2024 में Blog किस Topic पर बनायें? Top 35+ Blog Topic in Hindi

Blog Kis Topic Par Banaye, Blog किस Topic पर बनायें? Blog के लिए Best Topic कैसे चुनें? 2024 में Blog किस Topic पर बनायें? Best Blogging Niche in Hindi in 2024, Blog के लिए Best Topic कैसे चुनें? मुझे किस तरह का Blog शुरू करना चाहिए?

Blog Kis Topic Par Banaye: जब कोई Blog बनाने के बारे में सोचता है, तो उसके मन में यह सवाल अक्सर चलता है कि Blog किस Topic पर बनायें? और इसी सवाल को लेकर वो अपना सारा कीमती समय वर्बाद कर देते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है और आप अपना समय यही सोचने में व्यर्थ कर रहे हैं कि हिंदी ब्लॉग किस टॉपिक पर बनायें? तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस लेख में आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल जायेगा।

Blog का Topic आपके पूरे Blogging पर फर्क डालता है, क्योंकि यदि आपने कोई ऐसे Topic पर ब्लॉग पर बनाया। जिसे पर Traffic बहुत कम है तथा उसके बारे में आपको सही से जानकारी नहीं है,

तो आपके ब्लॉग पर Traffic कम आयेगा। जिससे आपकी कमाई भी कम होगी। जिसके बाद आप थक हारकर Blogging छोड़ देंगे।

क्योंकि ऐसा बहुत से नये ब्लॉगर करते हैं। अभी के समय में लगभग 60% नये ब्लॉगर गलत Blogging Niche को Select करने के कारण Blogging छोड़ देते हैं। आप के साथ ऐसा न हो इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

अब साल 2024 चल रहा है और इस समय तक Blogging में Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए ब्लॉग के लिए Topic सेलेक्ट करने से पहले काफी Research करना पड़ता है।

इस लेख में हम आपको Research किये गये 35+ ऐसे Topic बतायेंगे। जिन पर आप अपनी Hobby के अनुसार बना सकते हैं और Blogging से पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Blog किस Topic पर बनायें?

Blog क्या होता है?

Blog किस Topic पर बनायें

Blog को आप अपनी डायरी समझ सकते हैं। बस ये इंटरनेट से जुड़ा होता है। जिसके कारण ये Online होता है। जिस तरह आप डायरी अपना ज्ञान, अनुभव, विचार आदि Note लिखते हैं। उसी तरह आप Blog पर किसी बिषय पर अपना ज्ञान, विचार और अनुभव शेयर करते हैं। जब आपकी यह डायरी Online हो जाती है। जिसे Internet की मदद से कोई भी Accesses करता है। उसे Blog कहा जाता है।

आज के समय में आप Blog से घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं। वो भी लाखों रूपते महीने के कमाते हैं। बस इसके लिए आपके किसी भी Field में जानकारी है, तो उसे आप Internet की मदद से लोगों में शेयर करके उससे पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आपको अच्छा-अच्छा खाना बनाने का शौक है, तो उसके बारे में आप अपने ब्लॉग पर लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

Blog Topic क्या है?

ब्लॉग पर जिस भी बिषय पर आर्टिकल पब्लिश किये जाते हैं। उसे Blog Topic कहा जाता है। इसे ब्लॉगिंग में Blogging Niche भी कहा जाता है। उदाहरण के लिए मान लिजिए आप अपने ब्लॉग पर Tech से संबंधित आर्टिकल लिखते हैं, तो आपके ब्लॉग का टॉपिक Tech है। इसी तरह बहुत से Topic हैं। जिन पर Blogging की जाती हैं और जिनके बारे में हम आपको नीचे बतायेंगे।

2024 में Blog किस Topic पर बनायें?

ब्लॉग का Topic सेलेक्ट करते समय आपको कभी भी जल्दबाजी नही करनी है तथा दूसरे ब्लॉग के Topic को अपने ब्लॉग के लिए सेलेक्ट नहीं करना है। यदि आपको लगता है कि आपको उस बिषय पर अच्छी जानकारी है और आप अपने Competitor को पीछे छोड़ सकते हैं, तो आप उस ब्लॉग के Topic पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

इसके अलावा आप अपना ब्लॉग उसी Topic पर बनायें जिसमें आपको अच्छी खासी Knowledge हो और उसके बारे में लिखने में आपको मजा आता है, क्योंकिं जब आपको लिखने में मजा आयेगा, तो आप ब्लॉगिंग में लिखते समय कभी भी Bore नहीं होंगे और उस बिषय के बारे में अपने Visitor को Best जानकारी प्रदान कर पायेंगे। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप बोर होकर Blogging छोड़ देंगे।

यह बात मैं पहले ही आपको बता चुका हूँ कि ब्लॉग का Topic सेलेक्ट करने के लिए बहुत रिसर्च करना पड़ता है। इसमें  Interest, CPC, Competition, Search Volume आदि के बारे में रिसर्च किया जाता है। मेरे द्वारा बताये गये ब्लॉग टॉपिक को सेलेक्ट करने से पहले आप भी एक बार Research कर लें।

Best Blogging Niche in Hindi in 2024

आप इन Blog Topic में से उसी को सेलेक्ट करें। जिसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी हो तथा उसके बारे में लिखने में आपको मजा आता हो। तो चलिए जानते हैं कि Blog किस Topic पर बनायें?

#1 – Make Money या Earn Money

आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो आसानी और कम मेहनत के द्वारा पैसे कमाना नही चाहता है। इसलिए अक्सर वो जिन्हे Technology का अच्छा खासा ज्ञान है, वो इंटरनेट पर Online पैसे कमाने के बारे में सर्च करते रहे हैं तथा वो लोग जिन्हे Technology का ज्ञान नहीं है वो पैसे कैसे कमायें के बारे में सर्च करते हैं।

ऐसे में आप अपना हिंदी ब्लॉग Make Money या Earn Money पर बना सकते हैं। इस प्रकार के ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है। जिसकी मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। आप Online पैसे कैसे कमायें?, घर बैठे पैसे कैसे कमायें? गाँव से पैसे कैसे कमायें? पैसे कमाने वाली Websites, पैसे कमाने वाले App आदि Topic पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

#2 – Solar Energy Product

हिंदी ब्लॉग के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन Blogging Niche है। आने वाले समय में इस प्रकार के ब्लॉग की Demand बहुत ज्यादा होने वाली है। क्योंकि Solar Energy पर भारत सरकार बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है और ये समय की मांग भी है। यदि आप Solar Energy के बारे में इंटरनेट पर सर्च करेंगे, तो शायद की आपको कोई हिंदी ब्लॉग मिलेगा। जिस पर आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगी।

आप इस Topic पर अपना ब्लॉग बनाकर Google AdSense से Monetize करके पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आप इस Topic पर बने ब्लॉग से Affiliate Marketing की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

#3 – Eco Friendly Products

यदि आप Affiliate Marketing से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, तो Eco Friendly Products पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इसके बाद आप Eco Friendly Products के Affiliate Link को अपने ब्लॉग पर Product को Promote करके पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में Eco Friendly Products की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है तथा लोग इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा हाँसिल करना चाहते हैं।

#4 – Finance

Finance एक बहुत High CPC वाला ब्लॉग Topic है। इस टॉपिक पर बनाने के लिए आपको सही और सटीक जानकारी होना बहुत जरूरी है। इसमें आप Money Management, Bank Account Opening, Bank Lone आदि के बारे में  आर्टिकल लिख सकते हैं। आप इस टॉपिक पर बने ब्लॉग से एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते हैं। Finance में आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलता है।

#5 – Gaming

Gaming आज के समय में बहुत तेजी से Grow करने वाली Niche है। इसमें आप Gaming से संबंधित Tips & Tricks लेख और Video के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इस टॉपिक में आप गूगल एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

#6 – Business Idea

आज के समय में युवा नौकरी से ज्यादा Business की तरफ ज्यादा ध्यान देता है। इसके लिए वो इंटरनेट पर Business Ideas के बारे में सर्च करते रहते हैं। जिसके कारण इस प्रकार के ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है। इसमें आप Online और Offline Business Ideas के बारे में जानकारी शेयर कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप ढ़ेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

 #7 – Digital Marketing

साल 2015 में Jio के बाद से भारत में डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्रीज बहुत तेजी से Grow कर रही है। जिसके बाद आज हर एक ऑफलाइन बिजनेस Online आना चाहता है। जिसके लिए उन्हें Digital Marketer की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग में अच्छी खासी नॉलेज है, तो आप इस पर अपना हिंदी ब्लॉग बना सकते हैं, क्योंकि अभी के समय से युवा Digital Marketing सीखना चाहते हैं। जिसके कारण वो आपके ब्लॉग पर आयेंगे। Digital Marketing में Future बहुत उज्जवल है।

#8 – Health

यह एक ऐसा ब्लॉग Topic है जिसके बारे में आज के समय में हर एक इंसान (जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता है) इसके बारे में सर्च करता है, क्योंकि आज की भाग दौड़ भरी Life में हर एक व्यक्ति किसी न किसी Health समस्या से परेशान है। जिसका समाधान पाने के लिए वह इंटरनेट की मदद लेता है।

इसका फायदा आप इस Topic पर अपना हिंदी ब्लॉग बनाकर उठा सकते हैं, इस Topic में यदि आप कोई लेख 2 साल पहले लिख देते हैं, तो उसको 2 साल बाद भी बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि इसमें कुछ बदलता नहीं है और जो थोड़ा बहुत बदलता है उसे आप आसानी से बदल सकते हैं।

लेकिन इस Topic में सबसे बड़ी समस्या यह है कि अभी के समय में इस पर बहुत सारे Blog बन चुके हैं। जिसके कारण इसमें अपने ब्लॉग को रैंक करवाना बहुत मुश्किल काम है। मेरी राय में आप Health में Micro Niche को Target करके अपना ब्लॉग बनाएं। जिसके लिए आप निम्नलिखित Micro Niche को Select कर सकते हैं।

  • Weight Loss
  • Meditation
  • Fitness
  • Yoga
  • Mental Health
  • Alternative Medicine
  • Nature medicine
  • Home Exercise

आप इन Micro Niche की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को रैंक करवाना होगा।

#9 – Lifestyle

यह एक High Competition वाला ब्लॉग Topic है, लेकिन आप Lifestyle में Micro Niche पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इसके लिए आप निम्नलिखित केटेगरी पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

  • Pregnancy
  • Traveling
  • Dating
  • Marriage
  • Fashion

#10 – Government Scheme

सरकारें समय-समय पर कई नई योजनायें लेकर आती रहती हैं। जिनके बारे में लोग Internet पर सर्च करते हैं। इस प्रकार के Blog पर बहुत ज्यादा Traffic आता है और इसे कभी AI भी नहीं पकड़ सकता है। मेरी राय में यदि आप Blogging करना चाहते हैं, तो आप इस Topic पर अपना ब्लॉग जरूर बनायें।

#11 – Online Trading

आज के समय में हर कोई अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं। जिसके कारण ज्यादातर लोग Online Trading के बारे में सीखकर उससे पैसे कमाना चाहते हैं। लेकिन अभी के समय में Online Trading पर हिन्दी ब्लॉग न के बराबर हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं। बस इसके लिए आपको Online Trading में अच्छी खासी नॉलेज होनी चाहिए।

#12 – Share Market

यदि आपको Share Market में नॉलेज है, तो आप इस Topic पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। क्योंकि अभी समय में भारत का युवा बहुत तेजी से जागरूक हो रहा है। जिसके कारण वह समझ गया है कि पैसे को निवेश करके ही अधिक पैसा कमाया जा सकते हैं। इसके लिए आप उन्हे अपने ब्लॉग की मदद से गाइड कर सकते हैं।

#13 – Jobs

Jobs के बारे में बहुत सारे युवा सर्च करते हैं और Future में भी लगातार ऐसे ही सर्च किया जायेगा। आप Job Topic पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इसमें आप सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी आदि के बारे में आर्टिकल लिख सकते हैं।

इस प्रकार के ब्लॉग पर बहुत ज्यादा Traffic आता है, लेकिन इसमें आपको सही और Updated जानकारी प्रदान करनी होती है। नहीं तो आपके ब्लॉग की SERPs में रैंकिंग डाउन हो जायेगी।

#14 – Technology

21वीं सदी Technology की सदी है। जिसके कारण इसमें दिन-प्रतिदिन बहुत तेजी से विकास हो रहा है। यदि आप इस Topic पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो आपको भविष्य में इसका बहुत फायदा मिलेगा। क्योंकि Technology में अभी के समय में बहुत ज्यादा Traffic है, लेकिन इसमें Competition बहुत ज्यादा है। आप Technology में Micro Niche को Target करके अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

#15 – Entertainment

Entertainment एक ऐसी Blogging Niche है। जिसका हर एक इंसान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। हर कोई मनोरंजन की चीजों को देखना, सुनना या पढ़ना चाहता है। जिसके कारण इस प्रकार के ब्लॉग पर बहुत सारा Traffic आता है। आप इस प्रकार के ब्लॉग पर Entertainment News, Movies Reviews, Web Series Review, Jokes आदि पर आर्टिकल लिख सकते हैं।

2024 में कुछ अन्य Blog Topic निम्नलिखित हैं। जिन पर आपको अपना ब्लॉग बनाने पर विचार करना चाहिए।

  • #16 – Food Blog
  • #17 – Education Blog
  • #18 – Agriculture Blog
  • #19 – Web Designing Blog
  • #20 – Crypto Currency Blog
  • #21 – Travel Blog
  • #22 – News Blog
  • #23 – Sports Blog 
  • #24 – Motivation Blog
  • #25 – Biography Blog
  • #26 – Quotes Blog
  • #27 – Amazing Facts
  • #28 – Pets Blog
  • #29 – Photography Blog
  • #30 – Politics Blog
  • #31 – Tutorial Blog
  • #32 – Real Estate Blog
  • #33 – Self Development Blog
  • #34 – eBooks Blog
  • #35 – Software Blog
  • #36 – Status And Shayari Blog

आप इस लेख में बतायेंगे इन Topic में से अपनी रूची के अनुसार सेलेक्ट करके अपना ब्लॉग बनाने के बाद उस पर लगभग 1 साल तक लगातार मेहनत करते हैं। उसके बाद एक ऐसा समय आयेगा। जब आपकी महीने की अच्छी खासी Earning शुरू हो जायेगी।

FAQ – Blog Kis Topic Par Banaye?

Blog किस Topic पर बनायें? इससे संबंधित अक्सर पूछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।

Q1 – Blog के लिए Best Topic कैसे चुनें?

किसी भी Topic पर ब्लॉग बनाने से पहले खुद से कुछ सवाल करें। जैसे क्या आपको इस टॉपिक के बारे में अच्छा खासा ज्ञान है? क्या आपको इस Topic के बारे में लिखने में मजा आयेगा। यदि आपको इस सवालों के जवाब सही मिलें, तो आप उसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनायें।

Q2 – मुझे किस तरह का Blog शुरू करना चाहिए?

2024 में आप सरकारी योजना, Health (Micro Niche), Invest में से किसी पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

Q3 – Free में Blog कैसे बनायें?

फ्री में ब्लॉग बनाने के लिए आप फ्री ब्लॉग कैसे बनायें? लेख को पढ़ सकते हैं।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Blog Kis Topic Par Banaye

आज के इस लेख Blog Kis Topic Par Banaye? में हमने आपको 35+ ऐसे Topic बताये हैं। जिन पर अपना ब्लॉग बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। आप इनमें से किसी Topic पर अपना ब्लॉग बनायेंगे। हमें कमेंट करके जरूर बतायें। यदि आपको ब्लॉग बनाने से लेकर उससे पैसे कमाने तक कोई समस्या आ रही है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

मुझे आशा है कि आज का लेख Blog किस Topic पर बनायें? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर बने रहें क्योंकि हम हर इस ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


12 thoughts on “2024 में Blog किस Topic पर बनायें? Top 35+ Blog Topic in Hindi”

    • नया ब्लॉग गूगल में जल्दी रैंक नहीं करता है। यदि आपका ब्लॉग 3 महीने पुराना नहीं है, तो आपको अभी और इंतजार करना होगा। उसके बाद आपका ब्लॉग गूगल में दिखने लगेगा।

      Reply
    • रोहित जी आपको किसी प्रकार की मदद चाहिए। आप मुझे बता सकते हैं। आप चाहें, तो मेल भी कर सकते हैं।

      Reply
  1. एक नये blogger को एक दिन में कितने blog लिखना चाहिए, यदि वो एक working person हो।

    Reply
    • Mayuresh Malakar जी सबसे पहले तो ब्लॉग पर आपका स्वागत है। एक नया ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर शुरुआत में जितने अधिक ब्लॉग पोस्ट डालेगा। उसका ब्लॉग उतनी जल्दी Grow करेगा। यदि आप डेली एक आर्टिकल लिख सकते हैं, तो लिखें आपके ब्लॉग के लिए बहुत अच्छा रहेगा। या फिर आप 2 से 3 दिन में एक आर्टिकल जरूर पब्लिश करें।

      Reply
  2. हैलो सर , क्या आपको कंटेट राइटर की जरुत है। अगर हा तो मे आपक लिए काम कर सकता हूँ,

    Reply

Leave a Comment