Anchor Text Kya Hai? इसके प्रकार और फायदे क्या हैं?

Anchor Text Kya Hai: अगर आपका एक Blog है और आप Blogging करते हैं, तो फिर आप अपने आर्टिकल को सर्च इंजन रिजल्ट पेज में टॉप पर लाने के लिए उसमें On Page SEO और Off Page SEO भी करते होंगे। On Page SEO करने के लिए आप अपने आर्टिकल में लिंक बिल्डिंग भी करते होंगे। लेकिन इसके बाद भी बहुत से ऐसे Blogger हैं जिन्हे Anchor Text का ज्ञान नहीं होता है।

अगर आपको भी एंकर टेक्स्ट के बारे में ज्ञान नहीं है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। इस बिषय में आज का यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस लेख में हम आपको Anchor Text क्या है, Anchor Text के प्रकार, इसके अलावा एंकर टेक्स्ट को कैसे लिखा जाता है? इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।

वैसे जितनी भी Blogger, Backlink बनाते हैं, तो वे सब एंकर टेक्स्ट का उपयोग करते हैं, लेकिन ज्यादातर ब्लॉगर्स को इसका ज्ञान नहीं होता है। लेकिन कोई बात नहीं लेख में हमने एंकर टेक्स्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। जिसके पढ़कर एंकर टेक्स्ट के बारे में आपके मन जितने संदेह हैं। वह सब दूर हो जायेंगे।

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलाते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Anchor Text Kya Hai, Anchor Text के प्रकार और फायदे क्या हैं?

Table of Contents

Table of Contents

Anchor Text क्या है? (What is Anchor Text in Hindi)

Anchor Text Kya Hai
Anchor Text Kya Hai

ऐसा Text जो Clickable होता है और उस पर क्लिक करने से युजर्स किसी दूसरे वेबपेज अथवा वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं। उस Text को Anchor Text कहा जाता है। इस Hyperlink भी कहा जाता है।

एंकर टेक्स्ट का वैसे तो सभी लेखों में किया जाता है, लेकिन Pillar Posts में इसका उपयोग अधिक मात्रा किया जाता है। जो युजर्स को ऐसे लेखों पर जाने की अनुमति देता है जिन्हे वे पढ़ना चाहते हैं और वे उस लेख से संबंधित होते हैं।

चलिए इसे उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए जब भी आप अपनी कोई Query सर्च करने के लिए किसी वेबसाइट पर जाते हैं, तो वेबसाइट मैं आपको कहीं न कहीं ऐसा Text मिलेगा जो रंगीन होगा या Underline होगा। जिस पर क्लिक करने के लिए के बाद किसी दूसरे लेख अथवा वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं। SEO की दृष्टिकोण से इस Clickable Text को Anchor Text कहा जाता है।

अपने लेख को और अधिक इनफार्मेशनल बनाने के लिए एंकर टेक्स्ट का उपयोग किया जाता है। क्योंकि यह युजर को बताता है कि इस बिषय पर और अधिक जानकारी पाने के लिए आप इस पर क्लिक कर सकते हैं। जिस पर क्लिक करने के बाद युजर उस वेबपेज अथवा वेबसाइट पर पहुच जाता है। जिसका URL, एंकर टेक्स्ट के रूप में Add किया जाता है।

Anchor Text की परिभाषा (Anchor Text Definition in Hindi)

ऐसा टेक्स्ट जो Clickable होता है तथा दो वेबपेजों अथवा दो वेबसाइटों को आपस में जोड़ता है। Anchor Text कहलाता है।

Anchor Text Code

< a herf = ” https://www.a2zhindime.com ” > A2Z HindiMe < /a >

इस Text कोड में A2Z HindiMe के एंकर टेक्स्ट है।

Anchor Text का उदाहरण:-

एंकर टेक्स्ट को अच्छे से समझाने के लिए मैने नीचे एक इमेज दी है। जिसमें आप देख सकते हैं कि ब्लॉग कैसे बनायें? एक एंकर टेक्स्ट है।

Anchor Text Kya Hai

Anchor Text के प्रकार (Types of Anchor Text in Hindi)

वैसे तो एंकर टेक्स्ट बहुत प्रकार के होते हैं, लेकिन इस लेख हम आपको 7 प्रमुख एंकर टेक्स्ट के बारे में बताने वाले हैं। इनका उपयोग सबसे ज्यादा किया है।

#1 – Exact Match Anchor Text (सटीक मिलने वाले एंकर टेक्स्ट)

एंकर टेक्स्ट का सटीक मिलान तब होता है जब आप अपने संबंधित वेबपेज के लिए फोकस कीवर्ड के रूप में एंकर टेक्स्ट शब्दों का उपयोग करते हैं। इस तरहे के एंकर टेक्स्ट को Exact Match Anchor Text कहा जाता है।

उदाहरण के लिए, जैसे किसी वेबपेज का Focus Keyword, Blog Kaise Banaye है और आप एंकर टेक्स्ट में Blog Kaise Banaye का प्रयोग करते हैं, तो यहाँ पर आपके लेख का Focus Keyword और एंकर टेक्स्ट आपस में Exact Match करता है। इस प्रकार के एंकर टेक्स्ट का उपयोग सबसे ज्यादा किया जाता है। क्योंकि यह ब्लॉग अथवा आर्टिकल की रैंकिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

SEO के शुरुआती दिनों में, एक ही पेज पर कई बार Exact Match का उपयोग करने से लगभग यह गारंटी हो जाती थी कि आपकी पोस्ट अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन, इनका इस हद तक अत्यधिक उपयोग किया गया कि Google ने इनके अत्यधिक उपयोग पर जुर्माना लगा दिया।

#2 – Partial Match Anchor Text (आंशिक मिलान एंकर टेक्स्ट)

Partial Match वाले एंकर टेक्स्ट में अन्य शब्दों के साथ आपका कीवर्ड भी शामिल होता है। जब आपका एंकर टेक्स्ट आपके फॉकस कीवर्ड से थोड़ा बहुत मिलता है, तो उस टेक्स्ट को Partial Match Anchor Text कहा जाता है।

उदाहरण के लिए, यदि आपके लेख का फोकस कीवर्ड Blog Kaise Banaye है और आप इसे एंकर टेक्स्ट में Blog Kaise Banaye in Hindi इस तरह से लिखते हैं। इस Partial Match एंकर टेक्स्ट कहा जायेगा। आमतौर पर इस तरह के एंकर टेक्स्ट का उपयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है।

#3 – Branded Anchor Text (ब्रांडेड एंकर टेक्स्ट)

ऐसा एंकर टेक्स्ट जो किसी Brand के नाम को दर्शाता है। Branded Anchor Text कहलाता है। जैसे Ahrefs, Hostinger, GoDaddy, Google आदि।

Outbound Backlink के रूप में इनका उपयोग करना आपके ब्लॉग के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है।

यह एक मजबूत Anchor Profile बनाने का एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है, क्योंकि यह Google को संकेत देता है कि आप अन्य High-Quality Tools और Services की ओर इशारा कर रहे हैं।

किसी अन्य Brand से लिंक करने में कभी संकोच न करें, विशेषकर उससे जुड़े कीवर्ड के साथ। Google इसे एक Healthy Practice के रूप में देखता है। इसके आपके ब्लॉग पर अच्छा इफैक्ट पढ़ता है।

#4 – Naked Anchor Text (नेकेड एंकर टेक्स)

ऐसा एंकर टेक्स्ट जो किसी वेबपेज तथा वेबसाइट को URL के माध्यम से आप जोड़ता है, इसके लिए किसी भी प्रकार के टेक्स्ट का उपयोग नहीं किया जाता है। Naked Anchor Text कहलाता है। जैसे https://www.a2zhindime.com के Neked एंकर टेक्स्ट है।

इस प्रकार के एंकर टेक्स्ट का उपयोग करना बहुत आसान होता है, लेकिन यह आपके ब्लॉग के लिए उतना ज्यादा प्रभावी भी नहीं होते है। इसका उपयोग आमतौर पर किसी Image या Quote जैसे स्रोतों के लिए किया जाता है। यह महज एक URL होता है।

इस प्रकार के एंकर टेक्स्ट से बचना चाहिए क्योंकि इस तरह के एंकर टेक्स्ट ब्लॉग पर बहुत हद तक अच्छा असर नहीं डालते हैं।

#5 – Generic Anchor Text (सामान्य एंकर टेक्स्ट)

ऐसे Anchor Text जिनमें Click Here, Learn More, Read More आदि शब्दों का उपयोग किया जाता है। Generic Anchor Text कहलाते हैं।

आपने इस तरह के एंकर टेक्स्ट को बहुत बार देखा होगा। इसका उपयोग बहुत सी वेबसाइटें करती हैं। इस तरह का एंकर टेक्स्ट आपके लेख को Call to Action के रूप में Promote करता है। इसका उपयोग SEO की दृष्टिकोण से उपयोगी नहीं होता है।

जब आप अपने युजर्स का ध्यान किसी महत्वपूर्ण लेख या उपयोगी टूल की ओर आकर्षित करना चाहते हैं तो इस प्रकार के एंकर टेक्स्ट का उपयोग करें। ध्यान रहे इस प्रकार के एंकर टेक्स्ट का उपयोग अधिक मात्रा में न करें।

इस तरह के एंकर टेक्स्ट से रैंकिंग में अच्छा प्रभाव नहीं पढ़ता हैं क्योंकि इस प्रकार के एंकर टेक्स्ट में मौजूद Content को क्रॉलर, क्रॉल नहीं करता है।

#6 – Latent Semantic Index Keywords (LSI)

इसे समझना आपके लिए थोड़ा जटिल हो सकता है, यह वास्तव में वह तरीका है जिसका उपयोग सर्च इंजन यह अनुमान लगाने के लिए करते हैं कि युजर्स अपनी Query को सर्च करने के लिए कौन से कीवर्ड टाइप करता है।

जब मैं Google में ” Anchor Text Kya Hai” टाइप करता हूं, तो Search Bar मुझे चयन करने के लिए अन्य लोकप्रिय Search विकल्पों की एक श्रृंखला प्रदान करता है।

एंकर टेक्स्ट के रूप में LSI कीवर्ड का उपयोग करने से आपकी साइट के Search-Friendly तत्व तैयार होते हैं, जिन्हें Google किसी Unique Search के लिए Relevant के रूप में तुरंत पहचान सकता है।

Note: हालांकि इस दृष्टिकोण की वैधता पर बहस चल रही है (उदाहरण के लिए, Google के John Muller का कहना है कि Google के पास LSI कीवर्ड की कोई Concept नहीं है।) फिर भी, Readers को लिंक संदर्भ को समझने में मदद करने के लिए इस दृष्टिकोण को लागू करना कोई बुरा विचार नहीं है।

#7 – Image Anchor Text (इमेज एंकर टेक्स्ट)

Image Anchor इमेज को क्लिक करने योग्य बनाते हैं। इस तरह का Anchor टेक्स्ट युजर्स को आपकी वेबसाइट में और उसके आसपास नेविगेट करने में मदद करते हैं। हाँलाकि इसके उपयोग से आपकी वेबसाइट की Accessible कम हो जाती है। जहाँ तक हो सके Image Anchor Text का उपयोग न करें।

Anchor Text का उपयोग क्यों और कब करना चाहिए?

एक औसत युजर यह निर्णय लेने में कुछ सेकंड से भी कम समय खर्च करता है कि वे आपकी WordPress वेबसाइट पर बने रहना चाहते हैं या छोड़ना चाहते हैं। युजर्स को रुकने के लिए आपके पास केवल कुछ सेकंड का समय होता है।

ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उन्हें वह जानकारी तुरंत देखने में मदद की जाए जिसे वे ढूंढ रहे हैं।

Anchor Text युजर्स को शेष Content को छोड़कर सीधे उस हिस्से पर जाने की अनुमति देकर इसे आसान बनाते हैं जिसमें उनकी रुचि है। यह युजर के अनुभव को बेहतर बनाता है और आपको नए युजर्स जोड़ने में मदद करता है।

SEO के लिए एंकर टेक्स्ट भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। Google सर्च रिजल्ट में कई एंकर टेक्स्ट को Jump-to Link के रूप में प्रदर्शित कर सकता है।

यह सर्च रिजल्ट में Click-Through Rate को बढ़ाने में मददगार साबित होता है। दूसरे शब्दों में, आपको अपनी वेबसाइट पर अधिक Organic Traffic मिलता है।

यदि आप Anchor Text का उपयोग करके Table of Contents बनाते हैं, तो Google Featured Snippets में शीर्षक भी दिखा सकता है।

Anchor Text लिखने का सही तरीका

यहाँ पर आप Anchor Text Kya Hai? इसके बारे में अच्छे से जान गये होंगे अब हम आपको इसके लिखने के सही तरीके के बारे में बतायें। जिससे आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे Anchor Text से लिख सके।

#1 – Relevant Anchor Text लिखें

Anchor Text लिखने समय हमेशा इस बात ध्यान दें कि आपका Anchor Text आपके वेबपेज के Relevant होना चाहिए। आपका एंकर टेक्स्ट आपके वेबपेज के जितना ज्यादा Relevant होगा। आपके लेख की रैंकिंग संभावना उतनी अधिक होगी। एक साधारण ब्लॉग के Exact और Partial Match एंकर टेक्स्ट बहुत ही उपयोगी होता है। अगर आप एक नये ब्लॉगर हैं, तो आप इस तरह के एंकर टेक्स्ट का उपयोग अवश्य करें।

#2 – Generic Anchor Text का उपयोग न करें

Generic Anchor जैसे ” Click Here,” ” Read More,” आदि का उपयोग न करें। ये इस बारे में कोई संदर्भ या जानकारी नहीं देते हैं कि जब युजर्स लिंक पर क्लिक करेंगे तो वे कहां होंगे। इसके अलावा यह आपकी रैंकिंग में कोई सुधार नहीं करते हैं क्योंकि क्रॉलर इसे क्रॉल नहीं करते हैं।

#3 – ज्यादा Cross-Linking का उपयोग न करें

अत्यधिक Cross-Linking का उपयोग न करें, एक ही वेबपेज पर जाने वाले और उससे आने वाले बहुत सारे लिंक युजर्स और सर्च इंजन दोनों के लिए समान रूप से संदेहास्पद लगते हैं। जिसके कारण सर्च इंजन इसे Paid Link Building Process समझता है। और ऐसा आप बिल्कुल भी नहीं जायेंगे। क्योंकि यह आपके यह आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में बहुत बुरा फर्क डालता है।

#4 – Google SEO Starter Guide के अनुसार

अपने Anchor Text को इस तरह से प्रदर्शित करें, जिसे युजर्स को पहचानना आसान हो, इसके अलावा आपके ब्लॉग के नियमित टेक्स्ट और Anchor Text में अंतर साफ दिखना चाहिए। यदि आपके एंकर लिंक को भूल जाता है या गलती से उसमें क्लिक कर देता है, तो  गूगल की नजर में आपका Content कम उपयोगी साबित हो जाता है।

#5 – Spam या Adult एंकर टेक्स्ट का उपयोग न करें

Anchor Text में कभी भी Spam या Adult लिंक का उपयोग न करें। इससे आपकी वेबसाइट रैंक तो नही होगी लेकिन गूगल की नजरों में Spamy साबित हो जायेगी।

#6 – Anchor Text का उपयोग ज्यादा न करें

किसी भी वेबपेज में अधिक मात्रा में एंकर टेक्स्ट का उपयोग होने से युजर का अनुभव खराब हो जाता है। इसीलिए अपने वेबपेज पर सीमित मात्रा में एंकर टेक्स्ट का उपयोग करें।

Anchor Text के लिए Google की सलाह

निश्चित नहीं हैं कि ” Natural” एंकर टेक्स्ट के रूप में क्या गिना जाता है? लेकिन इसके लिए Google ने कुछ दिशानिर्देश प्रदान किए हैं।

  • Google के अनुसार, आपका एंकर टेक्स्ट वर्णनात्मक और संक्षिप्त होना चाहिए।
  • इसे युजर्स के लिए संदर्भ प्रदान करना चाहिए और उन्हें यह समझने में मदद करनी चाहिए कि लिंक पर क्लिक करने पर उन्हें कहां ले जाया जा रहा है।
  • अगर इस संक्षेप में समझें तो, आपके एंकर टेक्स्ट को युजर्स को एक अच्छा विचार देना चाहिए कि वे लिंक किए गए पेज से क्या पाने की उम्मीद कर सकते हैं।

Anchor Text लिखने के फायदे (Benefit of Anchor Text in Hindi)

एंकर टेक्स्ट लिखने के बहुत सारे में फायदे हैं। लेकिन हम आपको कुछ निम्नलिखित फायदे बता रहे हैं।

  • अगर आप अपनी वेबसाइट में एंकर टेक्स्ट का उपयोग सही तरीके से करते हैं, तो यह आपकी वेबसाइट को रैंक करने में मदद करते हैं।
  • एंकर टेक्स्ट, बाउंट रेट को कम करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • वेबसाइट पर एंकर टेक्स्ट का सही उपयोग युजर्स का अनुभव बेहतर बनाता है। अगर आपकी वेबसाइट पर युजर्स का अनुभव सही रहता है, तो आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में जल्दी रैंक करती है।
  • एंकर टेक्स्ट की मदद से सर्च इंजन एक ही वेबपेज से कई वेबपेज के बारे में आसानी से जान जाता है।

Anchor Text, SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

जैसा कि मैंने पहले बताया, 2012 में Google ने Penguin Algorithm जारी करके SEO की दुनिया में धूम मचाने का फैसला किया था। इसके बाद इसे साल 2022 में फिर दुवारा अपडेट किया गया था।

इन परिवर्तनों के कारण, एंकर टेक्स्ट यह निर्धारित करने का सबसे आसान तरीका बन गया कि कोई विश्वसनीय वेबसाइट कितनी relevant है।

Google ने यह देखने के लिए कि क्या किसी वेबसाइट को Over-Optimized किया गया है, Backlinks और उसके एंकर टेक्स्ट का उपयोग करना भी शुरू कर दिया है।

चूंकि Google इस मामले में Over-Optimization को Penalizes करता है, जिसके कारण एंकर टेक्स्ट की भूमिका बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। चूंकि Google ने Penguin Algorithm को कई बार अपडेट किया है, इसलिए यह मान लेना आसान है कि हम भविष्य में और भी अधिक बदलाव देखेंगे।

एंकर टेक्स्ट का उपयोग अधिकतर लिंक बिल्डिंग में किया जाता है। इसका उपयोग On Page SEO और Off Page SEO के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।

Off Page SEO – अपने अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए Backlink का निर्माण अवश्य करते होंगे। बस जब भी आप बैकलिंक बनाते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका एंकर टेक्स्ट अपने वेबपेज के Relevant ही Add करें। इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में बूस्ट आ जायेगा।

On Page SEO – On Page SEO करते समय आप Internal और External Linking बिल्डिंग करते होगे। बस यहाँ पर आपको एंकर टेक्स्ट का सही से उपयोग करना होगा। जैसे की मैने ऊपर बताया है। इससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग में फायदा होगा।

FAQ – Anchor Text Kya Hai in Hindi

एंकर टेक्स्ट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण FAQ निम्नलिखित हैं।

Q1 – Anchor Text क्या है?

एंकर टेक्स्ट वह क्लिक करने योग्य टेक्स्ट है जिसे आप ऑनलाइन Content में देखते हैं जो आपको एक नए वेबपेज पर ले जाता है। इसे अक्सर Underline किया जाता है या नीले रंग में लिखा जाता है।

Q2 – Anchor Text, SEO के लिए महत्वपूर्ण है?

कोई लिंक Relevant और Valuable है या नहीं यह निर्धारित करने के लिए Google एंकर टेक्स्ट का उपयोग करता है। यह सबसे महत्वपूर्ण रैंकिंग Factor नहीं है, लेकिन यह SEO को प्रभावित करता है। इसके अतिरिक्त, युजर्स यह निर्धारित करने के लिए एंकर टेक्स्ट का उपयोग करते हैं कि वे किसी लिंक पर क्लिक करेंगे या नहीं।

Q3 – Anchor Text कितने प्रकार के होते हैं?

एंकर टेक्स्ट मुख्य रूप से 7 प्रकार के होते हैं। जो निम्नलिखित हैं।

  • Exact match: अपने वेबपेज के लिए फोकस कीवर्ड के समान कीवर्ड का उपयोग करना।
  • Partial Match: कीवर्ड को अन्य कीवर्ड के साथ शामिल करना।
  • Branded Anchor Text: ब्रांड के नाम पर एक लिंक जोड़ना।
  • Naked Anchor Text: संपूर्ण URL को लिंक के रूप में उपयोग करता है।
  • Generic Anchor Text: Phrases में जैसे ” Click Here” या ” This Page”
  • Latent Semantic Index: LSI के रूप में भी जाना जाता है, ये ऐसे कीवर्ड हैं जो सर्च इंजन Predict करते हैं कि युजर्स किसी विशेष शब्द या phrase को खोजते समय खोजेंगे।
  • Image Anchor: Image Anchor इमेज को क्लिक करने योग्य बनाते हैं। इस तरह का Anchor टेक्स्ट युजर्स को आपकी वेबसाइट में और उसके आसपास नेविगेट करने में मदद करते हैं।

Q4 – Anchor Text को Optimizing कैसे करें?

एंकर टेक्स्ट, SEO के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स, अपने टॉपिक पर विषय पर बने रहें, Consistent काम करते रहे, Variation को शामिल करें, और अपने एंकर टेक्स्ट का परीक्षण और ट्रैक करें। इसके अलावा जब भी संभव हो, कीवर्ड का उपयोग करें, लेकिन कीवर्ड स्टैफिंग से सदैव बचे रहें।

ये महत्वपूर्ण लेख भी पढें:

अंतिम शब्द – Anchor Text Kya Hai

आज के इस लेख में आपने सीखा कि Anchor Text Kya Hai, यह SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण है? इसके प्रकार और फायदे क्या हैं? मुझे आशा है इस लेख को पढ़ने के बाद Anchor Text के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

अगर इस लेख से आपकी कुछ भी मदद हुई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया अवश्य शेयर करें। इससे उनकी और मेरी दोनों लोगों की मदद हो जायेगी।

इस लेख से संबंधित अपने सुक्षाव या सवाल हैं, तो आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग सीखकर Online पैसे कमाने चाहते हैं, तो अपने ब्लॉग A2Z HindiMe पर आते रहे।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


3 thoughts on “Anchor Text Kya Hai? इसके प्रकार और फायदे क्या हैं?”

Leave a Comment