढ़ रहे हैं, समस्या का 100% Working समाधान पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ते रहें।
अब बात करते हैं कि आपको समस्या क्या आ रही होगी। आप जब भी अपने ब्लॉग पोस्ट को मोबाइल में Open करते होंगे, तो आपको उसके URL में m=1 लिखा हुआ दिख रहा होगा। जो कि SEO की दृष्टिकोण से बिल्कुल भी सही नहीं होता है।
अगर आप भी m=1 को अपने पोस्ट के URL से हटाना चाह रहे हैं और इसको हटाने में आपको परेशानी आ रही है, तो बिल्कुल भी चिंता न करें। आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Blogger URL Se ?M=1 Remove Kaise Kare?
तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलिए अपने लेख पर और इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
Blogger का URL कैसे दिखाता है?
![Blogger URL से ?M=1 Remove कैसे करें? [100% Working] 1 Blogger URL से ?M=1 Remove कैसे करें](https://a2zhindime.com/wp-content/uploads/2024/01/Blogger-URL-Se-M1-Remove-Kaise-Kare.webp)
आप जब भी किसी ऐसी पोस्ट को लेपटॉप तथा मोबाइल में Open करने हैं। जिसका ब्लॉग Blogger.com पर बना होता है। उसका URL कुछ निम्नलिखित प्रकार का दिखाई देता है।
- Desktop URL Show – https://www.a2zhindime.com
- Mobile URL Show – https://www.a2zhindime.com/?m=1
जब भी आप कभी भी ब्लॉगर पोस्ट को मोबाइल में Open करते हैं, तो मोबाइल पैरामीटर को दर्शाने के लिए ?m=1 Show होता है। पोस्ट को मोबाइल में Open करने पर Blogger Post के Main URL को आटोमेटिक ?m=1 में Redirect कर देता है। जिसे आप बहुत आसानी से Fix कर सकते हैं।
- Blog क्या होता है?
- 2024 में Blog कैसे बनायें?
- 2024 में एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blog को Viral कैसे करें?
क्या ?m=1 को Fix करना जरूरी है?
आपको ब्लॉग ब्लॉगर CMS प्लेटफार्म पर बना है और भविष्य आप अपने ब्लॉग को इसी प्लेटफार्म पर रखना चाहते हैं, तो आपको ?m=1 समस्या को Fix करना जरूरी नही है। लेकिन अगर आप भविष्य में अपने ब्लॉग को WordPress पर माइग्रेट करते हैं, तो आपके ब्लॉग पर Redirection का Error आयेगा। जो SEO की दृष्टिकोण बहुत बुरा होता है।
ऐसी स्थित में जब भी कोई युजर आपके पोस्ट के URL पर क्लिक करेगा, तो उसके सामने Error 404 आयेगा। जिसके कारण आपके ब्लॉग की सभी पोस्टों की रैंकिंग खराब हो जाती है। भविष्य में इस समस्या से बचने के लिए आपको ?m=1 को Fix करना जरूरी हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि Blogger URL Se ?M=1 Remove Kaise Kare?
Blogger URL से ?M=1 Remove कैसे करें?
Blogger URL से ?m=1 हटाने से आपको अपने ब्लॉग का बैकअप लेना बहुत जरूरी है क्योंकि URL से ?M=1 हटाने के लिए आपको अपने ब्लॉग की Theme के HTML Code एक नया Code Paste करना होगा। अगर ऐसे में आपके ब्लॉग में कोई समस्या आती है, तो आप Backup की मदद अपने ब्लॉग को Restore कर सकते हैं।
#1 – Log in to Blogger.com
सबसे पहले आपको Blogger Dashboard को Log in है तथा इस ब्लॉग का चयन कर लेना है। जिसके URL से ?M=1 हटाना चाहते हैं।
#2 – Edit Theme
![Blogger URL से ?M=1 Remove कैसे करें? [100% Working] 2 Blogger URL Se ?M=1 Remove Kaise Kare?](https://a2zhindime.com/wp-content/uploads/2023/09/image-35-300x149.png)
इसके बाद आपको Left Side में एक ऑप्शन Theme दिखाई देखा जिस पर आपको क्लिक करके Edit HTML पर क्लिक करना
#3 – Find Body Section
![Blogger URL से ?M=1 Remove कैसे करें? [100% Working] 3 Find Body Section](https://a2zhindime.com/wp-content/uploads/2023/09/image-36.webp)
इसके बाद आपके सामने आपके ब्लॉग थीम की HTML फाइल Open हो जायेगी। जिसमें आपको Ctrl + F Press करके </body> को टाइप करके सर्च करना है। इतना करने के बाद आपको लास्ट में Body closing टैग मिल जायेगा।
#4 – Copy This Code
इसके बाद आपको नीचे दिये गये कोड को कॉपी करना है।
#5 – Paste Code
Last में आपको कॉपी किये हुए कोड को </body> Tag से ठीक ऊपर Paste करना है। तथा ऊपर दिये गये Save वटन पर क्लिक करके थीम को सुरक्षित कर देना है।
![Blogger URL से ?M=1 Remove कैसे करें? [100% Working] 4 Paste Code](https://a2zhindime.com/wp-content/uploads/2023/09/image-37.webp)
Note: आप ऊपर दिये गये HTML Code में कोई बदलाव न करें अन्यथा आपके ब्लॉग में Error आ सकता है।
इतना सब करने के बाद आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को मोबाइल में Open करके देंगे। उसके URL से m=1 हट गया होगा। आप मेरे द्वारा ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने Blogger URL में m=1 remove कर सकते हैं।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें
- Blog को गूगल सर्च में कैसे लायें?
- Blogger में Page कैसे बनायें?
- Blogger में Sitemap कैसे बनायें?
- Blog में Social Share Button कैसे Add करें?
- Blogger में Code Box कैसे Add करें?
- Post में Last Update On कैसे Show करें?
- Blogger में Table of Contents कैसे Add करें?
- Blogger के Header में Logo Image कैसे Add करें?
- Blogger Blog का Font कैसे Change करें?
- Blog का Backup कैसे Download करें?
- Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें?
- Blog से Powered by Blogger कैसे Remove करें?
अंतिम शब्द – Blogger URL Se ?M=1 Remove Kaise Kare
इस लेख में हमने आपको Blogger URL Se ?M=1 Remove Kaise Kare? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है ताकि आप अपनी ब्लॉग के URL से ?M=1 आसानी से हटा सके। अगर इसमें आपको कुछ समस्या आती है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
मुझे आशा है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। अगर आप Blogger.com पर फ्री में ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग सीखकर ऑनलाइन पैसे कमाने चाहते हैं, तो आप मेरे ब्लॉग की Blogger कैटागिरी को पढ़ सकते हैं।