Blog Post vs Page in Hindi: यदि आप एक ब्लॉगर हैं या फिर आप ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको ब्लॉग पोस्ट और पेज में क्या अंतर हैं। उसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है।
क्योंकि शुरूआत में बहुत ब्लॉगर्स को इनके अंतर के बारे में नहीं पता होता है। जिसके कारण वे अपने ब्लॉग में बहुत से पेज Create कर दें। जब आप किसी भी CMS पर अपना ब्लॉग बनाते हैं, तो उसमें आपको पोस्ट और पेज के दो अलग-अलग ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
यदि आप भी उन Bloggers में से हैं जिन्हे ब्लॉग पोस्ट और पेज में अंतर के बारे में अंतर के बारे में नहीं पता है, तो आप बिल्कुल भी चिंता न करें क्योंकि आप बहुत लकी हैं जो इस लेख पर आये हैं क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको ब्लॉग पोस्ट और पेज के बारे में विस्तार से बताने वालें हैं। जिस कारण आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
तो चलिए ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और Blog Post vs Page in Hindi के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
Table of Contents
Blog Post क्या है? (What is Blog Post in Hindi)

Blog Post किसी भी ब्लॉग का वह Content है, जो किसी सटीक समय और दिनांक में ब्लॉग पर पब्लिश किया जाता है। युजर्स को Navigate करने में आसानी हो इसलिए पोस्ट को केटेगरी और टैग के आधार व्यवस्थित क्या जाता है। क्योंकि ब्लॉग में पोस्ट में Reverse Chronological Order में Show होती हैं।
जिसका मतलब होता है जो पोस्ट सबसे पहले पब्लिश की जायेगी वह सबसे अंत में Show होगी। उसे देखने के लिए आपको Last में जाना होगा। ब्लॉग पोस्ट में आम तौर पर शिक्षा, समाचार, नियमित गतिविधियों या किसी अन्य विषय से संबंधित सूचनात्मक विषय शामिल होते हैं।
- Blog क्या होता है?
- Blog कैसे बनायें?
- Blog को Setup कैसे करें?
- Blog कितने प्रकार के होते हैं?
- Auto Blogging क्या होती है?
युजर्स को अपडेट जानकारी प्रदान करने के लिए पोस्ट को समय-समय पर अपडेट किया जाता है। जैसे-जैसे पोस्ट पुरानी होती हैं युजर्स को उन्हे तलाशने ब्लॉग के उतने अंदर जाना पढ़ता है। इतनी परेशानी न झलते हुए युजर्स ब्लॉग में मौजूद Search Option की मदद से अपनी जानकारी को Find कर लेता है।
Blog Post के Last में Comment का सेक्शन मिलता है। जिसे ब्लॉग का मालिक ऑन या ऑफ़ कर सकता है। Comment को On करने से आप युजर्स को पोस्ट पर चर्चा करने की अनुमति देते हैं। ब्लॉग में पोस्ट का इस्तेमाल गतिशील Content को पब्लिश करने के लिए किया जाता है।
चूँकि Blog Post समय पर पब्लिश होती हैं, इसलिए पोस्ट आपके ब्लॉग की RSS कंटेंट बनाती हैं। आपके युजर्स को RSS Feeds के माध्यम से आपके सबसे नई पोस्ट के बारे में सूचित किया जाएगा।
Blog Page क्या है? (What is Blog Page in Hindi)
Blog Page का उपयोग Blog में Static Page (स्थिर पेज) बनाने के लिए किया जाता है। जैसे About Us, Contact Us, Privacy Policy आदि बनाते हैं। ब्लॉग पेज स्थिर होते हैं क्योंकि इन्हे बहुत कम अपडेट किया जाता है।
ब्लॉग पेज को पब्लिश करने का समय और तरीख Show नहीं होती है। हालांकि डेटाबेस पेज की पब्लिश की तारीख और समय को Store करता है। इसीलिए पेज RSS Feeds में शामिल नहीं होते हैं।
ब्लॉग पेज को न तो समय के अनुसार सूचीबद्ध किया जाता है और न ही Category और Tag के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है। ब्लॉग पेज को आप Menu Bar और Footer में Link के रूप में Add कर सकते हैं।
ब्लॉग पोस्ट और पेज में अंतर (Blog Post vs Page in Hindi)
आपने अपने ब्लॉग Blogger या WordPress जिस भी प्लेटफॉर्म बनाया हो। आपको उसमें पोस्ट और पेज का Editor Open करेंगे तो आपको दोनों में एक समान View दिखाई देगा और दोनों को पब्लिश करने के बाद देखेंगे, तो आपको दोनों के आउटपुट भी एक समान ही दिखेंगे। काफी हद तक सामने दिखने वाले इन दोनों में बहुत भिन्नता होता है।
ब्लॉग पोस्ट और पेज में अंतर को समझने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।
Blog Post | Blog Page |
Blog में ब्लॉग पोस्ट का उपयोग गतिशील कंटेंट को पब्लिश करने के लिए किया जाता है। | ब्लॉग में ब्लॉग पेज का उपयोग स्थिर कंटेंट को पब्लिश करने के लिए किया जाता है। |
ब्लॉग पोस्ट को नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। | ब्लॉग पेज को कभी कभार अपडेट किया जाता है। |
ब्लॉग पोस्ट में पब्लिश का समय और तारीख Show होता है। | ब्लॉग पेज में पब्लिश का समय और तारीक Show नहीं होता है। |
ब्लॉग में पोस्ट Reverse Chronological Order में Show होती है। | ब्लॉग पेज को Menu Bar और Footer में लिंक के रूप में Add किये जाते हैं। |
ब्लॉग पोस्ट केटेगिरी और टैग में वर्गीकृत किया जाता है। | ब्लॉग पेज में ऐसा नहीं होता है। |
ब्लॉग पोस्ट को SERP में रैंक करवाने के लिए पब्लिश किया जाता है। | ज्यादतर ब्लॉग में पेज को रैंक करवाने का उद्देश्य नहीं होता है। |
FAQ – Blog Post vs Page in Hindi
ब्लॉग पोस्ट और पेज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर निम्नलिखित हैं।
Q1 – Blog में कितने पेज और पोस्ट बना सकते हैं?
ब्लॉग में पेज और पोस्ट बनाने की कोई लिमिट नही है। आप जितने चाहें उतने पेज और पोस्ट बना सकते हैं।
Q2 – मुझे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कौन से पेज बनाने चाहिए?
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का ब्लॉग या वर्डप्रेस साइट बना रहे हैं। लेकिन लगभग सभी ब्लॉग और वेबसाइट के लिए About Us, Contact Us, Privacy Policy आदि पेज बनाना बहुत जरूरी है।
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:
- Google Gemini AI क्या है?
- SSL क्या है?
- 2024 में Blogging कैसे करें?
- WordPress Plugin क्या है?
- International Blog क्या है कैसे करें?
- Blogging से पैसे कैसे कमायें?
- Blog को Promote कैसे करें?
- Blog Post को गूगल सर्च में कैसे लायें?
- Blog बनाने में कितने पैसे लगते हैं?
- Blog में Facebook Link Box कैसे Add करें?
- Blogger को WordPress में Migrate कैसे करें?
अंतिम शब्द – Blog Post vs Page in Hindi
आज के इस लेख में हमने आपको ब्लॉग पोस्ट और पेज क्या अंतर है? के बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताया है। ताकि आप इसके बारे में बड़ी आसानी से समझ सकें।
मुझे आश है कि आपको आज यह Blog Post vs Page in Hindi बहुत पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।