Vlog Kya Hai: आज के समय में सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा बोलबाला है। सोशल मीडिया की मदद से कोई भी आम इंसान जिसके अंदर कुछ अलग प्रतिभा है। वह आसानी से लोकप्रिय हो जाता है। जिसके कारण बहुत से लोगों के मन में एक सवाल आता है कि क्या वह अपनी रोजमर्रा की जिंदगी पर आर्टिकल लिखकर या वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इस सवाल का सीधा सा जवाब है हाँ। आप भी अपना Vlog बनाकर अपने टैलेंट को दुनिया के सामने दिखाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें और जाने कि Vlog Kya Hai, Blog और Vlog में क्या Difference है? और कुछ बेहतरीन Vlogging प्लेटफॉर्म कौन-कौन से हैं।
तो ज्यादा समय न व्यतीत करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख Vlog Kya Hai? Blog और Vlog में क्या Difference है? पर।
Table of Contents
Vlog क्या है? (What is Vlogging in Hindi)

Vlog का मतलब Video लॉग यानी की Vlogging है। Vlog शब्द मूल से एक Blog शब्द से लिया गया है। जब कोई व्यक्ति अपनी जानकारी लोगों तक वीडियों के माध्यम से पहुंचाता है, तो उसे Vlog या Video Blogging कहा जाता है। जाहिर सी बात है अगर आप Vlogging करते हैं, तो इसमें आपको कैमरे के सामने आना पढ़ता है।
अगर आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी लोगों को पसंद आती है, तो इसकी मांग बढ़ती जायेगी और आप धीरे-धीरे फेमस होते जायेंगे। जिसके बाद आप भी Vlogging से अच्छा खासा कमाना शुरू कर देंगे।
Vlogging करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप किसी चीज में एक्सपर्ट हो। आप कम ज्ञान होने के वाबजूद भी Vlogging कर सकते हैं। अगर आपको कुछ भी जानकारी नही है, तो आप आपनी दिनचर्या से जुड़े कामों का Vlog बना सकते हैं।
- Blog क्या होता है?
- Blog कैसे बनायें?
- 2024 में Blogging कैसे करें?
- 2024 में सफल ब्लॉगर कैसे बनें?
- 2024 में मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें?
आज के समय में बहुत से ऐसे Vlogger हैं। जो सिर्फ अपने दिनचर्या से जुड़े कामों का Vlog बनाकर लाखों रुपये महीने के कमा रहे हैं।
Vlog शुरू करने के लिए जरूरी चीजें क्या हैं?
देखिए कुछ भी करने के लिए आपको किसी न किसी चीज की आवश्यकता होती है। ठीक इसी तरह Vlog शुरू करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजों की आवश्यकता होती है। इन चीजों में मोबाइल के बिना आप Vlog शुरू नहीं कर पायेंगे, तो चलिए जानते हैं Vlog शुरू करने के लिए जरूरी चीजें क्या हैं?
- Smart Phone/Laptop/Camera
- Video Editing App
- Tripod
- Mic
- Light
- Internet Connection
आप इन चीजों की मदद से बड़ी से अपना Vlog शुरू कर सकते हैं। इनमें यदि शुरूआत में Laptop, Camera, Mic नहीं है, तो आप Vlogging कर सकते हैं।
Blog और Vlog में क्या Difference है?

Blog और Vlog को निगमों, व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण marketing संसाधनों के रूप में देखा जा सकता है। Blogging और Vlogging दोनों Content लिखकर या वीडियो बनाकर पैसे कमाने के सामान्य रूप हैं। Blog और Vlog के बीच मुख्य अंतर यह है कि ब्लॉग एक वेबसाइट के समान है जहां हम किसी भी विषय की लिखित Content को प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी ओर, Vlog में, वीडियो विशेष विषयों पर पोस्ट किया जाता है।
Blog और Vlog के बीच Difference जानने से पहले यहाँ हम Blog और Vlog के बारे में कुछ संक्षिप्त जानकारी हाँसिल करेंगे।
Blog क्या है? (What is Blog in Hindi)
ब्लॉग आमतौर पर इंटरनेट पर होस्ट की जाने वाली एक वेबसाइट है। यह कई महत्वपूर्ण संचार और Marketing Tools में से एक जैसा लग सकता है। इसे किसी के एक आम इंसान से लेकर बड़े पैमाने के संगठन तक के द्वारा चलाया जा सकता है। जो अपने सामान का विज्ञापन करते हैं और जानकारी का प्रसार करते हैं। एक ब्लॉग में टेक्स्ट, फोटोग्राफ, एनिमेटेड जिफ आदि की एक विस्तृत श्रृंखला जैसी विशेषताएं हो सकती हैं। ब्लॉग चलाने वाले व्यक्ति का नाम Blogger है, और ” Blogging” Blog पर कुछ सार्थक जानकारी पोस्ट करने की एक गतिविधि है।
Vlog क्या है? (What is Vlog in Hindi)
Vlog का मतलब वीडियो लॉग है। ” Vlog ” शब्द मूल रूप से एक ब्लॉग से लिया गया है। यह व्यवसाय प्रचार, समसामयिक मामलों, प्रौद्योगिकी उत्पादों और कई अन्य विषयों जैसे विभिन्न विषयों पर एक छोटी से लेकर लंबे समय तक चलने वाली वीडियो कवरेज हो सकती है। Vlog Content आमतौर पर उच्च-स्तरीय कैमरों, अच्छी गुणवत्ता वाले माइक्रोफ़ोन और कैमरा उपकरण का उपयोग करके शूट की जाती है, और इसे ऑनलाइन पोस्ट करने से पहले, Content को Edit किया जाता है।
Blog और Vlog के बीच मुख्य Difference निम्नलिखित हैं।
Blog | Vlog |
ब्लॉग का उपयोग टेक्स्ट, GIF, चित्र और कई अन्य सामग्री लिखने के लिए किया जाता है। | Vlog का उपयोग Videos के लिए किया जाता है। |
Blog को होस्ट करने के लिए ज्यादातर Joomla, WordPress, Blogger, Drupal बहुत से CMS प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जाता है। | Vlog, YouTube, Vimeo, Dailymotion, Instagram, Facebook और कई अन्य पर होस्ट किए जाते हैं। |
Blog की शुरुआत 1990 में हुई और 2003 में लोकप्रिय हो गए। | Vlogs की शुरुआत 2000 में हुई, लेकिन 2004 के बाद ये मशहूर हो गए। |
Blog का रखरखाव सस्ता है, क्योंकि हमें वेब होस्टिंग और डोमेन नेम शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। अधिकांश समय ब्लॉग निःशुल्क होस्ट किए जा सकते हैं। | Vlog होस्टिंग मुफ़्त या सस्ती हो सकती है, लेकिन कैमरा, माइक्रोफ़ोन, ट्राइपॉड आदि जैसे उपकरण खरीदने के लिए बहुत अधिक खर्च की आवश्यकता होती है। |
ब्लॉग में हम किसी भी ऑनलाइन इवेंट को स्ट्रीम नहीं कर सकते। | Vlog में, हम किसी भी लाइव इवेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं और व्यापक दर्शकों तक तेजी से पहुंच सकते हैं। |
ब्लॉग में विजिटर्स की संख्या Vlog की तुलना में कम होती है। | Vlog में विज़िटरों की संख्या ब्लॉग की तुलना में अधिक होती है। |
हमें कंटेंट राइटिंग करने की जरूरत है ताकि हर दिन ज्यादा से ज्यादा लोग हमारे ब्लॉग पर आएं। | एक बेहतरीन Vlogger बनाने के लिए, हमें इतना चतुर होना होगा कि हम अच्छे वाक्यांश चुन सकें, चेहरे के भावों का प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकें और सुनने के लिए अच्छी आवाज़ रख सकें। |
Blogging तथा Vlogging में कौन बेहतर है?
Blogging तथा Vlogging दोनो से बहुत सारा ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। पर इन दोनों के कुछ फायदे अथवा नुकसान हैं। अगर आप एक अच्छे लेखक नहीं तो कभी Blogging का चयन न करें। इसके अलावा अगर आप एक अच्छे लेखक हैं तो Blogging से बेहतर आपके लिए कुछ भी नहीं हो सकता है।
अगर आपके अंदर इतना ज्ञान अथवा क्षमता है कि आप Blogging तथा Vlogging दोनो को एक साथ कर सकते हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। अगर आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप ऑनलाइन बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। आप इन दोनों में से किसका चयन करेंगे। हमें कमेंट करके जरूर बतायें।
Vlogging के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म कौन-कौन से हैं?
आज के समय में बहुत से ऐसे Vlogging प्लेटफॉर्म हैं। जैसे:- (YouTube, Facebook Video, Live, Snapchat, Instagram) जिन पर आप अपने Vlogging कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।
लेकिन इन सभी प्लेटफोर्म में लोग सबसे ज्यादा (YouTube, Facebook Video, Live को पसंद करते हैं। लेकिन अगर किसी एक सबसे बेहतरी Vlogging का चुनाव करना हो तो मैं आपको इसमें YouTube को चुनने को कहूंगा। क्योंकि आज के समय में अगर कोई सबसे बेहतरीन Vlogging प्लेटफॉर्म तो वो है YouTube । क्योंकि YouTube समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म पर नये-नये फीचर्स जोड़ता रहा है। जिसके कारण यह सभी Vloggers को सबसे ज्यादा पसंद आता है।
Vlogging की बढ़ती लोकप्रियता का कारण क्या हैं?
अभी के समय में Vlogging की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है। जिसका मुख्य कारण है कि अब लोगों को पढ़ना से ज्यादा देखना पसंद आता है। Blogging में हम युजर्स जो लिखकर बताते हैं। Vlogging में हम वहीं Video बनाकर युजर्स को बताते हैं। इसके अलावा और भी कई निम्नलिखित कारण जिनके कारण Vlogging बहुत तेजी से पॉपुलर हो रही हैं।
#1 – लोगों को आपस में जोड़ती है – Vlogging में जब कोई विडियो बनाता है, तो लगभग ज्यादा अपना चेहरा दिखते हैं। जिसे Viewers उसके साथ जोड़व महसूस करते हैं। और जब लोग अपने जीवन से संबंधित से जानकारी शेयर करते हैं, तो लोगों को यह बहुत ज्यादा पसंद आती हैं।
#2 – Entertainment – अभी के समय में बहुत से ऐसे Vlogger हैं, तो Funny और Entertainment वीडियों बनाते हैं। जिन्हे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
#3 – Education – Vlogging की मदद से अपनी स्कील तथा नॉलेज को भी शेयर कर सकते हैं। जो लोग उनकी स्किल या नॉलेज सीखना चाहते हैं वे उन्हे बहुत पसंद करते हैं।
#4 – Vlogging शुरू करना आसान – अभी के समय में Vlogging शुरू करना बहुत ही आसान है। जिसके कारण Vloggers की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही। इसमें एक स्मार्टफोन और Video Editing Apps की आवश्यकता है। जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से Vlogging शुरू कर सकते हैं।
#5 – लोगों को Video पसंद आते हैं – यह बात मैं पहले ही आपको बता चुका हूँ कि लोग पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करते हैं। YouTube पर 1 सेकेंड में 80000 से अधिक Videos देखे जाते हैं।
YouTube पर किस Topic पर Vlog बनायें?
अभी के समय में बहुत ऐसे Trending Topic हैं। जिन पर आपना Vlog शुरू कर सकते हैं। Vlog शुरू करने का पूरा फायदा आप तभी उठा सकते हैं। जब आप उसे एक सही Topic पर शुरू करते हैं क्योंकि इसमें आपकी पहचान बनती है और पैसे कमाने के मौके बहुत अधिक होते हैं। हम आपको कुछ निम्नलिखित महत्वपूर्ण Topic के नाम बता रहे हैं। जिन पर आप अपना Vlog शुरू कर सकते हैं।
- Product Review & Unboxing
- Gaming Vlog
- Real Life Vlog
- Beauty & Fashion Vlog
- Popular Culture Vlog
- Comedy Vlog
- Politics Vlog
- Traveller Vlog
- Frank Vlog
- Dance Vlog
- Health Vlog
- Fitness Vlog ect.
आप इन Topic पर अपना Vlog बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Vlog से पैसे कैसे कमायें?
यदि आप YouTube पर अपना Vlog शुरू करते हैं, तो आपका Vlog युट्यूब की गाइडलांइन 3000 घंटे Watch Time तथा 500 सब्सक्राइबर, तो वहीं शॉर्ट वीडियों में पिछले तीन महीनों में 3 मिलियन Views होने के बाद Monetize हो जायेगा। उसके बाद आप निम्नलिखित तरीकों की मदद से Vlog से पैसे कमा सकते हैं।
- Google AdSense के द्वारा
- Affiliate Marketing के द्वारा
- Digital Product बेचकर
- Sponsorship के द्वारा
- Refer and Earn App के द्वारा
- Channel Promotion के द्वारा
- YouTube Membership बेचकर
- Service बेचकर
और भी बहुत से तरीके हैं। जिनकी मदद से आप अपने Vlog से पैसे कमा सकते हैं।
Vlogging में सफलता पाने करने के लिए Tips
हर एक व्यक्ति जो Vlogging शुरू करता है वह व्लॉगिंग में जल्दी से जल्दी सफलता पाना चाहता है। हम आपको निम्नलिखित Tips बता रहे हैं यदि आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो Vlogging में आपकी सफलता के Chance बढ़ सकते हैं।
- रोमांचक Video Create करें।
- छोटे Video में बहुत कुछ प्रदान करने की कोशिश करें।
- अपने Video के प्रति हमेशा Loyal रहें।
- Video अपलोड़ करने में Consistency बनाये रखें।
- दूसरे Vlogger के साथ Collaborate करें।
- हर महीने अपने Vlog Channel पर कुछ अलग करें। जिसका आपकी Audience बड़ी वेसब्री से इंतजार करे।
FAQ – Vlog Kya Hai
Vlog से संबंधित अक्सर पूंछ जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण Q&A निम्नलिखित हैं।
Q1 – Vlog क्या होता है?
Vlog एक ऐसा Source या माध्यम है। जिसकी मदद से आप Video Content बनाकर अपने अनुभव, ज्ञान, जानकारी, राय आदि कुछ भी इंटरनेट की मदद से दुनिया भर के लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
Q2 – Vlogger कौन होते हैं?
जो लोग Video Content के माध्यम से अपने विचार, अनुभव, ज्ञान आदि दुनिया तक पहुंचाते हैं। उन्हे Vlogger कहा जाता है।
Q3 – क्या सभी Vlogging कर सकते हैं?
जी हाँ! Vlogging करके के लिए कोई Requirement की जरुरत नहीं होती है।
Q4 – क्या Vlogging से पैसा कमाया जा सकता है?
जी हाँ! आप Vlogging से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन यह कमाई आपके Work पर डिपेंड करती है।
Q5 – Vlog किस Platform पर बनायें?
बैसे तो आज के समय में बहुत से ऐसे Platform हैं। जहाँ पर आप Vlog बनाकर Vlogging कर सकते हैं, लेकिन आज के समय में YouTube और Facebook दो बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म हैं। जहाँ पर आप Vlogging करके अपने Content को Monetize कर सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
ये लेख भी पढें:
- फ्री ब्लॉग कैसे बनायें?
- Google Web Stories क्या है?
- Blog को Google Analytics से कैसे जोड़ें?
- डोमेन नेम कैसे खरीदें?
- Blog में ट्रैफिक कैसे बढ़ायें?
- Favicon क्या है?
- Quora से पैसे कैसे कमायें?
- LinkedIn से पैसे कैसे कमायें?
- Telegram से पैसे कैसे कमायें?
- Pinterest से पैसे कैसे कमायें?
- Online पैसे कैसे कमायें?
- Social Media से पैसे कैसे कमायें?
- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमायें?
- Facebook से पैसे कैसे कमायें?
- Instagram Reels से पैसे कैसे कमायें?
अंतिम शब्द – Vlog Kya Hai in Hindi
आज के इस लेख Vlog Kya Hai? में हमने आपको Vlog के बारे पूरी जानकारी आपको देने की कोशिश की है। जिससे आपको Vlogging शुरु करने में आसानी हो। यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझसे कमेंट करके पूंछ सकते हैं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे।
मुझे आशा है कि आज का लेख Vlog क्या है? आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें। यदि आप Online पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस ब्लॉग पर लगातार बनें रहें क्योंकि हम इस ब्लॉग पर प्रतिदिन Online Earning से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं।