Types of Blog in Hindi : ब्लॉग शुरू करते समय, सबसे आम प्रश्नों में से एक जो आप सोच सकते हैं वह यह है कि ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं? ब्लॉग क्या है? इसके अलावा सबसे फेमस ब्लॉग कौन से हैं? आदि।
कई अलग-अलग प्रकार के ब्लॉग हैं जो विषयों, रुचियों और युजर्स की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं। एक सफल ब्लॉग के लिए, आपको पहले से योजना बनाने और वह विषय चुनने की आवश्यकता है जो आपके लिए उपयुक्त हो।
इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं? ब्लॉग क्या है? ब्लॉगिंग क्या है? आदि। अगर अभी तक आपने ब्लॉग नहीं बनाया है, तो आप ब्लॉग कैसे बनायें लेख को पढ़ सकते हैं।
तो चलिए ज्यादा समय न खराब करते सीधे चलते हैं अपने लेख Types of Blog in Hindi पर…
Table of Contents
Blog क्या है?

ब्लॉग के प्रकार जानने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि ब्लॉग क्या है? ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट या वेबपेज होता है। जिस पर जो भी आर्टिकल सबसे बाद में पब्लिश किया जाता है। वह सबसे पहले दिखाई देता है। तथा जो आर्टिकल सबसे पहले पब्लिश किया जाता है। वह सबसे अंत में दिखाई देता है।
इसके अलावा आप ब्लॉग को कई बार अपडेट कर सकते हो। ब्लॉग की मदद से कोई भी व्यक्ति अपना अनुभव, जानकारी और ज्ञान दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचा सकता है। आज के समय में ब्लॉग बनाने के लिए WordPress और Blogger जैसे बहुत फेमस प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से अच्छा सा ब्लॉग बना सकते हैं।
आप इस समय जिस लेख को पढ़ रहे हैं वह A2Z HindiMe ब्लॉग की ही एक Blog Post है। इस लेख में हम आपको Types Of Blog in Hindi के बारे में जानकारी दे रहा हैं। आप भी इसी तरह अपना ब्लॉग बनाकर अपना ज्ञान लोगों तक पहुंचा सकते हैं और ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हैं।
Blogging कैसे करें?
जब आप ब्लॉग बनाकर उस पर काम करके पैसे कमाते हैं, तो उसे ब्लॉगिंग कहा जाता है। आज के समय में युवा ब्लॉगिंग को करियर के रुप में देखने लगे हैं। इसके कारण आज ब्लॉगिंग में Competition काफी ज्यादा बढ़ गया है।
ब्लॉगिंग करना आज के समय में बहुत आसान हो गया है। इसके लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग की आवश्यकता पढ़ती है।
अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं और अपके पास बजट नहीं है तो फ्री ब्लॉग बनाकर भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
Types Of Blog in Hindi (ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं)
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत प्रकार के ब्लॉग मौजूद हैं। लेकिन इस लेख में हम 15 बहुत ही लोकप्रिय ब्लॉग के प्रकार (Types Of Blog in Hindi) के बारे में जानेंगे। जो निम्नलिखित हैं।
- Personal Blog
- Lifestyle
- Fitness Blog
- Sports Blog
- Finance Blog
- Micro Niche Blog
- Group Blog
- Affiliate Blog
- Single Niche Blog
- Multi Niche Blog
- Media Blog
- Corporate Blog
- Fashion Blog
- Food Blog
- Travel Blogs
#1 – Personal Blog
इस तरह के ब्लॉग Individual ब्लॉगर के होते हैं। जो अपने व्यक्तिगत अनुभव, रोमांच और अपने दैनिक जीवन को ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट पर लोगों के साथ साझा करते हैं। इस तरह के ब्लॉग का उद्देश्य कुछ भी हो सकता है। जैसे सकारात्मक कहानियों के माध्यम से समाज में बदलाव लाना या अपने विचारों से अपने पाठकों को प्रभावित करना हो।
इस तरह के ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य पैसा कमा तो बिल्कुल भी नहीं होता है। Personal ब्लॉग में वो फोटोग्राफर भी आते हैं जो अपने ब्लॉग पर अच्छी-अच्छी तस्वीरें शेयर करके अधिक काम की तलाश करते हैं।
#2 – Lifestyle Blog
यह भी एक लोकप्रिय ब्लॉग है। आज के समय में बहुत से युजर्स ऐसे हैं। जिन्हे दूसरी जगहों की संस्कृति, कला, स्थानीय समाचार और राजनीति जैसे विषयों में रुचि होती है।
इस तरह के ब्लॉग में आपको Content की कभी कमी भी नहीं पढ़ती हैं। क्योंकि इस पर लिखने के लिए आपको बहुत से बिषय मिल जाते हैं।
इसके अलावा एक Lifestyle Bloggers को पैसा कमाने के लिए बहुत सी Opportunities मिलती हैं। जैसे वह एक Influencer, एक Speaker या किसी भी Businesses में Partner बन सकता है, जो समाज में बदलाव लाने का काम कर हैं।
#3 – Fitness Blog
फिटनेस ब्लॉग आज के समय में काफी तेजी से उभरकर आ रहा हैं, क्योंकि इस तरह के ब्लॉग में स्वास्थ्य और सामान्य फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण बिषयों को कवर किया जाता है। दुनिया भर में ज्यादातर लोग फिट रहने के बारे में सलाह पाने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं।
आज के समय में किसी भी Gym Trainer के लिए फिटनेस का ब्लॉग शुरु करने और ऑनलाइन पैसा कमाना का बहुत ही शानदार मौका है। इस तरह के ब्लॉग में आप Diets, Diet Plans, Workouts, Supplements आदि बिषयों को कवर कर सकते हैं।
#4 – Sports Blog
यह भी एक Interesting ब्लॉग है। दुनिया के हर देश में अलग-अलग खेल होते हैं और हर खेल के अपने सितारे होते हैं।
इस तरह के ब्लॉग पर ब्लॉगर दुनिया भर में खेलों पर घटित नवीनतम खबरों को कवर करते हैं। इसके अलावा व खिलाड़ियों की बायोंग्राफी आदि को भी कवर करते हैं।
#5 – Finance Blog
आज के समय में हम में से बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हे पैसे का सही तरीके से प्रबंधन करना नही आता है। जिसके कारण गंभीर निवेशकों से लेकर बेहतर भविष्य के लिए बचत करने की कोशिश कर रह परिवारों को इसमें सलाह की आवश्यकता होती है।
जिसके कारण ऐसे ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है। इस तरहे के ब्लॉग पर आम तौर पर Businesses, Investors, Startups, Individuals और Families Plans की जानकारी प्रदान की जाती है। अगर आप इस बिषयों पर रुची रखते हैं, तो इस पर अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं।
#6 – Micro Niche Blog
Micro Niche ब्लॉग किसी भी Niche का एक छोटा अंश होता है। आज के समय यह Niche बहुत तेजी से Grow कर रही है। जिसका मुख्य कारण है कम ट्रैफिक में भी अच्छी कमाई करना।
अब मैं आपको एक उदाहरण देकर समझाने की कोशिश करता हूँ। जैसे की कोई Niche मोबाइल है और अगर आप सिर्फ Nokia के मोबाइल के बारे में अपने ब्लॉग पर लिखते हैं, तो यह एक Micro Niche ब्लॉग कहलायेगा।
#7 – Group Blog
ऐसा ब्लॉग जो दो या दो से अधिक लोगों के द्वारा मैनेज किया जाता है। Group ब्लॉग कहलाता है। ऐसे ब्लॉग पर ट्रैफिक भर-भर के आता है, क्योंकि इन पर एक साथ कई कीवर्ड पर काम किया जाता है। इस तरह के ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य सिर्फ अधिक से अधिक पैसा कमाने का होता है।
Group ब्लॉग पर दिन भर में कम से कम 8 से 10 आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं। News ब्लॉग इसका बहुत अच्छा उदाहरण है।
#8 – Affiliate Blog
ऐसे ब्लॉग जोकि प्रोडक्ट के रिव्यु के लिए बनाए जाते हैं। इसके अलावा जिन ब्लॉग्स की कमाई का सोर्स सिर्फ और और Affiliate Marketing है। इस तरह के ब्लॉग को Affiliate ब्लॉग कहा जाता है।
इस तरह के ब्लॉग के मालिक किसी भी कंपनी के Product को Promote करते हैं। और उसका Affiliate Link अपने ब्लॉग पोस्ट में लगाते हैं। जिस पर क्लिक करने के बाद कोई भी युजर्स उसको खरीदता है, तो ब्लॉग के मालिक को कमीशन के रूप में पैसे मिलते हैं। आज के समय में बहुत से ब्लॉगर Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।
#9 – Single Niche Blog
Niche, Topic अथवा Categery का ही दूसरा शब्द होता है। ऐसे ब्लॉग जिन पर Blogger सिर्फ एक ही विषय पर जानकारी प्रदान करते हैं। Single Niche ब्लॉग कहलाते हैं। आज के समय में इंटरनेट पर Niche ब्लॉग की संख्या सबसे ज्यादा है।
उदाहरण से समझिए जैसे कि मेरा ब्लॉग ब्लॉगिंग पर आधारित है, तो आपको मेरे ब्लॉग पर सिर्फ ब्लॉगिंग से रिलेटेड ही पोस्ट देखने को मिलेंगे। इस पर हम आपको सिर्फ ब्लॉगिंग की ही जानकारी देंगे।
ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले अगर आप एक सही Niche का चयन करते हैं, तो आप ब्लागिंग में सफलता पा सकते हैं। नहीं तो आपके असफल होने के चांस ज्यादा होते हैं।
#10 – Multi Niche Blog
ऐसे ब्लॉग जिन पर एक से अधिक विषयों पर जानकारी प्रदान की जाती है। Multi Niche ब्लॉग कहलाते हैं। यह Single Niche ब्लॉग के एकदम विपरीत होता है।
Multi Niche ब्लॉग में आपको एक साथ कई टॉपिक मिल जाते हैं। जैसे हेल्थ, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, स्पोर्ट आदि। आज के समय में ज्यादातर हिंदी ब्लॉग Multi Niche पर ही आधारित है। इसके अलावा Single Niche Bब्लॉग आपको हिंदी में काफी कम देखने को मिलेंगे।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Single Niche Blog Vs Multi Niche Blog किस पर ब्लॉगिंग करनी चाहिए और इसके क्या फायदे और नुकसान होते हैं। जानने के लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें।
#11 – Media Blog
ऐसे ब्लॉग जिन पर आपको सिर्फ मीडिया फाइल वीडियो इमेज आदि देखने को मिलते हैं। ऐसे ब्लॉग Media Blog कहलाते हैं। इस तरह के ब्लॉग का सबसे फेमस ब्लॉग Vlog है। इसमें यूजर केवल अपने वीडियो शेयर करते हैं।
#12 – Corporate Blog
जबसे ब्लॉगिंग का दौर काफी तेजी से बढ़ा है। तब से ही कंपनियां अपनी सेलिंग वेबसाइट के साथ ही ब्लॉग को जोड़ कर रखने लगी हैं। इसमें वह अपने प्रोडक्ट के बारे में कस्टमर को जानकारी प्रदान करती हैं। यह ब्लॉग कंपनी के द्वारा ऑपरेट किए जाते हैं। जिसके कारण इन्हें Corporate ब्लॉग कहा जाता है।
यह कंपनियां अपने प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाने के लिए इस तरह के ब्लॉग को बनाती हैं। आपको ज्यादातर कंपनियों के ब्लॉग उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में ही मिल जाते हैं। जहां से आप ब्लॉग को पढ़कर उनके प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं ।
#13 – Fashion Blog
फैशन ब्लॉग इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय ब्लोगों में से एक है। इस तरह के ब्लॉग पर Global Audience बहुत बड़ी मात्रा में आती है। बड़े-बड़े Events में Fashion Bloggers को Invite किया जाता है। जिसमें उनको टॉप ब्रांड्स के द्वारा बिशेष सुविधायें जैसे- Merchandise, Business Deals आदि मिलती हैं।
इस तरह के ब्लॉग उन लोगों के लिए सही होते हैं जो स्टाइल और फैशन पर गहरी और रचनात्मक नजर रखते हैं।
#14 – Food Blog
आज के समय में Food ब्लॉग भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो गये हैं। इस तरह के ब्लॉग पर बहुत सारा ट्रैफिक आता है। इस तरह के ब्लॉग पर वो लोग आते हैं, जो Recipes, Ingredients, Healthy Eating, Fine Dining और अन्य प्रकार के भोजन को बनाना और खाना चाहते हैं।
अधिकतर Food Blogger अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत अपने ही किचिन या रेस्तरां करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे उनका ब्लॉग बढ़ता है, वैसे-वैसे उनकी रुचियाँ और Target Audience भी बढ़ते हैं। जिसके बाद Blogger, Food से संबंधित और भी बिषयों को कवर करना शुरु कर देता है।
#15 – Travel Blog
Travel ब्लॉग दिन-ब-दिन अधिक लोकप्रिय होते जा रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो कहीं घूमने जाने से पहले वहाँ की Travel Tips, Advice, और Destination Guides के बारे में जानकारी हाँसिल करते हैं।
इस तरह के ब्लॉग की मदद से कोई भी ऐसा व्यक्ति उस जगह की पूरी जानकारी हाँसिल कर सकता है, जहाँ वह कभी गया ही नही। Travel ब्लॉग कमाई के मामले में भी काफी आगे होते हैं।
आपको किस Topic पर ब्लॉग बनाना चाहिए?
अपने ब्लॉग का विषय तय करने के लिए, आपको अपने जुनून के बारे में जानना होगा। प्रत्येक विषय के अपने दर्शक वर्ग होते हैं, जो अपनी रुचियों से संबंधित Content को खोजते हैं।
जैसे-जैसे आपका ब्लॉग बढ़ता है, अपने जुनून के बारे में लिखने से आपको लगातार Great Content Ideas के साथ आने में मदद मिलती है।
आपको केवल Content के लिए योजना बनाने की आवश्यकता नहीं है। इसमें आपको एक वर्डप्रेस थीम चुनने, SEO के लिए अनुकूलन करने और ब्लॉग के प्रदर्शन में सुधार करने की भी आवश्यकता है। ये वो कार्य हैं जो सीधे तौर पर Writing से संबंधित नहीं हैं, लेकिन आपके ब्लॉग की सफलता के लिए भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं। जितना की उस पर लेख लिखना है। इस लेख में आप सीख रहे हैं Types of Blog in Hindi के बारे में..
ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:-
- 2024 में Blogging कैसे शुरू करें?
- Blogging कैसे सीखें?
- Google Gemini AI क्या है?
- SSL क्या है?
- Search Intent क्या है?
- Page Authority क्या है?
- Domain Authority क्या है?
- Redirection क्या है?
- SEO में Link Juice क्या है?
- Anchor Text क्या है?
- Robots.txt File क्या होती है?
- Internal Linking क्या है?
- External Link क्या है?
- Canonical Tag क्या होता है?
- Google EAT क्या है?
अंतिम शब्द – Types of Blog in Hindi
इस लेख में हमने “ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?” के बारे में सीखा है। मुझे आशा है कि अगर आपने इस लेख को सही तरह से पढ़ा होगा, तो आपको बारे में जानकारी पाने के लिए इंटरनेट पर दूसरे ब्लॉग पर नहीं जाना होगा।
अगर आपने इस लेख से कुछ भी जानकारी हाँसिल कि हो तो इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य ही शेयर करें।