Google EAT Kya Hai और Blog का EAT बेहतर कैसे करें? (7 आसान तरीके)

Google EAT Kya Hai: यदि आप SEO या Blog में काम करते हैं, तो आपने संभवतः Google के EAT दिशानिर्देशों के बारे में अवश्य ही सुना होगा। 2018 में Google के Industry-Changing अपडेट के बाद से जिसे “The Medic Update” के रूप में भी जाना जाता है। इस अपडेट ने SEO दुनिया का ध्यान अपनी तरफ बहुत तेजी से खींचा है और यह काफी हद तक सही भी है।

आज, Google के शीर्ष पर रैंक करना पहले से कहीं अधिक कठिन हो गया है। ऐसा करने के लिए, आपको आधारभूत कार्य करने की आवश्यकता है और Google उस Content को महत्व देता है जो ‘Expertise’, ‘Authority’ और ‘Trustworthiness’ यानी की Google EAT में अच्छा स्कोर करता है। यह तो आपको पता ही होगा कि Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। अगर आपको ब्लॉगिंग से बहुत सारा पैसा कमाना है, तो आपके आर्टिकल को Google सर्च इंजन के टॉप पर रैंक करना होगा। ऐसा करने में यह लेख आपकी मदद करेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस लेख में आपको Google EAT Kya Hai? Google EAT के तीन मुख्य स्तंभों में से प्रत्येक का स्पष्टीकरण मिलेगा, यह SEO के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है, और 7 तरीकों से आप इसे अपनी SEO रणनीति में शामिल कर सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से Google EAT Algorithms को समझ जायेंगे। जिसके बाद आप अभी अपने Google EAT को आसानी से बढ़ा सकते हैं,

तो चलिए ज्यादा समय न लेते हुए सीधा चलते हैं अपने लेख पर और विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं कि Google EAT Kya Hai और यह SEO के लिए महत्वपूर्ण क्यों है?

Google EAT क्या है? (What is Google EAT in Hindi)

Google EAT Kya Hai
Google EAT Kya Hai

Google EAT (Expertise, Authority और Trustworthiness) उन दिशानिर्देशों में से एक है जिसका उपयोग Google यह आकलन करने के लिए करता है कि आपके द्वारा प्रदान किया गया Content युजर्स के लिए उपयोगी है या नहीं। इसके अलावा आप (यानी जिसके द्वारा Content प्रदान किया गया है) वह सही व्यक्ति है या कोई Robot तो नही है। यह युजर्स को Low-Quality Content से बचाने का Google का अपना तरीका है। जबकि Google EAT तकनीकी रूप से एक रैंकिंग Factor नहीं है, इसके अलावा अगर आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी सही नही है, तो यह Google के SERPs में आपकी Position को प्रभावित कर सकता है।

Google EAT सबसे पहले Google के Search Quality Evaluator दिशानिर्देशों के भाग के रूप में सामने आया। यहाँ मैं एक बात साफ कर देता हूँ कि EAT दिशानिर्देश Google के एल्गोरिदम का अपडेट नहीं हैं।

ये दिशानिर्देश Google की मानव रेटिंग टीम के लिए बनाए गए थे। यह टीम महत्वपूर्ण खोज करती है और उन वेबसाइटों का मूल्यांकन करती है। जो Specific Keywords के लिए Google पर Highest रैंक करती हैं।

इस Quality टीम के निष्कर्षों का उपयोग Google इंजीनियरों को उसके समग्र रैंकिंग Algorithm को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में सूचित करने के लिए किया जाता है। हमारे आस-पास की दुनिया लगातार बदलती है। जिसके कारण Google की रैंकिंग लगातार विकसित होनी चाहिए, इसलिए ये नियमित अपडेट Google को समय के साथ चलने के लिए अपने Algorithms को अनुकूलित करने की अनुमति देते हैं।

Google EAT का Full Form क्या है?

Google EAT का Full Form, E For Expertise (विशेषज्ञता), A For Authoritativeness (अधिकार) और T For Trustworthiness (भरोसा) होता है।

Google EAT कैसे काम करता है?

Google के खोज गुणवत्ता मूल्यांकनकर्ता Google EAT के संबंध में निम्नलिखित तीन Factors – Expertise (विशेषज्ञता), Authority (अधिकार), Trustworthiness (विश्वसनीयता) पर विचार करते हैं। तो आइए इनके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।

E – Expertise (विशेषज्ञता)

Expertise को हिंदी में विशेषज्ञता कहा जाता है। इसका मतलब होता है कि आप किसी काम अथवा फिल्ड में Expert (विशेषज्ञ) या आप उस बिषय के बारे में जानकार अथवा कुशल होते हैं। आप हमेशा ऐसी Niche पर अपना ब्लॉग बनायें जिसमें आप Expert (विशेषज्ञ) हों।

हाँलाकि आपका ज्ञान उस समय निरर्थक साबित होता है, जब आप यह नहीं जानते कि अपनी विशेषज्ञता को किस तरह और कैसे व्यक्त किया जाए जिससे आपकी Bog पर Traffic बढ़े।

इसलिए अपने आर्टिकल को पब्लिश करने से पहले अपने आप से सवाल पूछें। क्या आपका Content आपके ज्ञान को जानकारीपूर्ण और आकर्षक तरीके से प्रदर्शित कर रहा है? क्या आपने सोचा है कि आपके युजर्स क्या खोज रहे हैं? क्या आपका Content आपके युजर्स की आवश्यकताओं को पूरा करता है।

अगर इन सभी सवालों के जवाब आपको अपने आर्टिकल से मिल जाते हैं। तब जाकर अपने आर्टिकल को पब्लिश करें। ऐसा करते-करते आप अपनी Niche पर Expertise (विशेषज्ञता) हाँसिल कर लेंगे। जो आगे चलकर आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी।

A – (Authoritativeness) – अधिकार

Authoritativeness को हिंदी में अधिकार कहा जाता है। खुद को एक Expert के रूप में स्थापित करना केवल शुरुआत है। एक Authoritativeness (प्राधिकारी) बनने के लिए, आपके Content को आपके Niche से संबंधित अन्य मान्यता प्राप्त विशेषज्ञों और प्रभावशाली लोगों द्वारा Promote अथवा उसकी सराहना की जानी चाहिए।

एक बार जब आपके साथी आपके काम को High-Quality वाले Source के रूप में उपयोग करते हैं, तो आपका Brand आपके चुने हुए Niche में एक सम्मानित आवाज बन जाता है। आपके Niche के किसी Blogger द्वारा अपनी वेबसाइट पर आपके काम की प्रशंसा करने से बेहतर कोई समर्थन नहीं है।

इसके अलावा आप अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल में अपना एक समान ही Bio रखें, क्योंकि गूगल आपकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाकर इसे चेक करता है। यहाँ पर गूगल चेक करता है कि सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइटों के आपके बारे में कैसे विचार हैं।

अगर गूगल को सभी जगहों से अच्छे संकेत मिलते हैं, तो वह आपके ब्लॉग अथवा ब्लॉग ऑथर की अथॉरिटी को बढ़ा देता है।

T – (Trustworthiness) – भरोसेमंद

Trustworthiness का हिंदी मतलब भरोसेमंद होता है। विश्वास, या इससे भी महत्वपूर्ण बात, इसकी कमी, आपके ब्लॉग को Google SERP पर शीर्ष स्थान से बाहर कर सकती है।

आप नहीं चाहेंगे कि आपके Blog के बारे में ऑनलाइन नकारात्मक Reviews हों, क्योंकि इससे आपकी रैंकिंग खराब हो जाएगी। इससे निपटने के लिए, आपको अपने ब्लॉग और Trustpilot या Facebook जैसी Third-Party साइटों पर युजर्स के सकारात्मक Reviews प्रकाशित करना चाहिए।

दुर्भाग्य से, यदि आपको कुछ नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है, तो इसे जल्द से जल्द संबोधित करने की आवश्यकता है। आप नहीं चाहेंगे कि नकारात्मक टिप्पणियाँ सकारात्मक पर भारी पड़ें। Google ने स्पष्ट किया है कि बहुत अधिक ख़राब Reviews, ख़राब Quality का संकेत हैं।

Google EAT SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

मूलतः, Google जो कर रहा है वह हमें इस बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहा है कि वे किसे High-Quality, Trustworthy Content मानते हैं। साथ ही, यह युजर्स को यह भी सूचित करता है कि कौन सा Content उनके लिए सबसे अधिक मूल्यवान होगा।

इसलिए, अपनी SEO रणनीति का संचालन करते समय इन तीन स्तंभों (EAT) पर विचार करना महत्वपूर्ण होता है। Google EAT ” Your Money Your Life” (YMYL) Content के लिए विशेष रूप से बहुत ज्यादा प्रभावशाली होता है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यह (YMYL) Content क्या होता है? ऐसा Content जो विश्व समाचार, स्वास्थ्य, कानून, नस्ल के मुद्दों, जातीय और धार्मिक समूहों, या यौन अभिविन्यास और लिंग पर जानकारी पर केंद्रित होता है। (YMYL) Content कहलाता है।

इन विषयों पर गलत जानकारी प्रदान करने से आपकी EAT रैंकिंग में काफी कमी आएगी, जिससे आपके ब्लॉग के सम्मान को बहुत बड़ा नुकसान होगा।

क्या Google EAT एक Ranking Factor है?

नहीं, बिल्कुल भी नहीं।

Google EAT और YMYL ऐसा concepts हैं जिनका उपयोग Google Quality Evaluators अपनी स्वयं की एल्गोरिथम Concepts को सरल बनाने के लिए करते हैं। Google आपकी साइट के लिए स्कोरिंग Metric के रूप में EAT का उपयोग नहीं करता है। Google EAT आपके ब्लॉग अथवा आर्टिकल की रैंकिंग में फर्क नहीं ड़ालता है।

Google EAT, SEO को बेहतर कैसे बनायें?

यहाँ तक आपको यह अच्छे से समझ में आ गया होगा की Google EAT Kya Hai? और जिन लोगों का ब्लॉग (YMYL) Content पर आधारित है। उन्हे इस पर ज्यादा क्यों देना चाहिए। इसके लिए हम आपको 7 ऐसे तरीके बताने वाले हैं। जिनका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग के Google EAT SEO को बेहतर बना सकते हैं, तो आईए जानते हैं इनके बारे में…

#1. Updated Content लिखें

सर्च इंजन के SERP पर टॉप रैंकिंग हासिल करने के लिए आपकी वेबसाइट का Content, Comprehensive और Relevant होना चाहिए। पुराना Content शायद ही कभी किसी Search इंजन पर High रैंक हासिल करता होगा।

इसलिए, आपको नियमित रूप से अपने आर्टिकल की समीक्षा करनी चाहिए और जहां तक आवश्यक हो उसे Update करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपके सभी आर्टिकल Updated हैं।

अपनी साइट पर किसी भी आर्टिकल को Update करते समय, आपको वह तारीख अवश्य दिखानी चाहिए जब आपके आर्टिकल को अंतिम बार Update किया गया था। इससे होता यह है कि जब भी कोई युजर आपके आर्टिकल पर आता है, तो उसे यह लगता है कि इस आर्टिकल जो भी जानकारी दी गई है वह Updated है।

#2. Author प्रोफाइल बनायें

आप जब भी अपना ब्लॉग बनाते हैं तथा उसमें आर्टिकल लिखते हैं। उसमें आपको अपनी Author प्रोफाइल को अवश्य दिखायें। यदि आपके ब्लॉग पर कोई दूसरा लेखक आर्टिकल लिखता है, तो आप उसका Author प्रोफाइल दिखायें।

यहाँ पर आप लेखक का संक्षिप्त विवरण और उनके LinkedIn प्रोफाइल के लिंक जैसी जानकारी जोड़ सकते हैं, जो लेखक और वेबसाइट की विशेषज्ञ स्थिति को आगे बढ़ाएगा।

इसके अलावा आप आपने ब्लॉग और अपने बारे में ज्यादा जानकारी प्रदान करने के लिए “About us” का पेज बना सकते हैं। जिसमें आप अपने और ब्लॉग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे आपके ब्लॉग का इतिहास, इस क्षेत्र में आपका सम्मान क्यों किया जाता है आदि प्रदान कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप LinkedIn अथवा Facebook जैसे अन्य सोशल मीडिया चैनलों का उपयोग करते हैं, तो अपने पेज पर Add कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके युजर्स आपके ब्लॉग और आपके बारे में अधिक जानकारी हाँसिल कर सकता है।

#3. Social Media प्रोफाइल बनायें

आप जब भी ब्लॉग बनाते हैं तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट बनायें। ये सभी सोशल मीडिया अकाउंट प्रोफेशनल होने चाहिए। इसके अलावा आपके जितने भी Blog Writer हैं उनके भी सोशल मीडिया प्रोफाइल को Add करना होगा।

जैसे आपका ब्लॉग हेल्थ पर अधारित है, तो आपके तथा आपके सभी ब्लॉग लेखकों के सोशल मीडिया अकउंट पर एक डॉक्टर के रूप में ही दिखायें। इससे आपके और युजर्स के बीच विश्वास बढ़ता है।

#4. Trustworthy ब्लॉग डिज़ाइन बनाएं

यदि आपके ब्लॉग का डिजाइन बहुत भद्दा है, तो आपके युजर्स आपके ब्लॉग पर आयेंगे लेकिन उसके पर दुवारा वापस नहीं लौटेंगे। जो आपके ब्लॉग की रैंकिंग में बहुत बुरा प्रभाव डालता है। लेकिन आप कुछ सरल समावेशन के साथ अपनी वेबसाइट को सुरक्षित बना सकते हैं।

डेटा ट्रांसफर को सुरक्षित करने के लिए आपको HTTPS का भी उपयोग करना चाहिए। आप ब्लॉग की डिजाइन जितनी simple रखेंगे। आपके ब्लॉग की रैंकिंग के लिए उतना ज्यादा बेहतर रहता है।

#5. Strong Brand Identity बनायें

एक Strong Brand Identity बनाना और उसे कायम रखना अंततः आपको जानकारी के एक भरोसेमंद स्रोत के रूप में स्थापित करेगा।

एक Strong Brand बनाने के लिए, Unique Content, Like Blogs, Whitepapers, Podcasts और Videos को बहुत अच्छी तरह से अपने युजर्स के सामने प्रदान करें। जो आपके युजर्स के द्वारा खोजे गये प्रश्न का अच्छे से उत्तर दे सके।

अगर आप अपने ब्लॉग पर ऐसा करते हैं, तो आपके ब्लॉग की पहचान एक Strong Brand के रूप में उभकर सामने आयेगी।

#6. Forum Websites में प्रश्नों के जवाब दें

इंटरनेट पर आज के समय में बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ पर युजर्स अपने प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए आते हैं। यहाँ पर आपने Blogging Niche से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं। इस उत्तर में आप अपने आर्टिकल के लिंक भी लगा सकते हैं।

आप Quora, Google Question Hub जैसी Forum Websites उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके ब्लॉग का EAT Score बढ़ता है।

ब्लॉग पर Backlink बनाना बहुत आवश्यक है, लेकिन यहाँ पर आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप जब भी किसी Websites पर Backlink बना रहे हैं। वह आपके Niche से संबंधित होनी चाहिए। इससे गूगल की नजर में आपके ब्लॉग की विश्वनियता बढ़ती है।

अगर आप इन 7 Tips को अपने ब्लॉग में फॉलो करते हैं, तो आपका Google EAT बहुत तेजी से Improve होगा। जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग में भी सुधार आयेगा।

ये लेख भी पढ़ें:

अंतिम शब्द – Google EAT Kya Hai in Hindi

इस लेख में आपने सीखा की Google EAT Kya Hai, यह SEO के क्यों महत्वपूर्ण है? मुझे आशा है कि अगर आप इस लेख को मन लगाकर पढ़ते हैं, तो आपको Google EAT के बारे में जानकारी हाँसिल करने के लिए किसी दूसरे ब्लॉग पर जाना नहीं होगा।

अगर इस लेख से आपकी कुछ भी मदद हुई तो इस लेख को अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें। अगर आप Blogging और SEO के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हाँसिल करना चाहते हैं, तो मेरे ब्लॉग पर लगातार आते रहें।

Share To:

मेरा नाम आशीष कुमार है। मैं जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूँ। मैं एक फुल टाइम Blogger हूँ। आपको मेरे Blog पर Tech, Blogging, Online Earning से संबंधित आर्टिकल मिलेंगे। मेरे Blog पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!!


2 thoughts on “Google EAT Kya Hai और Blog का EAT बेहतर कैसे करें? (7 आसान तरीके)”

  1. सर आपने Google EAT के बारे में बहुत अच्छे से समझाया है।

    Reply

Leave a Comment