Meta Robots Tag Kya Hai और इसके प्रकार

Meta Robots Tag Kya Hai: सर्च इंजन में किसी भी वेबपेज की Indexing अथवा वह वेबपेज सर्च इंजन रिजल्ट पेज कैसे दिखेगा। इसको कंट्रोल करने में मेटा रोबोट टैग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

जितने भी पॉपुलर सर्च इंजन जैसे- गूगल, बिंग आदि मेटा रोबोट टैग का बहुत सख्ती से पालन करते हैं। जिसके कारण यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हर एक Blogger अथवा SEO Person को इसके बारे में सम्पूर्ण ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के इस लेख में हम आपको रोबोट टैग क्या है? यह कितने प्रकार के होते हैं? Robots Tag और Robots.txt File में क्या अंतर होता है? इन सभी बिषयों को विस्तार से कवर करेंगे। जिस कारण आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढें।

तो ज्यादा समय न वर्बाद करते हुए सीधा चालते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Robots Tag क्या है?

Meta Robots Tag क्या है? (What is Robots Tag in Hindi)

Meta Robots Tag Kya Hai
Meta Robots Tag Kya Hai

मेटा रोबोट टैग एक HTML कोड़ होता है, जो सर्च इंजन क्रॉलर को यह जानकारी देता है कि उसे किस वेबपेज को क्रॉल, Index और प्रदर्शित करना है और किस को नहीं करना है।

यह Meta Tag वेबपेज के Head Section में पाया जाता है। जो निम्नलिखित रूप में दिखाई देता है।

<meta name=”robots” content=”noindex”>

उपरोक्त उदाहरण में मेटा रोबोट टैग सभी सर्च इंजन रोबोटों को वेबपेज को Index न करने के लिए कह रहा है।

ध्यान दें मेटा रोबोट टैग का उपयोग आपकी वेबसाइट पर मौजूद वेबपेजों को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है न कि पूरी वेबसाइट को कंट्रोल करने किया जाता है।

मेटा रोबोट टैग का उपयोग क्यों किया जाता है?

रोबोट मेटा टैग यह नियंत्रित करने में सहायता करते हैं कि Google किसी वेबपेज के Content को कैसे क्रॉल और Index करता है। इसमें निम्नलिखित कुछ तथ्य शामिल होते हैं।

  • सर्च इंजन रिजल्ट में वेबपेज को शामिल करें (Index)
  • किसी भी वेबपेज पर दिए गए लिंक का Follow करें।
  • किसी वेबपेज पर ईमेज को Index करें
  • सर्च इंजन रिजल्ट पज (SERPs) पर वेबपेज के cached रिजल्ट दिखायें।
  • SERPs पर वेबपेज का एक Snippet दिखाएँ।

आइए अब आगे देखें कि मेटा रोबोट टैग क्यों महत्वपूर्ण हैं और वे आपकी साइट के SEO को कैसे प्रभावित कर सकते हैं।

मेटा रोबोट टैग SEO पर क्या प्रभाव डालते हैं?

मेटा रोबोट टैग गूगल और अन्य सर्च इंजनों को आपके वेबपेजों को अच्छी तरह से कॉल और Index करने में मदद करते हैं। खासकर जो आर्टिकल बड़े होते हैं और जिन्हे बार-बार अपडेट किया जाता है।

यह आपको बता ही होगा कि आपको अपनी वेबसाइट के सभी वेबपेजों को रैंक करवाने की अवश्यकता नहीं होती है। जैसे – Staging Site पेज, Confirmation Pages, Admin or Login Pages, Internal सर्च रिजल्ट पेज, Duplicate Content Page आदि शामिल हैं।

इसके अलावा आप मेटा रोबोट टैग को अन्य निर्देशों और फाइलों जैसे Sitemap और Robots.txt के साथ जोड़ना आपकी SEO रणनीति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

चलिए अब जानते हैं कि Robots Tag कितने प्रकार के होते हैं।

Robots Tag के प्रकार (Types of Robots Tag in Hindi)

आज के समय में किसी वेबपेज के साथ क्या करना चाहिए इस बात का पता लगाने के लिए Google सर्च क्रॉलर मुख्य रूप से 13 Robots Meta Tag का उपयोग करता है।

लेकिन इस लेख में हमने आपको सभी 15 रोबोट टैग के बारे में बताया है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट की Ranking तथा Indexing में कोई बुरा प्रभाव न पड़े, तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढें।

#1. No Index

इसका उपयोग जब किया जाता है जब आप किसी वेबपेज की Indexing रोकना चाहते हैं। जब किसी भी वेबपेज में No Index का मेटा टैग का उपयोग करते हैं, तो इसके बाद वह वेबपेज सर्च इंजन में Index नही करेगा और जो वेबपेज Index नही होता है, तो वह सर्च इंजन रिजल्ट पेज में भी दिखाई नहीं पड़ता है।

No Index, मेटा रोबोट टैग का Format

<meta name =”robots” content = “noindex”/>

#2. No Follow

अगर किसी वेबपेज पर मौजूद सभी लिंक को No Follow करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप No Follow, Meta Tag का उपयोग कर सकते हैं। इस टैग उपयोग किसी भी वेबपेज मौजूद सभी लिंक को साथ No Follow करने के लिए किया जाता है।

No Follow, मेटा रोबोट टैग का Format

<meta name =”robots” content = “nofollow”/>

#3. No Archive

इस मेटा टैग का उपयोग किसी भी वेबपेज के Cache किया हुआ पेज को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में नहीं दिखाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग करने से गूगल हमेशा सर्च इंजन रिजल्ट पेज में आपके फ्रेश वेबपेज को ही दिखायेगा।

No Archive, मेटा रोबोट टैग का Format

<meta name =”robots” content = “noarchive”/>

#4. No Image Index

इस टैग का जब किया जाता है तब आप किसी वेबपेज में मौजूद इमेज को Index नही करना चाहते हैं। ऐसा सिर्फ कुछ मामलों में किया जाता है, जो ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अगर आप इसका उपयोग ज्यादा करते हैं, तो आपको इमेज रिजल्ट से संभावित Organic Traffic का नुकसान हो सकता है।

No Image Index, मेटा रोबोट टैग का Format

<meta name=”robots” content=”noimageindex”>

#5. No Translate

अगर आप किसी वेबपेज को गूगल में किसी अन्य भाषा में Translate नहीं करना चाहते हैं। तब आप इस मेटा टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मेटा टैग सर्च इंजन को किसी भी वेबपेजो को Translate करने से रोकती है।

No Translate, टैग का Format

<meta name=”robots” content=”notranslate”>

यह मेटा टैग गूगल को सर्च रिजल्ट पेज में आपकी साइट के लिए सर्च बॉक्स न बनाने के लिए निर्देशित करता है।

यदि आप चाहते हैं कि आपके किसी भी वेबपेज में सर्च रिजल्ट में दिखते समय सर्च बॉक्स न आये, तो आप इस टैग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Format

<meta name=”robots” content=”nositelinkssearchbox”>

#7. No Snippet

इस मेटा टैग का उपयोग किसी वेबपेजे के Text और Video Snippet को सर्च रिजल्ट पेज में आने से रोकने के लिए किया जाता है। यह टैग सिर्फ Text और Video Snippet को रोकता है। Image Snippet पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

No Snippet, टैग का Format

<meta name =”robots” content = “nosnippet”/>

#8. Max Snippet

इस टैग का उपयोग सर्च इंजन क्रॉलर को यह बताने के लिए किया जाता है कि वह Text की कितने लम्बाई का Snippet सर्च रिजल्ट पेज में दिखायें।

उदाहरण के लिए अगर आप (-1) लिखें तो आप सर्च इंजन को Allow करते हैं कि वह कितना भी लम्बा Snippet सर्च रिजल्ट पेज में दिखा सकता है।

Max Snippet Format

<meta name =”robots” content = “max-snipper:-1″/>

गूगल अपने अनुसार Text Length का Snippet सर्च रिजल्ट पेज दिखाता है, जिसका कारण इस टैग का महत्व उतना नहीं होता है।

#9. Max Image Preview

इस टैग का उपयोग करके आप गूगल को बता सकते हैं कि SERPs में वेबपेज के लिए इमेज Preview का कैसे होना चाहिए।

इसका निर्देश देने के लिए तीन Values का उपयोग किया जाता है।

  • “None” इसमें आपको गूगल को इमेज Preview न दिखाने के लिए निर्देशित करते हैं।
  • “Standard” इसमें गूगल SERPs में डिफाल्ट इमेज Preview दिखाता है।
  • “Large” इसमें गूगल SERPs में बड़ा इमेज Preview दिखाता है।

गूगल हमेश SERPs में बड़ा इमेज Preview दिखाने की सलाह देता है। क्योंकि जब बड़ा इमेज Preview गूगल डिस्कवर में दिखाई देता है, तो वेबपेज कुछ ज्यादा बेहतर दिखता है, जिसके फलस्वरूप आपके Blog पर अधिक ट्रैफिक आ सकता है।

Max Image Preview Format

<meta name=”robots” content=”max-image-preview:large”>

#11. Max Video Preview

यह मेटा टैग, गूगल को निर्देशित करता है कि SERPs में Video Snippet की लम्बाई कितनी होनी चाहिए।

इसको निर्देशित करने के लिए दो Values का उपयोग किया जाता है।

  • “0” SERPs में Video Snippet को नहीं दिखाता है।
  • “-1” SERPs में Video Snippet की लिमिट को दर्शाता है।

उदाहरण के लिए, नीचे दिये गया टैंग में गूगल को 10 सेकंड तक का Video Preview दिखाने की अनुमति देता है।

<meta name=”robots” content=”max-video-preview:10″>

यदि आप इस मेटा टैग का उपयोग नहीं करते हैं, तो गूगल खुद ही अपने अनुसार Video Snippet की लम्बाई दिखा सकता है।

#12. Unavailable After

इस मेटा टैग का उपयोग करके आप अपने किसी भी वेबपेज को एक निश्चित तारीख के बाद SERPs में दिखाना बंद कर सकते हैं। इस टैग में तरीख का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे आप Month/Date/Year या Year-Month-Year के क्रम में लिख सकते हैं।

Unavailable After Tag Format

<meta name=”robots” content=”unavailable_after: 2025-08-25″>

#13. Index If Embedded

इस Meta Tag को गूगल साल 2012 में लांच किया था। जब किसी HTML डॉक्यूमेंट को किसी HTML डॉक्यूमेंट से जोड़ा जाता है, तो इस प्रक्रिया को Embedded कहा जाता है।

जैसे आप अपने किसी वेबपेज में YouTube का वीडियो या Google Map को जोड़ते हैं, तो यह HTML डॉक्यूमेंट एक दूसरे Embedded होने के लिए iframe का उपयोग करते हैं। इस मेटा टैग से आप किसी भी No Index Embed को Index करवा सकते हैं।

Index If Embedded Format

<meta name=”robots” content=”noindex,indexifembedded”>

#14. All

जब आप अपने वेबपेज में सभी कंटेंट जैसे- इमेज, विडियो और लिंक आदि को Index करवाने चाहते हैं। तब आप इस मेटा टैग का उपयोग कर सकते हैं। क्योकि यह टैग वेबपेज में मौजूद सभी कंटेंट को Index करता है।

All Tag Format

<meta name =”robots” content = “all”/>

#15. None

जब आप अपने वेबपेज में मौजूद किसी भी कन्टेंट को Index नहीं करना चाहते हैं। तब आप इस टैग का उपयोग कर सकते हैं।

None Tag Format

<meta name =”robots” content = “none”/>

Google के अलावा Bing किन-किन Meta Robots Tag को सपोर्ट करता है। नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं।

Meta Robots Tag Support
Image Credit- ahrefs

Meta Robots Tag को Implement कैसे करें?

मेटा रोबोट टैग को Implement करने के लिए आप दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिनके बारे में आप नीचे जानेंगे।

#1 – HTML कोड के द्वारा

अगर आपको HTML का अच्छा ज्ञान है, तो आप अपने ब्लॉग के Head Section में मेटा रोबोट टैग के HTML कोड़ को Paste कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, यदि आप चाहते हैं कि सर्च इंजन आपके वेबपेज को Index न करें लेकिन लिंक को Follow करे। इसके लिए आप नीचे दिये हुए HTML कोड़ का उपयोग कर सकते हैं।

<meta name=”robots” content=”noindex, follow”>

 HTML कोड के द्वारा के Blogger पर बने Blog में रोबोट मेटा टैग को जोड़ा जा सकते है।

#2 – WordPress में मेटा रोबोट टैग का उपयोग

अगर आपका ब्लॉग अथवा वेबसाइट WordPress पर बना है, तो आप इसमें मेटा रोबोट टैग का उपयोग का उपयोग करने के लिए SEO प्लगइन का उपयोग कर सकते हैं।

अगर आप Yoast SEO प्लगइन का उपयोग करते हैं, तो आपको Page Editor में नीचे क्रॉल करके “Advanced” पर क्लिक करना होगा।

Yoast SEO प्लगइन
Yoast SEO प्लगइन

यहाँ पर आप सर्च इंजनों को कैसा निर्देश देना चाहते हैं। उस हिसाब से मेटा रोबोट टैग का उपयोग कर सकते हैं।

यदि आप Rank Math SEO प्लगइन का उपयोग करते हैं, तो इसमें भी आप “Advanced” पर क्लिक करके मेटा रोबोट टैग का उपयोग कर सकते हैं।

Rank Math SEO प्लगइन
Rank Math SEO प्लगइन

Robots Tag और Robots.txt File में अंतर

Robots Tag और Robots.txt File में अंतर
Robots Tag और Robots.txt File में अंतर

मेटा रोबोट टैग और Robots.txt फ़ाइलों के काम समान ही होते हैं लेकिन वे अलग-अलग उद्देश्यों को पूरा करते हैं।

Robots.txt File एक Single Text फ़ाइल है जो पूरी वेबसाइट पर लागू होता है। और सर्च इंजन को बताता है कि कौन से पेज को क्रॉल करना चाहिए।

मेटा रोबोट टैग केवल टैग वाले वेबपेज पर लागू होता है। और सर्च इंजनों को बताता है कि वेबपेज से जानकारी को कैसे क्रॉल,Index और प्रदर्शित किया जाए।

FAQ – Meta Robots Tag Kya Hai

Robots Tag से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न निम्नलिखित हैं।

Q1. Meta Robots Tag कहाँ पर स्थित होती है?

Robots Tag किसी भी वेबपेज के Head Section में मौजूद होती है।

Q2. Robots Tag और Robots.txt में कौन सा बेहतर होता है?

Robots.txt फाइल पूरी वेबसाइट के लिए सर्वोत्तम है। जबकि Robots Tag वेबपेज के लिए बेहतर साबित होता है।

ये लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – मेटा रोबोट टैग क्या है

आज के इस लेख में हमने आपको Robots Tag Kya Hai (What is Robots Tag in Hindi) के बारे में विस्तार से बताया है, ताकि आपको इस बिषय के बारे में जानकारी हाँसिल करने के लिए इंटरनेट पर अपना कीमती समय वर्बाद न करना पड़े।

मुझे आशा है आपको यह लेख Meta Robots Tag क्या है? अवश्य ही पसंद आया होगा। अगर इस लेख से आपकी कुछ भी मदद हुई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!

Leave a Comment